Web  hindi.cri.cn
    टी टाइम 141118 (अनिल और वेइतुंग)
    2014-11-17 16:58:59 cri

    अनिलः टी-टाइम के नए अंक के साथ हम फिर आ गए हैं, आपका मनोरंजन करने। जी हां ..चाय की आवाज .........आपके साथ चटपटी बातें करेंगे और चाय की चुस्कियों के साथ लेंगे गानों का मजा, 35 मिनट के इस प्रोग्राम में। इसके साथ ही प्रोग्राम में श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं भी होंगी शामिल। हां भूलिएगा नहीं, पूछे जाएंगे सवाल भी, तो जल्दी से हो जाइए तैयार।...........................................

    दोस्तो वैसे एक सप्ताह में सात दिन होते हैं, लेकिन हमें आपके लिए प्रोग्राम पेश करने का बड़ा इंतजार रहता है। तो क्या कर रहे हैं आप लोग, रेडियो सेट ऑन किया कि नहीं, अगर नहीं तो जल्दी कीजिए। क्योंकि टी-टाइम प्रोग्राम हो चुका है शुरू।

    अनिलः आपने कभी ऎसे इंसान को देखा है जिसके सीने पर चेहरा हो! जी हां, डॉक्टरों ने एक सिर पर बॉस्केटबॉल के आकार का चेहरा एक शख्स की छाती पर उगाने में सफलता हासिल की है।

    एक वेबसाइट के अनुसार चीन के हेबई प्रांत निवासी येन जिनबेन करंट की चपेट में आ गए थे। जिससे उनका चेहरा बुरी तरह झुलस कर बिगड़ गया था।

    बिजली का करंट लगने से येन के चेहरे का बांया हिस्सा आंख सहित बुरी तरह खराब हो चुका है। येन को झुलसी हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

    शेनयांग एमी जरनल हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने येन के चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी करने की बात कही। जिसके तहत उनकी छाती पर नया चेहरा उगाया जाना था।

    येन की अनुमति के बाद डॉक्टरों ने उनके शरीर के कई हिस्सों से चर्बी निकाली और उनकी छाती पर ट्रांसप्लांट शुरू किया।

    डॉक्टरों के छह महीने के प्रयास से येन की छाती पर बास्केटबॉल नुमा चेहरा किया जा चुका है। डॉक्टरों के इस प्रयास से येन को अब फिर से एक नया चेहरा मिल जाएगा।

    वेइतुंगः अगर आप फोन पर ज्यादा बातचीत करते हैं तो यह खबर आपके लिए है।

    स्वीडन के वैज्ञानिकों ने खुलासा किया है कि जो लोग फोन पर ज्यादा बात करते है उन्हें ब्रेन कैंसर हो सकता है।

    एक स्टडी से पता चला कि जो लोग मोबाइल और कॉर्डलैस फोन पर 25 साल से अधिक बात करते है उनमें ब्रैन कैंसर होने का खतरा तिगुना बढ़ जाता है।

    1380 लोगों पर अध्ययन के बात इस बात का पता चला कि फोन पर कम बात करने वालों की तुलना में ज्यादा बात करने वालों के लिए ब्रैन कैंसर का खतरा ज्यादा होता है।

    वैज्ञानिकों के अनुसार सेलफोन का लंबे वक्त तक लगातार इस्तेमाल खतरे की घंटी है और आने वाले तीन साल में ये मुसीबत साढ़े चार अरब लोगों को अपनी चपेट में ले सकती है।

    अनिलः जानकारों के मुताबिक मोबाइल फोन से लगातार रेडियो तरंगें निकलती रहती हैं और ये लोगों में ब्रेन कैंसर की वजह बनती हैं। इससे पहले अमेरिका में मोबाइल फोन को लेकर की गई एक नई रिसर्च में भी ऎसा ही चौंकाने वाला खुलासा हुआ था।

    अमेरिका, स्वीडन, ग्रीस, फ्रांस और रूस की रिसर्च से मिले नतीजों से पता चला था कि 2 घंटे के मोबाइल फोन रेडिएशन ने चूहों के ब्रेन सेल के डीएनए को नष्ट कर दिया। इतना ही नहीं, उसमें ट्यूमर के लक्षण भी पाए गए।

    2 घंटे के रेडिएशन ने इंसानों के ब्रेन सेल पर उतना ज्यादा असर नहीं डाला लेकिन नतीजा चिंताजनक जरूर हैं। इशारा साफ है कि सेलफोन पर ज्यादा बात करना मतलब खतरे को दावत देना है और जिस रफ्तार से आज दुनिया में फोन का इस्तेमाल हो रहा है उससे आने वाले समय में लोग मुसीबत में पड़ सकते हैं। -

