Web  hindi.cri.cn
    आप की पसंद 141206
    2014-12-11 14:27:43 cri

    नमस्कार श्रोता मित्रों मैं पंकज श्रीवास्तव आपकी पसंद कार्यक्रम में आप सभी का स्वागत करता हूं। हर सप्ताह की तरह हम आज भी आपको देंगे कुछ रोचक,ज्ञानवर्धक और आश्चर्यजनक जानकारियां और साथ में सुनवाएँगे आपकी पसंद के कुछ फिल्मी गाने।

    दिनेश:श्रोताओं हम आपसे हर सप्ताह मिलते हैं आपको ढेर सारी दिलचस्प जानकारियां देते हैं साथ ही आपको सुनवाते हैं आपकी पसंद के फिल्मी गीत। आज हम जिस फिल्म का गाना आपको सुनवाने जा रहे हैं उसे हमने लिया है फिल्म .... दिल दे के देखो से जिसे गाया है मोहम्मद रफ़ी ने गीतकार हैं मजरूह सुल्तानपुरी संगीत दिया है उषा खन्ना ने गीत के बोल हैं -----

    सांग नंबर 1. हम और तुम और ये समां .....

    पंकज – समय तेज़ी से बदल रहा है और इसी तेज़ी के साथ बदल रही है समय बताने वाली घड़ियों की बनावट, लेकिन समय का चक्का गोल है इसीलिये नए ज़माने में भी अब पुरानी घड़ियों की नकल बाज़ार में भी तेज़ी से बढ रही हैं और इसी लिये लग्ज़री घड़ियां बनाने वाली कंपनियों ने स्मार्ट उपकरण बनाने वाली कंपनियों पर पारंपरिक घड़ियों के डिज़ाइन की नकल का आरोप लगाया है।

    पाइरेसी की ख़बर देने वाली साइट टोरेंटफ्रीक के अनुसार ओमेगा, फॉसिल और कार्टिए जैसे ब्रांड्स ने उन वेबसाइट्स को नोटिस जारी किया है जो अपने ग्राहकों को पारंपरिक घड़ियों के डिज़ाइन डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध कराती हैं.

    अब बाज़ार में कई स्मार्टवॉच आ गई हैं जो फ़ोन का भी काम करती हैं. इन स्मार्टवॉच को पारंपरिक लुक देने के लिए लोग पारंपरिक घड़ियों के डिज़ाइन को डाउनलोड करके स्मार्टवॉच पर लगा देते हैं.

    घड़ी बनाने वाली पुरानी और स्थापित कंपनियों को इस पर आपत्ति है.

    सोनी, सैमसंग, एलजी के स्मार्टवॉच बाज़ार में हैं, जबकि अगले साल ऐपल की स्मार्टवॉच भी बाज़ार में आ जाएगी.

    ट्रेडमार्क का उल्लंघन

    टोरेंटफ्रीक साइट के रिचमोंट बताते हैं, "कार्टिए, आईडब्ल्यूसी और पानेराई जैसी कंपनियों ने वॉच-फेस साइट्स को नोटिस दिया है कि वो उनके ट्रेडमार्क अधिकारों का उल्लंघन कर रही हैं."

    हालांकि अभी तक इस बारे में मांगी गई टिप्पणी का कोई जवाब नहीं मिला है.

    फेसरेपो जैसी वेबसाइट एंड्रायड स्मार्टवॉच के लिए नई वॉच-फेस यानी स्मार्टवॉच के लिए नए डिज़ाइन उपलब्ध कराती है.

    हालांकि फेसरेपो ने कहा है कि जो भी कंपनी शिकायत करती है, उनके डिज़ाइन को तुरंत हटा दिया जाता है.

    पिछले हफ़्ते ऐपल ने वॉचकिट डेवलपर टूल्स लांच किए हैं, जिससे डेवलपर्स ऐपल वॉच के लिए ऐप्स डेवलप कर सकेंगे.

