Web  hindi.cri.cn
    आप की पसंद 141101
    2014-11-04 17:08:03 cri

    आपकी पसंद 01-11-2014

    नमस्कार श्रोता मित्रों मैं पंकज श्रीवास्तव आपकी पसंद कार्यक्रम में आप सभी का स्वागत करता हूं। हर सप्ताह की तरह हम आज भी आपको देंगे कुछ रोचक,ज्ञानवर्धक और आश्चर्यजनक जानकारियां और साथ में सुनवाएँगे आपकी पसंद के कुछ फिल्मी गाने।

    अंजली:श्रोताओं हम आपसे हर सप्ताह मिलते हैं आपको ढेर सारी दिलचस्प जानकारियां देते हैं साथ ही आपको सुनवाते हैं आपकी पसंद के फिल्मी गीत। आज हम जिस फिल्म का गाना आपको सुनवाने जा रहे हैं उसे हमने लिया है फिल्म .... जब प्यार किसी से होता है से इसे गाया है अलका याग्निक और कुमार शानू ने गीतकार हैं आनंद बख्शी, संगीत दिया है जतिन ललित ने और गीत के बोल हैं ----

    सांग नंबर 1. इक दिल था पास मेरे ....

    पंकज - अब जूते बताएंगे सही रास्ता

    वॉशिंगटन

    एक भारतीय कंपनी ने ऐसे स्मार्ट स्पोर्ट्स शूज़ तैयार किए हैं जो पहनने वाले को रास्ता बताते हैं। जूतों में जीपीएस तकनीक लगी है जिसकी मदद से जूते वाइब्रेट करके पहनने वाले को सही दिशा बताते हैं। जूते तय किए गए कदमों को गिनते हैं, यात्रा की दूरी बताते हैं और यह भी बताते हैं कि कितनी कैलरी खर्च हुई।

    ये खास जूते सितंबर से बिक्री के लिए बाजार में आएंगे। इनमें ब्लूटूथ ट्रांसरिसीवर लगा है जो पहनने वाले के स्मार्टफोन के ऐप से जुड़ा है। गूगल मैप के जरिए जूते सही दिशा बताने के लिए वाइब्रेट करते हैं और यूजर को बताते हैं कि दांएं या बाएं किस ओर मुड़ना है।

    इस तरह के जूते बनाने का आइडिया 30 वर्षीय क्रिस्पियान लॉरेंस और 28 साल के अनिरुद्ध शर्मा को आया। जूते की कीमत 6,000 से लेकर 9,000 रुपये के बीच है। 2011 में दोनों ने एक अपार्टमेंट से छोटी सी टेक कंपनी की स्थापना की और अब इसमें 50 लोग काम करते हैं। लॉरेंस बताते हैं, हमें यह विचार आया और हमने महसूस किया कि यह नेत्रहीन लोगों के लिए काफी मददगार साबित होंगे, यह बिना ऑडियो और फिजिकल डिस्ट्रैक्शन के काम करेगा।

    पंकज - ऐसे आप खुद बिजली पैदा कर सकेंगे

    ये जानकारी हमारे पास आई है अमेरिका के शहर न्यू यॉर्क से

    अनुसंधानकर्ताओं का दावा है कि उन्होंने सबसे दुबला जेनरेटर विकसित किया है, जो देखने में ट्रांसपैरेंट, बेहद हल्का, आसानी से मुड़ने वाला और खींचकर लंबा किये जा सकने की क्षमता से लैस होगा। कोलंबिया इंजीनियरिंग ऐंड जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी के रिसर्चर्स ने इसे पीजोइलेक्ट्रिसिटी नाम दिया है और पहली बार इसका एक्सपेरिमेंटल ऑब्जर्वेशन किया है। ये कमाल है मॉलेब्डेनम डाइसल्फाइड (MoS2) का। वैज्ञानिकों ने इसे एटॉमिक रूप से बेहद पतले मैटीरियल में डाला और इसका पीजोट्रॉनिक इफेक्ट देखा। वैज्ञानिकों ने पाया कि ये एक विशेष तरह के इलेक्ट्रिक जनरेटर की तरह काम कर रहा है। रिसर्चर्स ने पावर प्रोडक्शन कर इसका डिमॉन्सट्रेशन भी किया।

    अंजली – आप आगे और जानकारी हमारे श्रोताओं को दें इससे पहले मैं आप सभी को एक मधुर गीत सुनवाना चाहता हूं जिसके लिये हमें पत्र लिखा है आत्माओ रेडियो लिस्नर्स क्लब के सदस्यों ने, गरहिया, शिवहर, बिहार से अध्यक्ष एम एफ आज़म और इनके ढेर सारे मित्रों ने आप सभी ने सुनना चाहा है राजू बन गया जेंटिलमैन फिल्म का गाना जिसे गाया है कुमार शानू और अलका याग्निक ने गीतकार हैं मदन पाल और संगीत दिया है जतिन ललित ने, गीत के बोल हैं ----

    सांग नंबर 2. सीने में दिल है ....