    वेइतुंगः दोस्तों सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है। सर्दियों में चलने वाली ठंडी हवाएं चेहरे को शुष्क बनाने का काम करती हैं, इसलिए इन दिनों आप रखें अपना खास खयाल। सर्दी के मौसम में सेहत और त्वचा दोनों का खास खयाल रखने की जरूरत होती है। असावधानी त्वचा और स्वास्थ्य दोनों को बिगाड़ सकती है।

    सर्दियों के दिनों में त्वचा को स्वस्थ खने के लिए आप मॉइश्चराइजर का उपयोग रोजाना करें।

    इस मौसम में व्यायाम करने से शरीर में लचीलापन बना रहता है।

    त्वचा की सॉफ्टनेस बरकरार रहे, इसके लिए नहाने के लिए गुनगुने पानी का उपयोग करें।

    सर्दी के मौसम में भी खूब सारा पानी और तरल पदार्थों का सेवन करना जरूरी होता है। सर्दी में भले ही प्यास कम लगे, फिर भी दिन भर में कम से कम सात से आठ गिलास पानी पीना चाहिए। इससे त्वचा हाइड्रेट रहती है।

    ग्रीन टी, जिंजर टी का सेवन सर्दियों के दिनों में लाभकारी होता है।

    सर्दी के मौसम में ज्यादा से ज्यादा शाकाहारी भोजन करें। तेल मसालों का सेवन कम कर दें इससे त्वचा भी सही रहती है और सेहत पर भी कोई असर नहीं पड़ता।

    अनिलः दोस्तो क्या आपने कभी वर्तमान हाथी से भी 5 गुना बड़े हाथी के बारे में सुना है या देखा है। अगर नहीं तो ये खबर आपको हैरान कर देगी।

    आज से लगभग 40 हजार वर्ष पहले वर्तमान हाथी से भी कई गुना विशालकाय हाथी "मैमथ" पाया जाता था।

    अब वैज्ञानिक इस विशालकाय मैमथ का क्लोन तैयार करने की कोशिश में लगे है।

    "द मिरर" में छपी खबर के अनुसार, दुनिया के सबसे ठंडे स्थल में शुमार सर्बिया में मैमथ के अवेशष मिले हैं। अब वैज्ञानिक इस विशालकाय जीव के वास्तविक जैवकाल का पता लगाएंगे।

    कार्बन डेटिंग के जरिए वैज्ञानिक मैमथ के अस्तित्व का पता लगांएगे। वेबसाइट के अनुसार एक चैनल पर डॉक्यूमेंटरी में इस विशाल जानवर के अवशेष दिखाए गए थे।

    गौरतलब है कि 40 हजार साल पहले पृथ्वी पर जब दैत्याकार डायनोसार का राज था। उस वक्त हाथी से भी 5 से 7 गुना बड़े हाथी पाए जाते थे, जिन्हे मैमथ कहा जाता है।

    मैमथ के दांत वर्तमान हाथियों से कई गुना बड़े और इनका शरीर काफी विशाल होता था। ये विशाल जीव ठंडे प्रदेशों में रहता था जिससे इनके शरीर पर घने लंबे बाल होते थे।

    वेइतुंगः दोस्तो जरा सोचिए, कैसा नजारा होगा जब 57 लोग आपको परिंदों की तरह आसमान में उड़ते नजर आएं।

    अमेरिका के टेकसास शहर में ऎसा ही एक नजारा देखने को मिला जब 57 स्काईडाइवर्स ने एक साथ आसमान से छलांग लगाई और दिलनुमा 3 आकृतियां बनाई।

    ये नजारा सोशल साइट्स पर वायरल हो गया जिसे अब तक हजारों लोग देख चुके है।

    एक वेबसाइट के अनुसार "पार्टी फ्लाइंग थ्रू दी स्काई" नाम से इस स्काई जंप का आयोजन किया गया।

    बारकॉफ्टस वेबसाइट ने ये वीडियो बनाया था। जिसे देखकर दर्शक दांतों तले अंगुलियां दबाने को मजबूर हो जाते है।

    दो हवाई जहाज में बिठाकर इन 57 जंपर्स को आसमान की ऊंचाई पर ले जाया जाता है और फिर एक-एक हवाई जहाज से ये लोग बारी-बारी हवा में कूदते है।

    कुछ दूर नीचे आने पर सभी लोग एक-दूसरे का हाथ थामकर हार्टरिंग नुमा तीन आकृतियां बनाते है।

    अनिलः

    आपके व्यक्तित्व का राज सिर्फ आपके अल्फाज ही नहीं, बल्कि आपके चेहरे की भाव-भंगिमा से लेकर उसके आकार तक खोल डालते हैं। आपका चेहरा किस आकार का है, उससे आपके स्वभाव के बारे में पता चलता है। जानते हैं चेहरे के आकार से स्वभाव के बारे में।

