Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2015-03-08
    2015-03-09 08:53:39 cri

     


    हैलो दोस्तों...नमस्कार...नीहाओ...। आप का स्वागत है आपका हमारे इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर।

    दोस्तों, हर बार की तरह आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की.... इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड और चाइनिज गानों का भी।

    दोस्तों, आज कार्यक्रम को पेश करने में मेरा साथ दे रही है मेरी सहयोगी वनिता जी...।

    वनिता- दोस्तों, आप सभी को वनिता का प्यार भरा नमस्कार।

    अखिल- चलिए... अब हम आरंभ करते हैं हमारी मस्ती की पाठशाला पर उससे पहले पढ़ें जाएंगे आपके प्यारे खत और लेटर्स।

    अखिल- दोस्तों, हमें पहला पत्र मिला हैं केसिंगा, ओडिशा से हमारे दोस्त सुरेश अग्रवाल जी का। भाई सुरेश जी ने अपने पत्र में लिखा हैं.... अन्तर्राष्ट्रीय समाचारों का ज़ायज़ा लेने के बाद हमने साप्ताहिक "सण्डे की मस्ती" का भी खूब मज़ा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत ही में चीटियों का भी होता है शौचालय वाले शोध का दिलचस्प समाचार सुनाया गया। रायबरेली के करोड़पति बन्दर चुनमुन की किस्मत के भी क्या कहने। धन्य हैं शादिष्टा दम्पत्ति, जिन्होंने चुनमुन को इतना प्यार दिया कि अपने घर का नाम तक उसके नाम पर रख दिया। इसे कहते हैं प्राणीमात्र से समभाव रखना। चीन में एक ममी के शरीर से मिली तीन हज़ार साल पुरानी पतलून, जो कि तब घुड़सवार इस्तेमाल किया करते थे, जानकारी भी काफी सूचनाप्रद लगी। आज के कार्यक्रम में सब से चौंकाने वाला समाचार भी चीन ही से था, जो कि ईवू से मैड्रिड तक छह देशों से होकर गुजरने वाली 64 डिब्बों वाली मालगाड़ी का था। वैसे चीन से स्पेन तक तेरह हज़ार किलोमीटर का फ़ासला महज़ 21 दिनों में पूरा करना भी कोई छोटा समाचार नहीं है। मानव शरीर से जुड़े दस अनकहे तथ्यों की जानकारी ज्ञानवर्धक ही नहीं हैरतअंगेज भी थी। प्रेरक प्रसंग में मठ में गुरु की मौन शिक्षा तथा ऑडियो-न जाने कौनसी मुलाक़ात आख़िरी होगी.... दिल को छू गयी। हंसगुल्लों में बाबूचंद के आखिरी शब्द के अलावा श्रोता भाई विजय शर्मा की लाइनें भी काफी मज़ेदार लगीं। इसके अलावा अनारकली ऑडियो, एक आदमी द्वारा टीवी एंकर का दही करना तथा टीचर और मन्टू के बीच छह की मौत वाला किस्सा भी गुदगुदाने में कामयाब रहा। धन्यवाद इतने लम्बे समय तक श्रोताओं को बांधे रखने के लिये।

    वनिता- आपका बहुत-बहुत धन्यवाद भाई सुरेश अग्रवाल जी। आपने हमें पत्र लिखा और हमारे कार्यक्रम के बार में अपन प्रतिक्रिया हम तक पहुंचाई। उसके लिए हमारा धन्यवाद स्वीकार कीजिए। दोस्तों, हमें अगला पत्र आया है आजमगढ़ से भाई सादिक आजमी जी का। भाई सादिक जी लिखते हैं... नमस्कार। हर बार की भाँति इस बार का cri हिन्दी का नम्बर वन कार्यक्रम सण्डे की मस्ती का खूब आनंद लिया, सबसे पहले तो श्रोता मित्रों की प्रतिक्रियाओं का सुनवाया जाना सदैव की भांति अच्छा लगा पर मेरे पत्र को कार्यक्रम मे जगह न दिया जाना इस बात की ओर इशारा है कि शायद मेरी ईमेल आईडी मे कुछ तक्नीकी गड़बड़ी अवश्य है वरना यह सम्भव नही कि आपको हमारे पत्र मिलें और आप नज़र अंदाज़ कर दें, कम से कम मैं यही आशा रखता हूं। हां इस अवसर पर यह अनुरोध अवश्य है कि इस बात को सुनिश्चित किया जाए कि हमारे मेल आपको मिल गये हैं,