    दिनेश – अगर ऐसे ही नकल होती रही तो इसका सबसे बड़ा नुकसान होगा मानवीय परिकल्पना शक्ति को, क्योंकि जिन लोगों ने भी इन पुराने डिजाईन वाली घड़ियों को बनाया था उन्होंने अपनी परिकल्पना का इस्तेमाल किया था, अगर आज के डिज़ाईनर भी अपनी परिकल्पना का इस्तेमाल करें तो कुछ और नए और आकर्षक डिज़ाइनों का निर्माण होगा, अगर आज के डिजाइनरों ने ऐसा नहीं किया तो फिर उनकी कल्पनाशीलता का नुकसान तो होगा ही साथ में जिन कंपनियों के डिजाइन चोरी किये जाएँगे वो कंपनियां भी इन लोगों को कोर्ट में घसीटेंगी इससे अच्छा है कि अपना दिमाग और कल्पनाशक्ति का इस्तेमाल कर कुछ नया किया जाए। इसी के साथ मैं उठा रहा हूं कार्यक्रम का पहला पत्र जिसे हमें लिख भेजा है बहादुरगंज, गाज़ीपुर, उत्तर प्रदेश से आज़ाद अली अनवर, रिजवाना परवीन, अब्दुल्लाह आज़ाद, इनके साथ ही अस्तुपुरा मऊनाथ भंजन उत्तर प्रदेश से ही हमें पत्र लिखा है मज़हर अली अंसारी, रज़िया बेगम अंसारी, सादिक, साजिद, सारिम और शारिक ने आप सभी ने सुनना चाहा है मधुमति फिल्म का गाना जिसे गाया है मुकेश ने संगीत दिया है शलिल चौधरी ने गीतकार हैं शैलेन्द्र और गीत के बोल हैं ----

    सांग नंबर 2. दिल तड़प तड़प के कह रहा है आ भी जा ....

    पंकज - आत्म विश्वास बढ़ाने के तरीके जिसके ज़रिये आप ज़ीरो से हीरो बन सकते हैं।

    ज़िंदगी में किसी भी मुकाम तक पहुंचने के लिए जोश, जज़्बा और आत्मविश्वास होना बहुत ज़रूरी है। यह सेल्फ कॉन्फिडेंस ही है, जो आपको गिरने के बाद भी दोबारा उठकर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। अगर आपको खुद पर विश्वास है तो मुश्किल से मुश्किल स्थिति और राह भी आसान हो जाती है। दुनिया में जितने भी स्टार्स हैं, वो अपने सेल्फ कॉन्फिडेंस के बलबूते ही आसमां छू रहे हैं। लाइफस्टाइल एक्सपर्ट और सिलेब्रिटी इमेज कंसल्टेंट छाया मोमाया के टिप्स से कई लोगों ने अपनी किस्मत के सितारे बदले हैं और आज वो काफी पॉपुलर भी हैं। छाया के सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ाने के 5 टिप्स आपके सामने हैं।

    TIP-1 ATTIRE

    आप जिस तरह से ड्रेस-अप होते हैं, उसका इफेक्ट भी आपके कॉन्फिडेंस लेवल पर पड़ता है। आपने खुद भी इस बात पर गौर किया होगा कि जब कोई आपकी ड्रेसिंग सेंस की तारीफ करता है, आपका कॉन्फिडेंस बढ़ जाता है। इसलिए सेल्फ-कॉन्फिडेंस का पहला स्टेप है-ड्रेस वेल। आप जितने इम्प्रेसिव दिखेंगे, आपका कॉन्फिडेंस लेवल उतना ज़्यादा होगा। जब भी आप सही से ड्रेस-अप नहीं होते, आप न तो किसी से बात करते वक्त कम्फर्टबल फील करते हैं और न ही कहीं बाहर जाकर। इसलिए ज़रूरी है कि ओकेजन के हिसाब से आपका आउटफिट भी सही हो। आपके कपड़े साफ हों और उनमें सिलवटें न हों। साथ ही, एक अच्छी परफ्यूम लगाना भी न भूलें। ऐसा कीजिए और फिर देखिए कि आपका कॉन्फिडेंस लेवल कितना बढ़ता है !

