Web  hindi.cri.cn
    टी टाइम 150127 (अनिल और वेइतुंग)
    2015-01-27 16:39:20 cri

    टी-टाइम 27 January

    अनिलः टी-टाइम के नए अंक के साथ हम फिर आ गए हैं, आपका मनोरंजन करने। जी हां ..चाय की आवाज .........आपके साथ चटपटी बातें करेंगे और चाय की चुस्कियों के साथ लेंगे गानों का मजा, 35 मिनट के इस प्रोग्राम में। इसके साथ ही प्रोग्राम में श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं भी होंगी शामिल। हां भूलिएगा नहीं, पूछे जाएंगे सवाल भी, तो जल्दी से हो जाइए तैयार।

    अनिलः दोस्तो आजकल युवाओं में बदन पर टैटू बनवाने का खासा क्रेज है लेकिन एक युवती तो टैटू गुदवाने के मामले में के्रजी निकली। लॉस एंजेलिस में रहने वाली 22 साल की स्ट्रीट आर्टिस्ट इल्मा गॉर ने अपने बदन को टैटू से ढंकने के लिए कैंपेन शुरू किया है।

    एक वेबसाइट के अनुसार, इल्मा को अपने बदन पर कई लोगों के नाम और तरह-तरह के डिजाइन बनवाने हैं। इल्मा कुछ रूपयों के बदले किसी भी इंसान का नाम या उसकी चहेती चीज का टैटू अपने बदन पर बनवाने के लिए तैयार हैं।

    इल्मा ऎसा करने के साथ ही छह हजार डॉलर तक जमा करने के प्लान में है। ऎसा करने के लिए वो साठ घंटे तक टैटू करवाने के लिए लगातार तैयार हैं।

    वह मानती हैं कि उनका बदन एक कैनवस है जिसे टैटू से भरे रहना चाहिए। वो ये भी मानती हैं कि अंजान लोगों के नाम बॉडी पर टैटू क रवाने में एक अलग मजा है।

    उनका बस यही कहना है कि वो कोई हेट मैसेज या फिर सांप नहीं बनवाएंगी। दोनों से उन्हें सख्त नफरत है। सांप अपने बदन पर रेंगते वो बर्दाश्त नहीं कर सकती हैं और बुराई फैलाते मैसेज भी उन्हें नहीं भाते।

    वेइतुंगः 26 जनवरी को बुलाइए, चाय पिओगे 26 जनवरी ये सब सुनने में ही बेहद अजीब लगता है। लेकिन एक ऎसा भी मामला सामने आया है जहां एक शख्स का नाम ही 26 जनवरी है।

    जी हां मध्य प्रदेश के मंदसौर में रहने वाले इस व्यक्ति को यह खास नाम मिला उनके पिता से और अब यह उनकी जिंदगी का हिस्सा है। साल 1966 में पैदा हुए 26 जनवरी को अब शायद इसकी आदत पड़ गई है।

    26 जनवरी के इस नाम के पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है। कहानी यह है कि दरअसल उनका जन्म गणतंत्र दिवस के दिन हुआ। यही वजह रही कि उनके पिता ने उनका नाम ही 26 जनवरी रख दिया।

    हालांकि लोगों ने कहा कि इस नाम को बदल लीजिए, लेकिन पिता को नाम बदलना ठीक नहीं लगा। नाम की वजह से एक तरफ बेटे की जिंदगी दिलचस्प बनी तो दूसरी तरफ उनको कई मुसीबतें भी झेलनी पड़ीं।

    एक बार तो नौकरी के दौरान सैलरी नहीं मिली क्योंकि ऑफिस में उनके नाम को लेकर संदेह था। फिलहाल डाइट (जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान) में पदस्थ 26 जनवरी 22 साल से भृत्य के रूप में सेवा दे रहे हैं।

    .....

    अनिलः दोस्तो अब दूसरी जानकारी से आपको रूबरू कराते हैं। इसे कुदरत का करिश्मा ही कहा जाएगा कि जिस नन्हें बच्चे को इन्सानों ने कड़ाके की ठंड में मरने के लिए छोड़ दिया उसकी जान एक बेजुबान जानवर छोटी सी बिल्ली ने बचाई।

    यह वाक्या रूस के ओबनिस्क शहर के एक इलाके का हैं जहां सड़क किनारे बक्से में लावारिस पड़ा एक शिशु की कड़ाके की सर्दी में जमकर मरने वाला ही था कि पास से गुजर रही एक बिल्ली की नजर उस पर पड़ गई।

    बिल्ली को न जाने क्या सूझा कि वह इस शिशु पर जा बैठी और उसे अपने घने रोंएदार शरीर से गर्माहट देने लगी। बिल्ली इतने पर ही नहीं रूकी बल्कि उसने म्याउंक म्याउंक की आवाज निकालकर पास से गुजर रहे राहगीरों का ध्यान भी अपनी ओर खींचना चाहा।

