Web  hindi.cri.cn
    टी टाइम 150317 (अनिल और वेइतुंग)
    2015-03-17 14:27:51 cri

    टी-टाइम 17 मार्च अनिल- टी-टाइम के नए अंक के साथ हम फिर आ गए हैं, आपका मनोरंजन करने। जी हां ..चाय की आवाज .........आपके साथ चटपटी बातें करेंगे और चाय की चुस्कियों के साथ लेंगे गानों का मजा, 35 मिनट के इस प्रोग्राम में। इसके साथ ही प्रोग्राम में श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं भी होंगी शामिल। हां भूलिएगा नहीं, पूछे जाएंगे सवाल भी, तो जल्दी से हो जाइए तैयार। अनिलः पिछले दिनों लंदन के संसद परिसर में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बापू की मूर्ति का अनावरण किया। इस मौके पर मौजूद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा कि यह प्रतिमा दुनिया के एक महान शख्स को श्रद्धांजलि है। गांधी की इस प्रतिमा को फिलिप जैक्सन ने बनाया है जो कि गांधी के १९३१ के लंदन दौरे के वक्त खींचे गए फोटो से प्रेरित है। इसमें गांधी जी ने शॉल और भारतीय पारंपरिक परिधान धोती पहनी हुई है। यह समारोह महात्मा गांधी के दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटने के १०० साल पूरे होने की कड़ी में था। गौरतलब है कि लंदन के संसद भवन में गांधी का स्टेच्यू लगाने की घोषणा पिछले साल वहां के चांसलर जॉर्ज ऑसवोर्न और पूर्व विदेश सचिव विलियम हेग ने की थी। गांधी जी की मूर्ति संबंधी खबर के बाद दूसरी जानकारी से आपको रूबरू कराते हैं। जी हां, खबर चीन से है, यहां के इंजीनियरों ने कमाल किया है। हुनान प्रांत में प्रीफैब कंस्ट्रक्शन कंपनी ने 57 मंजिला गगनचुंबी इमारत को महज 19 दिन में खड़ा कर दिया है। छांगशा में बनी इस बिल्डिंग की रोजाना तीन मंजिलों का निर्माण किया गया। इमारत बनाने के लिए 15 हजार से ज्यादा ट्रकों में सामान मंगाया गया। इसमें क्वाड्रापल थिक ग्लास का उपयोग किया गया है। इमारत में पहले 220 माले बनाने की तैयारी थी पर पास में हवाईअड्डा होने के कारण इसकी ऊंचाई कम कर दी गई। कुछ समय पहले छांगशा में ही एक 30 मंजिला इमारत 15 दिनों में बनी थी। वेइतुंगः दीवार पर पेशाब करने वाले जरा सावधान हो जाएं। आजकल सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो जर्मनी का है। इसे 6 मार्च को ट्यूब पर अपलोड किया गया है। जर्मनी में दीवार पर पेशाब करने वाले लोगों को सबक सिखाने के लिए एक अनूठी पहल की गई है। जर्मनी के हैमबर्ग में सेंट पॉली के नाइटक्लब डिस्ट्रिक्ट लोगों ने एक ऐसी पेंट का दीवार पर प्रयोग किया है जो खुद पर गिरने वाले किसी भी तरह के स्प्रे को वापस फेंक देता है। नाइट क्लब के स्थानीय लोगों ने शहर की मशहूर इमारतों पर इस तरह की पेंट का इस्तेमाल किया है। जिससे अब लोग दीवार पर पेशाब नहीं कर पाएंगे। स्थानीय लोगों के द्वारा स्वच्छता के लिए उठाए गए कदमों से दीवार पर पेशाब करने वाले लोगों को शबक मिलेगा। शहर की इमारतों की हिफाजत के लिए यह कदम बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अब तकनीक की बात करते हैं, नासा के एक और रूस के दो अंतरिक्षयात्री 167 दिन तक अन्तरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केन्द्र का अपना मिशन पूरा करने के बाद सुरक्षित उतर गए हैं। नासा के स्टेशन कमान्डर बैरीबुच