Web  hindi.cri.cn
    टी टाइम 140902 (अनिल और वेइतुंग)
    2014-09-02 09:40:11 cri

    अनिलः टी-टाइम के नए अंक के साथ हम फिर आ गए हैं, आपका मनोरंजन करने। जी हां ..चाय की आवाज .........आपके साथ चटपटी बातें करेंगे और चाय की चुस्कियों के साथ लेंगे गानों का मजा, 35 मिनट के इस प्रोग्राम में। इसके साथ ही प्रोग्राम में श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं भी होंगी शामिल। हां भूलिएगा नहीं, पूछे जाएंगे सवाल भी, तो जल्दी से हो जाइए तैयार।...........................................

    दोस्तो वैसे एक सप्ताह में सात दिन होते हैं, लेकिन हमें आपके लिए प्रोग्राम पेश करने का बड़ा इंतजार रहता है। तो क्या कर रहे हैं आप लोग, रेडियो सेट ऑन किया कि नहीं, अगर नहीं तो जल्दी कीजिए। क्योंकि टी-टाइम प्रोग्राम हो चुका है शुरू।

    अनिलः दोस्तो, आप जाने माने इतिहासकार बिपन चंद्रा से जरूर वाकिफ होंगे। उनका गत् शनिवार सुबह दिल्ली से सटे गुड़गांव में निधन हो गया। वे 86 वर्ष के थे। हम सीआरआई के माध्यम से उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित करते हैं।

    भारत के राष्ट्रीय आंदोलन पर उनकी ख़ास विशेषज्ञता थी और उन्हें महात्मा गांधी पर भारत के अग्रणीय विद्वानों में एक माना जाता था।

    उनकी शुरुआती अहम किताबों में 'द राइज़ एंड ग्रोथ ऑफ इकॉनॉमिक नेशनलिज़्म' भी शामिल है। 'इंडिया आफ़्टर इंडिपेंडेंस' और 'इंडियाज़ स्ट्रगल फ़ॉर इंडिपेंडेंस' जैसी उनकी किताबें भी ख़ासी चर्चित रही है।

    उनके निधन को भारत के कई इतिहासकारों ने बड़ी क्षति बताया।

    इतिहासकार मृदुला मुखर्ज़ी कहती हैं कि सांप्रदायिकता के ख़िलाफ़ लड़ाई में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी और शायद ही किसी ने इतनी बड़ी भूमिका निभाई।

    वहीं अलीगढ़ विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर और प्रसिद्ध इतिहासकार इरफ़ान हबीब का कहना है कि इतिहास के ज़रिए उन्होंने प्रगतिशील विचारों को फैलाया।

    अब उन्हें एक बार फिर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

    वेइतुंगः अब खेलों से जुड़ी चर्चा।

    फोब्स मैगजीन ने हाल ही में जारी विश्व टेनिस मंच में सबसे अधिक पैसे कमाने वाले दस खिलाड़ियों की सूची जारी की है। इस रैंकिंग में स्विट्जरलैंड के पुरुष खिलाड़ी रॉजर फेडरर पहले स्थान पर रहे ,जबकि चीनी महिला खिलाडी ली ना पांचवे स्थान पर हैं।

    इस सूची में पांच पुरुष खिलाडियों और पांच महिला खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

    हालांकि 33 वर्षीय फेडरर ने वर्ष 2014 में कोई ग्रैंड स्लैम नहीं जीता। लेकिन पिछले वर्ष जुलाई से इस जून तक उनकी आय 5 करोड़ 6 सौ 2 लाख अमेरिकी डॉलर रही , जिनमें से विश्वविख्यात रोलेक्स और नाईक जैसे संयोजकों से प्राप्त आय 4 करोड़ अमेरिकी डॉलर से अधिक है।

    वर्ष 2014 फ्रेंच ओपन जीतने वाले स्पेन के खिलाड़ी राफ़ेल नडाल 4 करोड़ 45 लाख अमेरिकी डॉलर से इस रैंकिंग में दूसरे स्थान पर रहे ,जबकि सर्बिया के खिलाडी जोकोविक तीसरे स्थान पर।

    रूसी सुंदरी खिलाड़ी मारिया शारापोवा 2 करोड़ 44 लाख अमेरिकी डॉलर से चौथे स्थान पर रहीं ,जो महिला खिलाड़ियों में एक साल में सबसे अधिक पैसे कमाने वाली खिला़ड़ी हैं।

