Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2015-02-15
    2015-02-16 14:27:07 cri

     


    हैलो दोस्तों...नमस्कार...नीहाओ...। स्वागत है आपका हमारे इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर।

    हर बार की तरह आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की....इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड गानों का भी।

    दोस्तों, आज कार्यक्रम को होस्ट करने में मेरा साथ दे रही है वनिता जी...।

    वनिता- आप सभी को वनिता का प्यार भरा नमस्कार

    अखिल- चलिए, अब हम आरंभ करते हैं हमारी मस्ती की पाठशाला पर उससे पहले पढ़ें जाएंगे आपके प्यारे खत और लेटर्स।

    अखिल- दोस्तों, हमें पहला पत्र मिला हैं हमारे प्यारे दोस्त सादिक आजमी जी का। भाई सादिक जी लिखते हैं.... नमस्कार! आज दिनांक 8 फरवरी का साप्ताहिक कार्यक्रम सण्डे की मस्ती का नया अंक एक बार फिर मन मोह गया, श्रोताओं की प्रतिक्रिया का आरम्भ ने इसे और जानदार बना दिया है, बस एक कमी का अहसास होता है अगर दूर कर दिया जाए तो मेरे विचार से इसकी लोकप्रियता और बढ़ जाएगी, इसमें भी सवाल जवाब को आरम्भ करके, आशा है इसपर विचार करेंगे।

    अखिल- सादिक भाई, हम आपके सुझाव पर जरूर गौर करेंगे। धन्यवाद सुझाव देने के लिए। चलिए बढ़ते हैं आगे पत्र में क्या लिखा हैं.... सादिक भाई लिखते हैं... पहली रिपोर्ट से ज्ञात हुआ कि चीन मे लम्बी गर्दन वाले डायनासोर के अवशेष मिले हैं जो इस बात के प्रमाण हैं कि कभी धरती पर इन विशाल जीवों का बसेरा हुआ करता था, 15 मीटर लम्बी इन हड्डियों से इनकी कद काठी का बखूबी अंदाज़ा लगाया जा सकता है, आशा है भविष्य मे ऐसी और रोचक बातें आपके माध्यम से सुनने को मिलती रहेगी, कहते हैं कि असली भारत गांव मे बसा है और इसके विकास और तरक्की मे सहयोग देना देश की सेवा है। इस बात का सही उदाहरण हनुमान हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में मैनेजर पद की नौकरी छोड़ गांव मे सरपंच की भूमिका निभाते हुए ग्राम वासियों को और किसानों का सही मार्गदर्शन कर रहे हैं। काश हमारे देश के हर शिक्षित व्यक्ति में यह सोच घर कर जाए तो हर ग्राम तरक्की की राह पर सफलता की नई इबारत लिखेगा, मै हृदय से ऐसे देश के सच्चे नागरिक को सलाम करता हूं।

    वनिता- आगे सादिक भाई लिखते हैं.... चीन मे एक व्यक्ति द्वारा इंटरनेट की लत छुड़ाने हेतु खुद के हाथ काटने की घटना पूर्णरूप से अहमकाना और मंदबुद्धि सरीखा लगी। भगवान उसे जल्द स्वस्थ करे यही कामना करते हैं, चीन मे ही एक नदी का रंग रात मे बदल जाता है यह खबर पहले भी आपके माध्यम से सुन चुके थे दुबारा सुनवाया जाना कम रूचिकर लगा, इसके बाद 10 तथ्यों के विषय मे बताया जाना हर बार की तरह मस्त मस्त लगा, जीवन मे सकारत्मक बदलाव लाने हेतु ऑडियो का सुनवाया जाना उपकारी लगा, हम आशा करते हैं इससे लोगों मे अवश्य पॉज़िटिव तबदीली आएगी आपकी चेष्टा को सलाम। आजके सभी जोक्स लाजवाब थे विशेषकर अपनी शादी वाला डीवीडी, इस सुंदर और मोहक प्रस्तुति पर एक बार धन्यवाद।

