Web  hindi.cri.cn
    टी टाइम 140708 (अनिल और वेइतुंग)
    2014-07-08 10:12:18 cri

    अनिलः टी-टाइम के नए अंक के साथ हम फिर आ गए हैं, आपका मनोरंजन करने। जी हां ..चाय की आवाज .........आपके साथ चटपटी बातें करेंगे और चाय की चुस्कियों के साथ लेंगे गानों का मजा, 35 मिनट के इस प्रोग्राम में। इसके साथ ही प्रोग्राम में श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं भी होंगी शामिल। हां भूलिएगा नहीं, पूछे जाएंगे सवाल भी, तो जल्दी से हो जाइए तैयार।...........................................

    दोस्तो, आज के प्रोग्राम में हम वरिष्ठ पत्रकार और पद्मश्री से सम्मानित आलोक मेहता से बातचीत सुनवाएंगे।

    अनिलः दोस्तो वैसे एक सप्ताह में सात दिन होते हैं, लेकिन हमें आपके लिए प्रोग्राम पेश करने का बड़ा इंतजार रहता है। तो क्या कर रहे हैं आप लोग, रेडियो सेट ऑन किया कि नहीं, अगर नहीं तो जल्दी कीजिए। क्योंकि टी-टाइम प्रोग्राम हो चुका है शुरू।

    अनिलः वेइतुंग जी क्या आप क्रिकेट के बारे में जानकारी रखते हैं।

    वेइतुंग.....

    अनिलः तो फिर सचिन तेंदुलकर को जानते होंगे।

    वेइतुंग....

    अनिलः स्टार टेनिस खिलाड़ी मारिया शरापोवा सचिन को नहीं जानती। इन दिनों विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में एक मैच के बाद वे मीडिया से बात कर रही थी। दरअसल सचिन इन दिनों अपनी फैमिली के साथ विंबडलन मैचों का मजा ले रहे हैं।

    उक्त मैच के दौरान सचिन और स्टार फुटबाल खिलाड़ी डेविड बैकहम एक साथ बैठे थे। इस साल का फ्रेंच ओपन जीतने वाली शरापोवा से पूछा गया कि क्या वह जानतीं हैं कि सेंटर कोर्ट के रॉयल बॉक्स में कौन-कौन से सितारे उनका मैच देख रहे थे?

    इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि डेविड बेकम एक 'शानदार इंसान' हैं। लेकिन जब उनसे रॉयल बॉक्स में मौजूद सचिन तेंदुलकर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सचिन कौन हैं। मैं नहीं जानती। बस क्या था, यह जवाब सुनते ही सचिन के फैंस के बीच और ट्विटर पर शारापोवा की जमकर खिंचाई होने लगी। इससे विशेषकर भारतीय क्रिकेट फैंस सख्त नाराज़ हैं क्योंकि शरापोवा 'यह नहीं जानतीं कि सचिन तेंदुलकर कौन हैं'?

    इसके बाद तो ट्विटर और फेसबुक पर सचिन के फैंस की तरफ़ से शरापोवा के ख़िलाफ़ टिप्पणियों की बाढ़ सी आ गई। शरापोवा के आधिकारिक फ़ेसबुक पेज पर अब तक 20 हज़ार से ज़्यादा ऐसे कमेंट आ चुके हैं।

    कुछ टिप्पणी करने वालों ने तो यह तक लिख दिया है कि "शरापोवा ज़रूर नास्तिक होंगी, क्योंकि वो 'भगवान' को नहीं जानतीं" हालांकि कुछ टिप्पणियों में उनका बचाव भी किया गया है।

    वेइतुंगः गौरतलब है कि सचिन टेनिस के प्रशंसक हैं. वह अकसर विंबलडन मुक़ाबले देखने के लिए लंदन जाते रहते हैं। टेनिस इतिहास के महानतम खिलाड़ियों में शुमार किए जाने रोजर फेडरर जैसे खिलाड़ी भी क्रिकेट में उनके क़द से परिचित हैं।

    दोस्तो, आप क्या सोचते हैं इस बारे में, हमें अपनी टिप्पणी जरूर भेजिएगा।

    अब आप आलोक मेहता के साथ हुई बातचीत सुनेंगे।

    उधर मशहूर ऑनलाइन सर्च इंजन गूगल ने अपनी संगीत सेवा पोर्टफोलियो को मजबूत करने के इरादे से म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस सॉन्गज़ा को खरीद लिया है।

    सॉन्गज़ा एक ऐसी सर्विस हो जो उत्तर अमरीका के इंटरनेट यूजर्स को मुफ़्त म्यूजिक स्ट्रीमिंग उपलब्ध कराती है. इसका कहना है कि यह सुनने वाले के मूड के हिसाब से प्लेलिस्ट तैयार कर सकती है.