    अंडाकार: अंडकार चेहरे वाली महिलाएं निडर, प्रशासनिक क्षमता से भरपूर, काम के प्रति समर्पित, अपने उसूलों पर जिंदगी जीने वाली होती हैं। ये काफी मेधावी भी होती हैं। इसके साथ ही इनमें अंतर्व्यैक्तिक दक्षता बहुत अच्छी होती है।

    गोलाकार: अगर आपके चेहरे का आकार गोल है तो यह जाहिर करता है कि आप स्वभाव से संवेदनशील, देखभाल करने वाली, गंभीर और भरोसेमंद इंसान हैं। इसके साथ ही आप बेहद मेहनती, काम के प्रति समर्पित, तेज बुद्धि और प्रभावशाली व्यक्तित्व की महिला हैं।

    वेइतुंगः त्रिभुजाकार: आप बहुत मेधावी और जिंदगी को जीने वाली महिला हैं, लेकिन साथ ही आप बहुत जल्दी अवसाद से भी घिर जाती हैं। आप रचनात्मक होने के साथ ही बेहद संवेदनशील भी हैं। आपको छोटी-छोटी बातें परेशान कर डालती हैं और आप उनके बारे में सोचती रहती हैं।

    डायमंड: अगर आप डायमंड के आकार वाले चेहरे की महिला हैं तो आप आत्मविश्वासी, मजबूत संकल्प वाली और हर चीज में परफेक्शन चाहने वाली हैं। आपमें एक अच्छे लीडर के गुण होते हैं, पर आपको गुस्सा बहुत जल्दी आ जाता है। इस कारण आप कभी भी कुछ भी कर देती हैं।

    वर्गाकार: आप स्वभाव से क्रोधी, प्रतियोगितावादी और प्रैक्टिकल हैं। आपके अंदर सही निर्णय लेने की क्षमता और नेतृत्व का गुण है, लेकिन आपका जरूरत से ज्यादा क्रोध आपके इन गुणों को दबा देता है।

    आयताकार: आप महत्वाकांक्षी, विश्लेषी, मेधावी और मेहनती हैं। आपके अंदर एक अच्छे नेता के गुण तो हैं ही, साथ ही आपका अपने ऊपर पूरा नियंत्रण भी है। आपके भीतर एक अच्छा लीडर बनने की क्षमता है।

    लंबाकार: रचनात्मकता और आध्यात्मिक गुणों से पूर्ण होती हैं लंबाकार चेहरे वाली महिलाएं। ये रचनात्मक होने की वजह से कल्पनाशील भी होती हैं।

    अनिलः नाशपाती आकार: आपके अंदर बहुत अपनापन होता है। इसके साथ ही आप स्वभाव से सुशील होती हैं, लेकिन आपके भीतर एक कमी भी है। आप आसानी से व्याकुल हो जाती हैं और इस कारण आपको उस शख्स की सहायता लेनी पड़ती है जो आपको मोटिवेट कर सके।

    उल्टा त्रिभुजाकार: आप हद से ज्यादा महत्वाकांक्षी हैं। आप जहां स्वतंत्रतापूर्वक जीवन जीना चाहती हैं, वहीं इसके साथ ही आप परंपराओं और स्थापित मान्यताओं को भी काफी तरजीह देती हैं। आप अपने वादे की पक्की हैं और दूसरों से भी यही अपेक्षा करती हैं। आपके अंदर आत्म-विश्लेषण का गुण होता है। इसलिए आप अपने भीतर की कमियों को भी जानकर उन्हें स्वीकार करती हैं। आप तुरंत निर्णय भी लेती