    अखिल- आपका बहुत-बहुत शुक्रिया सादिक भाई। आपने हमें पत्र लिखा और हमारे कार्यक्रम को सराहा, उसके लिए हम आपको बहुत आभारी हैं। चलिए दोस्तों, बढ़ते हैं अगले पत्र की तरफ जिसे भेजा हैं केसिंगा, ओडिशा से भाई सुरेश अग्रवाल जी ने। भाई सुरेश जी लिखते हैं... ताज़ा समाचारों के उपरान्त पेश साप्ताहिक "सण्डे की मस्ती" की शुरुआत में आज चीन में मिले पन्द्रह मीटर लम्बी गर्दन वाले डायनासोर शी चियांगलोंग के अवशेषों की जानकारी बहुत सूचनाप्रद लगी। सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में अपनी अच्छी-ख़ासी नौकरी छोड़ कर गाँव का सरपंच बन लोगों की सेवा करने वाले नागौर, राजस्थान के हनुमान के ज़ज़्बे को हम नमन करते हैं। कुछ समय पूर्व एक ऐसी ही मिसाल टोंक, राजस्थान की छबि राजावत द्वारा भी कायम की गई थी, लगता है कि राजस्थान की धरती में कुछ तो ख़ास है ! इण्टरनेट की लत से छुटकारा पाने नानटोंग, चीन के वांग द्वारा अपना बायां हाथ ही कटवा डालना उसकी नासमझी को प्रदर्शित करता है, अन्यथा वह इससे बचने अपना इण्टरनेट कनेक्शन कटवा सकता था। चीन में रात समय हांगकांग की नदियों का रहस्यमय ढंग से चमकने लगना किसी जादुई कहानी जैसा लगा। वैसे ध्यान देने योग्य बात यह है कि यह सब प्रदूषण के चलते नदी में पनपने वाले शैवाल के कारण हो रहा है। कार्यक्रम में अखिलजी की एक से बढ़ कर एक दस बातें, मॉटिवेशनल ऑडियो तथा जोक्स, सब कुछ उम्दा लगा। धन्यवाद। सण्डे की मस्ती बाद सन 2015 चीन में शुरू हुये भारतीय पर्यटन वर्ष के उद्घाटन समारोह पर सपनाजी द्वारा पेश रिपोर्ट भी काफी महत्वपूर्ण लगी। रिपोर्ट सुन कर लगा कि भारत-चीन सम्बन्ध पहले कभी के मुकाबले अब तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं। धन्यवाद।

    वनिता- आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सुरेश अग्रवाल जी। आपकी राय और टिप्पणी हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। हम तक अपनी बात पहुंचाने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।

    अखिल- दोस्तों, हमें बहुत खुशी हैं कि आप हमारा प्रोग्राम सुनते हैं और अपनी प्रतिक्रिया हम तक पहुंचाते हैं। हमारा धन्यवाद स्वीकार कीजिए। हम आशा करते हैं कि आप आगे भी हमारे कार्यक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया और कमेंट भेजते रहेंगे। चलिए... हम आपको ले चलते हैं अजब-गजब और रोमांचक बातों की दुनिया में..... पर उससे पहले सुनते हैं एक बढ़िया हिन्दी गाना।

    अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आप सुन रहे हैं संडे के दिन, मस्ती भरा कार्यक्रम संडे की मस्ती Only on China Radio International

    अखिल- दोस्तों, मैं आपको एक खास कार्पेट के बारे में बताने जा रहा हूं जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी।

    दोस्तों, यूं तो आपने बहुत सारे कार्पेट देखें होंगे लेकिन यह कार्पेट कुछ खास है। जी हां, आपको बता दें कि यह कार्पेट चीन में तैयार किया गया है और इसकी लंबाई 185 मीटर और चौड़ाई 7 मीटर है।