    गूगल ने अभी ये नहीं बताया है कि ये सौदा कितने में हुआ है.

    मोबाइल की दिग्‍गज कंपनी ऐपल और ऑनलाइन म्यूजिक स्ट्रीम सर्विस स्पॉटिफाई के साथ कड़े मुकाबले को देखते हुए अपनी गूगल प्ले स्ट्रीमिंग सर्विस को बेहतर बनाने का यह गूगल का प्रयास है.

    वेइतुंगः इससे पहले ऐपल ने मई में रैपर डॉक्टर ड्रे की म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस 'बीट्स म्यूजिक' को 3 अरब डॉलर में खरीदा था.

    सॉन्गज़ा ने एक बयान जारी करते हुए कहा, "यूज़र्स को बेहतर साउंडट्रैक मिले इसके लिए हमें गूगल से बेहतर कंपनी का साथ नहीं मिल सकता."

    ऐसा माना जा रहा है कि गूगल अपने गूगल प्ले में सॉन्गज़ा की तकनीक को शामिल करेगा.

    स्ट्रीमिंग संगीत सुनने का एक लोकप्रिय तरीका है. इंटरनेट यूजर्स इसे बेहद पसंद करने लगे हैं.

    सॉन्गज़ा के ज़रिए संगीत को डाउनलोड किए बिना, इंटरनेट पर सुना जा सकता है।

    अनिलः दोस्तो अब बात करते हैं एक बीमारी की। जो कि आजकल अफ्रीका में कहर ढा रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने पश्चिमी अफ़्रीका में इबोला बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए 'बड़े पैमाने पर कार्रवाई' करने की मांग की है। इस बीमारी से अब तक 400 लोग मारे जा चुके हैं.

    बीमारों की संख्या, मौतों और भौगोलिक प्रसार के लिहाज से यह दुनिया में सबसे बड़ा प्रकोप बन गई है। गिनी में अब तक इसके 600 से ज़्यादा मामले आ चुके हैं.

    यहीं ग्वैकेडू में चार महीने पहले इस बीमारी का पता चला था.

    वेइतुंगः उधर सोमवार को लाइबेरिया की राष्ट्रपति एलीन जॉनसन सरलीफ़ ने चेतावनी दी कि इबोला के मरीज़ों को छुपाकर रखने वालों पर मुक़दमा चलेगा.

    उन्होंने सरकारी रेडियो के ज़रिए कहा कि लोग बीमारों को डॉक्टरी सहायता दिलाने के बजाय अपने घरों या चर्चों में रखे हुए हैं.

    अब श्रोताओं के कमेंट की बारी है। पहला मेल हमें आया है, झारखंड से एस.बी.शर्मा का। लिखते हैं कि तमाम श्रोताओं को हर सप्ताह मंगलवार का इंतजार रहता है। इस इंतजार में बाकी के दिन कैसे बीत जाते हैं, पता ही नहीं चलता। इसी तरह 1 जुलाई का मंगलवार फिर आ गया। प्रोग्राम सुनकर इंतजार खत्म हुआ और कई जानकारियां भी हासिल हुई। अनिल जी और उनकी टीम ने बड़ी मेहनत के साथ प्रोग्राम पेश किया। शरीर की दुर्गन्ध दूर करने के लिए दिए गए टिप्स बहुत ही उपयोगी लगे, मुझे लगता है कि शरीर से पसीना आने की परेशानी लगभग सभी को होती है। आशा है कि इन नुस्खों से लाभ मिलेगा। वहीं उरुग्वे के खिलाड़ी लुइस स्वरेज पर चार महीने का प्रतिबंध बहुत जरूरी कदम था। इससे दूसरे खिलाड़ियों को भी संदेश मिलेगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया के एक व्यक्ति को अपने बैंक एटीएम की समस्या के चलते लंबी यात्रा करनी पड़ी। आज के समय में बैंक का यह कदम बिलकुल सही नहीं कहा जा सकता है। वहीं वंदना जी और पूनम शर्मा के साथ बातचीत बहुत रोचक लगी। भारत चीन पड़ोसी देश हैं और दोनों की समृद्ध परंपरा है। अच्छे प्रस्तुति के लिए धन्यवाद।