    पंकज - क्या है पीजोइलेक्ट्रिक इफेक्ट

    एक खास बात और इस जेनरेटर में कि पीजोइलेक्ट्रिक इफेक्ट को इससे पहले केवल कागज़ों पर ही समझा गया था। पीजोइलेक्ट्रिसिटी एक ऐसा इफेक्ट है, जिसमें किसी मैटीरियल को खींचने या दबाने से बिजली पैदा होती है। इस प्रयोग से मॉलेब्डेनम डाइसल्फाइड की खासियत का भी पता चला, जिसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में भी यूज किया जा सकता है। कोलंबिया इंजीनियरिंग के प्रफेसर जेम्स होन ने बताया कि चूंकि ये मैटीरियल काफी हलका है, ऐसे में इसे वियरेबल डिवाइस भी बनाया जा सकता है, जो आपके शरीर की ऊर्जा को बिजली में बदल देगा, जिससे आप अपना मोबाइल चार्ज करने जैसे तमाम काम कर सकेंगे।

    पंकज - गूगल के प्रोडक्ट चीफ़ सुंदर पिचाई

    गूगल के CEO लैरी पेज ने भारतीय मूल के सुंदर पिचाई को कंपनी के नए प्रोडक्ट चीफ के तौर पर प्रमोट कर दिया है। पहले सुंदर पिचाई गूगल के सीनीयर वाइस प्रेसिडेंट (एंड्रॉइड, क्रोम और ऐप्स डिविजन) थे। भारतवंशी पिचाई सर्च, मैप, गूगल प्‍लस, कॉमर्स, एडवर्टाइजिंग और इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर जैसे प्रोडक्‍ट्स को देखेंगे। रिसर्च, सोशल मीडिया और सर्च समेत छह प्रोडक्‍ट्स के एक्‍जीक्‍यूटिव जो पहले पेज को रिपोर्ट करते थे, अब पिचाई को रिपोर्ट करेंगे। गूगल की पॉपूलर वीडियो वेबसाइट यूट्यूब इस नए बदलाव से अप्रभावित रहेगी और इसके प्रमुख अभी भी पेज को ही सीधे रिपोर्ट करेंगे।

    इस खबर के बारे में गूगल की तरफ से अभी तक आधिकारिक प्रेस रिलीज जारी नहीं की गई है, लेकिन टेक वेबसाइट Re/code ने इसकी जानकारी दे दी है। आपको बताते चलें की Re/code वेबसाइट ने ही एप्पल आईपैड लॉन्च इवेंट की जानकारी सबसे पहले दी थी। वेबसाइट के अनुसार इस बारे में जानकारी कंपनी के कर्मचारियों को एक मेमो के जरिए दी गई।

    सुंदर पिचाई टेक वर्ल्ड में एक बड़ा नाम हैं। एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम डेवलपमेंट में इनकी बड़ी भूमिका रही है। सुंदर पिचाई पिछले 9 सालों से गूगल में काम कर रहे हैं।

    अंजली - सुंदर पिचाई के बारे में आप जो कुछ भी हमें बता रहे हैं ये वाकई बहुत प्रेरणादायक है, इसे सुनकर हममें से कई लोगों को आगे बढ़ने और अपना भविष्य बेहतर बनाने की प्रेरणा मिलेगी। मेरा विश्वास है कि ऐसी जानकारी हमारे श्रोता भी पसंद करेंगे, खैर अब मैं उठाने जा रहा हूं कार्यक्रम का अगला पत्र जो हमें लिख भेजा है बाबू रेडियो श्रोता संघ आबगिला, गया बिहार से मोहम्मद जावेद खान, जरीना खानम, मोहम्मद जामिल खान, रज़िया खानम, शाहिना परवीन, खाकशान जाबीन, बाबू टिंकू, जेके खान, बाबू, लड्डू, तौफ़ीक उमर खान, इनके साथ ही केपी रोड गया बिहार से ही हमें पत्र लिखा है मोहम्मद जमाल खान मिस्त्री, शाबिना खातून, तूफ़ानी साहेब, मोकिमान खातून, मोहम्मद सैफुल खान, ज़रीना खातून ने आप सभी ने सुनना चाहा है वादे इरादे फिल्म का गाना जिसे गाया है एस पी बालासुब्रामण्यम ने और संगीत दिया है जतिन ललित ने और गीत के बोल हैं ----

    सांग नंबर 3. हम अपना नाम लेकर ....

