Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2014-06-29
    2014-07-02 12:32:43 cri

    हैलो दोस्तों... नमस्कार...नीहाओ...। स्वागत है आपका इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर।

    आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की....इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं हंसने गुदगुदाने की डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड गानों का भी।

    दोस्तों, आज कार्यक्रम को होस्ट करने में मेरा साथ दे रही है मीनू जी...।

    मीनू- हैलो दोस्तों, आप सभी को मीनू का प्यार भरा नमस्कार.....।

    अखिल- दोस्तों, अब हम शुरू करते हैं आपके लेटर्स और कमेंट्स पढ़ने का सिलसिला। हमें पहला पत्र मिला हैं झारखंड से एस.बी. शर्मा जी का। शर्मा जी लिखते हैं.... सन्डे की मस्ती कार्यक्रम में हर बार की तरह इस बार भी अखिल जी और लिली जी ने ज्ञान का पिटारा खोला। चीनी महिला द्वारा अपने ही घर में एक लाख कॉकरोच पालने की खबर वाकई हैरान कर देने वाली लगी। कार्यक्रम में चुटकुले का समावेश ज्यादा था पर सब अच्छा लगे। जो होता है सब अच्छे के लिए होता है वाला ओडियो सुनवाया जाना भी बढ़िया लगा। आपके कार्यक्रम में दी गई अन्य जानकारियां भी लाजवाब लगी।

    मीनू- आपका बहुत-बहुत शुक्रिया एस.बी. शर्मा जी अपनी इस खास प्रतिक्रिया के लिए। दोस्तों, हमें अगला पत्र भेजा हैं भागलपूर, बिहार से डॉ. हेमन्त कुमार जी ने। डॉ. हेमन्त कुमार जी ने लिखा हैं... परम सम्मान के साथ बताना चाहता हूं कि मैं आपके कार्यक्रम का नियमित श्रोता हूं। मुझे आपका कार्यक्रम बेहद पसंद आता है। उसमें तमाम रोचक जानकारियां और मस्ती भरे चुटकुलों का समावेश होता है।

    अखिल- हमारा उत्साहवर्धन के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया डॉ. हेमन्त कुमार जी। दोस्तों, अब बढ़ते हैं अगले पत्र की तरफ जिसे भेजा हैं सउदी अरब से भाई सादिक आजमी से ने। भाई सादिक जी लिखते हैं.... नमस्कार। आज दिनांक २२ जून को ताज़ा समाचारों के बाद अपना सबसे फेवरेट कार्यक्रम "सण्डे की मस्ती" सुना। आपका कार्यक्रम सुनने के बाद मेरा दिल हमेशा यही कहता है....

    लबों पर हँसी दिल मे करती है गुदगुदी

    ज्ञान की पाठशाला भी यहाँ पर है चलती

    हंसगुल्लों की वर्षा भी खूब है बरसती

    हँसी की डबल डोज़ की रहती है गारंटी

    अखिल जी की अनमोल होती है प्रस्तुति

    प्यार से हम जिसे कहते सण्डे की मस्ती

    आगे सादिक जी लिखते हैं.... आजकी पहली रिपोर्ट ने मन में कई तरह के प्रश्नों की बौछार कर दी जब आपने बताया की चीन की एक महिला ने 1 लाख काकरोच पाल रखे हैं और वह दवाई बनाने के लिये उनको बेचती है। किस प्रकार की दवाई बनती है उससे? क्या उसे हम मनुष्य खाते हैं? या कोई तेल बनता है? उत्तर अवश्य दीजियेगा। बहरहाल रोचकता हेतु आपने जानकारी दी उसके लिये धन्यवाद।

    सोशल मीडिया द्वारा अमरीका मे चोर का पकड़ा जाना भी रोचक लगा। साथ मे अचम्भे वाली बात अखिल जी ने बताई कि ऑस्ट्रेलिया की एक महिला को उसके पिता द्वारा उपहार मे दी गई किताब ६६ साल बाद सही सलामत वापस मिली। सच है किसी के हिस्से की अमानत कोई नही छीन सकता। सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात वह लगी जो चीन मे बच्चों से छुटकारा पाने की होड़ लगी हुई है। वह भी उस देश मे जहां दो से अधिक बच्चे पैदा करने की सरकारी अनुमति नही हैं। यह वाकई सवालो के घेरे मे आने वाला विषय है।

    मीनू- आगे सादिक जी लिखते हैं.... आपने हम श्रोताओं को किसी अनचाहे ख़तरे से सावधान करने हेतु जानकारी देना दिल को छू गई, विशेषकर फेसबुक यूज़र्स के साथ की जा रही जासूसी पर सचेत करता आपका सुझाव। हम दिल से अखिल जी का आभार व्यक्त करते है जो उन्होने हम पर की जा रही जासूसी को रोकने के उपाय बताए। भारत मे बिजली समस्या पर उनकी चुटकी भरी बातें अच्छी लगीं साथ मे लाईफ मे घटित दुखद बातों से न घबराने की सीख देती आडियो क्लिप सत्य पर आधारित लगी। सच है भगवान जो भी करता है हमारे अच्छे के लिये ही करता है तभी तो कहते हैं कि सब्र का फल मीठा होता है।

