Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2014-08-31
    2014-09-03 20:21:10 cri

    हैलो दोस्तों... नमस्कार...नीहाओ...। आपका स्वागत है इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर।

    दोस्तों, हर बार हमारे कार्यक्रम में होते हैं दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करते हैं बातें हैरतंगेज़ कारनामों की.... साथ ही हम लेकर आते हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होते हैं चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहता है सिलसिला बॉलीवुड गानों का भी। पर आज ऐसा नहीं है। आज हमारा कार्यक्रम कुछ हट कर है, यानि आजका कार्यक्रम है कुछ खास। वो क्या ख़ास है... बताया जाएगा.. आपके पत्रों को पढ़ने के बाद।

    दोस्तों, आज कार्यक्रम को होस्ट करने में मेरा साथ दे रही है मीनू जी...।

    मीनू- हैलो दोस्तों, आप सभी को मीनू का प्यार भरा नमस्कार.....।

    अखिल- चलिए दोस्तों... हम संडे की मस्ती स्पेशल कार्यक्रम शुरू करते हैं, पर उससे पहले आपके प्यारे खत और लेटर्स पढ़े जाएंगे। हमें पहला पत्र मिला हैं केसिंगा, ओडिशा से हमारे भाई और सीआरआई मोनिटर सुरेश अग्रवाल जी का। भाई सुरेश जी लिखते हैं....बहरहाल, प्रसारण में ताज़ा समाचारों के बाद पेश साप्ताहिक "सण्डे की मस्ती" के तहत पता चला कि दुनिया के सबसे उम्रदराज़ जीवित व्यक्ति फुकुशिमा में सन 1903 में जन्में 111 वर्षीय श्री सकारी मोमोई हैं। भगवान उन्हें और दीर्घायु करें। चीन के हांगछिंग प्रान्त में 50 हज़ार ज़हरीले साँपों का फ़ार्महाउस चलाने वाले दो भाइयों की कहानी किसी वीरगाथा जैसी लगी। चीन ही के शांगहाई में एक महिला द्वारा कीटनाशक पीकर आत्महत्या का प्रयास ज़हर के नक़ली होने के कारण विफल होना और फिर उसी महिला द्वारा कीटनाशक कम्पनी पर नक़ली उत्पाद बनाने का दावा ठोकने का किस्सा अद्वितीय लगा। व्हाट्सएप के कारण बरेली के 11 वर्षीय परविन्दर को मुरादाबाद में एक ट्रेन में ढूंढना सम्भव हुआ, धन्यवाद टेक्नोलॉजी का। लन्दन में चोर का स्वयं को बचाने झाड़ियों छुपना और फिर वहां मधुमक्खियों द्वारा उसका इलाज़ किया जाना सर्वथा उचित जान पड़ा। इससे अन्य चोरों को सीख लेनी चाहिये। बेटियाँ बुढापे ही में नहीं,जीवन के हर पड़ाव में माँ-बाप का सहारा बनती हैं। मुझे आज के अंक में बेटी के लिये पिता द्वारा पेश पंक्त्तियां "बेटियां तो सिर्फ़ एहसास होती हैं.... काफी दिलकश लगीं और जिन्हें सुन कर आँखें भर आईं। कहानी सबसे अच्छे की तलाश भी बहुत उम्दा थी। बतलाई गईं दस महत्वपूर्ण बातें तो अनमोल कही जा सकती हैं। जानने योग्य बात में तेज़ाब फ़ेंके जाने पर ठण्डे दूध से प्रतिकार वाली जानकारी तो जीवनदायिनी थी ही। कार्यक्रम में पेश जोक्स में लालू और इबोला वाला जोक अव्वल रहा। धन्यवाद इस सम्पूर्ण पत्रिकारूपी प्रस्तुति के लिये।