    पास ही रहने वाली एक महिला इरिना लैवोरोव ने जब बिल्ली को लगातार आवाज निकालते देखा तो उसे लगा कि शायद बिल्ली जख्मी है और इसलिए ऎसा कर रही है।

    जैसे ही वह बिल्ली के पास गई उसने उसके नीचे एक शिशु को लेटा पाया। महिला ने फौरन पुलिस को फोन किया और शिशु को अस्पताल ले जाने की व्यवस्था की।

    तो इस तरह एक बेजुबान जानवर ने एक बच्चे की जान बचाई। बिल्ली आसपास के इलाके में ही रहती है। लोग उसे प्यार से माशा कहते हैं।

    अस्पताल के लोगों ने बिल्ली की तारीफ करते हुए कहा कि हैरानी की बात है कि जानवर में इंसानियत है, यहां तो इंसान ही अक्सर जानवर बन जाता है।

    वेइतुंगः दोस्तो बिल्ली की समझदारी और दयालुता भरी जानकारी के बाद दूसरी ख़बर की बात करते हैं। 32 साल के जॉन विटब्रेड ने 1950 पाउंड के दो हफ्तों की छुट्टियों का टिकट 8000 पाउंड में नीलाम कर दिया। यह टिकट डोमिनिकन रिपब्लिक के एक 4 स्टार रिजॉर्ट की थी जो पहले उनके मंगेतर एमी के नाम पर थी।

    एमी ने शादी की तारीख से 6 हफ्ते पहले जॉन से शादी करने में असमर्थता जाहिर कर दी थी। निराशा में डूबे जॉन जब हनीमून की टिकट कैंसिल कराने गए तो उन्हें बताया गया कि उन्हें केवल टिकट के आधे पैसे ही लौटाए जाएंगे। तब जॉन ने निश्चय किया की वे अपनी मंगेतर की टिकट नीलाम करेंगे।

    जॉन ने 'ईबे' पर अपनी मंगेतर की टिकट नीलाम किए जाने का एक विज्ञापन डाला। इस टिकट के लिए करीब 100 बोलियां लगी। सबसे बड़ी बोली 8000 पाउंड की रही। जॉन नीलामी के विजेता से 2 महीने बाद सीधे एयरपोर्ट पर ही मिलेंगे जहां वह उनके साथ डोमिनिकन रिपब्लिक में छुट्टियां बिताने के लिए जुड़ेगी।

    अपने विज्ञापन में जॉन ने लिखा था कि यह नीलामी केवल महिलाओं के लिए ही खुली है। जो महिला मेरे साथ डोमिनिकन रिपब्लिक में छुट्टियां बिताने में रूचि रखती हो वह नीलामी में हिस्सा ले सकती हैं।

    जॉन ने बताया कि अतिरिक्त राशि का कुछ हिस्सा छुट्टियों के दौरान होने वाले खर्च के लिए प्रयोग किया जाएगा और शेष राशि को कैंसर पीडि़तों के लिए दान दे देंगे। मैं बेहद नर्वस महसूस कर रहा हूं। मुझे नहीं पता कि किस किसने नीलामी में भाग लिया और कौन इसका विजेता रहा है। अपने भावी पार्टनर के बारे में पूछे जाने पर जॉन ने जवाब दिया।

    अनिलः अब तकनीक की चर्चा करते हैं।

    ऑस्ट्रियन वैज्ञानिकों ने एक ऐसी तकनीक विकसित की है, जिसके प्रयोग से बिना 3डी चश्‍मा पहने हुए भी 3डी इफेक्‍ट्स को देखा जा सकेगा। इस तकनीक में डिवाइस से कुछ लेजर बीम्‍स अलग-अलग दिशा में निकलेंगी जो छवियों का निर्माण करेंगी और हम 3डी चश्‍मे के बिना भी उन दृश्‍यों को देख सकेंगे।

    विएना यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने इस तकनीक को विकसित किया है। उनका दावा है कि इस तकनीक की मदद से हम घर से बाहर और दिन के उजाले में भी 3डी इफेक्‍ट वाली छवियां देख सकेंगे।

    एक स्‍टार्ट अप कंपनी ट्राइलाइट टेक्‍नोलॉजी ने इस तकनीक के आधार पर पहला प्रोटोटाइप भी विकसित कर लिया है। कंपनी ने बताया कि वह दूसरे प्रोटोटाइप का विकास कर रही है। जिसमें हाई रेजॉलुशन की रंगीन तस्‍वीरों को भी देखा जा सकेगा।

    उल्‍लेखनीय है कि 3डी फिल्‍मों में केवल दो रंग होते हैं, जिन्‍हें दोनों आंखें अलग-अलग देखती हैं और फिर एक दृश्‍य का निर्माण होता है। शोधकर्ताओं का दावा है कि उनके द्वारा विकसित की जा रही तकनीक में दृश्‍य एकदम असली और आंखें के सामने ही प्रतीत होंगे। इसके लिए कुछ खास वीडियो फॉरमेट्स की जरूरत होगी, जिनके विकास पर काम जारी है।