    चीनी खिलाड़ी ली ना 2 करोड़ 36 लाख अमेरिकी डॉलर के साथ पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने संयोजकों से 1 करोड़ 80 लाख अमेरिकी डॉलर प्राप्त किये। इस साल के शुरू में ली ना ने ऑस्ट्रेलिया ओपन का खिताब जीता था, जो उनके करियर में दूसरा ग्रैंड स्लैम टाइटल था।

    छठे स्थान से दसवें स्थान पर क्रमश अमेरिका की जूनियर विलियम्स , ब्रिटेन के पुरुष खिलाड़ी मुरे, बेलारूस की महिला खिलाड़ी आजारेंका, जापान के पुरुष खिलाड़ी निशिकोरी के और डेनमार्क की खिलाडी वोजनियाकी हैं।

    अनिलः अब कुछ तकनीकी जानकारी देते हैं। चीन में माइक्रोसॉफ़्ट की विडोंज लाइव मैसेंजर (एमएसएन मैसेंजर) सेवा अक्टूबर महीने से बंद हो जाएगी। ये सेवा पिछले 15 वर्षों से काम कर रही थी।

    गुरुवार को चीनी विडोंज लाइव के यूज़र्स को माइक्रोसॉफ़्ट की तरफ़ से मिले मेल में इस योजना के बारे में सूचना दी गई।

    गौरतलब है कि एमएसन मैसेंजर सेवा की शुरुआत 1999 में हुई थी, लेकिन जब माइक्रोसॉफ़्ट ने अपने प्रतिद्वंदी स्काइप को ख़रीद लिया तो इसे अधिकांश यूज़र्स के लिए बंद कर दिया गया था।

    चीन में जो यूज़र इस पुरानी सेवा का इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें 31 अक्टूबर तक स्काइप पर स्थानांतरित कर दिया जाएगा। यहां बता दें कि चीन में 2009 तक 33 करोड़ यूज़र इस सेवा का यूज कर रहे थे। लेकिन साल 2012 तक इस संख्या में भारी कमी आई और स्काइप के यूज़र्स की संख्या बढ़कर लगभग 30 करोड़ हो गई। वैसे एमएसएन मैसेंजर की शुरुआत टेक्स्ट चैटिंग सर्विस के रूप में हुई थी, लेकिन इस सेवा में तकनीक विकसित होने के साथ-साथ फ़ोटो भेजने, वीडियो कॉल करने और गेम्स खेलने जैसी सुविधाएं जुड़ीं।

    साल 2012 में माइक्रोसॉफ़्ट ने तकरीबन 8.5 अरब डॉलर में स्काइप को ख़रीद कर मैसेंजर को बंद करने के शुरुआती संकेत दे दिए थे।

    वेइतुंगः दोस्तो जरा सोचिए एक केक या केक का टुकड़ा कितने में बिक सकता है। ....अगर केक किसी बड़ी शख्सियत या शाही परिवार के किसी सदस्य का हो तो, कीमत भी बड़ी ही होगी। हम बात कर रहे हैं कि ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स और राजकुमारी डायना की 'शादी के केक' की। इस केक का 33 साल पुराना टुकड़ा लगभग 1,375 डॉलर यानी लगभग 83,000 रुपए में नीलाम हुआ।

    इस केक को मूल बॉक्स में सुरक्षित रखा गया था।

    एक अमरिकी नीलामी घर की तरफ़ से इसकी ऑनलाइन बिक्री की गई।इस बॉक्स में 1981 की शादी का कार्ड भी रखा हुआ है।

    इस कार्ड पर लिखा है शाही परिवार की महारानी के तरफ़ से शुभकामनाओं के साथ वेल्स के प्रिंस और प्रिंसेज़ के लिए।

    लॉस एंजिल्स में नाटे डी सैंडर्स नीलामी घर के एक प्रवक्ता सैम हेलर ने कहा कि इसे एक निजी संग्रहकर्ता ने ख़रीदा है।

    सैम हेलर ने कहा कि रॉयल केक संग्रह करने का शौक़ रखने वालों का एक समर्पित समूह है।

