Web  hindi.cri.cn
    आप की पसंद 140726
    2014-07-27 15:41:11 cri

    नमस्कार श्रोता मित्रों मैं पंकज श्रीवास्तव आपकी पसंद कार्यक्रम में आप सभी का स्वागत करता हूं। हर सप्ताह की तरह हम आज भी आपको देंगे कुछ रोचक,ज्ञानवर्धक और आश्चर्यजनक जानकारियां और साथ में सुनवाएँगे आपकी पसंद के कुछ फिल्मी गाने।

    अंजली:श्रोताओं हम आपसे हर सप्ताह मिलते हैं आपको ढेर सारी दिलचस्प जानकारियां देते हैं साथ ही आपको सुनवाते हैं आपकी पसंद के फिल्मी गीत। आज हम जिस फिल्म का गाना आपको सुनवाने जा रहे हैं उसे हमने लिया है फिल्म .... कर्ज से जिसे गाया है मोहम्मद रफ़ी ने, संगीत दिया है लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने, गीतकार हैं आनंद बख्शी और गीत के बोल हैं ----

    सांग 1. दर्दे दिल दर्दे जिगर ....

    पकंज:मित्रों आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले सर्च इंजन गूगल में तीन भारतीय हैं जो वहां पर महत्वपूर्ण पदों पर काम कर रहे हैं। हाल तक निकेश अरोड़ा गूगल के चीफ बिजनेस ऑफिसर और सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले एग्जिक्युटिव थे। अब वह कंपनी छोड़कर जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद 60 अरब डॉलर की दिग्गज ग्लोबल सर्च कंपनी की कमान तीन भारतीय इंजीनियर्स के हाथों में रहेगी।

    गूगल को जहां से ताकत मिलती है, वे काम अमित सिंघल, सुंदर पिचाई और श्रीधर रामास्वामी के जिम्मे हैं। ये तीनों सीधे गूगल के को-फाउंडर और सीईओ लैरी पेज को रिपोर्ट करते हैं। वे गूगल के उस ग्रुप का हिस्सा हैं, जिसे एल-टीम यानी 'लैरी की टीम' के नाम से जाना जाता है।

    इनोवेशन और नए प्रॉडक्ट्स लाने का काम यही तीन लोग करते हैं और कंपनी के 40,000 एंप्लॉयीज में से ज्यादातर उन्हें रिपोर्ट करते हैं। सिंघल, पिचाई और रामास्वामी भी अरोड़ा की तरह वाइस प्रेसिडेंट हैं। वे गूगल के टॉप 8 एग्जिक्युटिव्स वाले ग्रुप का हिस्सा हैं।

    गूगल के ऐड प्रॉडक्ट्स की इंजीनियरिंग रामास्वामी के जिम्मे है। गूगल की कमाई में विज्ञापन का सबसे बड़ा रोल है। सिंघल सर्च ऑपरेशंस हेड करते हैं और वह 'गूगल फेलो' भी हैं। कंपनी में यह खिताब टॉप साइंटिस्ट्स को ही मिलता है। पिचाई कंपनी के मौजूदा 'हॉट बिजनेसेज'- क्रोम, एंड्रॉयड और एप्स चलाते हैं।उन्हें कभी माइक्रोसॉफ्ट की टॉप पोस्ट का दावेदार माना जाता था। हालांकि इस साल फरवरी में यह पद सत्या नाडेला को मिला। पिचाई को 2013 में एंड्रॉयड का जिम्मा सौंपा गया था। एंड्रॉयड वह ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिस पर दुनिया के 70 पर्सेंट स्मार्टफोन चलते हैं।

    अंजली:ये एक बढ़िया खबर है, लेकिन सबसे पहले हम अपने श्रोताओं के पत्र भी उठा लें और उन्हें भी हम उनकी पसंद के गाने सुनवा दें जिससे वो भी इस जानकारी का आनंद उठा सकें। ये पत्र हमें लिख भेजा है ग्राम आशापुर, दर्शन नगर, फैज़ाबाद उत्तर प्रदेश से देशप्रेमी रेडियो श्रोता संघ के राम कुमार रावत, गीता रावत, अमित रावत, ललित रावत, दीपक और मनीष रावत ने आप सभी ने सुनना चाहा है शक्ति फिल्म का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने, संगीत दिया है राहुल देव बर्मन ने गीतकार हैं आनंद बख्शी औऱ गीत के बोल हैं -----

    सांग नंबर 2. जाने कैसे कब कहां ....

