Web  hindi.cri.cn
    टी टाइम 141028 (अनिल और ललिता)
    2014-10-29 15:47:58 cri

    अनिलः टी-टाइम के नए अंक के साथ हम फिर आ गए हैं, आपका मनोरंजन करने। जी हां ..चाय की आवाज .........आपके साथ चटपटी बातें करेंगे और चायकी चुस्कियों के साथ लेंगे गानों का मजा, 35 मिनट के इस प्रोग्राम में। इसके साथ हीप्रोग्राम में श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं भी होंगी शामिल। हां भूलिएगा नहीं, पूछेजाएंगे सवाल भी, तो जल्दी से हो जाइएतैयार।........

    दोस्तो वैसे एकसप्ताह में सात दिन होते हैं, लेकिन हमें आपके लिए प्रोग्राम पेश करने का बड़ाइंतजार रहता है। तो क्या कर रहे हैं आप लोग, रेडियो सेट ऑन किया कि नहीं, अगर नहींतो जल्दी कीजिए। क्योंकि टी-टाइम प्रोग्राम हो चुका है शुरू।

    अनिलः दुनिया की छह सर्वोच्च पर्वत चोटियों पर चढ़ चुकीं भारत की ताशी व नुंग्शी ने एक और मुकाम हासिल कर लिया है। दोनों का नाम "गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉड्र्स" में भी शामिल हो गया है।

    गिनीज वल्र्ड ने अपने 60वें संस्करण में दून की पर्वतारोही जुड़वां बहनों की उपलब्धियां व रिकॉर्ड को शामिल किया है। दोनों को इससे पहले लिम्का बुक ऑफ रिकाड्र्स में भी स्थान मिल चुका है।

    मिशन सेवन समिट के तहत दिसंबर में इनको अंटार्कटिका में माउंट विन्सन फतह करना है।

    अपने मिशन में ताशी व नुंग्शी को कामयाबी मिलती है तो वे विश्व की सात ऊंची चोटियां फतह करने वाली दुनिया की पहली जुड़वां बहनें होंगी।

    मिशन सेवन के अंतिम चरण के इस अभियान पर लगभग 60 लाख रूपए खर्च होने की संभावना है।

    गत वर्ष दुनिया के सर्वोच्च शिखर माउंट एवरेस्ट को फतह करने के बाद इसी जनवरी में बहनों ने अकांकागुआ, मार्च में कास्त्रेस्ज पिरामिड और जून में मेकिनली को फतह किया था।

    ललिताः सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक केवल दोस्तो से गपशप करने के ही काम नहीं आ रही बल्कि यह बिछुड़ों को भी मिला रही है।

    पेनसिल्वेनिया के एलनटाउन में एक मां ने 27 साल पहले जन्म देने के कुछ घंटों बाद ही नवजात बेटी कैथरीन डेपरिल को बर्गर किंग रेस्टोरेंट में छोड़ दिया था।

    उसे एक दंपती ने गोद ले लिया और कई साल बाद कैथरीन को यह कहानी सुनाई। उसने फेसबुक पर मां को खोजने में मदद के संदेश शेयर किए।

    अनिलः मां से भी सामने आने की अपील की। आखिरकार मां तक संदेश पहुंच गया। उसने एक वकील के जरिये कैथरीन से संपर्क किया।

    मां ने बताया कि 17 साल की उम्र में बिन ब्याही मां बनने के कारण उसे ऎसा करना पड़ा था। नैतिकता की बहस से बचने के लिए मां की पहचान जाहिर नहीं की गई है, लेकिन कैथरीन 27 साल बाद मां को गले लगाकर इसे जीवन की सबसे बड़ी खुशी बता रही हैं।

    ललिताः लीजिए अब वक्त हो गया है, आज के प्रोग्राम में लिस्नर्स के कमेंट शामिल करने का। सबसे पहला लैटर आया है, केसिंगा उड़ीसा से सुरेश अग्रवाल का।