    ट्रिलाइट कंपनी के अनुसार मौजूदा 3डी तकनीक में दृश्‍यों को कई कैमरों से रिकॉर्ड किया जाता है और फिर उसे 3डी फॉरमेट में बदला जाता है। उम्‍मीद जताई जा रही है कि यह नया प्रोटोटाइप इस साल के मध्‍य तक पूरा कर लिया जाएगा और प्रॉडक्‍ट को अगले साल 2016 में लॉन्‍च भी कर दिया जाएगा।

    वेइतुंगः अब तकनीक से ही जुड़ी दूसरी ख़बर की बात करते हैं।

    यदि आपको कपड़े धोना हों तो आप साबुन या फिर वॉशिंग मशीन के बारे में सोचेंगे। लेकिन अब एक ऐसी डिवाइस आ गई है, जिससे कपड़े भी धुल जाएंगे और साबुन या मशीन चलाने की नौबत भी नहीं आएगी।

    साबुन से भी छोटे आकार की डॉल्‍फी नाम की डिवाइस, आपके कपड़ों से मैल हटाएगी और इसके लिए आपके हाथों को मेहनत नहीं करनी होगी।

    इस डिवाइस का उपयोग करने के लिए आपको एक टब या सिंक में कपड़ों के साथ डिटर्जेंट डालना होगा। इसके बाद डिवाइस ऑन करते ही इसकी अल्‍ट्रासॉनिक टेक्‍नोलॉजी आपके कपड़ों की सारी मैल हटा देगी।

    डॉल्‍फी टॉयलेट सोप के आकार की इलेक्‍ट्रॉनिक डिवाइस है जो अल्‍ट्रासॉनिक साउंडवेव्‍स रिलीज करती है। जैसे ही इसे पानी और डिटर्जेंट के घोल में डालकर ऑन किया जाता है, इसके ट्रांसड्यूसर झाग बनाते हैं और हाई प्रेशर बबल्‍स का तेज दबाव बनने से कपड़ों की मैल ढीली होकर निकलने लगती है।

    यह आकार में काफी छोटा और हैंडी है। इसलिए इसे घर के साथ ही होटल या वर्कप्‍लेस में भी ले जाया जा सकता है।

    इस डिवाइस से कॉटन, सिल्‍क और लेस सहित किसी भी किस्‍म के कपड़ों को साफ किया जा सकता है।

    अनिलः दोस्तो आप में से कई लोग ऐसे होंगे जो अक्सर ई-मेल भेजते हैं और हमारे प्रोग्राम में प्रतिक्रिया व्यक्त करने के लिए भी कुछ श्रोता ई-मेल का इस्तेमाल करते हैं। क्या आपने कभी किसी ऐसे व्यक्ति को मेल भेजा है, जिसे नहीं भेजना चाहिए था। अब अगर मेल किसी दूसरे व्यक्ति को चला भी जाए तो इसमें परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगर आप जीमेल का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इसमें ऐसा ऑप्शन है, जिसमें दूसरे व्यक्ति को भेजे गए मैसेज को रीकॉल किया जा सकता था। हालांकि मैसेज को रीकॉल के लिए एक निश्चित टाइम होता है।

    जानिए कैसे कर सकते हैं मैसेज को रीकॉल ..

    1. सबसे पहले आप जीमेल के सेटिंग्स ऑप्शन को क्लिक करें।

    2. सेटिंग्स पर क्लिक करते ही ड्रॉप डाउन मेन्यू आएगा।

    3. सेटिंग्स मेन्यू में आपको जेनरल, लेबल्स, अकाउंट्स जैसे मल्टीपल टैब्स दिखेंगे। इसमें लैब्स ऑप्शन पर क्लिक करें।

    4. लैब्स सेक्शन सर्च फॉर ए लैब में अनडू सेंड लिखें।

    5. सर्च करने के बाद आपको एक सिंगल रिजल्ट मिलेगा- अनडू सेंड बाइ यूजो एफ आप इनएबल ऑप्शन पर क्लिक कर इस फीचर को एक्टिवेट करें।

    6. मेल भेजने के तुरंत बाद अनडू का ऑप्शन दिखेगा, जो पांच सेकंड के लिए डिस्प्ले करेगा।

    7. अगर पांच सेकंड की अवधि आपको कम लगती है, तो आप इस अवधि को बढ़ा भी सकते हैं।

    इसके लिए आपको फिर सेटिंग्स पर जाना होगा और सबसे पहले टैब जेनरल पर क्लिक करना होगा। आप जब स्क्रॉल डाउन करेंगे, तो सेंड कैंसिलेशन पीरियड का ऑप्शन दिखेगा। ड्रॉप डाउन मेन्यू का प्रयोग कर आप इसे 30 सेकेंड के लिए सेट कर सकते हैं।

