Web  hindi.cri.cn
    टी टाइम 140701 (अनिल और ललिता)
    2014-07-02 09:18:23 cri

    अनिलः टी-टाइम के नए अंक के साथ हम फिर आ गए हैं, आपका मनोरंजन करने। जी हां ... आपके साथ चटपटी बातें करेंगे और चाय की चुस्कियों के साथ लेंगे गानों का मजा, 35 मिनट के इस प्रोग्राम में। इसके साथ ही प्रोग्राम में श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं भी होंगी शामिल। हां भूलिएगा नहीं, पूछे जाएंगे सवाल भी, तो जल्दी से हो जाइए तैयार। .....

    अनिलः दोस्तो वैसे एक सप्ताह में सात दिन होते हैं, लेकिन हमें आपके लिए प्रोग्राम पेश करने का बड़ा इंतजार रहता है। तो क्या कर रहे हैं आप लोग, रेडियो सेट ऑन किया कि नहीं, अगर नहीं तो जल्दी कीजिए। क्योंकि टी-टाइम प्रोग्राम हो चुका है शुरू।

    आज के प्रोग्राम में हम भारत की लोक कलाकार वंदना सिंह और विश्वविद्यालय में प्रवक्ता पूनम शर्मा से हुई बातचीत सुनवाएंगे। जोकि पिछले अंक में जारी थी और इस बार इसका अंतिम हिस्सा पेश किया जाएगा। यह बातचीत तीन हिस्सों में पेश की जाएगी।

    अनिलः दोस्तो, ब्राजील में जारी फुटबाल विश्व कप में आजकल बहुत कुछ हो रहा है। अब टीमें अंतिम 16 में पहुंच चुकी हैं। लेकिन कई नामी टीमों की विदाई हो चुकी है। इसमें विश्व चैंपियन स्पेन के अलावा इंग्लैंड, इटली और पुर्तगाल बाहर हो चुके हैं। जबकि जापान सहित एशियाई टीमों का भी सफाया हो चुका है। लेकिन मैदान में जारी संघर्ष में खिलाड़ियों की नोक-झोक और टक्कर की खूब चर्चा है। कुछ न कुछ हर रोज वाकए हो रहे हैं। लेकिन सबसे सनसनीखेज घटना पिछले दिनों इटली और उरुग्वे के बीच मैच के दौरान हुई। इस मैच में उरुग्वे ने इटली को हराकर उसे वर्ल्ड कप से बाहर का रास्ता दिखा दिया। लेकिन मैच के दौरान जो कुछ हुआ, वह फुटबाल जैसे खेल के लिए शर्मनाक बात है। जी हां हम बात कर रहे हैं उरुग्वे के स्टार प्लेयर लुईस सुआरोज़ की। उन पर इटली के डिफ़ेंडर जॉर्जियो किएलीनी को दांत कांटने के आरोप में चार महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया है। फीफा के इस फैसले के साथ ही इस वर्ल्ड कप से भी वे बाहर हो चुके हैं।

    लिवरपूल के 27 वर्षीय सुआरेज़ प्रीमियर लीग के पहले नौ मैचों में भी शामिल नहीं हो पाएंगे। इसके अलावा उन पर एक लाख 11 हज़ार डॉलर का जुर्माना भी किया गया है। इस घटना के बाद सुआरेज़ ने उरुग्वे के टेलीविजन से बातचीत में इसे सामान्य बात कहा था।

    उन्होंने कहा था, "मैदान में यह सब चलता रहता है। हम दोनों एक दूसरे से टकराए और उसने मुझे अपने कंधे से धक्का दिया। ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, इसको लेकर हाय-तौबा मचाने की ज़रूरत नहीं है।"

    सुआरेज़ के करियर में तीसरी बार अपने विपक्षी खिलाड़ी को दांत से काटने का आरोप लगाया है। वैसे किएलीनी ने मैच रेफ़री को टीशर्ट नीचे कर दांत से काटे जाने का निशान भी दिखाया लेकिन रेफ़री ने कोई कार्रवाई नहीं की।

    किएलीनी ने मैच के बाद कहा, "सुआरेज़ सनकी हैं। मैं देखना चाहूंगा कि फ़ीफा मैच के वीडियो का इस्तेमाल सुआरेज़ के ख़िलाफ़ सबूत के तौर पर करे। रेफ़री ने निशान तो देखा लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की।"