    चीन के सिचुआन प्रांत के चेंगदू में तैयार किए गए इस लंबे कार्पेट की खासियत यह है कि इसे रंगबिरंगी कैंडीज से तैयार किया गया है। इस कार्पेट को लाखों कैंडीज से एक डिपार्टमेंट स्टोर के सामने की सड़क पर बनाया गया है।

    कई रंगों की कैंडीज से बना यह कार्पेट काफी खूबसूरत लग रहा है। इसे कई सारे लोगों ने मिलकर तैयार किया है और इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है।

    वनिता- मैं यह बता दूं कि इन दिनों यह ख़बर चीनी सोशल मीडिया पर बहुत चर्चित भी है।

    अखिल- हम्म्म.. वाकई। चलिए.. बढ़ते हैं अगले अजब-गजब ख़बर की तरफ। हम बताने जा रहे हैं हैरतअंगेज कारनामे के बारे में और यह हैरतअंगेज कारनामा कर दिखाया है केरल में कुछ वैज्ञानिकों ने। दोस्तों, ये वैज्ञानिक डीजल इंजन वाले छोटे से ट्रक को पिछले एक साल से वे डीजल की जगह नारियल तेल से चला रहे हैं और उन्होंने इस जैवईंधन को व्यावसायिक करने के लिए केंद्र सरकार से संपर्क किया है। हम आपको यह बता दें कि ये वैज्ञानिक कोच्चि के MCMS Institute of Bio-Science of Bio-Technology Research and Development से जुड़े हैं।

    वैज्ञानिकों ने कहा कि टाटा एसीई ट्रक बनाने वाली कंपनी का दावा है कि यह वाहन एक लीटर डीजल में 16 किलोमीटर का माइलेज देता है, जबकि जैव ईंधन से यह प्रति लीटर 22.5 किलोमीटर का माइलेज दे रहा है। छह वैज्ञानिकों के इस दल का नेतृत्व करने वाले वैज्ञानिक सी.मोहनकुमार ने कहा कि इस वाहन को हमने एक साल पहले खरीदा था। अब तक यह 20 हजार किलोमीटर चल चुका है और इसने साबित कर दिखाया है कि नारियल तेल डीजल की जगह ले सकता है।

    वनिता- वाह अखिल जी, कमाल की बात बतायी। ऐसा किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि नारियल तेल से भी गाड़ी चलायी जा सकती है। खैर... मैं हमारे श्रोता दोस्तों को एक दिलचस्प बात बताती हूं।

    दोस्तों, अभी तक आपने यह कभी नहीं सुना होगा कि आप किसी रैस्टोरैंट में जाए और आपको मुफ्त में खाना खाने दिया जाए, सिर्फ इसलिए कि आप सुंदर है लेकिन चीन में ऐसा अनोखा मामला सामने आया है।

    चीनी अखबार की वेबसाइट के अनुसार, चीन के एक रेस्तरां में खूबसूरत दिखने वालों को मुफ्त डिनर खिलाया जा रहा है। चीन के हेनान प्रांत के झेंगझोऊ स्थिति कोरियन रेस्तरां में आने वालों ग्राहकों में से सबसे खूबसूरत चुने जाने वाले ग्राहक को मुफ्त डिनर दिया जा रहा है लेकिन सबसे खूबसूरत कौन है इसका फैसला रैस्टोरैंट के कर्मचारी नहीं करते बल्कि एक कॉस्मेटिक सर्जरी क्लिनिक के कर्मचारी करते हैं। रेस्तरां में डिनर के लिए आने वाले ग्राहकों की तस्वीर ली जाती है। कॉस्मेटिक सर्जरी क्लिनिक के कर्मचारी इन तस्वीरों में से 5 सबसे खूबसूरत लोगों का चयन करते हैं।

    हालांकि कुछ लोग रैस्टोरैंट की इस पहल से खुश हैं तो कुछ लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं। चीनी सोशल मीडिया वेबसाइट वाइबो पर एक उपभोक्ता ने लिखा, "ये ग्राहकों के आत्म-सम्मान को चोट पहुँचाने वाला विचार है। यह रेस्तरां जितनी जल्दी बंद हो जाए अच्छा होगा।"

    वहीं कुछ लोगों ने इस पहल के सकारात्मक पक्ष पर ज़ोर दिया है। एक आशावादी उपभोक्ता ने लिखा है, "क्या इसका मतलब ये है कि मुझे उस रेस्तरां में हर बार मुफ्त डिनर मिलेगा?"