    TIP-2 LANGUAGE

    आप जैसे बात करते हैं, जो बोलते हैं, सुनने वाला वैसे ही रिएक्ट करता है। इसलिए ज़रूरी है कि आप सोच-समझकर बोलें, सही शब्दों का प्रयोग करें, ताकि सामने वाले को आपकी बात समझ में आ जाए। इससे आपको पॉज़िटिव रिस्पॉन्स भी मिलेगा और आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा। प्रोफेशनल और पर्सनल लेवल पर बातचीत का अंदाज अलग होना चाहिए। आपकी बातचीत ऐसी होनी चाहिए कि सामने वाला सेकंड्स में इम्प्रेस हो जाए। अगर आप सही तरीके से और पूरे विश्वास के साथ सभी सवालों का जवाब देते हैं, तो आप इफेक्टिव कम्युनिकेशन करना सीख गए हैं और जितना इफेक्टिव कम्युनिकेशन, उतना हाई कॉन्फिडेंस लेवल।

    TIP- 3 EDUCATION

    दिनेश – आप अपनी बात आगे जारी रखें इससे पहले मैं हमारे श्रोता का पत्र उठा रहा हूं जिसे हमें लिखा है कापशी रोड अकोला महाराष्ट्र से संतोषराव बाकड़े, श्रीमती ज्योतिताई बाकड़े, कुमारी दिपाली बाकड़े, पवन कुमार बाकड़े और समस्त बाकड़े परिवार ने आप सभी ने सुनना चाहा है हावड़ा ब्रिज फिल्म का गाना जिसे गाया है गीता दत्त ने गीतकार हैं कमर जलालाबादी संगीत दिया है ओ पी नैयर ने और गीत के बोल हैं ----

    सांग नंबर 3. मेरा नाम चिन चिन चू ....

    पंकज - शिक्षा विकास के लिए बहुत ज़रूरी है। आप जितने पढ़े-लिखे होंगे, समाज में आपका उतना बड़ा रुतबा होगा, पहचान होगी और आपको सम्मान मिलेगा। इससे आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ता है। आप चार लोगों के बीच बात कर सकते हैं। दोस्त, ऑफिस में साथी और परिवार वाले भी आपका सम्मान करते हैं। ज़्यादा पढ़ाई, मतलब ज़्यादा सैलरी के चांसेस। लेकिन एक बात का ध्यान रहे कि आप डिग्रियों का ज़्यादा बख़ान न करें। पढ़ाई के साथ-साथ मैनर्स भी ज़रूरी है।

    TIP-4 TRAVELLING !

    सेल्फ कॉन्फिडेंस और नॉलेज को बढ़ाने के लिए ज्य़ादा से ज्य़ादा ट्रैवल करना भी ज़रूरी है। ऐसा करने से आपको अलग-अलग कल्चर और रीति-रिवाज़ों की जानकारी मिलती है। आप नए लोगों से मिलते हैं, तो आप बहुत कुछ नया भी सीखते हैं। आप नई भाषा भी सीखते हैं। अधिक जानकारी होने से स्वाभाविक तौर पर आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ता है। ट्रैवल करने से आपके मन में नए विचार आते हैं और आपमें अपने फैसले खुद लेना का विश्वास आता है।

    TIP-5 CULTURE

    आपको अपने कल्चर के बारे में पता होना चाहिए। आप जहां रहते हैं, वहां का परिवेश कैसा है, उसकी क्या ख़ास बात है, आपको यह सब पता होना चाहिए। आपको अपने कल्चर की समझ होनी चाहिए। इससे जीवन-मूल्य विकसित होते हैं। इनकी जानकारी होने से आपके विचार पॉज़िटिव होते हैं।

    पंकज - मित्रों अब हम आपको ऐसी 7 टिप्स देने जा रहे हैं जिससे आप बन सकतेहैं किसी भी नई भाषा में एक्सपर्ट ....