    अखिल- जी हां सादिक भाई, जरूर किसी तकनीकी खराबी की वजह से हमें आपका मेल नहीं मिला होगा, वरना ऐसा बिल्कुल भी मुमकिन नहीं है कि हमें आपका पत्र मिला हो, और हमने अपने कार्यक्रम में शामिल न करें। चलिए आगे पढ़ते हैं पत्र में क्या लिखा है... लिखा है... आज की पहली रिपोर्ट से पता चला कि इंसानों की तरह चीटिंयां भी शौचालय बनाती हैं। वाकई यह बहुत रोचक शोध है. जिसके बारे मे कम से कम मैं अंजान था, यूपी के रायबरेली में एक करोड़पति बंदर के बारे मे बताया जाना भी रोचक लगा। वाकई चुनमुन को गोद लिये जाने की बात इंसान और जानवरों के मध्य प्रेम और चाहत की मौजूदगी का जीता जागता प्रमाण है, जो प्राचीनकाल से चला आ रहा है, पर उसके विवाह की बात एक अमानवीय कदम कहा जाएगा, रोचकता के क्रम को आगे बढ़ते हुए वनीता जी ने 3 हज़ार साल पुरानी पैंट के चीन मे मिलने की ख़बर सुनाई जो हैरान करने वाली लगी तो वहीं दूसरी ओर चीन से स्पेन तक 13 हज़ार किमी तक के रेल के सफर पर अखिल जी ने जानकारी देकर हमारा ञानवर्धन करवाया, और शरीर से सम्बंधित कुछ अनसुने तथ्यों के बारे मे दी गई जानकारी दिल जीत गई मुझे यही बात सबसे अधिक प्रभावित करती है कि हर बार अखिल जी हमारे जीवन से संबंधित अनछुए पहलुओं को ऊजागर करते हैं जो सदैव हमे नई दिशा दिखाती हैं। इसी को सार्थक किया इस बार की प्रेरित कहानी ने, और दस बातें भी मन मोह गईं, और शिक्षाप्रद ऑडियो ने दिल जीत लिया, इस बार तमाम जोक्स के साथ श्रोता भाई विजय शर्मा की तुकबंदी लाजवाब रही और वनीता जी का 6 की मौत वाला जोक भी बहुत उम्दा लगा। कुल मिलाकर कहूं तो सुपरहिट प्रस्तुति रही। बधाई स्वीकार करें। धन्यवाद

    वनिता- हमारे कार्यक्रम की प्रशंसा करने और हमें पत्र भेजने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया सादिक भाई। आप हमें इसी तरह पत्र भेजकर अपना प्यार देते रहें। दोस्तों, हमें अगला पत्र मिला है झारखंड से एस.बी. शर्मा का। शर्मा जी ने लिखा हैं.... सन्डे की मस्ती कार्यक्रम वनिता जी और अखिल जी के जुबानी सुना, बहुत अच्छा लगा। बड़ी ख़ुशी हुई की अब सन्डे की मस्ती, आज का लाइफ स्टाइल टी टाइम आदि प्रोग्रामों में भी हिंदी के साथ चीनी गीत भी सुनाये जा रहे है। इसके लिए श्रोताओ का बहुत दिनों से अनुरोध सीआरआई के पास जा रहा था। यदि इसके साथ एक छोटा सा सुझाव और मान लिया जाता तो सोने पर सुहागा हो जाता। आप जो चीनी गीत सुनाते है वे बहुत पसंद किये जाते है। उनके मधुर संगीत म्यूजिक और बोल हमें मंत्रमुग्द कर देते है, पर यह समझ में नहीं आता की इस गीत में कहा क्या गया है। यदि गीत सुनाने से पहले संक्षेप में यह बताते की इस गीत में क्या कहा गया है, इसके भाव क्या है, तो मजा दोगुना हो जाता। इस पर विचार जरूर कीजियेगा

