Web  hindi.cri.cn
    विदेशी पत्रकारों की नजर में पश्चिम झील
    2015-03-31 13:26:21 cri

    दोस्तो, आप को मालूम हुआ ही होगा कि पश्चिम झील चीन के सब से रमणीय पर्यटन स्थलों में एक जाना जाती है । प्राचीन काल से आज तक चीन की बड़ी तादाद में हस्तियां पश्चिम झील के दर्शनीय प्राकृतिक सौंदर्य पर मोहित हो जाती हैं । पर विदेशियों की नजर में पश्चिम झील की सूरत कैसी है । गत अगस्त को चाइना रेडियो इंटरनेशनल में कार्यरत विदेशी पत्रकार हांग चओ शहर में अवस्थित पश्चिम झील के दौरे पर गये थे ।

    पश्चिम झील पूर्वी चीन के चच्यांग प्रांत की राजधानी हांग चओ शहर के केंद्र में खड़ी हुई है । चीन में एक कहावत है कि ऊपर आकाश पर स्वर्ग है , जबकि पृथ्वी पर सू चओ और हांग चओ शहर हैं , इस का अर्थ है कि पश्चिम झील का दर्शनीय दृश्य सिर्फ स्वर्ग जितना मनोहर है । ईस्वी 13वीं शताब्दी में यूरोप के प्रसिद्ध यात्री मार्को पोलो हांग चओ के दौरे पर गये थे , उन्हों ने अपने यात्रा विवरण में हांग चओ की पश्चिम झील के दौरे का वर्णन किया । आज बहुत ज्यादा विदेशी पर्यटक हांग चओ की पश्चिम झील का दौरा करने के इच्छुक हैं । ब्रिटेन के मार्क ग्रिफीथ्स चाइना रेडियो इंटरनेशनल के पत्रकार मंडल के सदस्य हैं , उन्हों ने मंडल के दूसरे सदस्यों के साथ चीनी परम्परागत वास्तु शैली में बने नाव पर पश्चिम झील को आंखें भर कर देख लिया और अविस्मरणीय अनुभव किया । उन का कहना है

    मेरे दोस्त हांग चओ में रहते हैं , उन्हों ने मुझे चीन में अवश्य ही हांग चओ जाने को बताया । 2008 में चीन आने के बाद हांग चओ के दौरे पर जाने का मन बना रहा है , आज मेरी यह तमन्ना पूरी हो गयी है , बहुत अच्छा लगता है , सचमुच बहुत सुंदर है ।

    पश्चिम झील का क्षेत्रफल 6.5 वर्गकिलोमीटर विशाल है । झील की चारों ओर पर्वतों से घिरी हुई हैं , पर्वतों पर छायादार पेड़े उगे हुए हैं , जबकि पेड़ों के बीच प्राचीन स्तूप और लाल रंग वाले भवन झांकते हुए नजर आते हैं । चीनी वास्तु शैलियों में बने यात्री नाव चुपचाप से झील में तैरते हुए दिखायी देते हैं , झील का स्वच्छ पानी और तटों पर अच्छादित हरिलायी दृश्य सुंदर चीनी स्याही चित्र जान पड़ता है । 49 वर्षीय रूसी पत्रकार कुतुयफ सेरगैई हरे भरे पर्वतों से घिरी इस झील पर एकदम मुग्ध हुए हैं । उन्हों ने कहा

    यहां का प्राकृतिक दृश्य वाकई अति सुंदर है । यह झील रुसी झीलों से अगल है , रुस की बहुत सी झीलें समतल मैदानों पर स्थित हैं , जबकि पश्चिम झील की चारों ओर बहुत से पर्वत खड़े हुए हैं , पर्वत व पानी एक दूसरे से जुड़कर बहुत सुंदर लगते हैं ।

    प्राचीन काल में चीनी लेखक व कवि कविता लिखने या चित्र बनाने के आदी थे , पश्चिम झील के सौंदर्य ने उन्हें अक्सर रचनाएं रचने को प्रेरित किया , अतः चीन के अंगिनत विख्यात महान साहित्यकारों , कवियों और लेखकों ने पश्चिम झील के सौंदर्य से प्रभावित होकर जो ऐतिहासिक रचनाएं लिखी , वे आज तक भी चीनी लोगों के जुबान पर हैं । अर्जेटीना के युवा पत्रकार पाब्लो सेबास्टिएन मोरालेस को चाइना रेडियो इंटरनेशनल में काम किये हुए ज्यादा समय नहीं है । इस से पहले वे चच्यांग विश्वविद्यालय में पढते थे । वहां पर पढ़ने के दौरान वे कई बार पश्चिम झील के दौरे पर गये थे । पर इस बार की यात्रा से उन्हें क्या क्या नया अनुभव हुआ ।