मिलमोर तथा रूसी फ्लाइट इंजीनियर अलेक्जेंडर समोकुत्येव और एलेना सरोवा को लेकर एक कैप्सूल पिछले दिनों मध्यवर्ती कजारूस्तान के झेजकाजगन में उतारा। नासा के टीवी समीक्षक ने बताया कि सब कुछ निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हुआ और अंतरिक्ष यात्री सुरक्षित पृथ्वी पर उतर आए। अनिलः अब आपदा से जुड़ी ख़बरों की चर्चा करते हैं। भारत ने आपदा प्रबंधन क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता अन्य देशों के साथ साझा करने की इच्छा जताई है। जापान दौरे पर पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग तंत्र को मजबूत करने की भी अपील की है।आपदा प्रबंधन पर आयोजित वैश्विक सम्मेलन में गृहमंत्री सिंह ने कहा कि भारत, एशिया प्रशांत क्षेत्र और कुछ अन्य देशों के साथ मिलकर आपदाओं से निपटने के लिए नई क्षमता विकसित कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम अपनी विशेषज्ञता अन्य देशों के साथ साझा करने और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में मदद करने के इच्छुक हैं। साथ ही हम वर्ष 2015 के बाद के परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय साझेदारियां स्थापित करेंगे।उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से निपटने में विशेषज्ञता प्राप्त एजेंसियों के साथ-साथ, स्वदेशी तकनीकी ज्ञान और समुदाय आधारित विधियों की खासी अहम भूमिका होती है। राजनाथ ने बताया कि भारत सरकार ने आपदा जोखिम घटाने के उपायों को अपनी सभी स्तर की विकास नीतियों के साथ समायोजित किया है।इसके तहत सभी स्तरों पर आपदाओं से निपटने के लिए तैयारी के पर्याप्त उपाय किए गए हैं। इसके चलते ही हम ओडिशा में फेलिन तूफान के दौरान मरने वालों की संख्या 44 तक सीमित कर पाने में सक्षम रहे। इससे पहले वर्ष 1999 में आए चक्रवाती तूफान में 8,900 से ज्यादा लोगों की जान गई थी। वेइतुंगः वहीं आपदा के दौरान बचाव के कामों में मदद के लिए नासा के शोधकर्ताओं ने एक रोबोट बनाया है। "बंदर" की तरह दिखने वाला यह रोबोट खतरनाक परिस्थितियों में काम कर सकता है। जिंदा बचे लोगों को मलबे से निकालने जैसा जटिल कार्य करने में भी यह सक्षम है।बनावटइस रोबोट को नासा के जेट प्रोपल्सन लेबोरेटरी (जेपीएल) ने तैयार किया है। बिना सिर वाले रोबोट में सात कैमरे लगे हैं जो "आंख" का काम करते हैं। एक जैसे चार छोर हैं जो हाथ-पैर की तरह काम करते हैं। पहिए लगे हुए हैं जिससे काफी चिकनी सतह पर भी यह आसानी से चल सकता है।खासियतयह खुरदरी सतह और मलबे के बीच चलने में सक्षम है। सामान भी उठा सकता है।कमजोरीइसकी गति काफी कम है। इसे बढ़ाने के लिए जेपीएल की टीम कैलिफोर्निया विवि के साथ मिलकर काम कर रही है।अंतिम परीक्षा27 महीने लंबे डारपा रोबोटिक्स चैलेंज में जेपीएल का यह रोबोट भी अपनी हुनर दिखा रहा है। फाइनल जून में कैलिफोर्निया में होगा। बंदर जैसे इस रोबोट के अलावा 18 अन्य रोबोट भी फाइनल का हिस्सा होंगे।डारपाअमेरिकी रक्षा विभाग के अधीन है उन्नत रक्षा अनुसंधान प्रोजेक्ट एजेंसी (डारपा)। यह सेना की क्षमता बढ़ाने वाले तकनीकों को विकसित करने का काम करती है। 1958 में इसका गठन किया गया था। आपदा की स्थिति में बिना मानवीय नियंत्रण के काम करने वाले रोबोट के लिए तकनीक विकसित करने के मकसद से डारपा ने रोबोटिक्स चैलेंज-2015 का आयोजन किया है।