    अखिल- जी हां शर्मा जी, हमें आपके सुझाव पर जरूर विचार करेंगे। सुझाव भेजने के लिए आपका बहुत धन्यवाद। आगे पत्र में लिखा हैं... आज के संडे की मस्ती में आपने अनेक मनोरंजक और अजब-गजब जानकारिया दी। चीटियां भी अपने घोसलें में टॉयलेट बनती है, यह शोध यह बताने के लिए काफी है कि पशु-पक्षी भी साफ-सफाई चाहते है तो फिर मनुष्य क्यों नहीं। मनुष्य इतनी गंदगी क्यों फैलाते है और गन्दगी में कैसे रहते है। करोड़ पति बन्दर की किस्मत खुल गई है जिसे बेटा बनने के साथ ऐशो-आराम और करोड़ो रूपये का एकलौता बारिस भी बन गया। दुनिया के सबसे बड़े ट्रेन रूट जो चीन से स्पेन के बीच 13 हजार किलोमीटर का है, रोचक लगा। तमाम बढ़िया जानकारियां देने के लिए आपका धन्यवाद।

    वनिता- आपका बहुत-बहुत शुक्रिया एस.बी. शर्मा जी। आपने हमें पत्र लिखा और हम तक अपनी प्रतिक्रिया पहुंचाई। दोस्तों, हमें अगला पत्र मिला है ग्रेटर नोएडा से भाई विजय शर्मा जी का। विजय शर्मा जी लिखते हैं... नमस्कार, हर बार की तरह इस बार भी आपका मनोरंजक कार्यक्रम संडे की मस्ती का नया अंक सुना, जो इस बार भी बहुत मजेदार और बढिया था। आपके इस प्रोग्राम के बारे में मैं यहीं कहना चाहूंगा कि इससे हमें काफी रोचक, मजेदार और ज्ञानवर्धक जानकारियां हासिल होती है, जिसे सुनकर हमारे समय का सदुपयोग हो जाता है। आज के इस अंक में चीटियों द्वारा खुद का शौचालय बनाये जाने की खबर के बारे में पता लगा, जिसे सुनकर हम हैरान हो गये। चीन में मिली 3000 साल पुरानी पैंट की ख़बर भी कम रोचक नहीं थी। चीन से स्पेन जाने वाली मालगाड़ी के बारे में सुना जो करीब 13000 किलोमीटर का सफर तय करती है, वो वाकई में चीन की काबिल-ए-तारिफ बात लगी। इसके अलावा आपकी 10 मजेदार और रोचक बातें हर बार की तरह इस बार भी बहुत दिलचस्प थीं। आपकी प्रेरक कहानी आपके प्रोग्राम की जान है। सच में, कहानी सुनकर मजा आ जाता है। तमाम जोक्स और मजेदार ऑडियो के कहने क्या। कुल मिलाकर आपका प्रोग्राम सुनकर मुझे मजा आ जाता है। धन्यवाद।

    अखिल- आपका बहुत-बहुत धन्यवाद विजय शर्मा जी। आपने हमारे कार्यक्रम की प्रशंसा कर हमारा उत्साहवर्धन किया और हमारा मनोबल बढ़ाया है। हम आपके बहुत आभारी है।

    वनिता- दोस्तों, हमें बहुत खुशी हैं कि आप हमारा प्रोग्राम सुनते हैं और अपनी प्रतिक्रिया हम तक पहुंचाते हैं। हमारा धन्यवाद स्वीकार कीजिए। हम आशा करते हैं कि आप आगे भी हमारे कार्यक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया और कमेंट भेजते रहेंगे। चलिए... हम आपको ले चलते हैं अजब-गजब और रोमांचक बातों की दुनिया में..... पर उससे पहले सुनते हैं एक चाइनिज सोंग छोटी नदी में पानी बहता है । दोस्तो, यह भीतरी मंगोलिया के गायका तिलीबेर द्वारा गाया गया चीन के युन्नान प्रांत का एक लोकगीत। यह एक भावुक पहाड़ी गीत है।