    ललिताः वैसे दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई टक्कर के बाद सुआरेज़ जमीन पर अपना मुंह पकड़ कर बैठ गए थे। वे इशारा कर रहे थे कि उनके मुंह पर कंधा मारा गया। दूसरी ओर 29 साल के किएलीनी ने मैच रेफ़री मार्को रोड्रिगेज़ की ओर भागकर उन्हें कंधे पर काटे जाने का निशान दिखाया। अब सुआरेज़ पर बैन लग चुका है। वर्ल्ड कप के इतिहास में यह अब तक का सबसे बड़ा प्रतिबंध है। इससे पहले 1994 में इटली के माउरु टैसोटी पर स्पेन के लुइस एनरीके को कोहनी मारने पर आठ मैचों को प्रतिबंध लगाया गया था।

    अनिलः हालांकि सुआरेज़ पहले भी इन आरोपों के तहत सज़ा भुगत चुके हैं। अप्रैल 2013 में प्रीमियर लीग के एक मैच के दौरान ब्रायनस्लेव इवानोविच को दांत से काटने पर लिवरपुल के खिलाड़ी सुआरेज़ पर दस मैचों की पाबंदी लगाई गई थी। इससे पहले 2010 में विपक्षी खिलाड़ी को काटने के आरोप पर सुआरेज पर सात मैचों का प्रतिबंध लगाया था।

    अनिलः दोस्तो, अब आप सुनेंगे वंदना सिंह और पूनम शर्मा से हुई बातचीत का पहला हिस्सा।

    ......

    ललिताः उधर एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक को अपने बैंक खाते से पैसा निकालने के लिए हज़ारों किलोमीटर की हवाई यात्रा करने को मजबूर होना पड़ा। सुरक्षा के नए उपायों के कारण एटीएम ने उनके कार्ड को अवैध ठहरा दिया था।

    एक समाचार पत्र के मुताबिक शिक्षा परामर्शदाता रॉबर्ट लुईस को उस समय मुश्किल का सामना करना पड़ा, जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के अपने शहर वाग्गा वाग्गा में एचएसबीसी बैंक के कार्ड को इस्तेमाल करने की कोशिश की। यह कार्ड उन्हें हॉगकॉग में 2011 में जारी किया गया था।

    अनिलः उन्हें बताया गया कि इंटरनेट सिक्योरिटी डिवाइस हासिल करने के लिए उन्हें सिडनी में एचएसबीसी शाखा में व्यक्तिगत रूप से जाकर पता बदलने का आवेदन करना होगा। हवाई जहाज से वहां आने-जाने में करीब 10 घंटे का समय लगता है। लेकिन उनकी समस्या यहीं ख़त्म नहीं हुई। हॉगकॉग स्थित उनके बैंक की शाखा ने यह कहते हुए उनका आवेदन रद्द कर दिया कि उनके हस्ताक्षर रिकॉर्ड से नहीं मिलते। अब लुईस के पास वहां से हॉगकॉग की 7,400 किमी की यात्रा करने के अलावा और कोई चारा नहीं बचा था। हालांकि वहां जाने पर उनकी समस्या सुलझ गई।

    ललिताः लुईस ने कहा, "हॉगकॉग शाखा सिडनी शाखा से बात कर सकती थी और दस्तावेजों की एक प्रति फ़ैक्स कर सकती थी। मैं उस बैंक से कुछ ज़्यादा बेहतर उम्मीद करता था जो ख़ुद का 'विश्व के स्थानीय बैंक' के रूप में अपना प्रचार करता है।" अब वह यात्रा में हुए ख़र्च और परेशानी के लिए उचित भुगतान चाहते हैं।

    उन्होंने बताया कि इसने मेरा बहुत क़ीमती समय और पैसा खर्च कराया। इसके अलावा मैं असुविधा, तनाव और परेशानी में रहा। ये मामूली बातें हैं जो आप किसी अंतरराष्ट्रीय बैंक से उम्मीद करते हैं। बैंक ने उनके आवेदन को लेकर अपनी ग़लती के लिए माफी मांगी है।