    वेइतुंगः अब बॉलीवुड से जुड़ी ख़बर की बात करते हैं, बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान को बॉलीवुड में काम करते हुए एक लम्बा समय हो गया है। लेकिन वह खुद को कभी थका नहीं महसूस करते हैं। इसलिए शाहरूख खुद को जवां रखना चाहते हैं और अगले 110 साल तक वह अपना काम करना चाहते हैं।

    सुपरस्टार शाहरूख खान लाइफटाइम अचीवेंट अवॉर्ड को फिल्मों से संन्यास लेने के नजरिए से देखते हैं। उन्होंने साफ कर दिया है कि अगले 110 सालों तक उनका काम छोड़ने का विचार नहीं हैं।

    अपने करियर में कई बेमिशाल फिल्मों से दर्शकों का दिल जीतने वाले शाहरूख ने मुंबई में आयोजित 21वें लाइफ ओके स्क्रीन अवार्डस में यह बात सबसे साझां की है।

    शाहरूख ने कहा कि मैं कम से कम अगले 110 साल तक वह लाइफटाइम अचीवमेंट पाने का विचार नहीं रखता हूं। उन्होंने कहा कि वह युवा रहना चाहते हैं और फिल्में करते रहने के लिए खुद को जवां रखना चाहते हैं, क्योंकि अभिनय छोड़ने और संन्यास की योजना बनाने से पहले उन्हें काफी आगे जाना है।

    शाबरूख ने यह भी कहा कि वह तो अपने बेटे से भी छोटा महसूस करते हैं और ऎसे में मैं इतनी जल्दी रिटायर कैसे हो सकता हूं। मैं हमेशा खुद को काम करते हुए देखना चाहता हूं।

    अनिलः कुछ पर्यावरण और प्लास्टिक से जुड़ी जानकारियों से आपको रूबरू कराते हैं। दोस्तो आज भी हम तमाम लोग प्लास्टिक का बेधड़क इस्तेमाल करते हैं। वहीं भारत के केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि देश में पतली पन्नी के प्लास्टिक को अपराध की श्रेणी में मानकर बंद कराया जाएगा। जावडेकर ने शनिवार को बताया कि ऎसे प्लास्टिक उत्पादन को रोकने के लिए सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि देश में प्रतिदिन 15 हजार टन प्लास्टिक कचरा होता है जिसमें से 9 हजार टन कचरा तो फिर से एकत्रित हो जाता है, लेकिन 6 हजार टन प्लास्टिक कचरा जमीन पर ही रह जाता है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के दुष्परिणाम के मद्देनजर ही सरकार इसके खिलाफ सख्त कदम उठाने जा रही हैं।

    जावडेकर ने कहा कि गंगा के किनारों सहित देश में प्रदूषण फैलाने वाले 3206 उद्योगों को चिह्नित किया गया है। गंगा नदी को स्वच्छ करने की योजना पर अमल शुरू हो गया है। इस योजना के अंतर्गत गंगा को प्रदूषित करने वाली 746 औद्योगिक इकाईयों को चिह्नित कर 31 मार्च 2015 तक प्रदूषण रोकने की व्यवस्था करने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन इकाईयों ने प्रदूषण रोकने की व्यवस्था नहीं की तो ऎसी इकाईयों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर बंद करा दी जाएंगी।

    वेइतुंगः उन्होंने कहा कि गंगा के किनारे वाले शहर एवं गांवों को नालों का पानी शुरू करने की प्रक्रिया के लिए सक्षम बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गंगा नदी को स्वच्छ एवं प्रवाही बनाने की योजना अगले पांच साल में पूरी कर ली जाएगी। जावडेकर ने कहा कि इसके अलावा देशभर में प्रदूषण वाली 3206 इकाईयों को चिह्नित कर 31 मार्च तक प्रदूषण रोकने की प्रभावी कार्ययोजना बनाने के आदेश दिए हैं।

    उन्होंने बताया कि गंगा के साथ ही देश की अन्य नदियों को साफ रखा जाएगा। नदियों में होने वाले प्रदूषण का एक तिहाई प्रदूषण उद्योगों से तथा आधा प्रदूषण घरों से तथा दो तिहाई खेती में खाद एवं रसायन डालने से फैलता हैं। -

    अनिलः अब वक्त हो गया है, हेल्थ टिप्स का। दोस्तो शरीर को स्वस्थ रखने के लिए जरूरी नहीं कि हम हमेशा डॉक्टरों के चक्कर लगाएं। प्रकृति ने हमें ढेरों ऎसी नियामतें बख्शी हैं, जिन्हें अपनाकर हम स्वस्थ रह सकते हैं। जानते हैं ऎसे इनके बारे में-

