Web  hindi.cri.cn
    आप की पसंद 150328
    2015-03-29 16:02:48 cri

    पंकज - नमस्कार मित्रों आपके पसंदीदा कार्यक्रम आपकी पसंद में मैं पंकज श्रीवास्तव आप सभी का स्वागत करता हूं, आज के कार्यक्रम में भी हम आपको देने जा रहे हैं कुछ रोचक आश्चर्यजनक और ज्ञानवर्धक जानकारियां, तो आज के आपकी पसंद कार्यक्रम की शुरुआत करते हैं।

    दिनेश – श्रोताओं को दिनेश का भी प्यार भरा नमस्कार, श्रोताओं हम आपसे हर सप्ताह मिलते हैं आपसे बातें करते हैं आपको ढेर सारी जानकारियां देते हैं साथ ही हम आपको सुनवाते हैं आपके मन पसंद फिल्मी गाने तो आज का कार्यक्रम शुरु करते हैं और सुनवाते हैं आपको ये गाना जिसके लिये हमें फरमाईश पत्र लिख भेजा है ... सिय्योन रेडियो श्रोता संघ ग्राम कृतपुर, मठिया, भाया अरेराज, पूर्वी चम्पारण, बिहार से बंशी प्रसाद, राम विलास प्रसाद, नगीना प्रसाद, धनीलाल प्रसाद, राजा बाबू, उर्फ विकास, अजय कुमार, अजय कुमार, बिदेशी प्रसाद, संजय प्रसाद, बुनियलाल, प्रसाद और इनके ढेर सारे मित्रों ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म हीरालाल पन्नालाल का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार और आशा भोंसले ने गीतकार हैं आनंद बख्शी और संगीत दिया है राहुल देव बर्मन ने और गीत के बोल हैं -----

    सांग नंबर 1. कहिये कहां से आना हुआ .....

    पंकज - चीन में मिला ये अजीबोगरीब जीव, निकालता है छोटे बच्चों सी आवाज

    चीन के क्वानतुंग प्रांत के हेयुआन शहर में एक पार्क रेंजर को नहाने के दौरान एक अजीबोगरीब जीव मिला है। इसे सैलामेंडर के नाम से जाना जाता है, जो कि दुनिया के सबसे प्राचीन जीवों में से एक है। इस प्रजाति के जीव 17 करोड़ सालों से धरती पर मौजूद हैं। हालांकि, अब इनका अस्तित्व खतरे में है। कहीं-कहीं पर ही ये जीव मिलते हैं। इससे पहले साल 2014 में जापान में ये जीव मिला था। इसे जीवित जीवाश्म भी कहा जाता है। ये जीव मछली और मगरमच्छ का मिला जुला रूप है, इसका मुंह मछली की ही तरह चपटा और चौड़ा होता है, लेकिन इसका पूरा शरीर बड़े गिरगिट जिसे गोहरा भी कहते हैं वैसा है और इसके शरीर के अगले हिस्से में दो हाथ और पिछले में दो पैर होते हैं जो गोहरे की ही तरह के दिखाई देते हैं, इसकी पूंछ भी चपटी और चौड़ी होती है, इसके शरीर की खाल ना तो मछली जैसी होती है और ना ही मगरमच्छ जैसी होती है, बल्कि गोहरे के जैसी ही दिखाई देती है।

    पार्क रेंजर मिस्टर जियाओ ने पीपुल्स डेली ऑनलाइन को बताया कि वे जब नहा रहे थे, तभी ये विचित्र जीव नदी में दिखाई दिया। इसे देखकर वे हैरान हो गए और पकड़कर उसे बाहर ले आए। उन्होंने कहा कि यह सामान्य सैलामेंडर की तुलना में काफी विशाल था और पानी में तैर रहा था। यह दुनिया के सबसे पुराने जीवों में से एक है।