चुनौतीफाइनल में शामिल रोबोट को बिना मानवीय नियंत्रण के कार चलाना, मलबे से लोगों को निकालना और सीढ़ियों पर चढ़ने जैसे काम करने होंगे। माना जा रहा है कि इस प्रतियोगिता का विजेता रोबोट परमाणु दुर्घटना जैसी स्थितियों में भी काम करने में सक्षम होगा। ऐसी स्थिति में आबोहवा बचावकर्मियों के लिए खतरनाक होती है। विजेता टीम को दो मिलियन अमेरिकी डॉलर पुरस्कार के रूप में मिलेगा।जेपीएलजेपीएल को अंतरिक्ष अनुसंधान के लिए रोबोट बनाने में महारत हासिल है। मार्स रोवर को भी जेपीएल ने ही विकसित किया है। अनिलः अब स्पोर्ट्स से जुड़ी ख़बरें। विश्व कप क्रिकेट .....भारत, पाकिस्तान आदि क्वार्टर फाइनल......... उधर---महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा हैदराबाद के एसएएपी टेनिस कॉमप्लेक्स में 14 से 18 अप्रैल के बीच आयोजित होने वाले फेड कप ग्रुप-टू एशिया/ओसिनिया टूर्नामेंट में चार सदस्यीय भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगी। भारतीय टीम में अंकिता रैना, प्रार्थना थोंबरे, नताशा पाल्हा सहित ऋषिका सुंकारा को शामिल किया गया है। निधि चिलुमुला और करमान कौर थांडी को सुरक्षित खिलाडिय़ों के तौर पर चुना गया है। अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) की चयन समिति ने एस. पी. मिश्रा की अध्यक्षता में शनिवार को यह टीम चुनी। एआईटीए के महासचिव भरत ओजा ने बताया, ''सानिया एकल मुकाबलों में भी हिस्सा ले सकती हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भारत एशिया/ओसिनिया क्षेत्र से ग्रुप-एक में क्वालीफाई कर सके। यह टीम टूर्नामेंट से 10 दिन पहले हैदराबाद में जमा होगी और सानिया मिर्जा टेनिस अकादमी में अभ्यास करेगी।'' इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा इंडोनेशिया, ईरान, इराक, किर्गिस्तान, मलेशिया, ओमान, पैस्फिक ओसिनिया, पाकिस्तान, फिलीपींस, सिंगापुर, श्रीलंका और तुर्केमेनिस्तान की टीमें हिस्सा ले रही हैं। राउंड रोबिन प्रारूप के तहत तीन टीमों को तीन पूलों में जबकि एक पूल में चार टीमों को रखा गया है। खेल की जानकारी के बाद फिल्मों की बात करते हैं। वेइतुंगः हिंदी सिनेमा जगत में अपने 25 साल से लंबे करियर में आमिर खान ने मारधाड़, हास्य, रोमांटिक और भावनात्मक फिल्मों में शानदार अभिनय कर लोगों के बीच मिस्टर परफेक्शनिस्ट की छवि बनाई है। आमिर शनिवार को 50 साल के हो गए और इस अवसर पर उनके सह कलाकारों तथा निर्देशकों ने उनके अलग व मनोरंजक पक्ष को उजागर किया।आमिर ने दो दशक से लंबे अपने फिल्मी करियर में 'कयामत से कयामत तक, 'हम हैं राही प्यार के, 'सरफरोश', 'लगान', 'रंग दे बसंती', 'फना', 'गजनी, '3 इडियट्स, 'तलाश और अभी हाल ही में आई 'पीके' फिल्मों के जरिये अपने प्रशसंकों का मनोरंजन किया है। मौजूदा समय में वह अपनी आगामी फिल्म 'दंगल' में एक पहलवान की भूमिका की तैयारी कर रहे हैं। उनके 50वें जन्मदिन के मौके पर उनके कुछ स्टार दोस्तों और निर्देशकों ने आमिर पर अपने विचार साझा करते हुए उनकी आगे की जिंदगी के लिए शुभकामनाएं दी हैं। अनिलः अभिनेत्री प्रिटी जिंटा का कहना है कि वह अपने काम के प्रति समर्पित होने के साथ-साथ जुनूनी भी