    अनिलः दोस्तो, अब प्रोग्राम में वक्त हो गया है, हेल्थ टिप्स का। क्या आपको पसीने की दुर्गंध अक्सर परेशान या शर्मिंदा करती है? आप कितना भी डियोड्रेंट लगाएं, फायदा मिलता ही नहीं? आपने कसरत भी नहीं की, अधिक मेहनत भी नहीं और फिर भी आपके शरीर से दुर्गंध आती हो, तो इसकी वजह कुछ ऐसी डाइट भी होती हैं जो आपको तन की दुर्गंध दे सकती हैं। तो आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप शरीर में पसीने की बदबू से छुटकारा पा सकते हैं।

    मांसाहार के मामले में रेड मीट का अधिक सेवन आपको पसीने की बदबू देने की बड़ी वजह हो सकता है। चेक रिप‌ब्लिक के 2006 के शोध में यह बात मानी गई है। इसमें मौजूद फैट्स और कोलेस्ट्रॉल की अधिकता एक वजह हो सकती है। अगर आप मांसाहार लेते ही हैं तो रेड मीट के बजाय समुद्री भोजन या व्हाइट मीट बेहतर विकल्प हो सकता है।

    स्पाइसी भोजन आपकी कमजोरी है तो यह भी आपके लिए पसीने की बदबू की वजह हो सकता है। कई शोधों में माना जा चुका है कि कढ़ी पत्ता और जीरे का अरोमा खाने को भले ही अच्छी महक दे लेकिन इसके अधिक सेवन से पसीने से दुर्गंध हो सकती है।

    ललिताः लहसुन में एलिसिन नामक तत्व है जो पसीने से बदबू की वजह हो सकता है। खाने के बाद एलिसिन सबसे तेजी से टूटता है जिससे बैक्टीरिया पसीने में दुर्गंध पैदा करते हैं।

    दूध और दूध से बने उत्पाद सांसों में दुर्गंध की वजह हो सकते हैं। इनमें मौजूद प्रोटीन को जब पेट में बैक्टीरिया तोड़ते हैं तो उनसे हाइड्रोजन सल्फाइड जैसे सल्फर तत्व निकलते हैं और सांसों में बदबू की वजह होते हैं।

    अनिलः दोस्तो, अब आप बातचीत का दूसरा हिस्सा सुनेंगे।

    ......

    अनिलः अब प्रोग्राम में वक्त हो गया है श्रोताओं के खत यानी कमेंट शामिल करने का। हमें पता चला है कि आप टी-टाइम प्रोग्राम को बड़े ही ध्यान से सुनते हैं।

    पहला मेल भेजा है, भागलपुर बिहार से हेमंत कुमार ने। उन्होंने वजन कम करने और मोबाइल एप्प से इसके संबंध के बारे में जानकारी दी है। लिखते हैं कि आज कल हर कोई वजन कम करने के लिए जूझता रहता है। लेकिन इस भागमभाग भरी जिंदगी में समय कम होने के कारण लोग फिटनेस रुटीन को फॉलो नहीं कर पाते। अब आप की फिटने सपर आपका स्मार्टफोन नजर रखेगा। बस आपको अपने स्मार्टफोन में 'लूजइट' एप्प इंस्टॉल करना होगा। इस एप्प ने फिटनेस गतिविधियों की श्रेणी में सबसे अच्छे मोबाइल फोन एप्प के रुप में 'यूएस सर्जन जनरल्स चैलेंज' जीता है। यह एक स्पष्ट कैलोरी तालिका सामने रखकर फिटनेस के लिए पोषण के बारे में जरुरी जानकारी देता है और साथ ही स्वस्थ विकल्पों के चयन में मददकरता है। इस एप्प में एक साधारण इंटरफेस है, जो खाद्य पदार्थों और उन से जुड़ी गतिविधियों, रेसिपी, पोषण संबंधी जानकारियों और बार कोडस्कैनर के विस्तृत डाटा बेसतक संभव बनाती है। इसके जरिए अपने दोस्तों व परिवारों के साथ जुड़ सकते हैं और फेसबुक तथा ट्विटर पर अपनी फिटनेस संबंधी जानकारियों का आदान-प्रदान कर सकते हैँ। इसे आप एंड्रॉयड और आईफोन पर भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने पिछले प्रोग्राम के बारे में भी विस्तार से चर्चा की है। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