    हमेशा अप टु डेट बने रहने के लिए ज़रूरी है कि कुछ न कुछ नया सीखते रहें। इसीलिए जब भी आपको टाइम मिले, तो समय को बर्बाद करने से बेहतर है कि आप एक नई भाषा सीखें या फिर जो भी भाषाएं आप जानते हैं, उन्हें बेहतर करने की कोशिश करें। इसके लिए ज़रूरी नहीं कि हमेशा बाहर जाकर पैसा खर्च के ही सीखा जाए। आप घर पर रहकर भी मुफ्त में नई भाषा सीख सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बता रहें हैं, जिन्हें फॉलो कर आप बिना पैसे खर्च किए नई भाषा सीख सकते हैं।

    दिनेश – लेकिन इससे पहले श्रोता मित्रों मैं आपका पत्र पढ़कर आपके फरमाईशी गीत भी सुनाता चलूं वर्ना ये तो आपको सिर्फ जानकारियां ही देते जाएंगे.... इन जानकारियों के बीच में अगर हम कुछ गाना भी सुन लें तो इससे हमारा मूड भी फ्रेश हो जाएगा .... ये पत्र हमें लिखा है सदफ़ रेडियो क्लब के सदस्यों ने कलेर बिहार से मोहम्मद आसिफ़ खान, बेगम निकहत परवीन, सदफ़ आरज़ू, साहिल अरमान, अज़फर हामिद और तहमीन मशकूर ने आपने सुनना चाहा है चलती का नाम गाड़ी फिल्म का गाना जिसे गाया है आशा भोंसले और किशोर कुमार ने गीतकार हैं मजरूह सुल्तानपुरी संगीत दिया है सचिन देव बर्मन ने और गीत के बोल हैं ----

    सांग नंबर 4. मैं सितारों का तराना .....

    पंकज - 1. डर भगाएं

    क्या आपको दूसरी भाषा बोलते हुए डर लगता है? आप दूसरों के सामने किसी और भाषा का इस्तेमाल करने में घबराते हैं कि कहीं आपने कुछ गलत बोल दिया तो आपका मज़ाक बन जाएगा। अगर ऐसा है तो आप इस डर को जितना जल्दी हो सके, बाहर निकालें। आप जब तक इस डर को अपने से दूर नहीं करेंगे, तब तक आप दूसरी भाषा में फ्लुएंट नहीं हो पाएंगे। इसीलिए जितना हो सके, दूसरों से खुलकर बात करें।

    2. ऑनलाइन सीखें

    ऑनलाइन गेम खेलने या सोशल साइटों पर जाकर अपना टाइम खराब करने से बेहतर है कि आप ऑनलाइन अपनी भाषा पर ध्यान दें। ऑनलाइन कई मुफ्त वेबसाइट्स और यू ट्यूब चैनल मिल जाएंगे। इनकी मदद से आप कहीं गए बिना ही अपनी भाषा में सुधार कर सकते हैं। इसी तरह ऑनलाइन आपको आपकी भाषा से संबंधित कई मुफ्त डिक्शनरी भी मिल जाएंगी।

    3. अच्छे लिस्नर (श्रोता) बनें

    किसी भाषा को सीखने के लिए सबसे ज़रूरी है कि आप उस भाषा को सुनें और यह भी जानें कि दूसरे लोग उन शब्दों को कैसे बोलते हैं। इसके लिए आप उस भाषा वाले टीवी शो देखें या रेडियो पर सुनें। इसके अलावा, इंटरनेट पर मौजूद वीडियो से उस भाषा को सीखने और उसे बोलने की प्रैक्टिस करें।

    4. टेक इट ईज़ी (Take it easy)

    आप अपनी नई भाषा को लेकर कुछ भी सीखें, उसे इस्तेमाल करने में खुद पर स्ट्रेस न डालें। बात करते वक्त अपनी ग्रामर या बोलने के तरीके से दबें नहीं, बल्कि चेहरे पर अच्छी-सी स्माइल के साथ प्रेशर डाले बिना अपनी बात बोलते जाएं।

    दिनेश – मैं भी सोचता हूं कि एक नई भाषा सीखने के लिये कुछ ऐसे ही उपायों को अपनाऊं जिससे मेरा भाषा ज्ञान बढ़ेगा, खैर हमारे अगले श्रोता हैं अंबेडकर रेडियो श्रोता संघ के प्रकाश चंद्र वर्मा और इनके ढेर सारे साथी आपने हमें पत्र लिखा है ग्राम कोटकासिम, ज़िला अलवर राजस्थान से आप सभी ने सुनना चाहा है पेईंग गेस्ट फिल्म का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार ने गीतकार हैं मजरूह सुल्तानपुरी और संगीत दिया है सचिन देव बर्मन ने और गीत के बोल हैं ----

    सांग नंबर 5. हाय हाय ये निगाहें .....