    सूर्योदय में ऊर्जा का भंडार

    रोजाना सुबह उगते सूर्य से नजर मिलाइए। फिर थोड़ी देर आंखें बंद कर लाल सूर्य का ध्यान कीजिए। आपके भीतर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।

    अच्छी बातें याद करें

    जीवन में सैकड़ों लोग ऎसे आते हैं जो हमें ऊर्जा देते हैं और हमारे भीतर सकारात्मक ऊर्जा भर देते हैं। कई घटनाएं भी ऎसी होती हैं, जिन्हें महसूस कर लगता है, वे बार बार हों। उन्हें सोचने से ही मन खुश हो जाता है।

    प्रकृति के सान्निध्य में रहें

    पार्क आदि में टहलने के लिए जाएं। घर में खाली जगह हो तो वहां बागवानी करें, इससे आपकी एक्सरसाइज होगी और आप फिट बने रहेंगे।

    परिंदों को देखिए

    आकाश में उड़ते परिंदों को निहारिए। आकाश में उड़ना उनकी खुशियों का प्रतीक है। इन उड़ते परिंदों का संघर्षशील जीवन हमें सारी चिंताओं को किनारे कर निश्चित होकर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है।

    वेइतुंगः दोस्तो, जब हमारे पेट में सामान्य से ज्यादा एसिड बनने लगे तो उसे "एसिड रिफ्लेक्स" कहते हैं। इस दौरान एसिड, फूड पाइप से होता हुआ गले तक आ जाता है और समस्या गंभीर होने पर खट्टी डकारें भी आने लगती हैं।

    परेशानी लंबे समय तक बनी रहने पर मरीज को खांसी और अस्थमा की तकलीफ भी हो सकती है। हाल ही अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी एसिड रिफ्लेक्स की समस्या हुई थी।

    इसके प्रमुख कारण : खाली पेट रहना, जरूरत से ज्यादा खाना, असमय भोजन करना, जंकफूड, रात का भोजन भारी लेना, खाते ही लेट जाना, धूम्रपान व शराब का सेवन, मोटापा और गरिष्ठ भोजन करने से एसिड रिफ्लेक्स की समस्या हो सकती है।

    लक्षण : सीने के मध्य जलन और दर्द होना, पेट फूलना, पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द, जी घबराना, कभी-कभी सीने में दर्द होना, चक्कर आना और कई बार तो मरीज को दर्द के कारण ऎसा लगता है कि उसे हार्ट अटैक आने वाला है, लेकिन जांच से पता चलता है कि एसिड रिफ्लेक्स की समस्या है।

    इलाज : इस रोग में डॉक्टर मरीज को दवाओ के साथ-साथ खानपान और दिनचर्या सुधारने के लिए कहते हैं। इसमें रोगी को पनीर, छोले, चना, राजमा, अचार, गर्म-मसाले, फास्टफूड, डेयरी प्रोडक्ट जैसी बादी करने वाली चीजो से परहेज व वजन पर नियंत्रण रखना चाहिए। अल्कोहल, सिगरेट और तंबाकू आदि का सेवन न करें। चाय या कॉफी से एसिडिटी की समस्या हो तो इनकी मात्रा कम ही लें।

    अनिलः अब खेलों से जुड़ी खबर।

    दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एबी डीविलियर्स ने क्रिकेट के मैदान पर नया इतिहास रच दिया है। उन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे मैच में एबी ने महज 31 गेंदों में शतक जड़ दिया। उन्होंने आउट होने से पहले महज 44 गेंदों में 149 रनों की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका ने इसके साथ ही वनडे क्रिकेट का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर (439) भी खड़ा कर दिया है।

    डीविलियर्स ने अपनी पारी में 31 गेंदों पर शतक पूरा किया जिस दौरान उनके बल्ले से 10 छक्के और 8 चौके निकले। इसके बाद भी उनका बल्ला नहीं थमा और उन्होंने 44 गेंदों पर 149 रन बनाए। उनकी पूरी पारी में 16 छक्के और 9 चौके शामिल रहे। इससे पहले ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन के नाम था जिन्होंने पिछले साल जनवरी में 36 गेंदों में शतक जड़ा था।

    एबी के अलावा ओपनर हाशिम अमला और रिली रुसो ने भी दक्षिण अफ्रीका की तरफ से शतक जड़े। अमला ने 142 गेंदों में 153 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली जबकि रुसो ने 115 गेंदों पर 128 रनों की पारी खेली। अमला ने अपनी पारी में 14 चौके जड़े जबकि रुसो ने 11 चौके और 2 छक्के जड़े। इसके साथ ही इस दक्षिण अफ्रीकी पारी में कुल तीन खिलाड़ियों ने शतक जड़े।

    वेइतुंगः दक्षिण अफ्रीका ने इसके साथ ही अपने पुराने 438 रनों के वनडे रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया और दो विकेट के नुकसान पर 439 रन बना डाले। ये वनडे क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बन चुका है। इस सूची में सबसे ऊपर श्रीलंका मौजूद है जिसने 2006 में नीदरलैंड्स के खिलाफ 9 विकेट के नुकसान पर 443 रन बनाए थे। पिछली बार जब 2006 में दक्षिण अफ्रीका ने 438 रन बनाए थे तब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ

    सबसे बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।

    वेस्टइंडीज की तरफ से सात गेंदबाजों ने गेंदबाजी की लेकिन कोई भी गेंदबाज अमला, डीविलियर्स और रुसो के वार से बच नहीं सका। आलम ये था कि ड्वेन स्मिथ ने तो 4 ओवर में 68 रन लुटा डाले। इसके अलावा जेसन होल्डर ने 9 ओवर में 91 रन, जेम्स टेलर ने 10 ओवर में एक विकेट लेकर 95 रन, आंद्रे रसेल ने एक विकेट लेकर 10 ओवर में 78 रन, सुलेमान बेन ने 10 ओवर में 49 रन, मार्लन सैमुअल्स ने 3 ओवरों में 28 रन और डेरेन सैमी ने 4 ओवर में 26 रन लुटा डाले।

    प्रोग्राम में तमाम जानकारियां उपलब्ध कराने के बाद वक्त हो गया है, श्रोताओं के कमेंट यानी प्रतिक्रिया शामिल करने का।

    तो लीजिए पेश करते हैं आज के प्रोग्राम का पहला ई-मेल.....

    नमस्कार

    दिनांक 20 जनवरी का साप्ताहिक कार्यक्रम टी टाइम का ताज़ा अंक एक बार फिर रोचक मोहक एवं ञानवर्धक लगा । जिसकी पहली रिपोर्ट न सिर्फ हैदराबाद के मुहम्मद खुर्शीद हुसैन अपितु सारे भारतीयों के लिये गौरव की बात है वाकई गिनीज़ बुक आफ द वर्ल्ड रिकार्ड मे नए कीर्तिमान स्थापित करने वाले मुहम्मद खुर्शीद हुसैन का नाक से टाईप करने का कार्य अद्धभुत है और कहावत सटीक बैठती है कि जब हौसले बुलंद हों तो कोई कार्य असम्भव नही रहता उनके इस कीर्तिमान को सलाम ।

    कहते हैं

    ऊपर वाला जब भी देता

    देता छप्पर लफाड़ के

    इस कहावत को सिद्ध करती है न्यूयार्क के 80वर्षीय हैरॉर डाइमंड की लॉटरी विजेता बनने की घटना । दो हज़ार पच्चीस करोड़ रूपये का जैकपाट ईनाम हासिल करना वाकई पूरी तरह किस्मत का खेल है ।

    और किस्मत के खेल के क्रम को आगे बढ़ाते हुए अमरीका के फ्लोरिडा शहर में बिल्ली के सिर के पार हुए तीर की घटना का सुनवाया जाना हैरान करने वाला रहा

    कहते हैं

    जिसे रब रखे

    उसे कौन चखे

    पर इन सब के बीच पश्चिमी अफ्रीका की एक जन जाति मे दुल्हन चुराने की परम्मरा अचरज मे डालने वाली लगी तो वहीं स्पेन की एक 48 वर्षीय महिला बार्बेरेला की बिल्ली से शादी की घटना पूर्णरूप से अहमकाना प्रतीक हुई यह समझ से परे है कि आज मनुष्य चाँद तारों पर पहुँच कर संसार का सबसे बुद्धिमान होने का सुबूत देता है तो दूसरी ओर अमानवीयता का परिचय देते हुए जानवर को अपना जीवन साथी बनाता है ।

    सोने चांदी हीरे जवाहरात या मनसियात की स्मंगलिंग तो बहुत सुना था पर हाँगकाँग मे I PHONE. की तस्करी की घटना पहली बार सुनी जो अचंभित करने वाली लगी उस व्यक्ति की दाद देनी होगी कि अपने शरीर पर 94 फोन चिपकाकर इस तस्करी को अंजाम देने चला था

    कहते हैं रिकार्ड बनते ही हैं टूटने के लिये

    इस कहावत को भी सत्य किया अफ्रीका के हाशिम आमला ने जब उन्होंने विराट कोहली के सबसे तेज़ 5000 रन बनाने के रिकार्ड को ध्वस्त किया ।

    हेल्थ केयर मे रात के भोजन मे जल्दी कर सोने के समय में 2 घंटे के अंतराल की सलाह लाभकारी एवं सटीक लगी औऱ खानपान खर्ब सही आदत से कैंसर के खतरे को कम करने की सलाह उपकारी लगी औऱ इशारा बार के तीनों जोक्स बहुत उम्दा लगे अच्छी प्रस्तुति पर हृदय से बधाई ।