    पंकज - दो कमरों का था घर-

    चेन्नई के दो कमरों वाले घर में रहने वाले सुंदर पिचाई के परिवार में न तो टीवी था, न टेलीफोन और न ही कार। पढ़ाई में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का फायदा सुंदर को मिला जब आईआईटी खड़गपुर में उन्हें विशेष सीट मिल गई। यहां से इंजीनियरिंग करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए उन्हें स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की स्कॉलरशिप मिली और अमेरिका उनका दूसरा घर बन गया। इस वक्त उनके परिवार की आर्थिक स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सुंदर की हवाई यात्रा के लिए उनके पिता को कर्ज लेना पड़ा।

    गूगल से मिले 50 मिलियन डॉलर-

    mensxp.com के मुताबिक, ट्विटर ने 2011 में पिचाई को जॉब ऑफर किया था, लेकिन गूगल ने उन्हें 50 मिलियन डॉलर (लगभग 305 करोड़ रुपए) देकर रोक लिया।

    सुंदर पिचाई एक ऐसी शख्सियत है, जिन्होंने कम समय में बहुत नाम कमाया। पिछले साल उनका प्रमोशन हुआ और उन्हें गूगल एंड्रॉइड का हेड बनाया गया। इससे उनका रोल और ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाने लगा। एंड्रॉइड, क्रोम और ऐप के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट बने पिचाई गगूल के कई महत्वपूर्ण प्रोडक्ट को इनोवेट किया है। उनको गूगल का दूसरा व्यक्ति माना जाता है। आइए, जानते हैं सुंदर पिचाई के बारे में।

    अंजली – वाकई बहुत ऊँचाई पर पहुंचे पिचाई, ऐसे ही लोगों को देखकर लगता है कि परीश्रम और धैर्य का फल जीवन में हमेशा मिलता है, मेरे हाथ में इस समय कार्यक्रम का अगला पत्र है जिसे हमें लिख भेजा है व्यापारी कॉलोनी, नेपानगर से सुदर्शन शाह, रुद्रेश शाह, सुरभि शाह, अर्जुनदासजी शाह, राजेन्द्रजी शाह, सुभद्राबेन शाह, मंगलाबेन शाह, मृत्युंजन संतोष, विजय मनोहर, रमेश, शांताराम लीलाधर, सिद्धार्थ और सचिन ने आप सभी ने सुनना चाहा है फरेब फिल्म का गाना जिसे गाया है उदित नारायण और अलका यागनिक ने गीतकार हैं नीरज और संगीत दिया है जतिन ललित ने गीत के बोल हैं ----

    सांग नंबर 4. ओ हमसफर, दिल के नगर ....

    पंकज - आगे की स्लाइड्स पर जानें सुंदर पिचाई के बारे में-

    जन्म -

    - सुंदर पिचाई का जन्म चेन्नई में 1972 में हुआ था और अभी वे 42 साल के हैं।

    - इनका असली नाम पिचाई सुंदराजन है, लेकिन उन्हें सुंदर पिचाई के नाम से जाना जाता है।

    -उन्होंने 2004 में गूगल ज्वाइन किया था। उस समय वे प्रोडक्ट और इनोवेशन अफसर थे।

    पढ़ाई-

    -पिचाई को पेसिल्वानिया यूनिवर्सिटी में साइबेल स्कॉलर के नाम से जाना जाता था।

    -पिचाई ने अपनी बैचलर डिग्री आईआईटी, खड़गपुर से प्राप्त की है। उन्होंने अपने बैच में सिल्वर मेडल प्राप्त किया था।

    - US में सुंदर ने MS की पढ़ाई स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी से की और वॉर्टोन यूनिवर्सिटी से MBA किया।

    अमेरिका में भारतीय युवा का संघर्ष

    1995 में स्टैनफोर्ड पहुंचे सुंदर तंग आर्थिक स्थिति में बतौर पेइंग गेस्ट रहते थे। पैसे बचाने के लिए उन्होंने पुरानी चीजें इस्तेमाल कीं लेकिन पढ़ाई से समझौता नहीं किया। वे पीएचडी करना चाहते थे लेकिन परिस्थितियां ऐसी बनीं कि उन्हें बतौर प्रोडक्ट मैनेजर अप्लायड मटीरियल्स (Applied Materials) इंक में नौकरी करनी पड़ी। प्रसिद्ध कंपनी मैक्किंसे (McKinsey) में बतौर कंसल्टेंट काम करने तक भी उनकी कोई पहचान नहीं थी।

    अंजली– कार्यक्रम का अगला पत्र हमें लिख भेजा है ज़िला मुरादाबाद ग्राम महेशपुर खेम उत्तर प्रदेश से तौफ़ीक अहमद सिद्दीकी, अतीक अहमद सिद्दीकी और मोहम्मद दानिश सिद्दीकी ने आप सभी ने सुनना चाहा है यस बॉस फिल्म का गाना जिसे गाया है अभिजीत और अलका याग्निक ने गीतकार हैं जावेद अख्तर और संगीत दिया है जतिन ललित ने और गीत के बोल हैं ----

    सांग नंबर 5. मैं कोई ऐसा गीत गाऊं ....