    पंकज: गूगल के फाउंडर लैरी पेज ने ब्लूमबर्ग बिजनेसवीक को दिए हालिया इंटरव्यू में कहा था, 'पिचाई को टेक्नॉलजी की जबरदस्त समझ है। नए प्रॉडक्ट्स के बारे में सोचने में उनका जवाब नहीं है। इस तरह का कॉम्बिनेशन बहुत कम लोगों में दिखता है। इसी वजह से वह ग्रेट लीडर हैं।' गूगल यह जानकारी नहीं देती है कि इन तीनों की सैलरी कितनी है और उन्हें कंपनी के कितने स्टॉक्स सैलरी पैकेज के तौर पर दिए गए हैं।

    क्या इन तीनों में से कोई एक किसी दिन गूगल का सीईओ बन सकता है? कुछ लोगों का कहना है कि अरोड़ा के मुकाबले इनमें से किसी एक के सीईओ बनने के चांसेज ज्यादा हैं। माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के फॉर्मर चेयरमैन रवि वेंकटेशन ने कहा, 'इनोवेशन पर निर्भर किसी प्रॉडक्ट कंपनी को टेक्नोलॉजी में महारत रखने वाले बॉस की जरूरत होगी।'

    ईएमए पार्टनर्स इंटरनेशनल के मैनेजिंग पार्टनर के सुंदरेशन का कहना है कि गूगल जैसी कंपनियों की रीढ़ टेक्नॉलॉजी है। इन तीन भारतीयों के पास वह खूबी है, जो उन्हें गूगल का बॉस बना सकती है। अरोड़ा में यह खूबी नहीं थी।

    पंकज: इस जानकारी के बाद अब हम रुख करते हैं एक दूसरी जानकारी का जो हमारे पास आई है न्यू यॉर्क से

    न्यू यॉर्क

    एक शख्स ने पिज़्ज़ा ऑर्डर किया। पता है उसने कितना बिल भरा - 1 करोड़ रुपये। चौंकिये मत, बात एकदम सही है और इससे हमें कुछ सीखना भी चाहिए,

    हुआ यूं कि एक आदमी ने पिज़्ज़ा ऑर्डर किया। पिज़्ज़ा लेने के बाद जल्दबाजी में क्रेडिट कार्ड से 18 डॉलर की जगह 1 लाख 80 हजार डॉलर पेमेंट कर दिया, जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपये बैठती है।

    दूसरे दिन जब वह शख्स बाजार गया तो सामान लेने के बाद भुगतान करने के दौरान कार्ड में जीरो बैलेंस होने की बात पता चली। यह सुनते ही उसके पैरों तले जमीन सरक गई, क्योंकि उसके क्रेडिट कार्ड की सीमा एक लाख अस्सी हजार डॉलर (तकरीबन एक करोड़ रुपये) थी।

    अंजली: इस जानकारी से हमें भी सीख लेना चाहिए कि जब भी हम पैसे का लेन देन करें उस समय कोई दूसरा काम ना करें और दिमाग को शांत रखकर ही इसे अंजाम दें। खैर अब मैं उठाने जा रहा हूं अगला पत्र जिसे हमें लिख भेजा है नरेन्द्र मोहन गुप्ता और इनके मित्रों ने इन्होंने हमें पत्र लिखा है पंजाबी मोहल्ला, हनुमान गढ़, राजस्थान से आप सभी ने सुनना चाहा है वैसा भी होता है ( पार्ट टू) का गाना जिसे गाया है कैलाश खेर ने संगीत दिया है विशाल शेखर औऱ शिबानी कश्यप ने और गीत के बोल हैं ----

    सांग नंबर 3. अल्लाह के बंदे सुन ले ....