    इशारा बार के सवालों के जवाब इस प्रकार हैं,,,,,,

    1-

    2-

    प्रेषक

    Mohammad Sadiq Azmi

    world radio & tv dxers club

    viage - Lohia

    post- Amilo 276401

    distt - Azamgarh

    Utter Pardesh

    INDIA

    अब मैं आज के प्रसारण पर हम सभी की मिलीजुली प्रतिक्रिया के साथ आपके समक्ष उपस्थित हूँ। बहरहाल, देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों का ज़ायज़ा लेने बाद हमने साप्ताहिक "टी टाइम" से भी खूब ज्ञानार्जन किया। नाक से टाइपिंग कर गिनीज़ बुक में नाम दर्ज़ कराने वाले हैदराबाद के ख़ुर्शीद हुसैन का कारनामा असाधारण है। 47 सैकेण्ड में 103 अक्षर नाक से टाइप करना उनकी अद्भुत साधना का द्योतक है। न्यूयॉर्क के सज्जन को लॉटरी के जैकपॉट से 25.6 करोड़ डॉलर की धनराशि मिलना-इसे ही कहते हैं "छप्पर फाड़ के" मिलना। फ्लोरिडा में सिर से तीर निकलने के बावजूद अकिलो नामक बिल्ली का बचना भी उसी कहावत को चरितार्थ करता है कि-"जा को राखे साइयां मार सकै न कोय ! हाँ, अफ्रीका में शादी के लिये औरों की बीवियों को चुराने की परम्परा ज़रूर आदिम एवं अज़ूबा लगी। स्पेन की 48 वर्षीया बारबिरेला का बिल्लियों से प्रेम होना तो अच्छी बात है, पर बिल्लियों को पति मानना प्राकृतिक नहीं कहा जा सकता। हांगकांग के एक सज्जन द्वारा अपने शरीर से चिपका कर 94 आई-फोन्स की तस्करी करना भी आश्चर्यचकित कर गया। इंग्लैण्ड टीम के बैट्समैन केबिन पीटरसन द्वारा अपने शरीर पर ख़ास नक़्शे वाला टैटू गोदवाना तथा श्रीलंका के हाशिम अमला द्वारा क्रिकेट में विराट कोहली एवं विवियन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ना भी उनके दमखम की कहानी बयां करता है। हेल्थटिप्स में रात का भोजन सोने से न्यूनतम दो घण्टे पहले करना तथा प्याज़ और लहसुन के कैंसररोधी गुणों की चर्चा अत्यन्त महत्वपूर्ण लगी। कार्यक्रम में आज पेश तीनों जोक्स सामान्य स्तर के रहे। धन्यवाद।

    रोचक जानकारियो से ओत प्रोत आज का टी टाइम प्रोग्राम काफी मनोरंजक लगा I जब ईश्वर किसी को देता है तो छप्पर फाड़ के देता है I ऐसी ही कहानी आपने एक व्यकति की सुनाई जिसे लाटरी में कर अदा कर ८०८ करोड़ रुपये मिले है उसके तो भाग्य ही खुल गए I सपने में भी वह व्यकति नहीं सोचा होगा की उसे इतने पैसे मिलेंगे Iवह तो ईश्वर का धन्यवाद कर रहा होगा इसके बाद आपने ईश्वर के महिमा की एक और कहानी सुनायi जो उस बिल्ली की है जिसके सर से तीर आर पार होने के बाद भी बच गई यानि यह कहा जा सकता है जाको रखे साइयां मार सके ना कोय I अफ्रीका के अजाब गजब के शादियों के तौर तरीके से आपने श्रोताओ को रूबरू करा कर आप हमेशा एहशान किया I स्पेन के एक महिला द्वारा बिल्ली से शादी कर साल गिरह मानाने की घटना आश्चर्यकारी तो नहीं है पर महिला के ब्रिकिति का प्रतिक जरूर है I पर स्वत्रन्त्र विश्व में सबको कुछ भी करने की आजादी है इसलिए लोग घोड़े गधे बिल्ली कुत्ते आदि से शादी करते है I लहसुन की दो चार कालिया खाने से कैंसर जैसे रोग से बचा जा सकता है I यह जानकारी पहले भी कई बार दी गई थी पुनः रिवीजन करने के लिए धन्यवाद I