    लिखते हैं कि दिनांक 21 अक्टूबर को देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों का ज़ायज़ा लेने बाद साप्ताहिक "टी टाइम" का नया अंक भी पूरे मनोयोग से सुना। सुरक्षित दीपावली के सन्देश के साथ पटाखों और आतिशबाज़ी के ख़तरों से अवगत कराने हेतु हार्दिक साधुवाद। उत्तरी अर्जेन्टीना, लक्ज़बर्ग सहित विश्व के विभिन्न देशों में मांस की भारी खपत के चौंकाने वाले आंकड़े सुन कर लगा कि यदि इसी रफ़्तार से मांस का इस्तेमाल किया गया तो ज़ल्द ही धरती से पूरे जीव-जन्तु विलुप्त हो जायेंगे।

    अनिलः कार्यक्रम में रितिक रोशन कीफ़िल्म "बैंग बैंग" और "एक था टाइगर" के विश्वव्यापी प्रदर्शन से रिकॉर्ड आय कीजानकारी भी अचम्भित करने वाली लगी। स्विट्ज़रलैण्ड के रिनाल्डो वेली द्वारा राख कोहीरे में तब्दील करने का नुस्खा भी जादुई लगा। और हाँ, चार साल पहले ग़ुम हुयेअमरीका के अंग्रेज़ी बोलने वाले तोते का लौटने पर स्पेनिश बोलना, सचमुच हैरान करगया। आज के कार्यक्रम में पेश तीनों हंसगुल्ले औसत स्तर के रहे। सवाल-ज़वाब को औरअधिक रोचक बनाने की ज़रुरत है। धन्यवाद।

    ललिताः वहीं सऊदी अरब से सादिक आजमी ने नेक्स्ट मेल भेजा है। लिखते हैं कि दीपावली का पावन पर्व बिल्कुट निकट है और जब तक टी टाईम का नया आएगा तब तक यह बीत चुका होगा। मगर हृदय की गहराइयों से आप सभी cri चार्यकर्ताओं और समस्त भारतियों को दीपावली की हार्दिक बधाई।

    आज के अंक की शुरूआत में आप द्वारा सुझाये निर्देश अत्यंत सटीक और मानव हित से परिपूर्ण थे। सच है यह पर्व द्वीप का पर्व है रौशनी का पर्व है बुराई के अंधेरे को मिटाकर अच्छाई के द्वीप जलाने का पर्व है। पर अधिकांश लोग इस के उद्देश्य की अवहेलना करने से नहीं चूकते और पटाखे शोर शराबा कर वातावरण को प्रदूषित के साथ ध्वनि प्रदूषण भी करते हैं जो कदापि उचित नहीं है। आशा है लोग आपके द्वारा सुझायी गई बातों पर अमल करेंगे।

    दूसरी रिपोर्ट से अर्जन्टीना में मांस के उत्पादन से लैकर सेवन तक की समूची बातों पर विस्तार से बताया जाना रोचक और ज्ञानवर्धक लगा।

    बैंग बैंग की सफलता ने नए कीर्तिमान बनाते हुए 323 करोड़ की विश्व स्तरीय कमाई कर ऋतिक के हौसले अवश्य बुलंद किये होंगे। वे शायद इसी से प्रेरित होकर वह बैंग बैंग 2 बनाने की योजना बना रहे हैं। वहीं 4 साल बाद चोते के वापस मिलने की घटना रोचक लगी। वहीं सवाल जवाब का क्रम बहुत अच्छा लगा।

    अनिलः वहीं जमशेदपुर झारखंड से, एस.बी. शर्मा ने खत भेजकर प्रोग्राम के बारे में लिखा है। लिखते हैं कि टी टाइम के पिछले अंक में दीवाली के बारे में सावधानी बरतने की बात कही गई।

    वहीं अर्जेंटीना को लेकर रोचाक जानकारी दी गई। गौरतलब है कि अर्जेंटीना का 55 फीसदी भूभाग में घास के मैदान हैं। यहां के लोगों का मुख्य भोजन मांस है, यह जानकर आश्चर्य हुआ कि यहां एक व्यक्ति प्रति वर्ष एक सौ चालीस किलो मांस खाता है, मांस की बढ़ती मांग और कीमत का असर महगाई पर पड़ता है। इसे देखते हुए सरकार सभी नागरिकों को मांस उपलब्ध कराने के लिए हजारों टन मांस बाजार में उतारती है। सरकार का यह कदम प्रसंसनीय है, इस कदम से वहां के गरीब नागरिकों को भी मांस खाने को मिल रहा है। आपके द्वारा भेजी गई जानकारी लाजवाब लगी कि अब मरने वाले व्यक्ति की राख कलस में जमा करने की जरुरत नहीं है, बल्कि उस राख से हीरा बनवाकर उस हीरे को अंगूठी में लगवाकर उंगली में पहना जा सकेगा।

