
तिब्बत और छिंगहाई प्रांत के बीच पर्यटन रणनीतिक सहयोग ढांचागत समझौते पर हस्ताक्षर
मौजूदा तीन दिवसीय तिब्बती पर्यटन सांस्कृतिक अंतरारष्ट्रीय मेले में 33 आर्थिक सहयोग परियोजनाओं की संधियों पर हस्ताक्षर हुए, जिनकी कुल पूंजी 38 अरब 70 करोड़ युआन रही। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के स्थाई मामला उपाध्यक्ष तंग श्याओकांग ने समापन समारोह में जानकारी देते हुए कहा कि मेले के दौरान तिब्बत स्वायत्त प्रदेश और नेपाल के बीच संसाधनों के एकीकरण, पर्यटन सांस्कृतिक कारोबारों के विकास को बढ़ाने जैसे क्षेत्रों में आम सहमतियां बनी हैं। साथ ही तिब्बत स्वायत्त प्रदेश और छिंगहाई प्रांत के बीच पर्यटन रणनीतिक सहयोग ढांचागत समझौते पर भी हस्ताक्षर हुए हैं।
लंबे समय में चीन के सहयोगी साझेदार के रूप में नेपाल के पर्यटन संसाधन और सांस्कृतिक विशेषता तिब्बत से मिलते जुलते हैं। नेपाली उप-राष्ट्रपति परमानंद झा मौजूदा तीन दिवसीय मेले में उपस्थित हुए। उन्होंने आशा जताई कि इस मेले के माध्यम से चीन और नेपाल के बीच चतुर्मुखी सहयोग आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा:
"मुझे पक्का विश्वास है कि मौजूदा मेला चीन और नेपाल के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग महत्वपूर्ण होगा, जिससे द्विपक्षीय सहयोग समृद्ध होगा, आर्थिक औऱ व्यापारिक सहयोग, पूंजी निवेश और क्षेत्रीय सामंजस्यपूर्ण विकास जैसे क्षेत्रों में विकास मज़बूत होगा।"