    चीन में कहा जाता है बेबी फिश

    सैलामेंडर को चीन में बेबी फिश कहा जाता है, क्योंकि यह छोटे बच्चे की तरह आवाजा करता है। इसे वहां पर 'वा वा यू' के नाम से भी जाना जाता है। बता दें कि इस प्रजाति के जीव में 17 करोड़ सालों से कोई बदलाव नहीं हुए। जुरासिक काल के बाद से इस जीव की मौजूदगी कम होती चली गई।

    दिनेश – ये अजीबो गरीब जलचर बहुत दुर्लभ जीव है और करोड़ों वर्षों से बिना किसी परिवर्तन के ये अब भी अपने अस्तित्व को बचाए हुए है, ऐसे में हमारा कर्तव्य बनता है कि हम इसे बचाकर रखें, नहीं तो डायनॉसोर की ही तरह ये भी सिर्फ़ किताबों में ही सिमटकर रह जाएगा। अब मैं उठा रहा हूं कार्यक्रम का अगला पत्र जिसे हमें लिख भेजा है मऊनाथ भँजन उत्तर प्रदेश से मोहम्मद इरशाद, शमशाद अहमद, गुफ़रान अहमद, नेयाज़ अहमद, इरशाद अहमद अंसारी, अब्दुल वासे अंसारी, रईस अहमद, शादाब अहमद, शारिक अनवर और दिलकश अनवर ने आप सभी ने सुनना चाहा है छैला बाबू फिल्म का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने गीतकार हैं आनंद बख्शी और संगीत दिया है लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने और गीत के बोल हैं -----

    सांग नंबर 2. यार दिलदार तुझे कैसा चाहिए .....

    पंकज - 83 cm लंबा और 5.5 kg का ये जीव

    विशालकाय सैलामेंडर की की लंबाई 83 सेंटीमीटर है और वजन 5.5 किलोग्राम है। इसे पकड़ने के बाद मिस्टर जियाओ ने वापस नदी में छोड़ दिया, क्योंकि इसे देखने आने वालों की भीड़ लगातार बढ़ रही थी। लोग उसके साथ फोटो खींचाना चाह रहे थे। इस सैलामेंडर की लंबाई और वजन काफी कम है, जबकि पहले ये सैलामेंडर काफी बड़े हुआ करते थे, तब इनकी लंबाई डेढ़ मीटर और वजन 50 किलो तक होता था।

    सैलामेंडर खाने पर हो सकती है जेल

    इस विशाल जीव का अस्तित्व खतरे में है इसलिए चीन में इसे संकटग्रस्त जीवों की सूची में रखा गया है। हालांकि, कई होटलों में पहले इस जीव को खाने में परोसा जाता था, लेकिन सरकार ने इसे बैन कर दिया है। अगर कोई व्यक्ति इसके मीट को बेचते या खाते हुए पकड़ा जाता है तो उसे 10 साल की सजा हो सकती है। बता दें कि लोग अपनी उम्र बढ़ाने के लिए इस जीव को खाते थे। उनका मानना था कि इस जीव को खाने से उम्र बढ़ती है।

    पंकज - 6 साल का ये बच्चा चूस लेता है सांप का पूरा जहर, बचा चुका है 175 जानें

    नंगल। पंजाब में नंगल के पीएनएफसी में रहने वाला 6 वर्षीय तरुण जो कि पहली कक्षा का छात्र है और वहां के निवासी राजिन्द्र कुमार का बेटा है, वह सांपों का जहर चूसने के लिए मशहूर है। उसके पिता राजिन्द्र कुमार ने बताया कि गत रात संतोषगढ़ के ढाडा रोड पर रहने वाला 23 वर्षीय सुखविंदर सिंह पुत्र अमरीक सिंह को शाम के समय सांप ने काट लिया। सुखविंदर ने बताया कि सांप ने पैर पर उसे तीन जगह से काटा।

