अखिल- चलिए दोस्तों, मैं अब आपको बताने जा रहा हूं एक से बढ़कर एक 10 रोचक तथ्यों के बारे में....
1. चीन में एक 17 साल के लड़के ने i pad2 और i phone के लिए अपनी kidney बेच दी थी.
2. धरती पर जितना भार सारी चीटीयों का है उतना ही सारे मनुष्यो का है.
3. आप को कभी भी यह याद नही रहेगा कि आपका सपना कहा से शुरू हुआ था.
4. Keyboard पर टॅायलेट सीट से 60 गुना ज्यादा germs होते है.
5. फेसबुक संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने यूनिवर्सिटी में पढाई के दौरान Face mash नाम से वेबसाईट बनाई थी बाद में इसी का नाम Face book कर दिया गया.
6. Abraham Lincoln जब Depression (अवसाद) से गुजर रहे थे तो वह चाकू-छूरों से दूर रहते थे, उन्हें डर था कि वह खुद को मार न ले
7. हर साल दो मिनट ऐसे होते है जिन्में 61 सैकेंड होते हैं.
8. आम तौर पे classes में पढ़ाया जाता है कि प्रकाश की गति 3 लाख किलोमीटर/सैकेंड होती है पर असल में यह गति 2,99,792 होती है.
9. हर सैकेंड 100 बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है.
10. Kiss करने से ज्यादा हाथ मिलाते समय germs एक दुसरे को ट्रान्सफर होते हैं.
लिली- दोस्तों, ये थी एक से बढ़कर एक 10 रोचक बातें और तथ्य.. उम्मीद है कि आपको जरूर पसंद आये होंगे। अब अखिल जी, एक प्रेरक कहानी सुनाने जा रहे हैं।
अखिल- चलिए दोस्तों, अब आपको सुनवाते हैं एक मोटिवेशनल ओडियो, जो आपके जीवन में जरूर सकारात्मक बदलाव ला सकता है। आइए.. सुनते हैं...।
अखिल- तो दोस्तों, ये थीं मोटिवेशनल बातें, जिसे हमने एक ओडियो के माध्यम से सुनी। M sure कि आपने मन में जरूर कुछ Positive सोच और बातें आयी होगी। दोस्तों, हमारी सदैव यही कोशिश रहती है कि आप हमेश एक अच्छी और सकारात्मक सोच से प्रेरित हो सकें, अपने लिए लक्ष्य निर्धारित कर सकें, खुद में positive बदलाव ला सकें, और अपने सपनों को साकार करने के लिए आगे बढ़ सकें। चलिए.. आपको ले चलते हैं चटपटी बातें और चुटकुलों की दुनिया में
1. दोस्तों, एक दिन एक आदमी अपने घर पर कोई DVD देख रहा था और जोर से चीखने लगा... नहीं ई ई ई ई ई... घोड़े से मत उतर...पागल मत उतर। कुत्ते की मौत मरेगा, मत उतर।
वाइफ ने पूछा- क्या हुआ, क्या देख रहे हो?
आदमी ने कहा- हमारी शादी की DVD! (हंसी की आवाज)
2. एक बार एक कंजूस व्यक्ति हनीमून के दौरान अपनी पत्नी के साथ एक होटल में ठहरा हुआ था। सुबह के वक्त कंजूस व्यक्ति हिसाब-किताब लगाने में व्यस्त था। पत्नी से रहा नहीं गया, तो वह पति का ध्यान बँटाने के लिए खिड़की की ओर इशारा करते हुए बोली- देखो जी, वो भँवरा फूल में घुसकर क्या छेड़खानी कर रहा है?
पति झल्लाता हुआ बोला- छेड़खानी नहीं कर रहा होगा, बल्कि अपना खोया रुपया ढूँढ रहा होगा। (हंसी की आवाज)
3. दोस्तों, यह अगला जोक हमें भेजा है सादिक आजमी जी ने। आइए सुनते हैं यह मजेदार जोक
पत्नी अपने पति से बोलती है: सुनों, तुम्हें मालूम है मैं जो भी काम करती हूं, उसमें पूरी तरह डूब जाती हूं।
पति उससे कहता है: अच्छा, तो तुम कुआं क्यों नहीं खोदतीं? (हंसी की आवाज)
अखिल- तो दोस्तों, आजका कार्यक्रम बस यही तक। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। हम हमेशा यही कामना करते हैं कि आप सभी हर दिन हंसते रहें, मुस्कराते रहें, और ढेर सारी खुशियां बांटते रहें। क्योंकि आप तो जानते ही हैं कि Laughing and Happiness are the best medicine यानि हंसना और खुशिया सबसे बढ़िया दवा है। तो आप Always be happy.... हमेशा खुश रहो.....और सुनते रहो हर रविवार, सण्डे की मस्ती। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। हम अपने कार्यक्रम में आपके लैटर्स और ईमेल्स को जरूर शामिल करेंगे।
अखिल- दोस्तों, अभी आप हमारी सहयोगी सपना जी की एक ख़ास रिपोर्ट सुनिए, जो पेइचिंग में आयोजित हुए "वर्ष 2015 भारतीय पर्यटन वर्ष"के उद्घाटन समारोह पर आधारित है।
अच्छा दोस्तों, अभी के लिए मुझे और लिली जी को दीजिए इजाजत। अगले हफ्ते हम फिर मिलेंगे, गुड बॉय, नमस्ते।