    अखिल- हां हां हां... क्या मजेदार किस्सा बताया आपने वनिता जी। सुनकर मजा आ गया। क्या आपको मालूम हैं कि पिछले साल ऐसा कुछ वाकया सामने आया था।

    वनिता- हम्म्म.... याद नहीं है।

    अखिल- मैं बताता हूं साल 2014 में दक्षिण-पश्चिम चीन के एक रेस्तरां ने मोटे पुरुषों को खाने की कीमतों पर छूट दी थी लेकिन महिलाओं को यह छूट पतले होने पर मिलती थी।

    अखिल- हां हां हां हा.... याद आया।

    अखिल- दोस्तों, आपको एक और ख़बर सुनाता हूं, जिसको सुनने के बाद आपको यकीन ही न हो। पर यह सच है। मेरठ में एक पुरुष ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। ये रेयरेस्ट ऑफ रेयर केस मेरठ के डॉक्टर दंपत्ती के पास तीन साल पहले आया। जांच की गई तो पता चला कि मां में डीएनए पुरुष का है। और उसमें क्रोमोसोम एक्स वाई पाया गया। एक्स वाई क्रोमोसोम पुरुषों में होता है। गर्भाशय को विकसित किया गया और आखिरकार तीन सालों बाद डॉक्टरों को सफलता मिल गई।

    टेस्ट ट्यूब बेबी तकनीक की मदद से मेरठ के चिकित्सक दंपती को सराहना मिल रही है। लगभग सात साल से बच्चे पैदा करने में असमर्थ महिला अपने पति के साथ तीन साल पहले सेंटर संचालक व इनफर्टिलिटी स्पेशलिस्ट डॉक्टर सुनील जिंदल व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंशु जिंदल से संपर्क किया था। जांच में पता चला कि उसमें पुरुष वाले क्रोमोसोम्स (46 एक्सवाई) हैं। और आखिरकार चिकित्सक दंपती की मेहनत काम आई और महिला ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया।

    वनिता- अरे वाह, कमाल की बात बतायी आपने अखिल जी। ऐसा किस्सा तो मैंने पहली बार सुना है। चलिए दोस्तों, अभी हम सुनते हैं चलेंगे हमारे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ...

    अखिल- आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल।

    अखिल- दोस्तों, एक बार एक आदमी पतंग उड़ा रहा था। उस आदमी का बेटा बड़े ही ध्यान से उड़ती हुई पतंग को देख रहा था। थोड़ी देर बाद बेटा अपने पापा से बोला, "पापा.. ये धागे की वजह से पतंग और ऊपर नहीं जा पा रही है, इसे तोड़ दो।"

    पापा ने अपने बेटे के कहने पर पतंग को डोर तोड़ दी। पतंग थोडा सा और ऊपर गई और उसके बाद निचे आ गई। तब पापा ने अपने बेटे को समझाया, "बेटा... जिंदगी में हम जिस उंचाई पर है, हमें अक्सर लगता है, की कई चीजें हमें और ऊपर जाने से रोक रही है, जैसे घर, परिवार, अनुशासन, दोस्ती, और हम उनसे आजाद होना चाहते है, मगर यही चीज होती है जो हमें उस उंचाई पर बना के रखती है। उन चीजो के बिना हम एक बार तो ऊपर जायेंगे मगर बाद में हमारा वो ही हाल होगा, जो पतंग का हुआ है. इसलिए जिंदगी में कभी भी अनुशासन का, घर का, परिवार का, दोस्तों का रिश्ता कभी मत तोड़ना।"

    अखिल- वाकई दोस्तों, हमारे जीवन में अनुशासन, घर, परिवार और दोस्तों का बहुत ही महत्व है। इसलिए इनसे दूर होने के बारे में कभी मत सोचना।

    चलिए दोस्तों, आज हम बताने जा रहे हैं पक्षियों के बारे में 8 मजेदार बातें...