    गीत का विषय है—

    रात को आकाश में चंद्रमा बहुत सुंदर है,

    लड़की पहाड़ की तराई में नदी के किनारे है

    और लड़का पहाड़ पर है।

    अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आप सुन रहे हैं संडे के दिन, मस्ती भरा कार्यक्रम संडे की मस्ती Only on China Radio International

    दोस्तों, दान देना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। गरीब हो या अमीर हर कोई अपनी हैसियत अनुसार दान करता है लेकिन कोई इंसान दान पेटी में अपना आईफोन-6 डाल जाए इसे सुन तो आप हैरान ही हो जाएंगे। ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला चीन के ग्वांनडॉन्ग प्रांत के फोशान शहर में देखने को मिली। यहां चिल्लर ना होने की वजह से 31 साल के कॉन्ग चू नाम के एक भक्त ने भगवान के नाम पर कलेक्शन बॉक्स में अपना महंगा आईफोन-6 ही डाल दिया।

    जैसे ही मॉनेस्ट्री के मैनजेमेंट के लोगों ने कॉन्ग चू की इस अजीबोगरीब हरकत को देखा उन्होंने तुरंत ही मॉनेस्ट्री से दर्शन कर बाहर निकलते हुए कॉन्ग को रोका और उसको उसका फोन वापस लौटा दिया। मॉनेस्ट्री के बौद्घ भिक्षु ने कॉन्ग को बताया कि मॉनेस्ट्री यहां आने वाले लोगों की खुशी से दिए गई राशि को तो लेता है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि कोई अपना फोन ही दान-पेटी में डालकर चला जाए। जानकारी मुताबिक कॉन्ग को इस जगह के नियम-कायदे के बारे में कोई जानकारी नहीं थी और खुले पैसे न होने की वजह से उसने दान पेटी में अपना मंहगा आईफोन-6 डाल दिया।

    वनिता- अखिल जी, यह आदमी तो बहुत बड़ा श्रृद्धालु निकला। पैसे न मिले तो अपना महंगा वाला फोन ही दानपात्र में डाल दिया... कमाल की बात है।

    अखिल- जी हां वनिता जी, कमाल की बात तो है। खैर... उस व्यक्ति की दाद देनी होगी, जो इतना त्याग रखने की भावना रखता है। चलिए दोस्तों, बताता हूं एक अनोखा टैलेंट के बारे में कि पाकिस्तान में एक व्यक्ति खौलते तेल में नंगे हाथों से मछली तलते है।

    दोस्तों, पाकिस्तान के पेशावर शहर में मोहम्मद गुल अपने अनोखे टैलेंट के लिए पूरे शहर में मशहूर हो गए हैं। दरअसल, वो खौलते तेल में नंगे हाथों से मछली तलते हैं, और ऐसा करने से उनके हाथ नहीं जलते। 30 वर्षीय गुल का कहना है कि यह उनका शौक है। गुल पेशावर के रिंग रोड एरिया में पिछले कई सालों से मछली की दुकान चला रहे हैं।

    गुल के मुताबिक, उन्होंने आठ साल पहले ऐसा करना शुरू किया था। इस दौरान उनके हाथ कभी भी नहीं जले और न ही उन्हें दर्द हुआ। उन्होंने एक बार गर्म तेल में अपना हाथ डाल दिया था। जिसके बाद उन्होंने इसकी रेगुलर प्रैक्टिस की। वो करीब 150 डिग्री सेल्सियस गर्म तेल में हाथ डालते हैं, लेकिन सिवाय कुछ धब्बों के गुल का हाथ नहीं जलता। वो हर दिन 30-35 किलो फ्रायड फिश बेचते हैं।

    गुल की लोकप्रियता इतनी ज्यादा है कि कई लोग सिर्फ उन्हें देखने ही दुकान पर आते हैं और उनका वीडियो बनाते हैं। गुल के मुताबिक, डॉक्टर्स उन्हें ऐसा करने से मना कर चुके हैं क्योंकि इससे हाथों की नसों को नुकसान पहुंच सकता है। वो बताते हैं कि अपने ग्राहक की डिमांड के कारण वह ऐसा करने से खुद को नहीं रोक पाते।