    पंकज: मित्रों इसके बाद उसने आनन-फानन में पुलिस को सूचना देने के बाद पिज़्ज़ा शॉप पर भी कंप्लेन की। फौरन उसने बैंक वालों को भी फोन किया तो पता चला कि पिज़्ज़ा वाले को भूलवश 18 डॉलर के बजाय एक लाख अस्सी हजार डॉलर का पेमेंट हो गया था। दो दिन बाद कार्ड में पैसे वापस लौटे।

    मित्रों अब हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे व्यक्ति के बारे में जिसने दस वर्षों में 57 बार अपना घर बदला, करार वांदा पिछले 10 साल में 57 बार घर बदल चुकी हैं। वह एक सुकून देने वाले आशियाने की तलाश में लगभग पूरे न्यू जीलैंड में घूम चुकी हैं।

    कभी खराब डील, कभी खराब बिल्डिंग, कभी घर से ऑफिस की दूरी तो कभी ऐसे हाउसमेट्स, जिनके साथ वह रह नहीं पा रही थीं, तो इन सबके सलूशन में उन्हें एक जवाब मिला कि घर ही क्यों नहीं बदल लिया जाए। इसी चक्कर में वह इतनी तेजी से घर बदलती हैं।

    अंजली: इतनी बार घर बदलने वाले को सिर्फ खानाबदोश ही कहा जा सकता है, जिंदगी में अगर सुकून नहीं है तो मेरे विचार में कुछ भी नहीं है, हम अपने श्रोताओं से यही कहेंगे कि आप जब भी घर बदलें तो बहुत सोच विचार के बाद ही बदलें, अब मैं उठाने जा रहा हूं कार्यक्रम का अगला पत्र जिसे हमें लिख भेजा है मेहर रेडियो श्रोता संघ सगोरिया, मंदसौर, मध्यप्रदेश से श्याम मेहर, निकिता मेहर, आयुष मेहर, ललिता मेहर, दुर्गाबाई और पूरा मेहर परिवार आप सभी ने सुनना चाहा है जिस्म फिल्म का गाना जिसे गाया है श्रेया घोषाल ने संगीत दिया है एम एम क्रीम ने, गीतकार हैं नीलेश मिश्रा और गीत के बोल हैं ----

    सांग नंबर 4. चलो तुमको लेकर चलें ....

    पंकज: इतना ही नहीं, 2003 में तो वह न्यू जीलैंड से वापिस नॉरफ्लॉक आ गईं, क्योंकि उनके बेटे ने कहा कि वह उस जगह को मिस कर रहा है। वह कहती हैं, 'मैं एक अच्छा घर चाहती हूं, लेकिन अच्छी जगह ढूंढना कोई आसान काम नहीं है, वह भी 54 साल की एक ओल्ड एज लेडी के लिए।'

    तीन बच्चों की मां करार वांदा 2001 से लगातार घर बदल रही हैं। कभी अपने पर्सनल कारणों से तो कभी अपने बच्चों की खुशी के लिए। अब उनका लेटेस्ट घर ग्रेट यारमाउथ में है। इससे पहला वाला घर उन्होंने कीड़ों के संक्रमण के कारण छोड़ा था।

    करार वांदा कहती हैं कि एक अदद घर पाना इस दुनिया में कोई आसान काम नहीं है। बार-बार घर बदलने के चलते लोग मुझे कहते हैं कि मैं ज्यादा नकचढ़ी और मीन-मेख निकालने वाली हूं, इसलिए मुझे कोई अच्छा घर नहीं मिल पाता है। लेकिन मैं कहती हूं कि मुझे बार-बार घर शिफ्ट करने में बहुत मजा आता है।