    1. हरियल नाम का पक्षी, जो उप्र (भारत) में पाया जाता है, वो कभी पैर नहीं रखता।

    2. डक हॉक विश्व का सबसे तेज उड़ने वाला पक्षी है, जो 180 मील प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ता है।

    3. हमिंग बर्ड विश्व का सबसे छोटा पक्षी है।

    4. प्रडूल नाम का भूरे रंग का नर तोता विश्व में सबसे बातूनी पक्षी माना जाता है। यह ‍अफ्रीका में पाया जाता है।

    5. सहदूल या उकाब पंछी विश्व में ऐसा पक्षी था, जो हाथी जैसे विशाल जानवर को पंजे में दबाकर उड़ जाता था। यह सोवियत रूस में पाया जाता था।

    6. पिट्टा चिड़िया के पंख 9 रंग के होते हैं और यह ऑस्ट्रेलिया में पायी जाती है।

    7. बिटर्न पक्षी ऐसा पक्षी है जो बाघ की तरह बोलता है और यह दक्षिण अमेरिका में पाया जाता है।

    8. ऑस्ट्रेलिया में काले रंग के हंस पाए जाते हैं।

    वनिता- दोस्तों, ये थी पक्षियों के बारे में 8 मजेदार बातें, उम्मीद करते हैं कि आपको जरूर पसंद आयी होगी। चलिए, अब अखिल जी से सुनते हैं एक प्रेरक कहानी, जिसका शीर्षक है पाप की जड़।

    अखिल- दोस्तों, राजा सत्यप्रिय एक धर्मपरायण शासक थे। एक दिन वह सोचने लगे कि आखिर मनुष्य पाप करने को विवश क्यों होता है? यह जिज्ञासा उन्होंने अपने गुरु के सामने रखी। गुरु मुस्कराते हुए बोले, 'राजन, इसका जवाब विद्यामती ही दे सकती है।' बस, राजा विद्यामती के पास जा पहुंचे। विद्यामती अति रूपवान और गुणवान थी। राजा ने उसे अपनी जिज्ञासा बताई तो उसने कहा, 'इसका जवाब पाने के लिए आपको कुछ दिन मेरे यहां अतिथि बनकर रहना होगा।'

    राजा बोले, 'मगर, मैं यहां कैसे ठहर सकता हूं। मेरी प्रजा दिन-रात मुझे अपनी समस्याएं बताती रहती है।' राजा की बात बीच में ही काटकर विद्यामती बोली, 'पर प्रश्न का उत्तर तो आपको तभी मिल पाएगा।' यह सुनकर राजा वहीं रुक गए और अपने राज्य में सूचना भिजवा दी कि वह एक आवश्यक कार्य से बाहर हैं। विद्यामती राजा की दिन-रात सेवा करती, उन्हें स्वादिष्ट भोजन खिलाती और उनसे ज्ञान-विज्ञान व वेदों आदि के बारे में बातें करती।

    राजा विद्यामती पर मोहित हो गए और एक दिन उन्होंने प्रणय निवेदन कर डाला। इस पर विद्यामती बोली, 'बस महाराज, आज आपको जवाब मिल गया। अब आप जा सकते हैं।' राजा ने हैरानी से कहा, 'यह मेरा उत्तर नहीं।' इस पर विद्यामती बोली, 'महाराज पाप की जड़ लोभ है, जिसकी चपेट में आज आप भी आ गए। कहां तो आप यहां रुकने तक को राजी नहीं थे और कहां आज मुझे अपनी रानी बनाने को भी तैयार हैं। यह लोभ ही तो है, जो मनुष्य को गलत मार्ग की तरफ खींच ले जाता है। उसकी बुद्धि भ्रष्ट कर देता है।' विद्यामती का जवाब सुनकर राजा लज्जित हो गए और उसे प्रणाम कर राजमहल लौट गए।