    नेक्स्ट मेल हमें आया है, सऊदी अरब से सादिक आजमी का। लिखते हैं कि पिछला अंक सुना, जो परिवर्तन लिए हुए था। इसमें कुछ गानों के बजाय किसी मेहमान से साक्षात्कार शामिल किया गया। जो कि सकारात्मक बिन्दु कहा जाएगा। साथ ही सुरेश अग्रवाल जी की प्रतिक्रिया सटीक थी। जिसकी मैं भी हिमायत करता हूं, पर साक्षात्कार को चीन भागों में बांटकर प्रस्तुत करना उचित नही लगता। गानों को हटाने के उपरांत अब आपके पास पर्याप्त समय है और अब किसी भी कलाकार महान हस्तीया विशेषज्ञ से मिलवा सकते हैं। आज भी फुटबाल विश्व कप पर आप दोनों की जोशीली प्रतिक्रिया से इस महा कुम्भ की गहमागहमी का भरपूर अंदाज़ा लगा। साथ ही बड़े पैमाने पर उलट फेर के बारे में भी पता चला। वहीं यह खबर दुखद थी कि चीन में 4 लोग लगातार रात-रात भर मैच देखने के चलते अपनी जान गंवा बैठे। यह दर्शाता है कि चीन में फुटबाल का कितना क्रेज है। वेईतुंग जी का सुझाव सही लगा कि हमें संयम और धैर्य की जरूरत है। चीन के दौरे पर गईं वंदना सिंह और पूनम शर्मा जी से लिया गया साक्षात्कार अच्छा लगा। पूनम जी के स्वर में चीनी गीत और कुछ दिन पहले हिन्दी दिवस के अवसर पर एक चीनी विद्यार्थी से हिन्दी में कविता सुनकर आभास हुआ कि भारत चीन की जनता के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान इस मैत्री वर्ष में चरम पर है। सेहत सम्बन्धी दिमाग़ चुस्तदुरूस्त रखने हेतु दिया गए टिप्स उपयोगी थे। चुटकुलों मे तीसरा जोक लाजवाब लगा। धन्यवाद।

    हमें हमेशा की तरह केसिंगा उड़ीसा से सुरेश अग्रवाल और देवाशीष गोप ने भी खत भेजे हैं। वहीं झारखंड से एस.बी.शर्मा लिखते हैं कि 24 जून को प्रसारित टी-टाइम बेहतरीन लगा। इसमें फुटबाल के साथ-साथ कई जानकारी हासिल हुई। साथ ही चीन के दौरे पर गई भारतीय मेहमान वंदना सिह और पूनम शर्मा से की गई बातचीत बहुत अच्छी लगी। सही कहा कि लोकगीत की अंतरात्मा से संगीत को परिभाषित किया जा सकता है। वहीं पूनम ने भी चीनी भाषा में बखूबी गाना पेश किया। वहीं फुटबाल वर्ल्ड कप में चीन सामान की खूब बिक्री हो रही है। साथ ही ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित कवि के दारनाथ जी के बारे में जानकारी भी पसंद आई।

    लगता है कि हमारा प्रोग्राम सुनते-सुनते श्रोता भी चुटकुले और शायरी करने लगे हैं। पश्चिम बंगाल से विधान चंद्र सान्याल ने दो चुटकुले भेजे हैं। जिन्हें हम शामिल कर रहे हैं।

    पहला है....

    एक बार संता और बंता होटेल में चाय पी रहे होते है। चाय पीते पीते बंता के दिमाग में एक सवाल आता है तो वह संता से पूछता है, "यार संता एक बात बता कि सरकार ने वोटिंग करने के लिए 18 साल के होने का कानून बनाया तो फिर शादी करने की उम्र 21 साल क्यॉ?"

    संताः यार दर असल बात यह है कि सरकार को भी पता है कि देश संभालना आसान है लेकिन बीबी संभालना नहीं।

    दूसरा जोक है....

    एक पार्क में बैठे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से पूछाः क्या तुम्हें शादी का मतलब पता है?