    दिनेश – ये अजीबोगरीब खबर तो आश्चर्य में डालने वाली है जहां पर एक छै वर्ष का बच्चा सांप का जहर चूसकर 175 लोगों की जान बचा चुका है, आप अपनी चर्चा जारी रख सकते हैं लेकिन इससे पहले मैं अपने श्रोताओं के फरमाईशी पत्र पढ़कर सुनाता हूं गाना सुनते हुए अगर हम ये जानकारी हासिल करें तो इसमें अधिक आनंद आएगा। हमारे अगले श्रोता हैं बुलंद दरवाज़ा कलियर शरीफ़ से इस्लाम साहिल, अस्लम साहिल, इकराम राजा, नसीमा साहिल, और सभी मित्रों ने, आप सभी ने सुनना चाहा है सत्ते पे सत्ता फिल्म का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार, भुपेन्दर सिंह, सपन चक्रवर्ती और राहुल देव बर्मन ने गीतकार हैं गुलशन बावरा और संगीत दिया है राहुल देव बर्मन ने और गीत के बोले हैं -----

    सांग नंबर 3. जिंदगी मिलके बिताएंगे ....

    पंकज - अंधेरे में वह अपनी गाड़ी बरामदे में खड़ा कर रहा था, लेकिन जब वह गाड़ी से उतरा तो उसे पैर में किसी चीज़ के काटने का दर्द हुआ, जब उसके चाचा ने लाइट जलाई तो देखा उसके पास ही सांप था और देखते देखते सांप निकल गया। सुखविंद अपने चाचा को साथ लेकर पीएनएफसी चौक पर राजिन्द्र के घर गया, वहां पर राजिन्द्र के 6 वर्षीय बेटे तरुण ने मुंह से उसका जहर चूसा। इस तरह से राजिंद्र बच गया और अब पूरी तरह से स्वस्थ है। राजिन्द्र ने बताया कि तरुण अब तक 175 लोगों का जहर चूसकर उन्हें बचा चुका है। एक तो पीजीआई से उपचार लेकर आए मरीज़ को भी उसके शरीर से जहर चूसकर वह बचा चुका है।

    दादा और पिता से मिला जहर निकालने का हुनर

    राजिन्द्र के 6 वर्षीय बेटे तरुण को चूसकर जहर निकालने का यह हुनर अपने दादा और पिता से मिला है। तरुण के पिता और दादा भी चुसकर जहर निकालने का कार्य करते हैं। दिलचस्प है कि पहली कक्षा में पढ़ने वाले तरुण ने 4 साल की उम्र से ही चुसकर जहर निकालना शुरू कर दिया था। 6 साल के लड़के का यह कारनामा प्रशासन की नजरों में भी आ चुका है, तरुण के पिता ने बताया कि तरुण सोमवार को नवांशहर जाएगा, वहां वह प्रशासनिक अधिकारियों से मिलेगा, जिन्होंने उसे मिलने के लिए बुलाया है।

    दिनेश – फिलहाल मुझे भी आनंद आ रहा है ऐसी आश्चर्यजनक खबरों को सुनने में आमतौर पर हम ऐसी खबरें अखबारों और टेलीवीजन में अक्सर देखते और पढ़ते रहते हैं, पता नहीं ये दुनिया कितने रहस्यों और आश्चर्यजनक लोगों से भरी पड़ी है, आप आगे हमारे श्रोताओं को कुछ और नई जानकारी दें उससे पहले मैं अपने श्रोताओँ को एक और मधुर गीत सुनवा देता हूं। जिससे हम सभी का मन इस कार्यक्रम में लगा रहेगा। अगला पत्र जो हमारे पास आया है ये हमारे बहुत पुराने श्रोता हैं और हमें अक्सर पत्र लिखा करते हैं ये पत्र हमारे पास आया है मालवा रेडियो श्रोता संघ प्रमिलागंज, आलोट, महाराष्ट्र से जिसे हमें लिखा है बलवंत कुमार वर्मा, राजुबाई माया वर्मा, शोभा वर्मा, राहुल, ज्योति और अतुल ने आप सभी ने सुनना चाहा है सनम तेरी कसम फिल्म का गाना जिसे गाया है आशा भोंसले और आर डी बर्मन ने गीतकार हैं गुलशन बावरा और संगीत दिया है राहुल देव बर्मन ने और गीत के बोल हैं ----

    सांग नंबर 4. जाने जां ओ मेरी जाने जां .... .