    अखिल- आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सादिक भाई आपका। आपका पत्र वाकई हमारा उत्साहवर्धन करता है। अपनी खास प्रतिक्रिया और कमेंट्स के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।

    मीनू- अगला पत्र मिला हैं पश्चिम बंगाल से बिधानचंद्र सान्याल जी का। बिधानचंद्र सान्याल जी लिखते हैं... हर सण्डे अखिलजी, मीनूजी और लिलीजी मिलकर सण्डे की मस्ती कार्यक्रम में किसी को नुकसान पहुंचाए बिना हमारा मनोरंजन करने के साथ साथ रोचक जानकारी देते हैं। मैं कहना चाहूंगा कि सण्डे की मस्ती सी आर आई हिन्दी सेवा की एक जनप्रिय कार्यक्रम बन गया है। हर हफ्ते की तरह 22 जून को भी सण्डे की मस्ती कार्यक्रम सुना जिसमे एक चीनी महिला द्वारा घर में करीब 1 लाख कॉकरोचों को अपने बच्चे की तरा पालती है। यह वाकई मजेदार व रोजक बात लगी। इसके अलावा कार्यक्रम में दी गई अन्य रोचक बातें और मंन्दिर में भक्त और भगवान के बीच बातचीत वाला ओडियों सुनवाना भी लाजवाब लगा। गानों के साथ-साथ चुटकुले भी उम्दा थे। संडे की मस्ती टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद।

    अखिल- आपका भी बहुत-बहुत धन्यवाद बिधानचंद्र सान्याल जी। यह कहकर कि सण्डे की मस्ती सीआरआई हिन्दी सेवा का एक जनप्रिय कार्यक्रम बन गया है, आपने हमारा उत्साहवर्धन किया हैं और हम बिल्कुल कोशिश करेंगे कि हम आपके लिए मजेदार और मस्ती भरा कार्यक्रम पेश करते रहें। दोस्तों, अगला पत्र मिला है केसिंगा, ओडिशा से हमारे भाई सुरेश अग्रवाल जी का, जो हर कोई उनकी राय व प्रतिक्रिया सुनना चाहता है। भाई सुरेश जी लिखते हैं... समाचारों के बाद साप्ताहिक "सण्डे की मस्ती" के तहत शुरुआत ही में यह चौंकाने वाली जानकारी दी गई कि चीन की एक महिला द्वारा अपने घर में एक लाख कॉकरोच पाल रखे हैं। महिला पहले उन्हें अपने बच्चों की तरह पालती और फिर मार कर दवा कम्पनियों को बेच कर काफी मुनाफ़ा कमाती है। सचमुच, पैसों के लिये अपने बच्चों को मारने वाली बात मन को द्रवित कर गई। चोरी के बाद चोर द्वारा फ़ेसबुक पर फ्रैण्ड्स रिक्वेस्ट भेजना अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा लगा। ऑस्ट्रेलिया के मेलबॉर्न में 66 साल बाद गुमशुदा पुस्तक का मिलना किसी करिश्मे से कम नहीं। चीन में अपने बच्चों से छुटकारा पाने की बढ़ती प्रवृत्ति के चलते केवल क्वांगचो में अब तक 262 बच्चों को छोड़ने की कहानी दिल को छू लेने वाली लगी। वैसे इसमें ज़िम्मेदारी कहीं न कहीं सरकार पर भी आयत होती है। फ़ेसबुक और गूगल द्वारा ऑनलाइन इस्तेमाल करने वालों पर निगरानी और उससे बचने का उपाय सुझाने हेतु आपको हार्दिक साधुवाद। कार्यक्रम में पेश तमाम चुटकुले, हंसगुल्लों के बीच सुनवाया गया मंन्दिर में भक्त और भगवान के बीच रूप विनिमय का ऑडियो सबसे दिलचस्प लगा।

    मीनू- बहुत-बहुत धन्यवाद आपका सुरेश अग्रवाल जी। सचमुच, आपकी राय हम सभी के लिए ख़ास होती है। दोस्तों, अगला पत्र भेजा हैं पश्चिम बंगाल से देवाशीष गोप जी ने। देवाशीष गोप जी लिखते हैं....

    हर संडे अखिल जी, लिली जी और मीनू जी संडे की मस्ती कार्यक्रम में हंसियों की बौछार लेकर हाजिर होते हैं। 22 जून के कार्यक्रम में एक चीनी महिला द्वारा कॉकरोचों को पालकर दवा कंपनियों को बेचने वाली ख़बर बहुत रोचक लगी। इसके अलावा 66 साल पहले गुम हुई किताब का मिलना बहुत ही हैरान कर देने वाला लगा। फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया हम पर जासूसी करती हैं, यह जानकार जरूर हैरानी हुई पर जासूसी रोकने के उपाय बतलाए जाना बहुत अच्छा लगा। भगवान और भक्त वाला ओडियो सुनवाया जाना भी लाजवाब लगा।

    अखिल- बहुत-बहुत शुक्रिया आपका देवाशीष गोर जी। दोस्तों हमें पत्र भेजने और कार्यक्रम के बारें में चर्चा करने के लिए आप सभी का एक बार फिर धन्यवाद। चलिए.. अभी हम सुनते हैं यह गाना.. उसके बाद बताएंगे ढेर सारी रोचक बातें और अजब-गजब किस्से।

    (गाना-1)

    1 2 3 4 5
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040