Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2014-07-06
    2014-07-07 16:34:36 cri

    हैलो दोस्तों... नमस्कार...नीहाओ...। स्वागत है आपका इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर।

    आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की....इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मस्ती की सुपर डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड गानों का भी।

    दोस्तों, आज कार्यक्रम को होस्ट करने में मेरा साथ दे रही है लिली जी...।

    लिली- हैलो दोस्तों, आप सभी को मीनू का प्यार भरा नमस्कार.....।

    अखिल- दोस्तों, अब हम शुरू करते हैं आपके लेटर्स और कमेंट्स पढ़ने का सिलसिला। हमें पहला पत्र भेजा हैं केसिंगा, ओडिशा से भाई सुरेश अग्रवाल जी ने। भाई सुरेश जी लिखते हैं..... साप्ताहिक "सण्डे की मस्ती" के तहत जिनेवा में रिटायरमेन्ट के बाद एक दम्पत्ति द्वारा रोमांच के लिये शुरू किया गया चर्च में चोरी का चर्चा भी खूब रहा। पांच साल की केटी द्वारा गूगल में काम करने वाले अपने पिता के जन्मदिन के उपलक्ष्य में गूगल को पत्र लिख कर मांगी गई छुट्टी पर गूगल का रवैया सराहनीय रहा। चीनी सोशल मीडिया में इन दिनों सुन्दरता के लिये दिये जाने वाले मापदण्ड कतई व्यावहारिक नहीं जान पड़े, क्योंकि खूबसूरती का पैमाना नाक-नक़्श अथवा रंग से नहीं, अपितु दिल पर आधारित होता है।कर्नाटक की मधुगिरि पहाड़ियों में फँसे 24 वर्षीय गौरव अरोड़ा की जान व्हाट्सएप्प की मदद से बची, सचमुच यह तो गज़ब का आला है। कार्यक्रम में दी गई फ़ीफ़ा विश्वकप फुटबॉल से जुडी तमाम जानकारी भी अव्वल दर्ज़े की लगी। मानवीय जीवन का मूल्यबोध कराती नवजोत सिंह सिध्दू के ऑडियो की तो बात ही क्या। वास्तव में, जीवन तो अनमोल होता है,उसकी क़ीमत का आंकलन भला कौन कर सकता है। पिता की मृत्यु के बाद माँ को वृध्दाश्रम छोड़ कर आने वाला किस्सा तथा शुध्द हिन्दी बोलने वाली बात भी कुछ सोचने पर मज़बूर कर गई। धन्यवाद स्वीकार करें।

    लिली- आपका बहुत-बहुत शुक्रिया भाई सुरेश अग्रवाल जी। हमें अगला पत्र मिला हैं झारखंड से एस.बी. शर्मा का। शर्मा जी लिखते हैं... सण्डे की मस्ती कार्यक्रम में मीनू और अखिल जी ने कई रोचक जानकारिया दी जिसमे जिनेवा में रिटायरमेन्ट के बाद एक दम्पत्ति द्वारा रोमांच के लिये शुरू किया गया चर्च में चोरी करने की घटना से दम्पति का पकड़ा जाना और जेल जाना काफी रोचक लगा। पांच साल की बेटी केटी द्वारा गूगल कर्मचारी पिता के जन्मदिन के मौके पर गूगल को पत्र लिख कर मांगी गई छुट्टी और गूगल का रवैया सराहनीय रहा। दोनों पक्षों ने सराहनीय काम किया। चीनी सोशल मीडिया में इन दिनों सुन्दरता के लिये दिया गया नया मापदंड बिलकुल व्यावहारिक नहीं है खूबसूरती का पैमाना नाक-नक़्श अथवा रंग से नहीं, अपितु दिल और मन से आधारित है। बाहर का दिखावा केवल धोखा है। अच्छे फिगर के लोग भी दिल के काले हो सकते है। फ़ीफ़ा विश्वकप फुटबॉल से जुडी तमाम जानकारी बहुत अच्छी लगी। मानवीय जीवन के मूल्यों का बोध करवाता नवजोत सिंह सिध्दू का ऑडियो बहुत लाजवाब लगा। अनमोल जीवन को परखना वाकई मुश्किल है। वास्तव में, जीवन तो अनमोल होता है, उसकी क़ीमत का आंकलन भला कौन कर सकता है। पिता की मृत्यु के बाद माँ को वृध्दाश्रम छोड़ कर आने वाला किस्सा और आपके दोस्त द्वारा शुध्द हिन्दी बोलने की कहानी चिंतन करने लायक थी। सब मिला कर आपका आज का सन्डे का मस्ती कार्यक्रम बहुत सुन्दर रहा। इसके लिए आपको धन्यवाद।

    1 2 3 4 5
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040