    हैं। आपकी याददाश्त भी बहुत अच्छी होती है।

    दोस्तो प्रोग्राम में अब समय हो गया है लिस्नर्स के कमेंट शामिल करने का।

    आज के प्रोग्राम में पहला लेटर भेजा है, केसिंगा उड़ीसा से सुरेश अग्रवाल ने। लिखते हैं कि बहरहाल, ताज़ा अन्तर्राष्ट्रीय समाचारों के बाद पेश साप्ताहिक "टी टाइम" के तहत आज जहाँ संगीत का ज़रुरत से ज़्यादा इरतेमाल किया जाना उबाऊ लगा वहीं श्रोताओं के कॉमेंट्स में सिर्फ़ एक प्रतिक्रिया को लिया जाना भी आश्चर्यजनक लगा। मेरी राय में ऐसा कभी नहीं होता कि "टी टाइम" पर महज एक श्रोता अपनी टिप्पणी करे ! कार्यक्रम में पेश अज़ब-गज़ब किस्सों की जानकारी क्रम में पानी में रहने वाली मछली द्वारा एक बिल्ली को अपना शिकार बनाने तथा अभिनेत्री कैटी के कान में मकड़ी द्वारा अपना जाल बुनने की घटना अचम्भित करने वाली थी। ब्राज़ील के इंजीनियर पाओलियो द्वारा हवा में विद्यमान नमी को सोख उसे पानी में तब्दील करने की मशीन का आविष्कार किसी वरदान से कम नहीं। एक्रोकेगाली बीमारी के कारण ब्रिटेन के युवक कैरन के कद में निरन्तर वृध्दि का समाचार चिन्ताजनक लगा। दुनियाभर में वॉट्सऐप के इस्तेमाल करने वालों की कुल तादाद का दस प्रतिशत भारत में होना अच्छी सूचना है। ब्रिटेन के बाल्टीमोर नामक स्मारक में रखे एक बक्से को सौ साल से न खोले जाने का रहस्य कौतूहलपूर्ण लगा। हड्डियों की खामोश बीमारी ऑस्टियोपोरोसिस के भारत में शिकार महिला-पुरुषों का आंकड़ा किसी ख़तरे की घंटी जैसा लगा। आज के कार्यक्रम में पेश हंसगुल्ले भी तबीयत को तर कर गये। धन्यवाद।

    प्रोग्राम में दूसरा लैटर आया है, पश्चिम बंगाल से देबाशीष गोप का। .....उन्होंने इसके साथ ही सवालों के जवाब भी भेजे हैं, जिन्हें हम शामिल कर रहे हैं।

    वहीं.......

    अब बारी है आज के जोक्स की।

    मास्टर जी ने स्टूडेंट का लंच पूरा खा लिया और डकारते हुए बोले : बेटा, घर जाकर मेरा नाम तो नहीं लोगे कि मैंने तुम्हारा लंच खा लिया...

    बच्चा मासूमियत के साथ : नहीं मास्टर जी, मैं घर जाकर बोल दूंगा कि...

    कि मेरा खाना कुत्ता खा गया

    हंसने की आवाज.....

    दूसरा जोक ...

    पत्नी : शादी से पहले मुझे कितने सारे गिफ्ट देते थे, पर अब...

    पति : पगली, मछली पकड़ने के बाद भी उसे कहीं चारा खिलाया जाता है क्या...

    हंसने की आवाज...

    अब बारी है आज के प्रोग्राम के अंतिम जोक की।

    पति-इस जीवन से मैं तंग आ गया हूं! हे प्रभु मुझे उठा ले।

    पत्नी- नहीं भगवान, मेरे पति से पहले मुझे उठा ले।

    पति- हे प्रभु, मैं अब अपनी मर्जी को वापिस लेता हूं, तू इसकी ही सुन ले।

    .हंसगुल्लों के बाद बारी है, सवालों की । दोस्तो हमने पिछले सप्ताह दो सवाल पूछे थे।

    पहला सवाल था। व्हाट्सएप के भारत में यूजर्स की संख्या कितनी है।

    सही जवाब है दुनियाभर में साठ करोड़ और भारत में यह संख्या सात करोड़ है।

    वहीं दूसरा सवाल था, किस देश के इंजीनियर ने हवा से पानी बनाने की मशीन तैयार की है। सही जवाब है.... ब्राज़ील।

    दोस्तो इन सवालों का सही जवाब हमें भेजा है, उड़ीसा से सुरेश अग्रवाल, सऊदी अरब से सादिक आजमी, पश्चिम बंगाल से विधान चंद्र सान्याल, रवि शंकर बसु, देवाशीष गोप, राजस्थान से राजीव शर्मा और भागलपुर बिहार से हेमंत कुमार आदि। आप सभी को बधाई । आगे भी हमारे सवाल सुनते रहिए।

    अब आज के सवालों की बारी है...पहला सवाल है...मोबाइल पर अधिक बातचीत करने से हमें क्या नुकसान पहुंचता है।

    दूसरा सवाल है..... किस देश के वैज्ञानिकों ने छाती यानी चेस्ट चेहरा उगाने में सफलता हासिल की है।

    अगर आपको इनका जवाब पता है तो जल्दी हमें ई-मेल कीजिए या खत लिखिए।.....हमारा ईमेल है.. hindi@cri.com.cn, हमारी वेबसाइट का पता है...hindi.cri.cn.

    ...... अपने जवाब के साथ, टी-टाइम लिखना न भूलें। ........म्यूजिक........

    अनिलः टी-टाइम में आज के लिए इतना ही ...अगले हफ्ते फिर मिलेंगे.....चाय के वक्त......तब तक आप चाय पीते रहिए और सीआरआई के साथ जुड़े रहिए। नमस्ते, बाय-बाय, शब्बा खैर,चाइ च्यान.....

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040