    वांदा पिछले 6 साल में 25 बार घर शिफ्ट कर चुकी हूं। 54 साल की वांदा बताती हैं कि 2001 में उन्होंने अपना 6 बेडरूम वाला घर बेच दिया था।

    अंजली: आप आगे बढ़ें और हमारे श्रोताओं को कुछ और नई जानकारियां दें इससे पहले मैं अपने श्रोताओं को कुछ और मधुर गीत सुनवाना चाहता हूं... इस गाने के लिये हमसे फरमाईश की है इस्लाम साहिल, असलम साहिल, इकराम साहिल और नसीमा साहिल ने आप सभी ने हमें पत्र लिखा है बुलंद दरवाजा, कलियर शरीफ से कृपया एकबार आप हमें एक बार फिर से साफ साफ और पूरा पता लिखकर भेजें अब हम आपको सुनवाने जा रहे हैं आपकी पसंद का गाना जिसे हमने लिया है तीसरी कसम फिल्म से जिसे गाया है मन्ना डे ने गीतकार हैं शैलेन्द्र, संगीतकार हैं शंकर जयकिशन और गीत के बोल हैं ----

    सांग नंबर 5. चलत मुसाफ़िर मोह लिया रे ....

    पकंज: कैलिफोर्निया के अल केजोन में एक शख्स ने 2 लड़कों की मदद से नकली गन दिखाकर असली गन की दुकान लूट ली। इन तीनों ने नकली गन दुकानदार पर तान दी और दुकान से कई बंदूकें उठाई और चलते बने।

    इन तीनों में से एक लड़के के पास नकली गन थी, जबकि बाकी के दो लड़के खाली हाथ थे। दुकान में घुसते ही लड़के ने अपनी नकली गन निकाली और दुकान के एक कर्मचारी के सिर पर तान दी। बाकी साथियों ने दुकान को लूटना शुरू कर दिया। दुकान के अंदर कर्मचारियों के मन में डर डालने के लिए तोडफोड़ भी की। दुकान से बंदूकों को लूटने के बाद वह सब भाग निकले।

    कर्मचारियों ने इन लड़कों के भागने के बाद तुरंत पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने उन्हें हाइवे पर पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे कार हाइवे पर छोड़कर भाग निकले। फिर भी पुलिस ने आगे जाकर उन्हें दबोच लिया। पुलिस लेफ्टिनेंट रोब रेन्सवीलर ने बताया कि तलाशी के दौरान उनकी कार में से असली बंदूकें बरामद की गई हैं। साथ में वह नकली बंदूक भी थी, जिससे उन्होंने इतनी बड़ी लूट को अंजाम दिया था।

    पुलिस ने दोनों लड़कों को जुवेनाइल डिटेंशन सेंटर भेज दिया है, जबकि एडल्ट को जेल की सलाखों के पीछे।

    अंजली: हमें अगला पत्र लिखा है कलेर बिहार से आसिफ खान, बेगम निकहत परवीन, सदफ़ आरज़ू, बाबू अरमान आसिफ और मदरसा रोड कोआथ से हाशिम आज़ाद, दुर्गेश दीवाना, डॉक्टर हेमन्त कुमार, पिंटू यादव और बाबू साजिद ने लिखा है, आप सभी ने सुनना चाहा है सागर फिल्म का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने, संगीत दिया है राहुल देव बर्मन ने और गीतकार हैं जावेद अख़्तर, गीत के बोल हैं ----

    सांग नंबर 6. सागर किनारे दिल ये पुकारे ...

    पंकज: तो मित्रों इस गाने के साथ ही हमें आपकी पसंद कार्यक्रम समाप्त करने की आज्ञा दें, अगले सप्ताह हम आज के दिन और आज ही के समय पर फिर आपके सामने आएंगे कुछ रोचक, ज्ञानवर्धक और आश्चर्यजनक जानकारी के साथ और आपको सुनवाएंगे आपकी पसंद के कुछ मधुर फिल्मी गीत तबतक के लिये नमस्कार।

    अंजली: नमस्कार।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040