    वनिता- वाकई उस व्यक्ति का यह अनोखा टैलेंट ही कहा जाएगा जो अपने नंगे हाथों से तेज उबलते तेल में हाथ डालकर मछली फ्राई करता है। सुनकर ही हैरानी होती है। खैर... मैं बताती हूं कि कोर्ट में ऐसा क्या हुआ जो हर कोई हंसी नहीं रोक पाया।

    दोस्तों, प्यार और शादी दोनों का अटूट रिश्ता है। अगर दिलों में प्यार न हो तो शादी का रिश्ता निभाना मुश्किल है और शादी के बिना प्यार तो वैसे ही अधूरा माना जाता है। इन प्यार करने वालो में कई बार तकरार भी होती है, जो अगर सुलझाई न जाई तो ये इनके रिश्ते को तलाक तक पहुंचा देती है।

    ऐसा ही एक किस्सा चीन के शंघाई में देखने को मिला। जहां एक कपल का शादी का प्यारा सा रिश्ता तलाक की कगार पर पहुंच गया। दरअसल, यह महिला अपने आलसी पति से इतनी दुखी थी कि उसने कोर्ट में तलाक के अर्जी दे दी। कोर्ट ने महिला व उसके पति को सुनवाई के लिए तारीख दी।

    परंतु जब महिला का पति कोर्ट पहुंचा तो वहां का नजारा देखकर वह दंग ही रह गया। कोर्ट को फूलों से इस तरह सजाया गया था कि जैसे वहां किसी का तलाक नहीं, बल्कि किसी की शादी हो रही हो। जज ने सवाल किया कि यह किसने किया तो महिला ने कहा कि पति से प्यार के इजहार के लिए उसने यह सब किया और अब वह अपने पति से तलाक नहीं चाहती। यह सुनकर कोर्ट रूम में बैठा हर शख्स मुस्कुरा उठा और जज ने भी इस मामले को खारिज कर दिया।

    अखिल- हा हा हा हा... बहुत ही दिलचस्प बात बताई आपने वनिता जी। सुनकर मजा आ गया। खैर.. पति-पत्नी की नोकझोंक तो चलती रहती है, पर उसे कोर्ट रूम तक नहीं ले जाना चाहिए। चलिए अब बताता हूं कि चीन में बीमारी से छुटकारा पाने के लिए शरीर में आग लगा दी जाती है। वो कैसे, सुनिए।

    दोस्तों, कई बार कुछ बीमारियों में दवाइयां असर नहीं करती। ऐसी बीमारियों से निजात पाने के लिए कुछ नए तरीके अपनाए जाते हैं।

    चीन में एक खास तरह का इलाज के तरीके को अपनाया जाता है, जिसे फायर ट्रीटमेंट कहा जाता है। इस विधि में शरीर के ऊपर ही आग लगा दी जाती है। इलाज के इस अनूठे तरीके में पहले इंसान को ‌लेटने के कहा जाता है और शरीर के उस हिस्से को चुना जाता है, जहां उसे सबसे ज्यादा तकलीफ महसूस होती है।

    ऐसा कहा जाता है कि अगर दवा के ऊपर से आग लगाई जाती है तो दवा के असर करने में तेजी आती है। आग की गर्माहट से दवा जल्दी ही असर करती है और इंसान फिट हो जाता है। चीन में ये तरीका बहुत पसंद किया जाता है।

    यह इलाज खास तौर पर क्वांजनाउ, फुजियान में किया जाता है। इसके बाद उसके बदन के ऊपर कोई स्पेशल चीनी दवा लगाई जाती है और उस पर शराब में भीगी हुई तौलिया डाल जाती है, जिसके बाद इस पर आग जला दी जाती है और दूसरे तौलिए से धीरे-धीरे बुझाया जाता है। यह तरीका सालों पुराना है और इसमें दवा और दारू दोनों का बराबर खेल होता है। है ना दोस्तों, कमाल की बात।

    वनिता- चलिए दोस्तों, अभी हम सुनते हैं एक हिन्दी गाना... उसके बाद आपके ले चलेंगे हमारे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ...