    पंकज - 5. फोन को बनाएं अपना ट्यूटर

    आप अपने फोन में उस भाषा से जुड़े ऐप्स को डाउनलोड कर शब्द भंडार बढ़ाएं। ऐप्स से रोज़ाना नए शब्द सीखते रहें। इससे आपके शब्दों का ज्ञान बढ़ेगा। इसकी मदद से आप बोलते समय उन नए शब्दों का प्रयोग करें। ऐसे धीरे-धीरे आप उस भाषा में परफेक्ट बनते जाएंगे।

    6. सीखते रहें

    जो भी आप सीखें, उसकी प्रैक्टिस ज़रूर करते रहें। साथ ही, खुद का रिव्यू करते रहें कि आप किस पायदान पर हैं। इसके लिए आप अपनी बातों को रिकॉर्ड कर सुनें या फिर शीशे के सामने खुद से बातें कर अपने आपको इम्प्रूव करते रहें।

    7. कान्फिडेंट रहें

    बेशक आप गलत बोल रहे हों और आप जानते हैं कि आपने गलत बोल दिया है, तो ऐसे में उस शब्द पर बिना रुके अपनी बात बोलते जाएं। अगर आप घबरा जाएंगे तो कभी भी नई भाषा नहीं सीख पाएंगे। इसीलिए 'Fake it till you make it' जिस तरह आप कैमरे के सामने अच्छी पिक्चर क्लिक करवाने के लिए नकली मुस्कान बिखेरते हैं, ठीक उसी तरह किसी से बात करते समय उस भाषा का प्रयोग करते रहें, बेशक आपके शब्द गलत ही क्यों न हों। आप समझें कि आपकी गलती कोई मायने नहीं रखती। ऐसे में, आपमें कान्फिडेंस आएगा और आप नई भाषा में फ्लुएंट होते जाएंगे।

    दिनेश – मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरे साथ साथ हमारे कुछ श्रोता तो ज़रूर ये तरीके आज़माएंगे जिससे कि वो एक नई भाषा सीख सकें, मित्रों मैं आपसे ये कहना चाहूंगा कि आप अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किसी प्रचलित भाषा को ही सीखें जिसका इस्तेमाल आप अपनी रोज़ी रोटी के लिये भी कर सकें, ये पत्र हमारे पास आया है रामलीला मैदान, सचेंडी से जिसे लिखा है बाबा, शिवानंद त्रिपाठी, शशि त्रिपाठी, मन्नू, तन्नू, सोनू, आलोक, शिवांश और रामानंद त्रिपाठी ने आप सभी ने सुनना चाहा है तुम सा नहीं देखा फिल्म का गाना जिसे गाया है मोहम्मद रफ़ी ने गीतकार हैं मजरूह सुल्तानपुरी, संगीत दिया है ओ पी नैयर ने और गीत के बोल हैं ----

    सांग नंबर 6. जवानियां ये मस्त मस्त बिन पिये .....

    पंकज: तो मित्रों इस गाने के साथ ही हमें आपकी पसंद कार्यक्रम समाप्त करने की आज्ञा दें, अगले सप्ताह हम आज के दिन और आज ही के समय पर फिर आपके सामने आएंगे कुछ रोचक, ज्ञानवर्धक और आश्चर्यजनक जानकारी के साथ और आपको सुनवाएंगे आपकी पसंद के कुछ मधुर फिल्मी गीत तबतक के लिये नमस्कार।

    दिनेश : नमस्कार।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040