    वहीं करनाल हरियाणा से संजीव सिंह और पश्चिम बंगाल से विधान चंद्र सान्याल और देवाशीष गोप ने भी ई-मेल भेजकर प्रोग्राम के बारे में लिखा है। कहते हैं कि हमेशा की तरह इस बार का अंक भी सुना, जिसमें रोचक जानकारी हासिल हुई। उम्मीद करते हैं कि आप आगे भी इसी तरह की रोचकता बनाए रखेंगे। धन्यवाद।

    इसके बाद लीजिए पेश है, केसिंगा उड़ीसा से सुरेश अग्रवाल का मेल।

    लिखते हैं, ताज़ा ख़बरों का ज़ायज़ा लेने के बाद हमने साप्ताहिक "टी टाइम" भी पूरे मनोयोग से सुना। कार्यक्रम की शुरुआत ब्राज़ील विश्वकप फुटबॉल की रोमांचक गतिविधियों से की गई। उरुगुए के खिलाड़ी लुइस स्वारेज़ द्वारा इटली के खिलाड़ी को दाँत से काटने की घटना खेलभावना के विपरीत है और उसकी जितनी भर्त्सना की जाये कम है। भारत से चीन पधारीं वन्दना सिंह और पूनम शर्मा गतांक की तरह आज भी कार्यक्रम की जान रहीं, परन्तु इस तरह की बातचीत एक ही अंक में पूरी कर ली जाये तो बेहतर हो। कार्यक्रम में वन्दनाजी द्वारा मतदाताओं में जागरूकता पैदा करती तथा होली पर सुनाई कविता काफी अर्थपूर्ण लगी। जबकि पूनमजी का यह कहना दिल को भा गया कि -जैसे आज भारत में चीन के सामान का बोलबाला है, उसी तरह एकदिन ऐसा आये जब चीन में भारत का सामान छा जाये और वहां भारतीय परचम शान से लहराये। एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक रॉबर्ट लुइस द्वारा अपने बैंक खाते से पैसे निकालने मज़बूरन हांगकांग से दस घण्टे की हवाई-यात्रा पूरी कर सिडनी जाना पड़ा, इससे पता चला कि एक बैंक का रवैया इतना गैरजिम्मेदाराना भी हो सकता है। हेल्थटिप्स में पसीने की दुर्गन्ध से हमारे भोजन का प्रत्यक्ष सम्बन्ध होने की बात आज पहली बार जानी। श्रोता हेमन्त कुमार द्वारा दी गई एक नये महत्वपूर्ण मोबाइल एप्प की जानकारी रुचिकर लगी। कार्यक्रम में आज पेश जोक्स और हंसगुल्लों की तो बात ही क्या, सभी लाज़वाब थे। इतनी श्रमसाध्य प्रस्तुति हेतु आप सभी का हार्दिक धन्यवाद।

    वहीं सऊदी अरब से सादिक आजमी .......

    ------आप सभी का धन्यवाद......

    अब हेल्थ टिप्स की बारी है।

    कम उम्र में ही अगर आपको चीजें याद न रहें या फिर समझने की क्षमता कम होने लगे तो इसका दोष आपकी जीवनशैली से जुड़ी आदत का है।

    सिंगापुर के ड्यूक एनयूएस ग्रैजुएट मेडिकल स्कूल के शोधकर्ताओं की मानें तो कम नींद लेने वाले लोगों का दिमाग समय से पहले ही बूढ़ा होने लगता है।

    शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन में माना कि सात घंटे से कम नींद लेने वाले लोगों के दिमाग पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। इसके लिए उन्होंने 55 वर्ष से अधिक आयु के सेहतमंद लोगों का परीक्षण भी किया है।

    जर्नल ऑफ स्लीप में प्रकाशित इस शोध की मानें तो प्रति घंटा कम नींद का प्रभाव याददाश्त पर सबसे अधिक पड़ता है।

    शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन के आधार पर यह भी माना है कि कम सोने वाले लोगों को अल्जाइमर जैसे मानसिक रोगों का खतरा अधिक होता है।

