Web  hindi.cri.cn
    आप की पसंद 150321
    2015-03-21 18:29:30 cri

    21 मार्च 2015 आपकी पसंद

    पंकज - नमस्कार मित्रों आपके पसंदीदा कार्यक्रम आपकी पसंद में मैं पंकज श्रीवास्तव आप सभी का स्वागत करता हूं, आज के कार्यक्रम में भी हम आपको देने जा रहे हैं कुछ रोचक आश्चर्यजनक और ज्ञानवर्धक जानकारियां, तो आज के आपकी पसंद कार्यक्रम की शुरुआत करते हैं।

    अंजली– श्रोताओं को अंजली का भी प्यार भरा नमस्कार, श्रोताओं हम आपसे हर सप्ताह मिलते हैं आपसे बातें करते हैं आपको ढेर सारी जानकारियां देते हैं साथ ही हम आपको सुनवाते हैं आपके मन पसंद फिल्मी गाने तो आज का कार्यक्रम शुरु करते हैं और सुनवाते हैं आपको ये गाना जिसके लिये हमें फरमाईश पत्र लिख भेजा है ... व्यापारी कॉलोनी नेपानगर से सुदर्शन शाह, रुद्रेश शाह, सुरभि शाह, अर्जुनदासजी शाह, राजेन्द्रजी शाह, सुभद्राबेन शाह, मंगलाबेन शाह, रामगोपाल विश्वकर्मा, मृत्युजंय संतोष, मनोहर, रमेश, शांताराम और लीलाधर ने, आप सभी ने सुनना चाहा है परिचय फिल्म का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार और आशा भोंसले ने गीतकार हैं गुलज़ार और संगीत दिया है राहुल देव बर्मन ने और गीत के बोल हैं ----

    सांग नंबर 1. सारे के सारे गामा को लेकर ....

    पंकज – मित्रों इस मधुर गीत के बाद अब हम शुरुआत करते हैं अपने कार्यक्रम की, मित्रों आप सभी ने अक्सर ये तो ज़रूर सोचा होगा कि अगर उड़ने वाली कार हो तो कितना आनंद आए, कहीं भी आने जाने में ट्रैफिक जाम की समस्या से दो चार नहीं होना पड़ेगा, ये जानकारी हमारे पास आई है अमरीका से जहां पर चालक के बिना उड़ने वाली कार जल्द ही बाज़ार में आ सकती है तो मित्रों आपकी ये कल्पना जल्दी ही हक़ीक़त बनने वाली है. ऐसा अगले एक साल में मुमकिन है.

    और ये मुमकिन बनाया है अमरीका की कार बनाने वाली एक कंपनी ने।

    बोस्टन की कपंनी टेर्राफुजिया जल्द ही उड़ने वाली कार बाज़ार में पेश करने वाली है. कंपनी ने इसका पहला मॉडल भी तैयार कर लिया है. और इसका नाम रखा है 'द ट्रांजिशन'.

    ये उड़ती कैसे है?

    'द ट्रांज़िशन' को बस ये बताइए कि आपको जाना कहां है ? और फिर अगले कुछ ही पलों में ये कार हवाई जहाज़ में बदल जाएगी.

    इसे एक छोटा निजी हवाई जहाज़ कहा जा सकता है. आइए देखते हैं कि ये हवाई कार उड़ती कैसे है ?

    अंजली – ये वाकई एक साइंस फिक्शन जैसा लगता है। लेकिन जल्दी ही जब ऐसी कारें बाज़ार में आ जाएँगी जो न सिर्फ हवा में उड़ान भरेंगी बल्कि बिना किसी चालक के भी आपको आपकी मंज़िल पर पहुंचाएंगी, ये बहुत रोमांचक जानकारी है, इसका हम सभी को बेसब्री के साथ इंतज़ार रहेगा। खैर अब मैं उठा रहा हूं कार्यक्रम का अगला पत्र जिसे हमें लिख भेजा है नारनौल हरियाणा से उमेश कुमार शर्मा, प्रेमलता शर्मा, सुजाता, हिमांशु, नवनीत और इनके ढेर सारे मित्रों ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म मेरे अपने का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार ने गीतकार हैं गुलज़ार और संगीत दिया है शलिल चौधरी ने और गीत के बोल हैं ----

    सांग नंबर 2. कोई होता जिसको अपना .....

    पंकज - कार में उड़ने के लिए 'द ट्रांज़िशन' में 600 एचपी वाले दो इलेक्ट्रॉनिक मोटर पॉड्स लगाए गए हैं. हर पॉड में सुरक्षा के लिहाज़ से 16 अलग अलग मोटर्स भी फ़िट हैं.

    जैसे ही कार स्टार्ट होती है मेगावाट् शक्ति से चलने वाले ये मोटर्स इसे हवा में उठा देते है.

    समय की बचत

    कार के हवा में उठने के बाद दोनों मोटर पॉड्स आगे की ओर मुड़ जाते हैं. मंज़िल पर पहुंचने के बाद पॉड्स फिर से मुड़कर कार में फिट हो जाते हैं. फिर कार लैंड हो जाती है.