हैं। अमीषा पटेल कहती हैं कि आमिर उनके लिए हमेशा 22 वर्षीय युवा नौजवान ही रहेंगे। राजकुमार संतोषी और इंद्र कुमार जैसे निर्देशकों ने उनकी पेशेवर जिंदगी को अलग रखते हुए उन्हें एक सच्चा दोस्त बताया। आमिर को सितारों की शुभकामनाएं प्रिटी जिंटा: आमिर हमेशा से ही अपने काम के प्रति समर्पित रहे हैं। वह बहुत ही प्यारे, थोड़े पागल और दिलचस्प इंसान हैं। हमने 'दिल चाहता है' के दौरान बहुत मस्ती की। उर्मिला मातोंडकर : 'रंगीला' में आमिर के साथ काम करने का अनुभव लाजवाब था। मैं उन्हें उनके जीवन में अधिक सफल फिल्मों के लिए शुभकामना देती हूं। राजकुमार संतोषी : जिस आमिर को मैं जानता हूं वह ईमानदार, होशियार और मेहनती अभिनेता हैं। एक बहुत ही भावुक और सच्चे दोस्त। राजकुमार ने आमिर के साथ अंदाज अपना अपना में काम किया है। आशुतोष गोवारीकर : 'लगान' फिल्म में आमिर के साथ काम कर चुके आशुतोष कहते हैं कि वह एक पहेली हैं। वहीं .....बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा शिल्पा शेट्टी की जगह 'नच बलिए' की जज बन सकती है। शिल्पा शेट्टी टीवी के फेमस डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' के पिछले कई सीजन्स को जज करती आईं हैं। वह इस शो का पापुलर फेस हैं लेकिन इस बार शो के निर्माता चाहते हैं कि वह शो के लिए कोई नया पापुलर और चर्चित चेहरा लेकर आए। चर्चा है कि नच बलिए के सातवें सीजन का हिस्सा शिल्पा शेट्टी नहीं होंगी। शिल्पा की जगह मेकर्स ने प्रियंका चोपडा को अप्रोच किया है। बताया जा रहा है कि प्रियंका चोपडा फिलहाल अपने इंटरनैशनल प्रॉजेक्ट्स में बिजी हैं, जिसके कारण अभी तक उनके साथ डील फाइनल नहीं हो पाई है। वहीं प्रियंका ने पूछा है कि इसके लिए कितने दिन का काम होगा। नच बलिए टीम की पहली च्वाइस प्रियंका चोपडा हैं। उम्मीद है कि प्रियंका ही शो में होंगी। फिलहाल शो में पार्टिसिपेंट्स की लिस्ट के बारे में अभी तक खुलासा नहीं किया गया है। ... वेइतुंगः अब हेल्थ टिप्स पर नजर डालते हैं, एक ताजा अध्ययन बताता है कि अधिक समय तक रोज बैठे रहना शरीर के लिए खतरनाक हो सकता है। देर तक बैठे रहने से रक्त संचार में बाधा उत्पन्न हो सकती है, जो दिल को कमजोर करती है। अध्ययन में यह भी कहा गया है कि लगातार बिना हिले-डुले बैठे रहने की जीवनशैली के कारण कोरोनरी रक्त वहन नलिका में कैल्शियम जमा हो जाने से दिल को होने वाले खतरे को, व्यायाम के जरिए भी पूरी तरह खत्म नहीं किया जा सकता। मुख्य शोधकर्ता जैक्लीन के अनुसार, यह स्पष्ट है कि व्यायाम के जरिए दिल को होने वाली बीमारियों के खतरे को कम किया जा सकता है। लेकिन इस अध्ययन में प्रतिदिन आप जितनी दैर बैठते हैं उसके अनुपात में दिल की बीमारी के खतरे से बचने के लिए व्यायाम के अतिरिक्त रणनीति के नवीन उपाय सुझाए गए हैं। अनुसंधानकर्ताओं ने अमेरिका के डलास में रहने वाले 2,000 वयस्क लोगों की दैनिक शारीरिक गतिविधि और उनके हार्ट स्कैन के नतीजों का अध्ययन किया और पाया कि प्रति दिन बैठे रहने के दौरान हर घंटे दिल को रक्त संचार करने वाली नलिका में कैल्शियम के जमने का खतरा 14 प्रतिशत रहता है। दिल से रक्त संचार करने वाली नलिकाओं में कैल्शियम की मात्रा न जमने पाए। यह अध्ययन सैन डिएगो स्थित