    शोध के दौरान 66 चीनी उम्रदराज लोगों के मस्तिष्क का अध्ययन किया गया है।

    दोस्तो अगर प्रोग्राम में हंसने और हंसाने की बात नहीं हुई तो प्रोग्राम ही अधूरा। इसीलिए हम लेकर आए हैं, रोजाना की तरह कुछ जोक्स। क्योंकि आपकी-हमारी लाईफ में टेंशन ही टेंशन होता है, ऐसे में कुछ पल तो हंसने-हंसाने के लिए बनते ही हैं।

    तो लीजिए पेश हैं हंसगुल्ले।

    आज का पहला जोक है,

    चूहा पार्टी में 4 पैग लगाकर धुत्त पड़ा था।

    बिल्ली बोली : आज पार्टी न होती, तो मैं तुझे खा जाती।

    चूहा बोला : चली जा, वरना लोग कहेंगे नशे में औरत पर हाथ उठा दिया।

    -------हंसने की आवाज......

    अब बारी है, दूसरे हंसगुल्ले की।

    टीचर (बंटी से) : अगर एक आदमी एक छाता 15 रुपए 12 पैसे में खरीदता है और 12 रुपए 40 पैसे में बेचता है, तो उसे फायदा हुआ या नुकसान?

    बंटी : रुपए में नुकसान और पैसों में फायदा!

    ...तीसरा और अंतिम जोक

    दो पुराने दोस्त बड़े लंबे अरसे बाद मिले।

    एक-दूसरे का हाल पूछने पर मालूम हुआ कि दोनों ही अब शादीशुदा हैं।

    एक ने दूसरे से उत्सुकता से पूछा : कैसी है तुम्हारी बीवी?

    दूसरे ने जवाब दिया : मेरी बीवी का क्या कहना यार, वह तो स्वर्ग की अप्सरा है!

    पहला उदास होकर बोला : खुशकिस्मत हो भाई! मेरी तो अभी जिंदा है।

    .....हंसने की आवाज....

    दोस्तो, अगर आपके पास भी कुछ जोक्स या शायरी तो हमें भेज सकते हैं..............

    अब सवाल-जवाब की बारी है। दोस्तो हमने पिछले सप्ताह दो सवाल पूछे थे, पहला सवाल था-फुटबाल विश्व कप में किस देश के खिलाड़ी पर दांत काटने के आरोप में प्रतिबंध लगाया गया है। उनका क्या नाम है। सही जवाब है---ऊरूग्वे के खिलाड़ी लुईस सुआरेज।

    दूसरा सवाल था- किस देश के नागरिक को बैंक से पैसा निकालने के लिए हज़ारों मील की यात्रा करनी पड़ी। सही जवाब है ऑस्ट्रेलिया

    इन दोनों सवालों का सही जवाब हमें लिखकर भेजा है,

    झारखंड से एस.बी.शर्मा, पश्चिम बंगाल से बिधान चंद्र सान्याल, देबाशीष गोप, रवि शंकर बसु, सऊदी अरब से सादिक आजमी, उड़ीसा से सुरेश अग्रवाल और भागलपुर बिहार से हेमंत कुमार आदि ने।

    आप सभी को बधाई---- तालियों की आवाज.....आगे भी हमारे सवाल सुनते रहिए। .....

    ....म्यूजिक.....छोटा सा..

    अनिलःअब आज के सवालों की बारी है, पहला सवाल है- हाल में विंबलडन टूर्नामेंट के दौरान किस देश की खिलाड़ी ने कहा कि वे सचिन को नहीं जानती। उनका क्या नाम है।

    दूसरा सवाल है- एक घातक बीमारी से आजकल कहां के लोग परेशान हैं।

    अगर आपको इनका जवाब पता है तो जल्दी हमें ई-मेल कीजिए या खत लिखिए।.....हमारा ईमेल है.. hindi@cri.com.cn, हमारी वेबसाइट का पता है...hindi.cri.cn.

    ...... अपने जवाब के साथ, टी-टाइम लिखना न भूलें। ........म्यूजिक........

    अनिलः टी-टाइम में आज के लिए इतना ही ...अगले हफ्ते फिर मिलेंगे.....चाय के वक्त......तब तक आप चाय पीते रहिए और सीआरआई के साथ जुड़े रहिए। नमस्ते, बाय-बाय, शब्बा खैर,चाइ च्यान.....

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040