    अखिल- आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल।

    दोस्तों, नाम में क्या रखा है। भले ही ऐसा कहा जाता हो, लेकिन फिल्म इण्डस्ट्री में नाम की बहुत अहमियत है। कइयों ने नाम बदले और सफलता हासिल कर ली। अंधविश्वास की मारी फिल्मी दुनिया में इसीलिए नाम को महत्व दिया जाता है। आइए बात करते हैं उन कलाकारों की जिनके वास्तविक नाम कुछ और है।

    1. अक्षय कुमार का वास्तविक नाम राजीव भाटिया है।

    2. शिल्पा शेट्टी का वास्तविक नाम अश्विनी शेट्टी है। टीनएज में उन्होंने न्यूमरोलॉजिस्ट की सलाह पर नाम शिल्पा रख लिया।

    3. रणवीर सिंह का वास्तविक नाम रणवीर सिंह भावनानी है।

    4. अजय देवगन का वास्तविक नाम विशाल देवगन है।

    5. वे काजोल मुखर्जी हैं, लेकिन फिल्मों में आने के पूर्व सरनेम हटा कर काजोल बन गईं।

    6. जॉन अब्राहम का वास्तविक नाम फरहान है। बाद में पिता की सलाह पर वे जॉन बन गए।

    7. मलिका शेरावत को फिल्मों में आने से पहले दुनिया रीमा लांबा के नाम से जानती थी।

    8. सनी लियोन का वास्तविक नाम करणजीत कौर वोरा है।

    9. सुपर स्टार राजेश खन्ना का वास्तविक नाम जतिन खन्ना है।

    10. मिथुन चक्रवर्ती का रियल नेम गौरांग चक्रवर्ती है।

    वनिता- दोस्तों, ये थे फिल्मी हस्तियों के वास्तविक नाम, उम्मीद करते हैं आपको हमारी यह पेशकश पसंद आई होगी। चलिए, अब अखिल जी से सुनते हैं एक प्रेरक कहानी।

    अखिल- दोस्तों, एक बार बुरी आत्माओं ने भगवान से शिकायत की कि उनके साथ इतना बुरा व्यवहार क्यों किया जाता है, अच्छी आत्माएं इतने शानदार महल में रहती हैं और हम सब खंडहरों में, आखिर ये भेदभाव क्यों है, जबकि हम सब आप ही की संतान हैं।

    भगवान ने उन्हें समझाया, " मैंने तो सभी को एक जैसा ही बनाया पर तुम ही अपने कर्मो से बुरी आत्माएं बन गयीं।

    पर भगवान के समझाने पर भी बुरी आत्माएं भेदभाव किये जाने की शिकायत करतीं रहीं।

    इसपर भगवान ने कुछ देर सोचा और सभी अच्छी-बुरी आत्माओं को बुलाया और बोले, " बुरी आत्माओं के अनुरोध पर मैंने एक निर्णय लिया है, आज से तुम लोगों को रहने के लिए मैंने जो भी महल या खँडहर दिए थे वो सब नष्ट हो जायेंगे, और अच्छी और बुरी आत्माएं अपने अपने लिए दो अलग-अलग शहरों का निर्माण करेंगी। "

    तभी एक आत्मा बोली, " लेकिन इस निर्माण के लिए हमें ईंटें कहाँ से मिलेंगी ?"

    "जब पृथ्वी पर कोई इंसान सच या झूठ बोलेगा तो यहाँ पर उसके बदले में ईंटें तैयार हो जाएंगी। सभी ईंटें मजबूती में एक सामान होंगी, अब ये तुम लोगों को तय करना है कि तुम सच बोलने पर बनने वाली ईंटें लोगे या झूठ बोलने पर!", भगवान ने उत्तर दिया ।

    बुरी आत्माओं ने सोचा, पृथ्वी पर झूठ बोलने वाले अधिक लोग हैं इसलिए अगर उन्होंने झूठ बोलने पर बनने वाली ईंटें ले लीं तो एक विशाल शहर का निर्माण हो सकता है, और उन्होंने भगवान से झूठ बोलने पर बनने वाली ईंटें मांग ली।