    वनिता- वाकई दोस्तों, इस कहानी से हमें यह सीख मिली की लोभ ही पाप का जड़ है। चलिए.. हम आपको एक ओडियो सुनवाते हैं।

    वनिता- चलिए दोस्तों... अब बढ़ते हमारे हंसगुल्लों की तरफ यानि मजेदार और चटपटे चुटकुले, जहां मिलेंगी हंसी की डबल डोज।

    अखिल- दोस्तों, एक बार एक शादीशुदा जोड़ा टीवी पर IPL का मैच साथ में देख रहा था। पाँच मिनट के बाद पत्नी ने पति से पूछना शुरू किया।

    पत्नी: ये ब्रेट ली है क्या?

    पति: नहीं। ये क्रिस गेल है। ब्रेट ली तो गेंदबाज़ है।

    पत्नी: ब्रेट ली तो काफी स्मार्ट है। उसे तो अपने भाई की तरह फिल्मों में हीरो बन जाना चाहिए।

    पति: अरे, उसका कोई भाई फिल्म अभिनेता नहीं है।

    पत्नी: तो ये ब्रूस ली कौन है फिर?

    पति: अरे नहीं भाई। ब्रेट ली तो आस्ट्रेलिया से है।

    पत्नी: अरे वाह! वो देखो दो मिनट में एक और विकेट गिर गया।

    पति: अरे नहीं ये एक्शन रिप्ले है।

    पत्नी: ऐसा लग रहा है कि भारत जीत जायेगा।

    पति: इसमें भारत नहीं खेलता है। ये चेन्नई और जयपुर के बीच का मैच है।

    पत्नी: ये अंपायर हेलीकाप्टर क्यों बुला रहा है?

    पति: वो हेलीकाप्टर नहीं बुला रहा है। ये फ्री हिट है।

    पत्नी: दर्शकों ने क्या पैसे नहीं दिये जो ये फ्री हिट दे रहा है?

    पत्नी: अब ये किसे हाय कह रहा है?

    पति: ये "बाय" का इशारा है।

    पत्नी: ये बाय क्यों कह रहा है? क्या मैच खत्म हो गया है?

    पत्नी: अब कितने रन और चाहिए जीतने के लिए?

    पति: 36 गेंदों में 72 रन चाहिए।

    पत्नी: ओह बस! ये तो कितना आसान है। केवल 1 गेंद पर 2 रन ही बनाना है।

    पति ने गुस्से में आकर टीवी बंद कर दिया। पत्नी ने टीवी चलाया है और 'jodha akbar' देखने लग गई।

    पति: ये 'jodha' कौन है?

    पत्नी: तुम्हारी माँ है। अगर तुमने मुझे परेशान किया तो देख लेना। फिर तुम्हारी खैर नहीं।

    बेचारा पति आगे कुछ नहीं बोल पाया।

    वनिता- हां हां हां हा.... यह वाकई लाजवाब जोक सुनाया आपने अखिल जी। कई ऐसा तो नहीं कि यह किस्सा आपके साथ हुआ हो।

    अखिल- हां हां हां... नहीं वनिता जी। यह किस्सा मेरे साथ नहीं हुआ है। पर अब क्रिकेट वर्ल्ड कप start हो गया है, तो अब हो जाए, तो कह नहीं सकता। चलिए दोस्तों, आपको अगला जोक सुनाता हूं।

    एक बुढिया का दामाद बहुत काला था, वो पहली बार ससुराल गया !

    बुढिया अपने दामाद से बोली:-- दामाद जी, कम से कम एक महीना तुम यहाँ रुको, दूध, दही खाओ मौज करो... इसी बहाने हमें भी दूध, दही मिल जायेगा !