    पंकज - दुनिया का सबसे मज़बूत दांत

    ब्रिटेन में इंजीनियरों ने अब तक किए गए परिक्षणों में घोंघे के दांत को सबसे मज़बूत जैविक पदार्थ का बना पाया है.

    घोंघा अपने छोटे-छोटे दांतों से पत्थर को खरोंचकर खाने की चीज़ निकाल लेता है.

    मज़बूती

    इस दौरान वे पत्थर के कणों को भी खा लेता है।

    शोधकर्ताओं ने प्रयोगशाला में परीक्षण के दौरान पाया कि उसके दांत खनिज और प्रोटीन के मिश्रण से बने होते हैं.

    शोधकर्ताओं ने पाया कि यह पदार्थ मकड़े के जाल से भी ज़्यादा मज़बूत है और साथ ही इंसान के बनाए सबसे मज़ूबत पदार्थों से भी.

    यह शोध 'द रॉयल सोसायटीज़ जर्नल इंटरफ़ेस' में छपा है.

    शोधपत्र में कहा गया कि इसकी मज़बूती की वजह खनिज फ़ाइबर का पतलापन है, जिससे यह बना होता है.

    डिज़ाइन

    इस खोज की मदद से इंसान की बनाई चीज़ों में, मसलन एयरक्राफ़्ट, कार और नाव को और मज़बूती दी जा सकेगी.

    शोध के नेतृत्वकर्ता यूनिवर्सिटी ऑफ़ पोर्ट्समाउथ के प्रोफ़ेसर असा बारबर का कहना है, "एक इंजीनियर के तौर पर जीवविज्ञान प्रेरणा का स्रोत है. इन दांतों में छोटे-छोटे फ़ाइबर एक ख़ास तरह से व्यवस्थित हैं. हमें इस डिज़ाइन की तर्ज पर संरचना तैयार करने के बारे में सोचना चाहिए."

    इन दांतों में जो खनिज पाए गए हैं वे लोहे वाले खनिज हैं जिसे गेथाइट कहते हैं.

    दिनेश – मित्रों अब यहां पर हम सुनेंगे एक और मधुर गीत जिसके लिये हमारे पास पत्र आया है प्रियदर्शनी आकाशवाणी श्रोता संघ बहादुरपुर, रथ चौक, जिला जलगांव महाराष्ट्र से जिसे हमें लिख भेजा है संतोष कुमार सोनार, नरेन्द्र दंडगवह्ल, रविन्द्र सोना, सन्नी, मुन्ना, बंडूदादा और इनके मित्रों ने आप सभी ने सुनना चाहा है मुस्कुराहट फिल्म का गाना जिसे गाया है एमजी श्रीकुमार ने संगीत दिया है रामलक्ष्मण ने और गीत के बोल हैं ---

    सांग नंबर 5 – सोजा सोजा चांदनी

    पंकज - बस 5 साल और...फिर कहेंगे चल मेरे गूगल

    गूगल के सेल्फ़-ड्राइव कार प्रोजेक्ट के निदेशक ने कहा है कि वह अगले पांच साल में इस तकनीक को अमली जामा पहनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

    टेड (टेक्नोलॉजी, एंटरटेनमेंट और डिज़ाइन) कॉंफ्रेंस में क्रिस उर्मसन ने कहा कि उनका सबसे बड़ा बेटा 11 साल का है और वह 'साढ़े चार साल' में ड्राइविंग टेस्ट देगा. लेकिन मेरी टीम इसके लिए प्रतिबद्ध है कि ऐसा करने की नौबत न आए."

    कुछ ऑटोमोबाइल कंपनियां कारों में ड्राइवर के सहायक फ़ीचर्स शामिल कर ही हैं ताकि पूरी तरह ऑटोमेटेड कार को लेकर ज़ाहिर आशंकाओं से भी निपटा जा सके.