    उन्होंने बताय़ा कि कुछ लोगों ने तो क्वीन विक्टोरिया तक के शादी के केक ख़रीदे हैं, जिनकी शादी 1840 में हुई थी।

    अप्रैल में ड्यूक और डचेज़ ऑफ़ कैंब्रिज की शादी का केक एक नीलामी में लगभग 420 पाउंड यानी लगभग 42,000 रुपए में बिका था।

    अनिलः अब जरा हेल्थ से जुड़ी बातों की चर्चा करते हैं। दोस्तो, टमाटर हमारे रोजमर्रा के खाने में शामिल होता है। लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि यह टमाटर हमारे स्वास्थ्य के लिए कितने काम का हो सकता है।

    ब्रिटेन में हुए इस अध्ययन के मुताबिक़ नियमित तौर पर टमाटर खाने वाले पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर होने का ख़तरा 20 फ़ीसदी कम हो जाता है।

    ध्यान देने वाली बात है कि दुनिया भर के पुरुषों में होने वाले कैंसरों में प्रोस्टेट कैंसर दूसरे नंबर पर है।

    ब्रिटेन में हर साल इसके 35,000 नए मामले आते हैं और 10,000 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है।

    कैंसर विशेषज्ञ खाने में फल और सब्जी की भरपूर मात्रा के साथ संतुलित आहार लेने की सलाह देते हैं.

    विशेषज्ञ रेड और प्रोसेस्ड मीट के साथ ही साथ चर्बी और नमक की कम मात्रा लेने की भी सलाह देते हैं।

    ब्रिस्टल विश्वविद्यालय के अध्ययनकर्ता दल ने 50 से 69 साल की उम्र के बीस हज़ार ब्रितानी पुरुषों पर शोध किया और पाया कि नियमित तौर पर टमाटर खाने वालों में प्रोस्टेट कैंसर होने का जोखिम 18 फ़ीसदी कम हो जाता है।

    फल और सब्जी भरपूर मात्रा में खाने वालों में भी कैंसर का खतरा कम सब्जी और फल खाने वालों की तुलना में 24 फ़ीसदी कम पाया गया।

    टमाटर के अंदर कैंसर प्रतिरोधी गुण की वजह लाइकोपेन को माना जाता है। लाइकोपेन एक एंटीऑक्सीडेंट है जो डीएनए और कोशिका को क्षति पहुंचाने से रोक सकता है।

    अध्ययनकर्ताओं ने प्रोस्टेट कैंसर के जोखिम को कम करने से जुड़े दो अन्य तत्वों की भी संभावना तलाशी।

    इसमें से एक है सेलिनियम, जो कि आटे से बने खाद्य पदार्थों में पाया जाता है और दूसरा है कैल्सियम जो दुग्ध पदार्थों में पाया जाता है। शोधकर्ताओं ने कहा कि इन तीनों खाद्य तत्वों का अच्छी मात्रा में सेवन करने वाले पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर का जोखिम कम था।

    आपको भी यही सलाह देंगे कि अगर आपके खाने में टमाटर शामिल नहीं तो आज से टमाटर खाना शुरू करें।

    वेइतुंगः हेल्थ संबंधी जानकारी के बाद अब लिस्नर्स के कमेंट की बारी है। रोजाना की तरह आज भी हमें जागरूक श्रोताओं के ई-मेल मिले हैं।