    दामाद बोला :-- क्या बात है सासु माँ, आज बहुत प्यार जता रही हो मुझ पर?

    बुढिया ने कहा :-- ऐसी कोई बात नहीं है, दरअसल कल हमारी भैस का बच्चा मर गया, तुम्हे देखकर भैस कम से कम दूध तो दे देगी!

    दोस्तों, एक बार खूब लंबा-तगड़ा एक पहलवान बस में चढ़ा।

    कंडक्टर उस पहलवान से बोला: टिकट, भाई साहब, टिकट?

    पहलवान ने कहा: हम टिकट नहीं लेते।

    कंडक्टर डर के मारे कुछ नहीं कर सका। लेकिन कंडक्टर ने इस बात को दिल पर ले लिया। कंडक्टर जिम जाकर खूब मेहनत करने लगा। पहलवान रोज बस में चढ़ता।

    कंडक्टर रोज पूछता: भाई साहब, टिकट?

    पहलवान रोज जवाब देता: हम टिकट नहीं लेते।

    कंडक्टर ने यह बात दिल पर ले ली। रातों की नींग उड़ गई। 6 महीने में कंडक्टर जिम में लगाकर पहलवान की तरह तगड़ा हो गया। पहलवान फिर बस में चढ़ा।

    कंडक्टर ने कहा: भाई, टिकट ले ले।

    पहलवान ने कहा: हम टिकट नहीं लेते।

    कंडक्टर छाती चौड़ी करके बोला: क्यों नहीं लेता बे?

    पहलवान ने कहा: पास बनवा रखा है, इसीलिए नहीं लेता।

    अखिल- हां हां हां.. दोस्तों, कुछ बातें दिल पर नहीं लेनी चाहिए। चलिए दोस्तों, बढ़ते हैं अगले जोक की तरफ। अगला जोक हमें आजमगढ़ से भाई सादिक आजमी जी ने भेजा है। आइए सुनते हैं यह मजेदार जोक....

    हवलदार ने इंस्पेक्टर को फोन लगाया और कहा : इंस्पेक्टर साहब.. मैं इस घर के बाहर खड़ा हूं.. यहां एक महिला ने अपने पति को गोली मार दी है..

    इंस्पेक्टर ने कहा: पूरी वारदात का ब्यौरा दो...

    हवलदार ने कहा: हुज़ूर.. आज इनकी कामवाली नहीं आई थी... महिला ने खुद पौंछा लगाया था और पति ने गीले फर्श पर पैर छाप दिए... महिला ने गुस्से में उसे गोली मार दी... अब मेरे लिए क्या हुकुम है, सर???

    इंस्पेक्टर ने कहा: बाहर खड़ा क्या कर रहा है.. अंदर जा के महिला को गिरफ्तार कर...

    हवलदार बोला: पर हुज़ूर.. फर्श अभी तक गीला है....।

    वनिता- हां हां हां... यानि की हवलदार को डर लग रहा था कि कहीं वो महिला उसे गोली ने मार दे।

    अखिल- हां हां हां.. हां वनिता जी

    वनिता- कमाल का जोक भेजा है आपने सादिक भाई, शुक्रिया जोक भेजने के लिए।

    अखिल- तो दोस्तों, आजका कार्यक्रम बस यही तक। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। हम हमेशा यही कामना करते हैं कि आप सभी हर दिन हंसते रहें, मुस्कराते रहें, और ढेर सारी खुशियां बांटते रहें। क्योंकि आप तो जानते ही हैं कि Laughing and Happiness are the best medicine यानि हंसना और खुशिया सबसे बढ़िया दवा है। तो आप Always be happy.... हमेशा खुश रहो.....और सुनते रहो हर रविवार, सण्डे की मस्ती। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। हम अपने कार्यक्रम में आपके लैटर्स और ईमेल्स को जरूर शामिल करेंगे। अभी के लिए मुझे और वनिता जी को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040