    लेकिन इसके विपरीत गूगल की कार जिसका एक प्रोटटाइप इलेक्ट्रिक पॉड दिसंबर में दिखाया गया था उसमें ना ही स्टीयरिंग व्हील होगा और न ही कोई और पारंपरिक कंट्रोल.

    अतिरिक्त कंट्रोल

    शुरुआती टेस्टिंग के लिए इस कार में अतिरिक्त कंट्रोल फ़िट किए जाएंगे ताकि टेस्ट ड्राइवर दिक्कत होने की स्थिति में इस पर नियंत्रण कर सकें.

    क्रिस ने कहा कि लोगों के देर तक ड्राइव करना और जाम में ज़्यादा देर तक फंसना भी दो ऐसी वजहें हैं जिनकी वजह से इस तकनीक को जल्द से जल्द उपलब्ध होना चाहिए.

    क्रिस के अनुसार सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सेल्फ़ ड्राइविंग कारें नाटकीय रूप से सड़क दुर्घटनाएं कम कर सकती हैं.

    गूगल की सेल्फ़-ड्राइव कारों का व्यापक परीक्षण किया गया है. इन्हें सड़कों पर सात लाख मील से ज़्यादा चलाया जा चुका है. 2013 में परीक्षण के लिए इन्हें 100 कर्मचारियों को भी दिया गया था.

    'भूल जाएंगे ड्राइविंग'

    क्रिस उर्मसन ने टेड दर्शकों के साथ इस सेल्फ़ ड्राइव कार के परीक्षण के दौरान साथ हुई कुछ मज़ेदार घटनाएं भी साझा कीं.

    उन्होंने बताया कि एक बार खिलौना कार चलाते हुए एक बच्चा कार के सामने सड़क पर आ गया था और जब एक इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर में बैठी एक महिला सड़क पर एक बत्तख का पीछा कर रही थी.

    उन्होंने कहा, "हैंडबुक में यह कहीं नहीं लिखा है कि ऐसी परिस्थितियों में क्या करना है."

    लेकिन दोनों ही परिस्थितियों में कार धीमी हो गई और हालात के मुताबिक प्रतिक्रिया की.

    लेकिन स्टैनफ़ोर्ड में सेंटर फॉर ऑटोमोटिव रिसर्च के कार्यकारी निदेशक स्वेन बीकेर को लगता है कि पूरी तरह ऑटोमेटेड कार के विकास में थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए.

    उन्होंने कहा कि ड्राइवर विहीन कार को अब भी चरम परिस्थितियों में इंसानी निर्देश की ज़रूरत पड़ सकती है और अगर लोग नियमित रूप से गाड़ी नहीं चलाएंगे तो वह इसे भूल भी सकते हैं.

    दिनेश – इसी के साथ हम उठा रहे हैं कार्यक्रम का अंतिम पत्र जो हमें लिख भेजा है लालूचक भागलपुर बिहार से विष्णु कुमार चौधरी, श्रीमती गायत्री देवी, आरती कुमारी, सागर, बादल और इनके ढेर सारे साथियों ने आप सभी ने सुनना चाहा है हमशक्ल (1974) फिल्म का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार और आशा भोंसले ने गीतकार हैं आनंद बख्शी और संगीत दिया है राहुल देव बर्मन ने और गीत के बोल हैं ----

    सांग नंबर 6. हमतुम गुमसुम रात मिलन की ....

    पंकज – तो मित्रों इसी के साथ हमें आज का कार्यक्रम समाप्त करने की आज्ञा दीजिये अगले सप्ताह आज ही के दिन और समय पर हम एक बार फिर आपके सामने लेकर आएंगे कुछ नई और रोचक जानकारियां साथ में आपको सुनवाएँगे आपकी पसंद के फिल्मी गीत तबतक के लिये नमस्कार।

    दिनेश – नमस्कार।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040