Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2014-10-19
    2014-10-22 14:42:08 cri

    हैलो दोस्तों... नमस्कार...नीहाओ...। आपका स्वागत है इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर।

    आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की....इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड गानों का भी।

    दोस्तों, आज कार्यक्रम को होस्ट करने में मेरा साथ दे रही है लिली जी...।

    लिली- हैलो दोस्तों, आप सभी को लिली का प्यार भरा नमस्कार.....।

    अखिल- दोस्तों, खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि आज इस कार्यक्रम में आपके लेटर्स और पत्र नहीं पढ़े जाएंगे। पर आगे के कार्यक्रमों में पत्र पढ़ने का सिलसिला जारी रखा जाएगा। चलिए.. हम आरंभ करते हैं अपना कार्यक्रम संडे की मस्ती इस बढ़िया हिन्दी गाने के साथ।

    अखिल- चलिए दोस्तों, आपको बताते हैं कि अब कैमल राइड के बाद कैमल मिल्क का भी मजा लें।

    जी हां दोस्तों, अभी तक आपने गाय या भैंस का दूध ही पिया होगा, लेकिन अब जल्दी ही ऊंटनी का दूध भी मार्केट में अवेलेबल होगा। इतना ही नहीं, कैमल मिल्क कई तरह के फ्लेवर में मिलेगा जिसका स्वाद भी काफी अच्छा होगा।

    आम तौर पर भले ही गाय और भैंस का दूध ही पीने के काम में आता है लेकिन सच तो यह है कि कई देशों में लोग कैमल मिल्क पीते हैं। खासतौर पर गल्फ़ कंट्रीज़ में फ्लेवर्ड कैमल मिल्क काफी पसंद किया जाता है। राजस्थान आने वाले विदेशी सैलानियों में कैमल मिल्क की काफी डिमांड रहती है। इसलिए लोग वहां चोरी-छिपे बहुत कम दाम में कैमल मिल्क बेचते हैं। लेकिन अब लोगों को यह चोरी-छिपे नहीं करना पड़ेगा क्योंकि इंडिया में अब कैमल मिल्क को हेल्थ फूड के तौर पर बेचा जाएगा।

    चौंकाने वाली बात ये है कि कैमल मिल्क में गाय के दूध के मुकाबले विटामिन सी तीन गुना और आयरन 10 गुना होता है। इसमें बहुत ज्यादा अनसेचुरेटेड फैट और विटामिन बी भी होते हैं। इसे मां के दूध की तरह पोषक माना जाता है। इस कदम से न केवल लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियों में फायदेमंद माने जानने वाले एक प्रॉडक्ट की मार्केटिंग की राह तैयार होगी, बल्कि इससे भारत में ऊंट पालने वाले गरीब लोगों की जिंदगी भी बेहतर होने की उम्मीद है, जो अक्सर ऊंटनियों को बूचड़खानों में बेच देते हैं।

    1 2 3 4 5 6
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040