    सबसे पहला ई-मेल भेजा है, केसिंगा उड़ीसा से सुरेश अग्रवाल ने। लिखते हैं कि बहरहाल, ताज़ा अन्तर्राष्ट्रीय समाचारों के बाद हमने साप्ताहिक "टी टाइम" का भी खूब लुत्फ़ उठाया और उसमें दी गई तमाम जानकारियों से स्वयं को अपडेट किया। महान योगगुरु बी.के.एस.अयंगर के निधन का समाचार दुखदायी लगा। वैसे उन्होंने भरपूर जीवन जिया और विरासत में मानव समाज के लिये उन्होंने जो थाती छोड़ी, वह सदैव अमर रहेगी। दिवंगत आत्मा को हम सभी का नमन। कार्यक्रम में महज़ छह साल की उम्र में अपने माता-पिता से बिछुड़ी गुड़िया का सत्रह साल बाद अपने घर लौटना किसी चमत्कार से कम नहीं और इसका पूरा श्रेय गुवाहाटी के उस देवतुल्य परिवार के अलावा गूगल को जाता है, जिसकी खोज़ से यह सम्भव हुआ। निर्मल गंगा अभियान से जुडी तमाम जानकारी भी काफी उत्साहवर्धक लगी। लगता है कि भारत की नई सरकार इस बार ज़रूर कुछ करेगी। वैसे चीन तो अपनी नदियों को पहले ही विमल और प्रदूषणमुक्त कर चुका है। हेल्थटिप्स में दी गई मोटापे से दस भिन्न-भिन्न क़िस्म के ख़तरनाक कैंसर होने की जानकारी लोगों में जागरूकता पैदा करने में सक्षम होगी। हाँ, ब्रेन कैंसर के इलाज़ में स्वर्णकणों के कारगर होने की बात भी नई आस जगाने वाली लगी। हंसगुल्ले भी काफी अच्छे थे, परन्तु जो चीज़ थोपने जैसी लगी वह थी, कार्यक्रम में ज़रुरत से ज़्यादा गीत बजाया जाना। सवाल-ज़वाब के दौर को सूखा-सूखा न रखते हुये श्रोताओं को कुछ सान्तवना भी प्रदान करें, तो कार्यक्रम का आकर्षण और बढ़ सकता है। धन्यवाद। मैं ई-मेल के साथ सवालों का जवाब भी भेज रहा हूं।

    अनिलः अगला ई-मेल हमें आया है, पश्चिम बंगाल से बिधान चंद्र सान्याल और देबाशीष गोप का। लिखते हैं कि हम लगातार टी-टाइम प्रोग्राम सुनते हैं, हमें आपके द्वारा दी जाने वाली सभी जानकारी अच्छी लगती है। इस प्रोग्राम में न केवल देश-दुनिया के बारे में पता चलता है, बल्कि गानों और चुटकुलों से भरपूर मनोरंजन भी होता है। इसी तरह कार्यक्रम को पेश करते रहें। धन्यवाद। हम सवालों के जवाब भी भेज रहे हैं, कृपया इन्हें शामिल करने का कष्ट करें।

    अगल वेइतुंगः मेल हमें भेजा है, सऊदी अरब से सादिक आजमी ने। लिखते हैं कि पिछले अंक का साप्ताहिक कार्यक्रम कहीं धूप और कहीं छांव जैसा रहा। जिस उमंग और उत्साह का माहौल इसकी पहचान होती है। पर वहीं भारत के योग गुरू बल्लूर कृष्णाचर्य सुंदर राजा अऐंगर जी के निधन की खबर से मायूसी हुई। उन्होंने भारत से बाहर समूचे विश्व मे योग को जो ख्याति दिलाई उसे इतिहास के पन्नों मे सदैव जीवित रखा जाएगा। हम आपके कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि पेश करते हैं और उनके जीवन सम्बंधि कुछ अनमोल बातों को हमसे साझा करने हेतु आपका आभार व्यक्त करते हैं । जिस प्रकार पटना के फुलवारीशरीफ इलाके सबकपुरा मुहल्ले के निवासी छोटलाल की बेटी गुड़िया का १७ वर्षों बाद मिलन हुआ। वह वाकई हैरान करने वाली घटना है। पर धन्य हैं वह गुवाहाटी के दम्पति जिन्होंने सच्ची मानवता का उदाहरण पेश किया और इतने लम्बे समय बाद कठिन परिश्रम कर उसको परिजनों से मिलवाया । ऐसे लोगों की महानता को सलाम करना चाहिए। आज के युग में लोग अपनों की चिंता नहीं करते गुड़िया तो फिर भी ग़ैर थी। मैं तो कहता हूं राज्य सरकार को चाहिये कि इस दम्पति को सम्मानित करे । इसके बाद गंगा की सफाई और वर्तमान सरकार की गंगा सफाई अभियान की गतिविधि और योजनाओं पर सुंदर तरीके से प्रकाश डाला गया । पूर्व की तरह यह महज काग़ज़ के पन्नों तक सीमित न रहे और गंगा समय सीमा तक पूर्णरूप से स्वच्छ और निर्मल हो। ऐसी हम कामना करते हैं। पर यहाँ पर एक बात अवश्य कहना चाहूंगा कि सरकार से ज़्यादा हम नागरिकों को अपने दायित्व का निर्वाह करना होगा और इसे दूषित होने से बचाना होगा । हेल्थ से सम्बन्धित एक रोचक शोध के विषय मे बताकर आपने हमको हैरान कर दिया कि अब ट्यूमर के इलाज मे सोना कारगर साबित होगा। वाकई यह बहुत बड़ी उप्लब्धि कहीं जाएगी हर साल न जाने कितने लोग इस बीमारी के चलते मौत के आगोश मे सो जाते हैं । अब ऐसी दशा मे यह एक चमत्कार कहा जाएगा और इससे जान हानि से रोका जा सकेगा। आपके माध्यम से शोधकर्ताओं को बधाई । आजके जोक्स में संता बंता का जोक लाजवाब रहा इस सुंदर प्रस्तुति हेतु ढेरों बधाई।