अमेरिकन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी के 14 से 16 मार्च के बीच चलने वाले 64वें वार्षिक विज्ञान समारोह में प्रस्तुत किया जाएगा। अनिलः पिछले कुछ वर्षो में भारत में क्रॉनिक किडनी डिजीज यानी गुर्दे खराब होने की समस्या तेजी से बढ़ी है। शुरूआती दौर में जांच और प्रबंधन से बीमारी को गंभीर होने से रोका जा सकता है और ऎसे में इलाज के परिणाम भी अच्छे आते हैं। इंडियन मेडिकल एसोशिएशन डॉ. केके अग्रवाल का कहना है कि ऎसे लोग जिन्हें डायबीटीज, हाई ब्लड प्रेशर, एथरोस्क्लेरोटिक हार्ट डिजीज, पेरिफरल वस्कुलर डिजीज है और किडनी फेलियर का उनका पारिवारिक इतिहास है तो उनमें गुर्दा खराब होने का खतरा काफी ज्यादा रहता है। गुर्दा खराब होने के शुरूआती चरण में कोई भी लक्षण सामने नहीं आता है-यह साइलेंट रहता है। यही वह चरण होता है जब बीमारी का इलाज पूरी तरह संभव होता है, ऎसे में शुरूआती दौर में जांच और इलाज बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है। अगर इसका वक्त पर इलाज नहीं किया गया तो आगे चलकर किडनी फेल हो सकती है। वेइतुंगः किडनी की सेहत के बारे में जागरूकता के प्रचार-प्रसार के लिए इंटरनेशनल सोसायटी ऑफ नेफ्रोलॉजी यानी अईएसएन और इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ किडनी फाउंडेशन यानी आईएफकेएफ ने संयुक्त रूप से विश्व किडनी दिवस मनाने की पहल की है। इस साल की थीम है "किडनी हेल्थ फॉर ऑल"। इस थीम को ध्यान में रखते हुए आईएमए ने किडनी संबंधी बीमारियों की रोकथाम के लिए एक दिशानिर्देश जारी किया है। दिशानिर्देश के अनुसार, अगर आपको डायबीटीज है तो अपना ब्लड शुगर लेवर नियंत्रण में रखें। अगर आपकी उम्र 60 साल से अधिक है और आपको डायबीटीज या सीकेडी है तो अपने ब्लड प्रेशर पर कड़ी नजर रखें और इसे 140/90 एमएम एचजी या इससे कम रखने का लक्ष्य रखें। 60 से अधिक उम्र के ऎसे मरीज, जिन्हें डायबीटीज या सीकेडी नहीं है, उन्हें अपना ब्लड प्रेशर 150/90 से कम रखने का प्रयास करना चाहिए। अनिलः परामर्श -स्वस्थ आहार लें -शरीर का वजन स्वस्थ सीमा में रखें -नमक का इस्तेमाल कम करें -अगर आपको डायरिया, उल्टी, बुखार आदि है तो डिहाइडे्रशन से बचाव के लिए खूब सारा तरल पदार्थ लें। -नियमित रूप से व्यायाम करें। -धूम्रपान या अन्य तंबाकू उत्पादों का इस्तेमाल न करें, धूम्रपान से किडनी में रक्तसंचार कम हो जाता है, जिससे पहले से हो चुकी समस्या गंभीर रूप ले सकती है। -दर्द निवारक जैसी "ओवर द काउंटर" दवाओं का इस्तेमाल कम करें, क्योंकि ये आपकी किडनी को नुकसान पहुंचा सकती हैं। -अगर आप हाई रिस्क ग्रुप में आते हैं तो किडनी फंक्शन की जांच नियमित रूप से कराएं। वेइतुंगः अब लिस्नर्स के कमेंट की बारी है। जी हां, हमारे लिए आप सभी श्रोताओं की टिप्पणी बहुत ही अहम होती है। हमें आपके ई-मेल और पत्रों का बेसब्री से इंतज़ार रहता है। सबसे पहला ई-मेल हमें भेजा है, केसिंगा, उड़ीसा से सुरेश अग्रवाल ने। लिखते हैं कि बहरहाल, देश-दुनिया की अहम ख़बरों का ज़ायज़ा लेने के बाद साप्ताहिक "टी टाइम" के ताज़ा अंक का भी हमने खूब लुत्फ़ उठाया। तम्बाकू खाकर कर सार्वजनिक स्थलों पर थूकने वालों के लिये महाराष्ट्र सरकार द्वारा निर्धारित सज़ा का तरीका क़ाबिल-ए-तारीफ़ लगा, बशर्ते उसे ईमानदारी से लागू किया