    हवाई कार 'द ट्रांजिशन' को रीचार्ज करने के लिए एक 300एचपी का इंजिन भी लगाया गया है. इसकी रफ़्तार क़रीब 200 मेगाहर्ट्ज है और रेंज 500 मील तक है.

    द ट्रांज़िशन के बाज़ार में साल 2016 में आने की उम्मीद है.

    टेर्राफुजिया कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारा कार्ल डेट्रिच के अनुसार वे यातायात के निजी साधनों में बदलाव लाना चाहते हैं ताकि लोग कम से कम समय में अपनी मंज़िल पर पहुंच सकें।

    अंजली– चलिये इसी के साथ हम आपको एक और मधुर गीत आपके पसंदीदा कार्यक्रम में सुनवा देते हैं जिससे आपको ये रोचक जानकारियां सुनने में और भी आनंद आएगा, मित्रों हमारे अगले श्रोता हैं मालवा रेडियो श्रोता संघ प्रमिलागंज आलोट, जिला रतलाम, मध्यप्रदेश से अध्यक्ष बलवंत कुमार वर्मा और इनके ढेर सारे मित्रजनों ने आप सभी ने सुनना चाहा है प्यासा सावन फिल्म का गाना जिसे गाया है लता मंगेशकर ने और संगीत दिया है लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने और गीत के बोल हैं ----

    सांग नंबर 3. तेरा साथ है तो ....

    पंकज – इस मधुर गीत के बाद अब हम आपको अगली जानकारी देते हैं जो हमारे पास आई है मध्यप्रदेश से - मध्यप्रदेश के नीमच में पले बढ़े आबिद अली नीमचवाला आज आईटी कंपनी विप्रो के चीफ ऑपरेटिंग अफसर औऱ ग्रुप प्रेसिडेंट हैं, आबिद के पिता जैनुद्दीन स्टेशनरी की दुकान चलाते थे। आबिद अमेरिका के डेलास में रह रहे हैं, इससे पहले आबिद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ टीसीएस के साथ थे और वैश्विक बिज़नेस प्रोसेस सर्विस विभाग के प्रमुख थे। टीसीएस के साथ वो 23 वर्षों तक जुड़े रहे। आबिद जीईसी-एनआईटी एलुमनाई के सदस्य भी हैं। आबिद की शतरंज के खेल में गहरी रुचि है, उन्होंने एनआईटी रायपुर से इलेक्ट्रॉनिक और संचार की डिग्री हासिल की है। आबिद को विप्रो कंपनी का सीओओ बनाए जाने के बाद से एनआईटी रायपुर के शिक्षकों में खुशी है।

    आबिद ने ने रायपुर के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज से 1990 में इलेक्ट्रानिक एंड टेलीकम्युनिकेशन ब्रांच से पासआउट हुए हैं, आबिद अप्रैल से विप्रो की कमान संभालेंगे।

    पंकज – मित्रों इस रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारी के बाद हम आपको अगली जानकारी देने जा रहे हैं ये जानकारी भी हमारे पास आई है मध्यप्रदेश के राजसमंद से। ये जानकारी जो बहुत रोचक है और हमें ये बताती है कि अगर आपमें किसी काम को करने की लगन है तो कोई भी उम्र आड़े नहीं आती।

    अंजली – हमारे श्रोता जानते हैं कि आप उन्हें हमेशा बहुत रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारियां देते हैं, लेकिन अगर हम यहां पर एक और गाना सुन लें तो इन जानकारियों का मज़ा दोगुना हो जाएगा। इस गाने के लिये हमें फरमाईशी पत्र लिख भेजा है बहादुरगंज गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश से आज़़ाद अली अनवर, रिज़वाना परवीन, अब्दुल्लाह आज़ाद ने और अस्तुपुरा मऊनाथ भंजन उत्तर प्रदेश से मज़हर अली अंसारी, रज़िया बेगम अंसारी, सादिक, साजिद, सारिम और शारिक ने आप सभी ने सुनना चाहा है अर्पण फिल्म का गाना जिसे गाया है लता मंगेशकर ने और संगीत दिया है लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने और गीत के बोल हैं ----

    सांग नंबर 4. परदेस जाके परदेसिया ....

    पंकज – मित्रों आमतौर पर 75 की उम्र में लोग आराम करते हैं और अपने नाती पोतों के साथ दिन बिताते हैं लेकिन नाथद्वारा के श्रीनाथ नगर के निवासी डॉक्टर धर्मचंद मेहता अपने हमउम्र बुज़ुर्गों से एकदम अलग हैं। बतौर प्रिंसिपल 17 साल पहले ये रिटायर हुए थे, लेकिन शिक्षा से आज भी इनका नाता नहीं टूटा है, मेहता अभी तक सात विषयों में एमए कर चुके हैं, 2009 से राजस्थानी भाषा में एमए किया, गोल्ड मेडर भी मिला, अब आठवीं बार समाजशास्त्र से एमए की परीक्षा दे रहे हैं। इनमें एमएक करने की ललक ऐसी है कि साइकिल चलाकर छै किलोमीटर दूर परीक्षा केन्द्र सेठ मथुरादास बिनानी कॉलेज तक जाते हैं, तीन सब्जेक्ट और चुन रखे जैं जिनमें एमए करना है, मेहता का ये जस्बा देखकर स्टाफ ही नहीं साथ में पेपर दे रहे नाती पोते की उम्र के परीक्षार्थी भी दंग रह जाते हैं।