    पंकज - गूगल ने बदला भविष्य

    समय बदला और 1 अप्रैल 2004 को उन्होंने गूगल ज्वॉइन किया। सुंदर का पहला प्रोजेक्ट प्रॉडक्ट मैनेजमेंट और इनोवेशन शाखा में गूगल के सर्च टूलबार को बेहतर बनाकर दूसरे ब्रॉउजर के ट्रैफिक को गूगल पर लाना था। इसी दौरान उन्होंने सुझाव दिया कि गूगल को अपना ब्रॉउजर लॉन्च करना चाहिए। इसी एक आइडिया के कारण वे गूगल के संस्थापक लैरी पेज की नजरों में आ गए। बस, यहीं से उन्हें असली पहचान मिलनी शुरू हुई। 2008 से लेकर 2013 के दौरान सुंदर पिचाई के नेतृत्व में क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम की सफल लॉन्चिंग हुई और उसके बाद एंड्रॉइड मार्केट प्लेस ने उन्हें दुनियाभर में मशहूर कर दिया।

    किए कई क्रिएशन

    -सुंदर ने ही गूगल ड्राइव, जीमेल ऐप और गूगल वीडियो कोडेक का क्रिएशन किया है।

    -उनके द्वारा बनाए गए क्रोम ओएस और एंड्रॉइड ऐप ने उन्हें गूगल के शीर्ष पर पहुंचा दिया।

    -पिछले साल एंड्रॉइड डिविजन उनके पास आया और उन्होंने गूगल के अन्य व्यवसाय को आगे बढ़ाने में भी अपना योगदान दिया। पिचाई की वजह से ही गूगल ने सैमसंग को पार्टनर बनाया।

    प्रोडक्ट मैनेजर के रूप

    -प्रोडक्ट मैनेजर के रूप में जब उन्होंने गूगल ज्वाइन किया था, तो इंटरनेट यूजर्स के लिए रिसर्च किया, ताकि यूजर्स जो इन्स्टॉल करना चाहते हैं, वे जल्दी इन्स्टॉल हो जाए। हालांकि, यह काम ज्यादा मजेदार नहीं था, फिर भी उन्होंने खुद को साबित करने के लिए अन्य कंपनियों से बेहतर संबंध बनाएं, ताकि टूलबार को बेहतर बनाया जाए।

    -इसके बाद उन्हें प्रोडक्ट मैनेजमेंट का डायरेक्टर बना दिया गया। 2011 में जब लैरी पेज गूगल के सीईओ बने, तो उन्होंने तुरंत पिचाई को प्रमोट करते हुए सीनियर वाइस प्रेसिडेंट बना दिया।

    -आज पिचाई पेज के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं और हमेशा उनके साथ मीटिंग में जाते हैं।

    -उन्होंने पेज के साथ वॉट्सऐप के सीईओ जैन कॉम से मुलाकात की और उन्हें इस बात के लिए राजी किया कि वे मैसेजिंग स्टार्टअप फेसबुक को न बेचें। इसी तरह उन्होंने Nest's के टोनी फैडेल (Tony Fadell) को गूगल ज्वाइन करने के लिए मनाया था।

    अंजली – सुंदर पिचाई के बारे में ये जानकारी वाकई बहुत अच्छी थी हमें आशा है कि हमारे श्रोता भी ऐसी ही सच्ची कहानियों से आगे बढ़ने का उत्साह अपने अंदर जगाएंगे और विश्व में अपना और अपने माता पिता का नाम कमाएंगे ... इसी के साथ मैं उठा रहा हूं कार्यक्रम का अगला पत्र जो हमें लिख भेजा है अखिल भारतीय रेडियो श्रोतासंघ महात्वाना महोबा उत्तर प्रदेश से पंडित मेवालाल परदेशी और इनके ढेर सारे मित्रों ने आप सभी ने सुनना चाहा है खूबसूरत फिल्म का गाना जिसे गाया है कुमार शानू और कविता कृष्णमूर्ति ने संगीत दिया है जतिन ललित ने और गीत के बोल हैं ----

    सांग नंबर 6. घूंघट में चांद होगा ....

    पंकज: तो मित्रों इस गाने के साथ ही हमें आपकी पसंद कार्यक्रम समाप्त करने की आज्ञा दें, अगले सप्ताह हम आज के दिन और आज ही के समय पर फिर आपके सामने आएंगे कुछ रोचक, ज्ञानवर्धक और आश्चर्यजनक जानकारी के साथ और आपको सुनवाएंगे आपकी पसंद के कुछ मधुर फिल्मी गीत तबतक के लिये नमस्कार।

    अंजली: नमस्कार।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040