जाये। आरंग के होरीलाल सोनकर द्वारा ख़रीदे गये खरगोश और उपभोक्ता फ़ोरम का फैसला भी स्वागतेय कहा जायेगा। हरसे-गोविना के मैगनेट मैन का हुनर भी दांतों तले उंगली दबाने को विवश कर गया। भारत में महिला सशक्तिकरण के मद्देनज़र सरकार द्वारा उन्हें बड़ी तादाद में भारत-चीन सीमा पुलिस में स्थान दिया जाना भी उत्साहवर्धक कदम कहा जायेगा। हेल्थटिप्स में तेज़ आवाज़ में संगीत सुनने के घातक दुष्परिणामों की जानकारी के साथ ध्वनि प्रदूषण के तमाम ख़तरों से आगाह किया जाना काफी उपादेय लगा। मोबाइल, मोबाइल टावर, कॉर्डलेस फ़ोन और लैपटॉप आदि के अधिक इस्तेमाल का मानव की प्रजनन क्षमता पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी भी सूचनाप्रद थी, परन्तु प्रश्न उठता है कि इन आधुनिक गैजेट्स से आखिर इन्सान बचना भी चाहे,तो कैसे बचे ! चक्कर आना हमें क्या संकेत देता है, इस ओर ध्यान खींचने का भी शुक्रिया। और हाँ, पान के पत्तों के औषधीय गुणों का बखान, तो घर के वैद्य जैसा लगा। फेसबुक द्वारा भारत में सौरऊर्जा के ज़रिये इण्टरनेट मुहैया कराने की तकनीक तथा प्रधानमन्त्री मोदी द्वारा मोबाइल एप के लिये नागरिकों से सुझाव आमंत्रित किया जाना भी एक बेहतरीन पहल कही जायेगी। खेलजगत की ख़बरों में धोनी द्वारा विदेशी धरती पर 59 जीतें हासिल कर विश्व कीर्तिमान स्थापित किये जाने सम्बन्धी समाचार प्रत्येक भारतीय के लिये गर्व और गौरव की बात है। रही बात, आज के हंसगुल्लों की, तो ठीक-ठाक थे। धन्यवाद। अगला ई-मेल पश्चिम बंगाल से देवाशीष गोप ने भेजा है, .... धन्यवाद आपका भी। अगला ई-मेल जो कि जोक के रूप में है, उसे भेजा है भागलपुर, बिहार से डा. हेमंत कुमार ने। एक प्रोफ़ेसर कक्षा में आये और उन्होंने छात्रों से कहा कि वे आज जीवन का एक महत्वपूर्ण पाठ पढाने वाले हैं ... उन्होंने अपने साथ लाई एक काँच की बडी बरनी ( जार ) टेबल पर रखा और उसमें टेबल टेनिस की गेंदें डालने लगे और तब तक डालते रहे जब तक कि उसमें एक भी गेंद समाने की जगह नहीं बची ... उन्होंने छात्रों से पूछा - क्या बरनी पूरी भर गई ? हाँ ... आवाज आई ... फ़िर प्रोफ़ेसर साहब ने छोटे - छोटे कंकर उसमें भरने शुरु किये धीरे - धीरे बरनी को हिलाया तो काफ़ी सारे कंकर उसमें जहाँ जगह खाली थी , समा गये , फ़िर से प्रोफ़ेसर साहब ने पूछा , क्या अब बरनी भर गई है , छात्रों ने एक बार फ़िर हाँ ... कहा अब प्रोफ़ेसर साहब ने रेत की थैली से हौले - हौले उस बरनी में रेत डालना शुरु किया , वह रेत भी उस जार में जहाँ संभव था बैठ गई , अब छात्र अपनी नादानी पर हँसे ... फ़िर प्रोफ़ेसर साहब ने पूछा , क्यों अब तो यह बरनी पूरी भर गई ना ? हाँ .. अब तो पूरी भर गई है .. सभी ने एक स्वर में कहा .. सर ने टेबल के नीचे से चाय के दो कप निकालकर उसमें की चाय जार में डाली , चाय भी रेत के बीच स्थित थोडी सी जगह में सोख ली गई ... प्रोफ़ेसर साहब ने गंभीर आवाज में समझाना शुरु किया इस काँच की बरनी को तुम लोग अपना जीवन समझो .... टेबल टेनिस की गेंदें सबसे महत्वपूर्ण भाग अर्थात भगवान , परिवार , बच्चे , मित्र , स्वास्थ्य और शौक हैं , छोटे कंकर मतलब तुम्हारी नौकरी , कार , बडा़ मकान आदि हैं , और रेत का मतलब और भी छोटी - छोटी बेकार सी बातें , मनमुटाव , झगडे़ है .. अब यदि