    उन का कहना है कि हालांकि मैं यहां पर तीन साल रहा , पर आज मैं ने पहली बार नाव पर सवार होकर प्राकृतिक दृश्य देखा , पहले मैं ने बाहर से पश्चिम झील देखी , पर आज मैं ने पश्चिम झील में पूरे हांग चओ को देख लिया , सचमुच बहुत सुंदर लगता है ।

    पश्चिम झील के पास सौ से ज्यादा विशेष मनोहर पर्यटन स्थल उपलब्ध हैं , जिन में पश्चिम झील के दस भू दृश्य सब से विख्यात हैं । नाव पर युवा गाईड सुश्री याओ श्याओ छ्येन ने विदेशी दोस्तों को बताते हुए कहा

    इन दस भू दृश्यों में वसंत , गर्मी , शरद और सर्दी मौसमों के दृश्य , फिर नजदीक व दूर नजरें , नजदीक व दुर सुनाई और दिन व रात के दृश्य शामिल हैं ।

    सुश्री याऔ के परिचय से मालूम है कि पश्चिम झील का अनुपम सौंदर्य हर मौसम , हर हालत और हर समय में देखने को मिलता है । अर्जेटीना के पत्रकार मोरालेस ने पश्चिम झील की चर्चा में कहा

    पश्चिम झील हांग चओ शहर का प्रतीक ही नहीं , चीन का प्रतीक भी है , वह चीन के विशेष भू दृश्यों का द्योतक ही है । पुराना इतिहास , रहस्यमय कहानियां , विशेषता वाले सुंदर निर्माण और प्राचीन चीन का पुराना इंजीनियरिंग कौशल अत्येंत आश्चर्य हैं ।

    पश्चिम झील का उद्गम आज से दो हजार वर्ष पहले हुआ था , पर चीन के दो प्रसिद्ध ऐतिहासिक हस्तियों ने पश्चिम झील के सौंदर्य के लिये भारी योगदान दिये थे । नवीं शताब्दी के थांग राजवंश के मशहूर कवि पाई च्यू ई और 11 वीं शताब्दी के सुंग राजवंश के महान साहित्यकार सू तुंग पो ने हांग चओ के शासनकाल में पश्चिम झील का सुधार किया और आज तक प्रशंसनीय हू ब हू सुरक्षित पाई बांध व सू बांध बनवाये ।

    पश्चिम झील के पास बहुत से पुराने ऐतिहासिक व सांस्कृतिक अवशेष पाये जाते हैं । 2002 में हांगचओ नगर पालिका ने पश्चिम झील की बहुदेशीय संरक्षित परियोजना कार्यांवित की , 150 से ज्यादा ऐतिहासिक व सांस्कृतिक पर्यटन स्थलों का पुनर्निर्माण किया और मुफ्त में झील परिक्रमित पार्क व म्युनिजय खोल दिये । नये पश्चिम झील का क्षेत्रफल विस्तृत हो गया है , संपूर्ण संरक्षित कदमों से झील की प्राकृतिक पारिस्थितिकी बहाली हो रही है । सी आर आई की अरब सेवा में कार्यरत पत्रकार आन्वर पहले पश्चिम झील के दौरे पर गये थे , इस बार उन्हों ने बड़ी खुशी से कहा

    एकदम अलग हो गया है , आज मुझे लगता है पश्चिम झील बहुत बड़ी है , मैं ने बहुत सी भिन्न प्रकार वाले पक्षियों को देख लिया है , पहले सुना था कि पश्चिम झील में विभिन्न किस्मों वाले पक्षियां उपलब्ध हैं , आज मैं ने पहली बार अपनी आंखों से देख लिया है ।

    मलेशियाई सेवा में कार्यरत पत्रकार हामिदी पश्चिम झील पर मोहित भी हैं ।

    पश्चिम झील सब से आकर्षित पर्यटन स्थल है , मलेशिया में इतना सुंदर पर्यटन स्थल नहीं मिलता है । वह इस शहर का प्रतिनिधित्व करने लायक है , शहर का प्राण है , आत्मा है । यहां पर खूब सूरत प्राकृतिक दृश्य ही नहीं , अपनी विशेष संस्कृति और निर्माण भी हैं और वह चीन की विशेषताओं का एक पहलू भी है । पश्चिम झील मलेशियाई पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र जरूर ही है ।

    जर्मन सेवा के पत्रकार वोल्फगांग कुहन ने अपना अनुभव बताते हुए कहा

    यदि आप पश्चिम झील के दौरे पर आयेंगे , तो आप को अवश्य ही यात्री नाव पर सवार होकर इस झील के सौदर्य का लुत्फ उठाना चाहिये । पश्चिम झील एक तरफ एक आधुनिक बड़ा शहर है , दूसरी तरफ उस का दर्शनीय प्राकृतिक दृश्य भी है , जिस से मुझ पर गहरी छाप रखी गयी है ।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040