    --

    SBS WORLD LISTENER CLUB

    S B SHARMA

    195 AGRICO WORKERS FLAT

    AT+PO-AGRICO

    JAMSHEDPUR, JHARKHAND

    PIN-831009

    INDIA

    Mob-919430304827

    E Mail-sbswlclub@gmail.com

    विचार योग्य विषय: मांस का एक टुकड़ा अगर कहीँ रख दिया जाये, तो कुछ समय बाद वह सड़ने लगता है और उसमेँ कीड़े भी पड़ जाते है। इसके विपरीत हमारे शरीर मेँ जो मांस है, उसमेँ वर्षोँ कीड़े नहीँ पड़ते और न ही वह सड़ता है। शरीर के मांस मेँ प्राणशक्ति अथवा अग्नि निहित है, परन्तु जो मांस का टुकड़ा कहीँ अन्यत्र रखा हुआ है, उसमेँ प्राण-ऊर्जा नहीँ है। ध्यान देने की बात है कि जिन लोगोँ का शरीर बेडोल हो जाता है, भूख कम हो जाती है, चेहरे की लालिमा कम हो जाती है, आंख की रोशनी कम हो जाती है, इन सबका एक ही कारण है कि उन अंगोँ मेँ प्राण-ऊर्जा की कमी हो गयी है। जानने योग्य बात है कि जीव को प्राण-ऊर्जा प्रकृति से प्राप्त होती है। हमारे शरीर को जितनी प्राण-ऊर्जा की जरुरत है, उतनी प्रकृति ने पहले से ही उसमेँ भर दी है। हमारा दायित्व है कि उसका संतुलन बनाये रखेँ। शरीर से प्रतिक्षण ऊर्जा का क्षरण होता रहता है और उसे पूरा करने के लिए प्राणायाम की आवश्यकता होती है। योग और व्यायाम एवं प्राणायाम के माध्यम से ही हम प्राण-ऊर्जा को बढ़ा सकते है। From-Dr Hemant Kumar, At+Post-Goraadih, Dist-Bhagalpur (Bihar)

    आप सभी श्रोताओं का बहुत-बहुत धन्यवाद कि आपने इतनी मेहनत कर हमारे प्रोग्राम के बारे में टिप्पणी भेजी। धन्यवाद।

    लिस्नर्स के कमेंट के बाद वक्त हो गया है, जोक्स यानी हंसगुल्लों का। जी हां प्रोग्राम में जोक्स और हंसगुल्ले तो बनते ही हैं, क्योंकि आप और हम सभी रोजाना तनाव से जो गुजरते हैं। आज भी हम पेश करने जा रहे हैं तीन हंसगुल्ले।

    पहला जोक है।

    बेटी : मैं पड़ोसी से प्यार करती हूं और उसके साथ भाग रही हूं। पिता : अरे वाह, बहुत बढ़िया। मेरे पैसे और समय दोनों बच गए। बेटी : पापा, मैं चिट्ठी पढ़ रही हूं, जो मम्मी रखकर गई हैं।

    दूसरा जोक....

    पति: मेरा अंदाजा यह कह रहा है कि इस डिब्बे मे कोई खाने की चीज है।

    पत्नी: अरे वाह मेरे पति परमेश्वर आपने बिलकुल सही अंदाजा लगाया है इसमें मेरे नए सैंडल हैं।

    तीसरा और अंतिम जोक...

    मुन्नाः अबे सरकिट, जा बाजू वाले घर से डॉक्टर को बुला के ला, मेरी तबियत खराब हो रेली है।

    सरकिटः ये भाई, आप तो खुद डॉक्टर हो।

    मुन्नाः बोले तो मेरी फ़ीस बहुत ज्यादा है।

    ....हंसने की आवाज....

    ....

    अब प्रोग्राम में वक्त हो गया है, सवाल जवाब का।

    दोस्तो, हमने पिछले सप्ताह दो सवाल पूछे थे, पहला सवाल था,

    किस देश के एक शख्स की करोड़ों की लॉटरी लग गई।

    सही जवाब है, अमेरिका के न्यूयार्क में

    दूसरा सवाल था....हाल ही में किस देश के क्रिकेटर ने विराट कोहली का रिकार्ड तोड़ा, उनका क्या नाम है।

    सही जवाब है, दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला।

    इन सवालों का जवाब हमें लिखकर भेजा है......

    आजमगढ़ यूपी से सादिक आजमी, पश्चिम बंगाल से देवाशीष गोप और जमशेदपुर झारखंड से एस.बी.शर्मा और उड़ीसा से सुरेश अग्रवाल आदि ने। आप सभी को बधाई । आगे भी हमारे सवाल सुनते रहिए।

    अब आज के सवालों की बारी है...

    पहला सवाल है..किस देश में हाल ही में एक बिल्ली ने बच्चे की जान बचाई।

    दूसरा सवाल है.....साबुन या वाशिंग मशीन के विकल्प के रूप में कौन सी डिवाइस का पता चला है।

    अगर आपको इनका जवाब पता है तो जल्दी हमें ई-मेल कीजिए या खत लिखिए।.....हमारा ईमेल है.. hindi@cri.com.cn, हमारी वेबसाइट का पता है...hindi.cri.cn.

    ...... अपने जवाब के साथ, टी-टाइम लिखना न भूलें। ........म्यूजिक........

    अनिलः टी-टाइम में आज के लिए इतना ही ...अगले हफ्ते फिर मिलेंगे.....चाय के वक्त......तब तक आप चाय पीते रहिए और सीआरआई के साथ जुड़े रहिए। नमस्ते, बाय-बाय, शब्बा खैर,चाइ च्यान.....

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040