    प्रेमिका बोलीः हां, पता है। एस (S) मतलब शांतिभंग। एच (H) मतलब हिम्मतखत्म। ए (A) मतलब आजादी समाप्त। डी (D) मतलब दिमाग खराब। आई (I) का मतलब इम्तिहान शुरु।

    अनिलः दोस्तो, लीजिए अब पेश है बातचीत का तीसरा हिस्सा।

    ......

    दोस्तो, हम वक्त हो गया है, हंसी के फव्वारों का। जी हां, हंसना ही जिंदगी है। हमारा प्रोग्राम सुनने वाले श्रोताओं से कहना चाहूंगा कि आप चाहें तो कितना भी हंस सकते हैं। दो हम हाजिर हैं आज के हंसगुल्लों के साथ।

    पहला हंसगुल्ला कुछ इस तरह है।

    दुनिया के दो सबसे मुश्किल काम-

    पहला, अपनी बात किसी और के दिमाग में फिट करना।

    दूसरा, किसी और का पैसा अपनी जेब में शिफ्ट करना।

    जो पहले में कामयाब हो जाए, उसे "टीचर" कहते हैं।

    जो दूसरे में कामयाब हो जाए, उसे "बिज़नसमैन" कहते हैं।

    और जो दोनों में कामयाब हो जाए, उसे "बीवी" कहते हैं!

    दूसरा जोक है...खिलौने छिपा दो

    बच्चा (ममी से): ममी, आज मेरा दोस्त घर आ रहा है। जल्दी से मेरे सारे खिलौने छिपा दो।

    ममी: क्यों, तेरा दोस्त चोरी करता है क्या?

    बच्चा: नहीं, वह अपने खिलौने पहचान लेगा।

    अब बारी है तीसरे और अंतिम हंसगुल्ले की।

    सपने में अमेरिका

    अध्यापक - चिंटू तुम कल स्कूल क्यों नहीं आए?

    चिंटू - सर, कल मैं सपने में अमरीका चला गया था।

    अध्यापक - ठीक है! पिन्टू तुम क्यों नहीं आए?

    पिन्टू – सर, मैं चिंटू को एयरपोर्ट छोडने गया था।

    दोस्तो, अगर आपके पास भी कुछ जोक्स या शायरी तो हमें भेज सकते हैं...

    अब सवाल-जवाब की बारी है। दोस्तो हमने पिछले सप्ताह दो सवाल पूछे थे, पहला सवाल था- हाल में भारत के किस साहित्यकार को ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सही जवाब है केदारनाथ सिंह, जो कि हिंदी के जाने माने कवि हैं।

    दूसरा सवाल था- ब्राजील में चल रहे फुटबाल विश्व कप में किस देश के बने उत्पाद आजकल चर्चा में हैं। सही जवाब है चीन।

    इन दोनों सवालों का सही जवाब हमें लिखकर भेजा है, पश्चिम बंगाल से बिधान चंद्र सान्याल, झारखंड से एस. बी. शर्मा, पश्चिम बंगाल से देबाशीष गोप, रवि शंकर बसु, सऊदी अरब से सादिक आजमी, भागलपुर बिहार से हेमंत कुमार और उड़ीसा से सुरेश अग्रवाल आदि ने।

    आप सभी को बधाई .... आगे भी हमारे सवाल सुनते रहिए। ...

    अनिलः अब आज के सवालों की बारी है, पहला सवाल है- फुटबाल विश्व कप में किस देश के खिलाड़ी पर दांत काटने के आरोप में प्रतिबंध लगाया गया है। उनका क्या नाम है।

    दूसरा सवाल है- किस देश के नागरिक को बैंक से पैसा निकालने के लिए हज़ारों मील की यात्रा करनी पड़ी।

    अगर आपको इनका जवाब पता है तो जल्दी हमें ई-मेल कीजिए या खत लिखिए। हमारा ईमेल है... hindi@cri.com.cn, हमारी वेबसाइट का पता है... hindi.cri.cn ... अपने जवाब के साथ टी-टाइम लिखना न भूलें।

    अनिलः टी-टाइम में आज के लिए इतना ही, अगले हफ्ते फिर मिलेंगे, चाय के वक्त...... तब तक आप चाय पीते रहिए और सीआरआई के साथ जुड़े रहिए। नमस्ते, बाय-बाय, शब्बाखैर, चाइच्यान.....

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040