    लिस्नर्स के कमेंट के बाद बारी है, हंसने और हंसाने की...जी हां....

    लीजिए पेश है, आज के प्रोग्राम का पहला जोक....

    टीचर- बेटा, बताओ जान कैसे निकलती है?

    बंटी- खिड़की से।

    टीचर- क्या मतलब?

    बंटी- दीदी कल ही एक लड़के से कह रही थी- जान, खिड़की से निकल जाओ।

    ......हंसने की आवाज....

    अब सुनते हैं दूसरा जोक....

    संता का पड़ोसी मर गया। वह उसके घर गया और पूछा- बॉडी आ गई क्या?

    तभी ऐम्बुलेंस बॉडी लेकर आ गई।

    संता बोला- लो बताओ, कितनी लम्बी उम्र है!

    .....हंसने की आवाज....

    लीजिए इसके साथ ही पेश है, आज का अंतिम जोक।

    मरीज का सपना

    मरीज- डॉक्टर साहब, मुझे रोज यही सपना दिखता है कि मेरे पास से होकर सुंदर-सुंदर लड़कियां तेजी से भाग रही हैं।

    डॉक्टर- उसमें मुझसे क्या चाहते हो?

    मरीज- आप ऐसी दवा दीजिए कि या तो उन लड़कियों की रफ्तार कुछ कम हो जाए या मेरी बढ़ जाए।

    हंसने की आवाज....

    हंसने और हंसाने के बाद अब सवाल-जवाब की बारी है। दोस्तो हमने पिछले सप्ताह दो सवाल पूछे थे, पहला सवाल था - भारत सरकार वर्ष 2015-16 को किस वर्ष के रूप में मनाएगी।

    सही जवाब है---- जल संरक्षण वर्ष के रूप में।

    दूसरा सवाल था---- ....ब्रेन कैंसर में किस धातु का इस्तेमाल कारगर साबित हो सकता है. सही जवाब है सोना.

    इन दोनों सवालों का सही जवाब हमें लिखकर भेजा है,

    झारखंड से एस.बी.शर्मा, सऊदी अरब से सादिक आजमी, उड़ीसा से सुरेश अग्रवाल, भागलपुर बिहार से हेमंत कुमार और पश्चिम बंगाल से देवाशीष गोप और रविशंकर बसु आदि ने।

    आप सभी को बधाई---- तालियों की आवाज.....आगे भी हमारे सवाल सुनते रहिए। .....

    ....म्यूजिक.....छोटा सा..

    अनिलःअब आज के सवालों की बारी है .पहला सवाल है- हाल में किस इतिहासकार का निधन हुआ, वे कितने वर्ष के थे।

    दूसरा सवाल.......जल्द ही कौन सा एप्लिकेशन या मैंसेजर सेवा बंद होने वाली है।

    अगर आपको इनका जवाब पता है तो जल्दी हमें ई-मेल कीजिए या खत लिखिए।.....हमारा ईमेल है.. hindi@cri.com.cn, हमारी वेबसाइट का पता है...hindi.cri.cn.

    ...... अपने जवाब के साथ, टी-टाइम लिखना न भूलें। ........म्यूजिक........

    अनिलः टी-टाइम में आज के लिए इतना ही ...अगले हफ्ते फिर मिलेंगे.....चाय के वक्त......तब तक आप चाय पीते रहिए और सीआरआई के साथ जुड़े रहिए। नमस्ते, बाय-बाय, शब्बा खैर,चाइ च्यान.....

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040