Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2014-07-27
    2014-07-28 16:52:07 cri

    हैलो दोस्तों... नमस्कार...नीहाओ...। आपका स्वागत है इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर।

    आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की....इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड गानों का भी।

    दोस्तों, आज कार्यक्रम को होस्ट करने में मेरा साथ दे रही है लिली जी...।

    लिली- हैलो दोस्तों, आप सभी को लिली का प्यार भरा नमस्कार.....।

    अखिल- दोस्तों, अब हमारी मस्ती की पाठशाला शुरू होती है, पर उससे पहले आपके प्यारे खत और लेटर्स को पढ़ते हैं। हमें पहला पत्र मिला हैं केसिंगा, ओडिशा से हमारे भाई सुरेश अग्रवाल जी का। भाई सुरेश जी लिखत हैं.... देश-दुनिया की अहम ख़बरों का ज़ायज़ा लेने के बाद साप्ताहिक "सण्डे की मस्ती" के तहत ट्रक में लोड कर ल जाये जा रहे सूअर द्वारा अपने प्राणों की रक्षा के लिए हिम्मत दिखाते हुए छलांग लगाने का प्रसंग काफी प्रेरक लगा, परन्तु इन्सान की क्रूरता देखिये कि जिसे उस निर्दोष प्राणी पर फिर भी रहम नहीं आया और उसे दोबारा पकड़ लिया। अपने प्यार को पाने के लिए प्रेमी लियांग द्वारा अपनी प्रेमिका लाओ का बिकिनी पहन कर प्रोपोज़ करने का किस्सा भी प्रेरक लगा। न्यूयॉर्क में एक सज्जन द्वारा अपने क्रेडिट कार्ड के ज़रिये पिज़्ज़ा के लिए 18 के बजाय 1080 डॉलर का भुगतान किया जाना लापरवाही की अभूतपूर्व मिसाल लगी। बीजिंग में धूम्रपान के लती लियो के कुत्ते मियां का भी सिगरेट का लती होना चकित कर गया। विपरीत परिस्थितियों में भी विचलित न होने तथा अपने गुस्से पर पर काबू पाने वाले रोमन शासक जूलियस सीज़र पर दी गई जानकारी काफी सूचनाप्रद लगी। विशुध्द शाकाहारी होने के कारण मुझे आज के कार्यक्रम में शाकाहार पर पेश कविता "गर्व था भारत भूमि को.…… अंक की सबसे अच्छी प्रस्तुति लगी। यह भी जाना कि महामहिम बर्नार्ड शॉ भी शाकाहार के हिमायती थे। अखिलजी द्वारा सुनाई गई सात साल के संस्कारी स्कूली बच्चे की कहानी काफी सीख दे गई। और हाँ, सिध्दू पर हंसी का वीडियो भी गुदगुदाने में सफल रहा।

    लिली- आपका बहुत-बहुत शुक्रिया सुरेश अग्रवाल जी। दोस्तों, अगला पत्र भेजा है झारखंड से एस.बी. शर्मा जी ने। शर्मा जी ने लिखा हैं.... आज मैं लिली और अखिल दोनों को तहे दिल से शुक्रिया करता हूँ क्योकि आज दिनाक बीस जुलाई का सन्डे का मस्ती मेरी समझ में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति लगा। आज के प्रोग्राम में विषय वास्तु का संकलन और कंटेंट उत्तम दर्जे का लगा। इस एपिसोड का जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है। इस एपिसोड ने न केवल सप्ताह भर के टेंशन को दूर भगाया है बल्कि अगले सप्ताह के भरपूर ऊर्जा का नवसंचार भी किया है। अपना जान बचाने के लिए एक सूअर का चलते ट्रक से छलांग लगाने की घटना दिल को छू गया। शाकाहार विशेषताओं का गुणगान करने वाली कविता ने न केवल दिल को छूआ बल्कि ह्रदय में स्थायी स्थान भी बनाने में कामयाब रहा। कवि ने ठीक ही कहा की पेट तुम्हारा मुर्दाघर है या शमशान है जो जीवों को मार कर खाते हो। करुणा और प्यार से लवालब इस कविता ने भारतीय दर्शन के अनुसार भारतीय जीवन शैली को बतलाया। नैतिक शिक्षा से ओत-प्रोत बाप बेटे की कहानी और पोते का अपने दादा के प्रति प्यार एक सच्चे ईमानदार परिवार की अमर दास्ताँ है। एक ईमानदार परिवार में जन्म लेनेवाला बेटा भी अपने पिता को एक ईमानदार व्यक्ति के रूप में देखना चाहता है। सिद्धू पर बनाया गया लाफ्टर जोक्स बहुत बेहतरीन लगा। आज के प्रस्तुति के लिए मैं पुनः एक बार आपका धन्वाद करता हूँ। इसे आप स्वीकार करे और आगे भी इसी तरह का सन्डे का मस्ती प्रस्तुत करें।

    अखिल- आपका बहुत-बहुत धन्यवाद एस.बी. शर्मा जी। दोस्तों, हमें अगला पत्र भेजा हैं सउदी अरब से भाई सादिक आजमी जी ने। सादिक जी ने लिखते हैं... नमस्कार। दिनांक 20 जुलाई का साप्ताहिक और अपना पसंदीदा कार्यक्रम सण्डे की मस्ती का नया अंक सुना जो मनोरंजन के साथ ज्ञानवर्धक लगा पर इस बार विषय का चयन करने मे अखिल जी ने पूर्णरूप से प्रभावी बातों का विशेष ध्यान नहीं दिया। कुछ एक रिपोर्ट के महत्व को छोड़ बाकी विषय सामान्य लगे। मैं नियमित रूप से कार्यक्रम का श्रोता हूं और निष्पक्ष टिप्पणी आपको समर्पित करना अपना दायित्व समझता हूं।

    1 2 3 4 5
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040