    स्विटज़ लैंडके वैज्ञानिको ने यह कमाल कर दिखाया है, मरने वाले व्यक्ति के शरीर के जलने के बाद उसकी राख से पहले ग्रेफाइट बनाया जायेगा और उस ग्रेफाइटको जमीन में दबाकर प्राकृतिक विधि से हीरा तैयार किया जाएगा।

    वहीं अमेरिकी का अंग्रेजी बोलने वाला तोता चार साल बाद स्पेनिस बोलते हुआ मिला। इस तोते का सीखने का ज्ञान लगता है हम जैसे लोगों से ज्यादा है। वह तोता बहुत जीनियस है। हां आपके जोक्स तो हमेशा ही मजेदार होते हैं और एकजोक भेज रहा हूं, उम्मीद है पसंद आएगा। शीर्षक है। शर्मा जी हम आपके जोक को आज के हंसगुल्लों के साथ शामिल कर रहे हैं।

    वहीं पश्चिम बंगाल से रविशंकर बसु और देवाशीष गोप.....

    ललिताः दोस्तो, लीजिए अब पेश हैं, कुछ हेल्थ टिप्स

    अगर आप काफी देर से वाहन चला रहे हैं और आपको बहुत जोरों से नींद और थकान महसूस हो रही है, तो म्यूजिक सिस्टम का वोल्यूम बढ़ाने के बजाय आप एक कप चाय या कॉफी की चुस्की लें।

    नए अध्ययन में यह समाधान निकला है कि थकान से निजात देने के लिए कैफीन युक्त पेय पदार्थों को शोधकर्ताओं ने त्वरित लाभ देने वाला पाया है।

    अनिलः सभी देश ड्राइविंग के तौर-तरीकों पर अंकुश लगाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं, शोधकर्ता भी थकान से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर अध्ययन कर रहे हैं। हाल ही नए शोध का रिजल्ट सामने आया है, जिसमें कहा गया है कि कैफीनयुक्त पेय पदार्थ पीना या संगीत सुनना ड्राइवरों द्वारा थकान दूर करने के लिए आजमाए जाने वाले दो लोकप्रिय तरीके हैं और ये त्वरित लाभ देते हैं।

    ओंटेरियो स्थित मैकमास्टर यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने ड्राइविंग पर एक शोध किया था, जिसमें संगीत या कैफीन के इस्तेमाल के बाद उनकी थकान का स्तर मापा गया। 20 प्रतिभागियों ने तीन दिन की अवधि में तय वक्त के 120 मिनट के तीन ड्राइविंग सत्र पूरे किए और एक प्रश्नावली में अपने थकान के स्तर को अंक दिए। निष्कषोंü से ऎसा संकेत मिला कि जिन वाहन चालकों ने कैफीन या संगीत का इस्तेमाल एनर्जी बूस्टर के रूप में किया था, उन्हें ऎसा न करने वालों की तुलना में कम थकान महसूस हुई।

    ललिताः वहीं एक ताजा अध्ययन के मुताबिक अभ्यास या प्रतिस्पर्धा के दौरान खिलाडियों द्वारा उच्च कार्बोहाइड्रेट युक्त खाद्य पदार्थ और अम्लीय गुण वाले स्पोर्ट्स ड्रिंक का सेवन उनके दांतों की परेशानी की मुख्य वजह है। प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेने के दौरान मुंह का काफी देर सूखा रहना दांतों की समस्या को और बढ़ा सकता है।

    लंदन में 2012 में हुए ओलम्पिक के दौरान खिलाडियों द्वारा जितनी बार चिकित्सकीय परामर्श लिया गया उसमें एक तिहाई समय दंत चिकित्सकों को बुलाया गया। अध्ययन के अनुसार, प्रतिस्पर्धाओं के दौरान दंत चिकित्सकों की मांग में लगातार इजाफा देखा जा रहा है।

    अनिलः अध्ययनकर्ताओं ने बताया कि मुंह से संबंधित समस्याओं के कारण होने वाली मानसिक और सामाजिक प्रभाव तो स्पष्ट हैं, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से खिलाडियों के प्रदर्शन पर इसका कोई असर नहीं देखा गया।

    दांत की समस्या से पीडित खिलाडियों में दर्द, सोने और खाना खाने में परेशानी, लगातार अंतराल पर जलन होना, उनके आत्मविश्वास में कमी आना जैसी समस्याएं हो सकती हैं।,.....