    दोनों शहरों का निर्माण एक साथ शुरू हुआ, पर कुछ ही दिनों में बुरी आत्माओं का शहर विशाल रूप लेने लगा, उन्हें लगातार ईंटों के ढेर मिलते जा रहे थे और उससे उन्होंने एक शानदार महल बना लिया। वहीँ अच्छी आत्माओं का निर्माण धीरे -धीरे चल रहा था, काफी दिन बीत जाने पर भी उनके शहर का एक ही हिस्सा बन पाया था।

    कुछ दिन और ऐसे ही बीते, फिर एक दिन अचानक एक अजीब सी घटना घटी। बुरी आत्माओं के शहर से ईंटें गायब होने लगीं … दीवारों से, छतों से, इमारतों की नीवों से,… हर जगह से ईंटें गायब होने लगीं और देखते -देखते उनका शहर खंडहर का रूप लेने लगा। परेशान आत्माएं तुरंत भगवान के पास भागीं और पुछा, " हे प्रभु, हमारे महल से अचानक ये ईंटें गायब क्यों होने लगीं …हमारा महल शहर तो फिर से खंडहर बन गया ?"

    भगवान मुस्कुराये और बोले, " ईंटें गायब होने लगीं!! अच्छा -अच्छा, लगता है जिन लोगों ने झूठ बोला था उनका झूठ पकड़ा गया, और इसीलिए उनके झूठ बोलने से बनी ईंटें भी गायब हो गयीं।

    दोस्तों, इस कहानी से हमें कई ज़रूरी बातें सीखने को मिलती है, जो हम बचपन से सुनते भी आ रहे हैं पर शायद उसे इतनी गंभीरता से नहीं लेते :

    • पहला, झूठ की उम्र छोटी होती है, आज नहीं तो कल झूठ पकड़ा ही जाता है।

    • दूसरा, झूठ और बेईमानी के रास्ते पर चल कर सफलता पाना आसान लगता है पर अंत में वो हमें असफल ही बनाता है।

    • और तीसरा, वहीँ सच्चाई से चलने वाले धीरे -धीरे आगे बढ़ते हैं पर उनकी सफलता स्थायी होती है. अतः हमें हमेशा सच्चाई की बुनियाद पर अपने सफलता की इमारत खड़ी करनी चाहिए, झूठ और बेईमानी की बुनियाद पर तो बस खंडहर ही बनाये जा सकते हैं।

    वनिता- आइए दोस्तों.. अब सुनते हैं बिग बी की मजेदार बात बिग की जुबानी...

    अखिल- दोस्तों, आपको कैसा लगा यह मजेदार ओडियो, M sure आपको भी अच्छा लगा होगा। चलिए दोस्तों, मैं आपको शादी क्या है, उसके बारे में 10 मजेदार बाते बताता हूं। हमें ये 10 मजेदार लाइनें राजस्थान से हमारे श्रोता मित्र पवन सिंह जी ने भेजा है। आइए.. जानते हैं उनके मुताबिक शादी क्या है?

    1. शादी एक खुली जेल है ।

    2. शादी एक ऐसी साझेदारी है, जिसमें पूँजी पति लगाता है, लाभ पत्नी पाती है ।

    3. शादी एक ऐसी कहानी है, जो झील के किनारे से शुरू होकर ज्वालामुखी के पहाड़ पर समाप्त होती है।

    4. शादी एक ऐसी जोड़ी है, जिसमे प्रेम होता है, चूंकि प्रेम अंधा होता है, इसलिये यह अंधों की जोड़ी है।

    5. शादी एक ऐसा आयोजन है, जिसे महीलायें पुरूषों को लूटने के लिये आयोजित करती है ।

    6. शादी एक ऐसी किताब है, जिसका पहला भाग पद्य में तथा शेष गद्य में होते हैं।

    7. शादी एक ऐसा मिलन है, जो अच्छे मित्रों की तरह रहने के इरादे से शूरु किया जाता है और दिन-ब-दिन ये इरादे बदलते जाते हैं।

    8. शादी एक ऐसा प्रमाण है, जिसके बाद ही आदमी मानता है कि कुँवारे ही भले थे।

    9. शादी जीवन का एक ऐसा मोड़ है, जिसमें लड़की की सब चिंतायें समाप्त हो जाती है, लड़के की शुरू हो जाती है ।

    10. शादी ही वह संस्कार है, जिसे करने के बाद आदमी को ज्ञान होता है कि नर्क पृथ्वी पर ही है ।

    अखिल- हा हा हा हा... बहुत खूब पवन सिंह भाई। शादी पर आपकी 10 बाते वाकई में मजेदार थी। आप हमें आगे भी इसी तरह मजेदार बाते भेजते रहिएगा। चलिए दोस्तों, हम आपको सुनाते हैं पति-पत्नि की नोकझोंक वाले कुछ मजेदार जोक्स

    पति ने पान खरीद के पत्नी को खाने के लिए दिया.