    अंजली – ये तो बहुत अच्छी जानकारी है और इससे कई लोगों को प्रेरणा भी मिलेगी, अगर जीवन में वो कुछ करना चाहते हैं तो सच्ची लगन का होना बहुत ज़रूरी है, पूरे विश्व में ऐसे उदाहरण भरे हुए हैं जहां पर लोगों ने मुश्किलों से आगे बढ़कर अपनी मंज़िल को पाया है। इसी के साथ मैं उठा रहा हूं कार्यक्रम का अगला पत्र जो हमें लिखा है विश्व रेडियो श्रोता संघ, चौक रोड़, कोआथ, रोहतास, बिहार से अध्यक्ष सुनील केशरी,डीडी साहिबा, संजय केशरी, प्रियंका केशरी और समस्त केशरी परिवार ने आप सभी ने सुनना चाहा है मासूम फिल्म का गाना जिसे गाया है लता मंगेशकर ने गीतकार हैं गुलज़ार और संगीत दिया है राहुल देव बर्मन ने और गीत के बोल हैं -----

    सांग नंबर 5. तुझसे नाराज़ नहीं जिंदगी ....

    पंकज - मेहता हर रोज़ पांच घंटे तक पढ़ाई करते हैं, सुबह 4 बजे उठकर पढ़ने बैठ जाते है, कुछ घंटों की पढाई के बाद दिनभर के काम निपटाते हैं, इसके बाद रात को फिर पढ़ने बैठ जाते हैं, रात 11 बजे तक पढ़ाई चलती हैउनकी खेती बाड़ी भी है, फिट रहने के लिये और प्रदूषण न फैले इसके लिये ज्यादा से ज्यादा साइकिल चलाते हैं, मेहता ने बच्चों, धर्म और अन्य छै विषयों पर पुस्तकें भी लिखी हैं, इनके पास तीन हज़ार से ज्यादा किताबों का संग्रह है, बुढ़ापे को खुदपर हावी नहीं होने देना चाहिए, लगातार पढूंगा नहीं तो दिमाग निष्क्रिय हो जाएगा पिता ने कहा था अच्छी पढ़ाई करते रहना।

    पंकज - विदेश में 4 साल की इंजीनियरिंग ढाई साल में पूरी की, मिला 60 लाख का पैकेज

    जमशेदपुर शहर के भालूबासा की रहने वाली छात्रा निशि आनंद ने चार साल की इंजीनियरिंग की पढ़ाई ढाई साल में ही पूरी कर रिकॉर्ड बना दिया, फॉर्चून, 100 कंपनियों की सूची में शामिल बोस्टन कंसलटिंग ग्रुप ने उन्हें सालाना एक लाख डॉलर यानी 60 लाख रुपये पर लॉक कर लिया है। ये दुनिया की सबसे बड़ी ग्लोबर मैनेजमेंट कंसलटिंग ग्रुप में से एक है, निशि जॉर्जिया टेक युनिवर्सिटी अमेरिका में पढाई कर रही हैं, वे 2 मई 2015 को ग्रेजुएट होने वाली हैं। दो मई को अमेरिका में दीक्षांत समारोह में निशि के पेरेंट्स भी शामिल होंगे, जमशेदपुर विमेंस कॉलेज के गणित विभागाध्यक्ष और निशइ के पिता डॉक्टर बीएन प्रसाद नेबताया कि उसने चार साल के इंजीनियरिंग कोस्र को ढाई साल में पूरा किया है, युनिवर्सिटी ने उन्हें 6 मार्च को सम्मानित किया है, वे युनिवसिर्टी की पहली छा्तरा हं जिन्होंने सबसे कम समय में कोर्स पूरा किया है।

    अंजली– और इसी के साथ मैं उठा रहा हूं कार्यक्रम का अगला पत्र जिसे हमें लिख भेजा है मंदार श्रोता संघ बांका बिहार से कुमोद नारायण सिंह, बाबू, गीतांजली, सनातन, अभय प्रताप गोली, कृष भूटानी और इनके सभी मित्रों ने आप सभी ने सुनना चाहा है बेताब फिल्म का गाना जिसे गाया है शब्बीर कुमार और लता मंगेशकर ने गीतकार हैं आनंद बख्शी और संगीत दिया है राहुल देव बर्मन ने और गीत के बोल हैं ----

    सांग नंबर 6. बादल यूं गरजता है ....

    पंकज – तो मित्रों इसी के साथ हमें आज का कार्यक्रम समाप्त करने की आज्ञा दीजिये अगले सप्ताह आज ही के दिन और समय पर हम एक बार फिर आपके सामने लेकर आएंगे कुछ नई और रोचक जानकारियां साथ में आपको सुनवाएँगे आपकी पसंद के फिल्मी गीत तबतक के लिये नमस्कार।

    अंजली– नमस्कार।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040