    शोध मैगजीन 'ब्रिटिश जर्नल ऑफ स्पोर्ट्स मेडिसिन' के ताजा अंक में प्रकाशित शोध-पत्र में अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि इन सब परेशानियों का खिलाडियों का प्रदर्शन प्रभावित हो सकता है।

    अध्ययन के अनुसार, 15 से 75 प्रतिशत खिलाडियों में दांतों के गिरने, 15 फीसदी खिलाडियों में मसूढ़ों से संबंधित समस्या, 36 से 85 फीसदी खिलाडियों में दांतों का इनामल के क्षतिग्रस्त होने और पांच से 39 फीसदी खिलाडियों में पेरीकोरोनाइटिस की समस्या पाई गई।

    अब आज के जोक्स यानी हंसगुल्लों की बारी है।

    सबसे पहला जोक है....

    एक आदमी डॉक्टर के पास चेकअप के लिए गया..

    डॉक्टर-आपको आराम की बहुत सख्त जरूरत है। नींद की गोली दे रहा हूं..

    अपनी बीवी को खिला दें!

    अब पेश है दूसरा जोक....

    2 बच्चों की मां तीसरी शादी कर रही थी। फेरों के टाइम एक बच्चा रोने लगा। मां काजवाब सुनकर दूल्हा बेहोश हो गया।

    मां बोली, चुप हो जा, नहीं तो अगली बार नहीं लाऊंगी।

    हंसने की आवाज.....

    तीसरा और अंतिम जोक

    दादा जी और पोता

    दादा जी – पोते से कहते है, छुपजा तुम तीन दिनों से स्कुल नहीं जा रहा है तेरे टीचर को बोल दिया हूँ वह तुम्हे लेने आर ही है

    पोता --- नहीं दादा दी आप छुपजाइये

    दादा जी --ओक्यों

    पोता – क्योकि मैंने टीचर को बोल दिया मेरे दादा जी मर गए है

    दोस्तो

    पिछले बार हमने दो सवाल पूछे थे, पहला सवाल था। हाल ही में राख का इस्तेमाल किस रूप में किए जाने का शोध हुआ है। सही जवाब है राख को हीरे में तब्दील करने की तकनीक।

    दूसरा सवाल था, ऋतिक रोंशन की फिल्म बैंग बैंग ने कितना कलेक्शन किया है। सही जवाब है 323 करोड़ रुपए।

    इन सवालों का सही जवाब हमें भेजा है, उड़ीसा से सुरेशअग्रवाल,उत्तराखंड रानीखेत, जिला अल्मोड़ा से पंकज पपनै, सऊदी अरब से सादिक आजमी, पश्चिम बंगाल से विधान चंद्र सान्याल,रवि शंकर बसु,देवाशीषगोप और भागलपुर बिहार से हेमंत कुमार आदि। आप सभी को बधाई । आगे भी हमारे सवालसुनते रहिए।

    अनिलः अब आज के सवालों की बारी है। पहला सवाल है,

    दुनिया की छह सर्वोच्च पर्वत चोटियों पर चढ़ चुकीं बहनों का नाम क्या है. वे किस देश की रहने वाली हैं।

    दूसरा सवाल है, स्पोर्ट्स ड्रिंक आदि पीने से खिलाड़ियों को क्या नुकसान हो सकता है।

    अगर आपको इनकाजवाब पता है तो जल्दी हमें ई-मेल कीजिए या खत लिखिए।.....हमारा ईमेल है..hindi@cri.com.cn, हमारी वेबसाइट का पताहै...hindi.cri.cn.

    ...... अपने जवाब के साथ, टी-टाइम लिखना न भूलें। ........म्यूजिक........

    अनिलः टी-टाइम में आज के लिए इतनाही ...अगले हफ्ते फिर मिलेंगे.....चाय के वक्त......तब तक आप चाय पीते रहिए औरसीआरआई के साथ जुड़े रहिए। नमस्ते, बाय-बाय, शब्बा खैर,चाइच्यान.....

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040