    पत्नी ने कहा: अरे... आप ने तो अपने लिए लिया ही नहीं..!

    पति बोला: में तो ऐसे ही खामोश रह सकता हूँ...!

    *****************************

    पत्नी अपने पति से बोलती है: सुनो जी, मैंने सुना है की स्वर्ग में पुरुषो को अप्सराएं मिलती है.. औरतो को क्या मिलता है?

    पति बोला: कुछ नहीं; उपरवाला सिर्फ दुखी लोगो की ही सुनता है..! *****************************

    पत्नी बोली: मैंने सुना है की स्वर्ग में पति-पत्नी को साथ में रहने नहीं देते...

    पति बोला: पगली, तभी तो उसे स्वर्ग कहेते है.!

    *****************************

    वनिता- दोस्तों, हमें एक जोक हमारे श्रोता भाई सादिक आजमी जी ने भी भेजा है। आइए सुनते हैं उनका यह मजेदार जोक

    अखिल- टीचर (चम्पू से) – अच्छा चम्पू, यह बताओ कि दुनिया में कितने देश है?

    चम्पू बोला – अरे मास्टर जी, कर दी ना पागलों वाली बात। दुनिया में एक ही देश है वो है भारत, बाकी सब तो विदेश है।

    वनिता- हमारे अन्य श्रोता भाई डॉ हेमंत कुमार जी ने एक बहुत बढिया बात भेजी है, आइए सुनते हैं...

    अखिल- एक बार संख्या 9 ने 8 को थप्पड़ मारा और 8 रोने लगा... जब 8 ने पूछा कि मुझे क्यों मारा..? तो 9 ने जवाब दिया... मैं बड़ा हूं इसलिए मारा। यह सुनते ही 8 ने 7 को मारा और 9 वाली बात दोहरा दी। 7 ने 6 को.. 6 ने 5 को.. 5 ने 4 को.. 4 ने 3 को.. 3 ने 2 को.. 2 ने 1 को..

    अब 1 किसको मारे, 1 के नीचे तो 0 था ! 1 ने उसे मारा नहीं बल्कि प्यार से उठाया और उसे अपनी बगल में बैठा लिया। जैसे ही बैठाया... उसकी ताक़त 10 हो गयी..!

    जिन्दगीं में किसी का साथ काफी हैं,

    कंधे पर किसी का हाथ काफी हैं,

    दूर हो या पास...क्या फर्क पड़ता हैं,

    "अनमोल रिश्तों"

    का तो बस "एहसास" ही काफी है

    वनिता- बहुत-बहुत शुक्रिया आपका पवन सिंह भाई, सादिक भाई और डां हेमंत कुमार जी। आपने हमें मजेदार बातें भेजी, हमारे कार्यक्रम को और मजेदार व मनोरंजक बनाया, उसके लिए हम आपको तहे दिल से धन्यवाद देते हैं।

    अखिल- दोस्तों, इसी के साथ हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। हम हमेशा यही कामना करते हैं कि आप सभी हर दिन हंसते रहें, मुस्कराते रहें, और ढेर सारी खुशियां बांटते रहें। क्योंकि आप तो जानते ही हैं कि Laughing and Happiness are the best medicine यानि हंसना और खुशिया सबसे बढ़िया दवा है। तो आप Always be happy.... हमेशा खुश रहो.....और सुनते रहो हर रविवार, सण्डे की मस्ती। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। हम अपने कार्यक्रम में आपके लैटर्स और ईमेल्स को जरूर शामिल करेंगे। अभी के लिए मुझे और वनिता जी को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040