तुमने काँच की बरनी में सबसे पहले रेत भरी होती तो टेबल टेनिस की गेंदों और कंकरों के लिये जगह ही नहीं बचती , या कंकर भर दिये होते तो गेंदें नहीं भर पाते , रेत जरूर आ सकती थी ... ठीक यही बात जीवन पर लागू होती है ... यदि तुम छोटी - छोटी बातों के पीछे पडे़ रहोगे और अपनी ऊर्जा उसमें नष्ट करोगे तो तुम्हारे पास मुख्य बातों के लिये अधिक समय नहीं रहेगा ... मन के सुख के लिये क्या जरूरी है ये तुम्हें तय करना है । अपने बच्चों के साथ खेलो , बगीचे में पानी डालो , सुबह पत्नी के साथ घूमने निकल जाओ , घर के बेकार सामान को बाहर निकाल फ़ेंको , टेबल टेनिस गेंदों की फ़िक्र पहले करो , वही महत्वपूर्ण है ... पहले तय करो कि क्या जरूरी है ... बाकी सब तो रेत है .. छात्र बडे़ ध्यान से सुन रहे थे .. अचानक एक ने पूछा , सर लेकिन आपने यह नहीं बताया कि " चाय के दो कप " क्या हैं ? प्रोफ़ेसर मुस्कुराये , बोले .. मैं सोच ही रहा था कि अभी तक ये सवाल किसी ने क्यों नहीं किया ... इसका उत्तर यह है कि , जीवन हमें कितना ही परिपूर्ण और संतुष्ट लगे , लेकिन अपने खास मित्र के साथ दो कप चाय पीने की जगह हमेशा होनी चाहिये । पश्चिम बंगाल से रवि शंकर बसु ने हमें पत्र भी भेजा है । धन्यवाद आप सभी श्रोताओं का।..... ....... अब बारी है, हंसगुल्लों की...... पहला जोक एक महिला ने नाटक में झगडालू पत्नी का सफल अभिनय किया । लोगों ने उसे बहुत पसंद किया । नाटक के बाद एक पत्रकार ने उससे पूछा - पहली बार में आपके सफलतम अभिनय का रहस्य क्या हैं ? महिला बोली - इसमें कोई खास बात नहीं । मंच पर अपने कलाकार साथी के साथ बोलते समय मैंने मन में यही सोच लिया था वास्तव में अपने पति से बात कर रही हूं । 2. संता- सर, आप अपनी ऑफिस में सिर्फ शादीशुदा लोगों को ही क्यों रखते हैं? बॉस- क्योंकि, उन्हें बेइज्जती सहने की आदत हो जाती है और घर जाने की जल्दी भी नहीं रहती। ..... अब सवाल जवाब का वक्त हो गया है, पिछले अंक में हमने दो सवाल पूछे थे। पहला सवाल था—मैग्नेट मैन के नाम से विख्यात व्यक्ति किस देश का रहने वाला है। सही जवाब है, हर्जगोविना दूसरा सवाल था---फ़ेसबुक इन दिनों किस नई तकनीक पर काम कर रही है। जवाब है, भारत में सौरऊर्जा के ज़रिये इण्टरनेट मुहैया कराने की तकनीक पर काम कर रहा है। इन सवालों का जवाब हमें लिखकर भेजा है, केसिंगा उड़ीसा से सुरेश अग्रवाल, पश्चिम बंगाल से देबाशीष गोप, रविशंकर बसु, भागलपुर बिहार से हेमंत कुमार, मधुबनी बिहार से अवधेश कुमार आदि ने। आप सभी का शुक्रिया। अब आज के सवाल.... पहला सवाल... हाल में किस देश में बापू महात्मा गांधी की मूर्ति लगाई गई। दूसरा सवाल.....आपदा की मदद के लिए किस एजेंसी ने एक रोबोट बनाया है, उसका क्या नाम है। अगर आपको इनका जवाब पता है तो जल्दी हमें ई-मेल कीजिए या खत लिखिए।.....हमारा ईमेल है.. hindi@cri.com.cn, हमारी वेबसाइट का पता है...hindi.cri.cn. ...... अपने जवाब के साथ, टी-टाइम लिखना न भूलें। ........म्यूजिक........ अनिलः टी-टाइम में आज के लिए इतना ही ...अगले हफ्ते फिर मिलेंगे.....चाय के वक्त......तब तक आप चाय पीते रहिए और सीआरआई के साथ जुड़े रहिए। नमस्ते, बाय-बाय, शब्बा खैर,चाइ च्यान.....
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040