चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 17 नवम्बर को कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी अबोट से भेंटवार्ता की। दोनों देशों के नेताओं ने चीन- ऑस्ट्रेलिया संबंधों को तमाम रणनीतिक साझेदारी संबंधों तक उन्नत करने का निर्णय लिया और चीन- ऑस्ट्रेलिया स्वतंत्र व्यापार समझौते की वार्ता को यथार्थ रूप से समाप्त करने की घोषणा भी की।
वार्ता में शी चिनफिंग ने कहा कि चीन व ऑस्ट्रेलिया एशिया प्रशांत क्षेत्र के महत्वपूर्ण देश हैं और दोनों की अर्थव्यवस्था में आपूर्ति होती है। दोनों की घनिष्ट आवाजाही और विस्तृत सहयोग है। चीन व ऑस्ट्रेलिया ने द्विपक्षीय संबंधों को तमाम रणनीतिक साझेदारी संबंधों के स्तर तक उन्नत करने का निर्णय लिया। क्षेत्रीय यहां तक विश्व की शांति व समृद्धि को और बड़ा योगदान प्रदान करने के लिए दोनों पक्षों को आवाजाही का विस्तार करके, वार्तालाप को मजबूत करना चाहिए, एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए और सहयोग को गहरा करना चाहिए।
अबोट ने कहा कि शी चिनफिंग की ऑस्ट्रेलिया यात्रा का ऐतिहासिक महत्व है। ऑस्ट्रेलिया चीन के सुधार व खुलेपन में प्राप्त उपलब्धियों की सराहना करता है। औस्ट्रेलिया आपसी सम्मान, मैत्री व लाभ के आधार पर चीन के साथ सहयोग को प्रगाढ़ करना चाहता है।
वार्ता के बाद दोनों नेताओं ने अनेक द्विपक्षीय सहयोग समझौतों के हस्ताक्षर रस्म में भाग लिया और वे एक साथ पत्रकारों से मिले।
(श्याओयांग)