    मीनू- अपना प्यार देने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया सुरेश अग्रवाल जी। दोस्तों, हमें अगला पत्र मिला हैं झारखंड से एस.बी. शर्मा जी का। एस.बी. शर्मा जी लिखते हैं.... इस सप्ताह के सन्डे कि मस्ती बहुत ही लाजबाब लगा। दो चीनी भाइयों द्वारा पचास हजार जहरीले सांपों को पालने की घटना बहुत ही अजीब लगी। यह असाधारण काम वाकई कोई असधारण व्यक्ति ही कर सकता है। एक औरत द्वारा आत्महत्या के लिए जहर का उपयोग करना और उस जहर का नकली होने की घटना पर जहर बंनाने वाली कंपनी पर केश करना भी लाजबाब लगा। अखिल जी आपने ठीक ही कहा की औरत द्वारा आत्महत्या करना और कंपनी द्वारा नकली जहर बनाना दोनों ही गलत बात है। बेटी के विषय में सुनाई गई कविता और एसिड के दुष्प्रभाव के इलाज हेतु दूध का उपयोग करना दोनों विषय काफी महत्वपूर्ण थे।

    अखिल- आपका बहुत-बहुत शुक्रिया एस.बी. शर्मा जी। दोस्तों, अब बारी है अगले पत्र की जिसें भेजा है सउदी अरब से हमारे भाई सादिक आजमी जी ने। सादिक जी लिखते हैं.... नमस्कार! दिनांक 24 अगस्त को देश दुनिया के ताज़ा समाचारों के बाद अपना पसंदीदा और cri का नम्बर वन कार्यक्रम सण्डे की मस्ती का ताज़ा अंक सुना जिसे प्रस्तुत किया प्रिय अखिल जी और मीनू जी ने। पूर्व की तरह कार्यक्रम की शुरूआत हमारे उत्साहवर्धन यानी हमारे पत्रों से हुई, उसके बाद दुनिया के सबसे बुज़ुर्ग आदमी जापान के सकारी मोमोई के विषय मे बताया जाना ज्ञानवर्धक लगा 1903 में जन्मे इस 111 वर्षीय मोमोई के जीवन पर संक्षिप्त जानकारी सचमुच रोचक लगी। इसके बाद चीन के दो भाईयों की हैरत अंगेज़ कारनामों यानी 50 हज़ार सांपों की देखभाल का क़िस्सा सुन कर दांतो तले उंगली दबाने पर विवश हो गये।

    मीनू- आगे सादिक जी लिखते हैं.... मीनू जी ने भी एक रोचक क़िस्सा सुनाया कि किस प्रकार मिलावट के चलते एक महिला की जान बच गई, सुनने मे थोड़ा हास्यप्रद ज़रूर है पर अखिल जी का कहना सही है कि दोनों ही दोषी हैं । आज के आधुनिक युग मे सोशल मीडिया हमारे जीवन का कितना गहरा हिस्सा बनता जा रहा, वह परमिन्दर की वाट्सअप के माध्यम से खोज से पता चलता है। जीवन के हर क्षेत्र मे इनका महत्व बढ़ता जा रहा है।

    अखिल- सादिक भाई आगे लिखते हैं.... अगली पेशकश में सच्चाई से रूबरू करवाती नए अद्धयन और एनजलीना की रिपोर्ट ने मन छू लिया जिससे मैं 100 फ़ीसदी सहमत हूं। सच है बेटियाँ माँ बाप की सेवा मे बेटों से कहीं आगे हैं। जीवन मे कामयाबी पाने हेतु निम्न स्तर से शुरूआत करने की उपदेशात्मक कहानी पहले भी सुन चुके थे पर प्रेरणादायी बातों का बार बार सुनना भी हमेशा सुखद एहसास कराता है। इसके बाद दस रोचक बातों का ज़िक्र किया जाना लाजवाब लगा, साथ मे तेज़ाब की हानि से बचने हेतु दूध के इस्तेमाल का बतालाया जाना तो हमपर उपकार करने जैसा रहा। आज की प्रस्तुति पर 100-100 अंक देता हूं।

    मीनू- अपनी प्रतिक्रिया भेजने और हमारा कार्यक्रम सराहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, सादिक भाई। दोस्तों, सादिक जी ने हमें कुछ मजेदार जोक्स भी भेजे हैं।

    अखिल- पप्पू हॉस्पिटल में एक नर्स से 'आई लव यू' कहता है, और कहता है कि तुमने ने मेरा दिल चुरा लिया है।

    नर्स (प्यार से) चल झूठे.... दिल को तो हाथ भी नहीं लगाया..... हमने तो सिर्फ किडनी चुराई है।

    मीनू- अगला जोक इस प्रकार है:

    अखिल- एक बार पत्‍‌नी अपने पति से कहती है- सुनो जी... हमारा बेटा बहुत खराब हो चुका है। मैं जहां भी पैसे रखती हूं वो ढूंढ निकाल लेता है। तुम ही बताओ.. क्या करू मैं अब

    पति बोलता- तुम एक काम करो.... उस नलायक के किताब में रख दो। वह कभी ढूंढ नहीं पाएगा।

    अखिल- आपका बहुत-बहुत शुक्रिया सादिक भाई ऐसे मजेदार जोक्स भेजने के लिए। चलिए बढ़ते हैं अगले पत्र की तरफ... जिसे भेजा है पश्चिम बंगाल से भाई देवाशीष गोप जी ने। देवाशीष जी ने लिखा हैं... 24 अगस्त के अंक में दुनिया के सबसे बुज़ुर्ग आदमी जापान के सकारी मोमोई के विषय में जानकर बड़ी हैरानी हुई। इसके अलावा दो चीनी भाइयों द्वारा पचास हजार जहरीले सांपों को पालने की घटना, एक औरत द्वारा आत्महत्या के लिए जहर का उपयोग करना और उस जहर का नकली होने की घटना ने हमें हैरानी में डाल दिया। बेटियाँ माँ बाप की सेवा मे बेटों से कहीं आगे हैं, यह जानकर बहुत अच्छा लगा। अन्य जानकारियां भी उम्दा थी। एक अच्छी प्रस्तुति के लिए आपका धन्यवाद।

    मीनू- हमारा कार्यक्रम सराहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद देवाशीष गोप जी।

    अखिल- चलिए दोस्तों, सस्पेंस खत्म करते हुए आपको बताते हैं कि हमारा आजका कार्यक्रम है बॉलीवुड स्पेशल, जी हां.. हमारे कार्यक्रम का थीम है चीन में बॉलीवुड।

    दोस्तों, चीन के सिनेमाघरों में ज्यादा हिन्दी फिल्में नहीं दिखती हैं. चीन की सरकार हर साल केवल 20 विदेशी फिल्मों को ही सिनेमाघरों में दिखाने की मंजूरी देती है. यह भी बड़ी मुश्किल से हो पाया. पहले यह सीमा 10 फिल्मों की थी. इनमें से ज्यादातर हॉलीवुड फिल्में होती हैं, इसके बाद कोरियाई फिल्मों की बारी आती है क्योंकि सांस्कृतिक रूप से वह ज्यादा करीब है. कुछ साल पहले बॉलीवुड की 3 ईडियट्स दिखाई गई, जो काफी पसंद की गई. आमिर खान की फिल्म 3 इडिड्ट्स ने चीन में भी काफी नाम कमाया।

    हालांकि विदेशी फिल्में तेजी से चीनी फिल्म बाजार पर पसरती जा रही हैं. 2011 में चीनी फिल्म बाजार ने 13 अरब डॉलर का कारोबार किया, जिसमें 45 फीसदी हिस्सा विदेशी फिल्मों ने जुटाया। सिर्फ 20 फिल्मों ने चीन की लगभग 600 फिल्मों के बराबर कारोबार किया।

    दोस्तों, इस महीने की 21 तारिख को चीन स्थित भारतीय दूतावास और चीनी स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन फॉर रेडियो, फिल्म एंड टीवी ने पेईचिंग में संयुक्त रूप से 7 दिवसीय भारतीय फिल्म महोत्सव 2014 का उद्घाटन किया, जो भारतीय फिल्म जगत की 100वीं जयंती तिथि को समर्पित था। इस महोत्सव में सात जानी मानी हिंदी फिल्में और एक मलयालम फिल्म दिखाई गई।

    चीनी बाजार में भारतीय फिल्मों के लिए संभावना तलाशने के उद्देश्य से जो सात शीर्ष हिंदी फिल्में दिखाई गई उनमें से थी जोधा अकबर (music), ओ माई गॉड (music), भाग मिल्खा भाग (music), तारे जमीं पर (music), दिल चाहता है (music), क्वीन (music), जिंदगी ना मिलेगी दोबारा (music)। मलयालम फिल्म मंजादिकुरू (music) भी दिखाई गई।

    आइए.. हम आपको सुनवाते हैं Indian Film Festival के मौके पर चीन स्थित भारतीय राजदूत अशोक कंठ से की गई ख़ास बातचीत

    (इंटरव्यू)

    1 2 3
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040