Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2014-06-15
    2014-06-17 14:57:01 cri

    हैलो.. दोस्तों नमस्कार...नीहाओ...। स्वागत है आपका इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर।

    आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की......इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं हंसने गुदगुदाने की डबल डोज,जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड गानों का भी।

    दोस्तों, आज कार्यक्रम को होस्ट करने में मेरा साथ दे रही है मीनू जी...।

    मीनू- हैलो दोस्तों,आप सभी को मीनू का प्यार भरा नमस्कार.....।

    अखिल- दोस्तों, अब हम पढ़ते हैं आपके लेटर्स और कमेंट्स। हमें पहला पत्र भेजा हैं सउदी अरब से भाई सादिक आजमी जी ने। भाई सादिक जी ने लिखा है.... नमस्कार, आज दिनांक ८ जून का साप्ताहिक और अपना सबसे फ़ेवरेट कार्यक्रम सण्डे की मस्ती सुना जिसे हमेशा की तरह पेश किया हरदिल अज़ीज़ अखिल जी और लिली जी ने। सबसे पहले इस कार्यक्रम की बढ़ती लोकप्रीयता पर एक बार और आपको बधाई देना चाहूंगा। यह कार्यक्रम हमारी ज़रूरत बन चुका है। मज़ाक़ मज़ाक मे अखिल जी हमें वह सीख दे जाते हैं जो जीवन में अत्यन्त आवश्यक हैं। यही कारण है कि हम अपना सारा काम धाम छोड़ कर समय पर रेडियो के समक्ष बैठ जाते हैं और इस कार्यक्रम से लाभ प्राप्त करते हैं।

    सादिक जी ने हमें कुछ लाइने भी लिखकर भेजी है...

    हर दुख हर ग़म से रहो पाक

    होती रहे खुशियों की बरसात

    कायम रहे यूं ही हमारा साथ

    देते रहो हमें दर्स की सौगात

    कार्यक्रम सुनकर सब कहें

    वाह क्या बात....वाह क्या बात

    मीनू- आगे सादिक जी लिखते हैं.... आजकी पहली रिपोर्ट ने एक बार फिर दांतो तले ऊँगली दबाने पर मजबूर कर दिया जब अखिल जी ने बताया की शोधकर्ताओं ने एक ऐसा साफ्टवेयर तैयार किया है जो किसी मनुष्य को भीड़ मे भी पहचान कर ढूँढ निकालेगा। आइडी चेकर नामक साफ्टवेयर के जनक स्पैनिश रिसर्च नेशनल काउन्सल के गुन्जैलो जीडी वाकई बधाई के पात्र हैं। जानवरो पर सफल परिक्षण के बाद अगर यह पूर्ण रूप से मनुष्यों पर कारगर साबित हुआ तो एक नई क्रान्ति का युग होगा। सबसे बड़ा लाभ होगा आतंकवादी गतिविधियों पर लगाम कसने में।

    अखिल- आगे सादिक जी लिखते हैं.....चीन के छांगशा मे रहने वाले महाशय ई यांग काई के अविष्कार ने भी हैरान कर दिया। एक अद्धभुत गाड़ी जिसे स्मार्ट गाड़ी कहना गलत न होगा शूटकेस पर खुद सवार हो जाना और कहीं भी चले जाना विशेषकर यात्रा के दिनों मे, अत्यंत लाभकारी खोज है। यह जिस प्रकार आधुनिक जीवन मे स्मार्ट दौर का प्रचलन बढ़ रहा है स्मार्ट टीवी, स्मार्ट फोन, स्मार्ट बेड, स्मार्ट किचन, स्मार्ट रेस्तराँ, स्मार्ट सड़कें यहाँ तक कि स्मार्ट शहर भी तैयार किया जा रहा है उसमें यह गाड़ी भी अपना स्थान पक्का करेगी ऐसी आशा करता हूं। इण्डियन सोशल मीडिया पर छायी प्रोफेसर संदीप देसाई के हौसले और लगन को हम भी सलाम करते हैं जो रेल में सफ़र करके चंदा इकट्ठा करते हैं। चंदा इकट्ठा इस मक़सद से करते हैं ताकि देश के भविष्य यानी बच्चों को शिक्षा दिलवाने हेतु विशेष तौर पर ग़रीब बच्चों के लिये स्कूल खोल सकें।

    मीनू- आगे सादिक जी लिखते हैं..... अखिल जी के पावर कट के फाएदे ने तो हँसा हँसा कर पेट मे दर्द ही कर दिया। अगर किसी बिजली अधिकारी ने यह कार्यक्रम सुना होगा तो समझो 4 घंटे और अधिक पावर कट हो जाएगी। बीरबल की चतुराई भरी कहानी भी लाजवाब लगी पर जीवन में संघर्ष के प्रति क्षिक्षाप्रद बातें तो वह तितली की कहानी थी जो दिल को छू गई। ये सौ प्रतिशत सत्य है कि बिना संघर्ष के जीवन मे प्राप्त चीज़ों का महत्व हम समझ ही नही पाते और संघर्ष ही सफलता की राह आसान भी करता है। हंसगुल्लों की बारिश मे भीगना भी बहुत अच्छा लगा। चाबी से कान खुजलाता आदमी या फेसबुक वाला जोक या लड़की पसंद आने पर शादी वाला जोक सबने हँसने पर मजबूर कर दिया आजकी प्रस्तुति तो सुपर डुपर हिट रही। बधाई स्वीकार करें ।

    अखिल- आपका बहुत-बहुत धन्यवाद भाई सादिक जी। जितनी खुशी आपको हमारा यह कार्यक्रम सुनने और हमें पत्र भेजने में होती हैं, उससे कई अधिक हमें आपके पत्रों को पढ़कर होती हैं। हम यही कामना करते हैं कि आप हमेशा स्वस्थ रहें और हर संडे, संडे की मस्ती सुनते रहे। दोस्तों, हमें अगला पत्र मिला हैं झारखंड से एस.बी. शर्मा जी का। एस.बी. शर्मा जी लिखते हैं.... सन्डे के मस्ती कार्यक्रम का आज का अंक काफी नवीनतम जानकारियों से परिपूर्ण लगा। स्पेन में भीड़ से किसी खास व्यक्ति को चुन निकालने का सॉफ्टवेयर वाकई लाजवाब है। यदि यह सॉफ्टवेयर पूरी तरह से सफल होता है तो समाज में क्रांतिकारी परिवर्तन आ जाएगा। पुलिस तंत्र के लिए यह सॉफ्टवेयर खासे महत्व का होगा। चोर उच्चके भगोड़े अपराधियो की पहचान भीड़ में करना और उसे पकड़ना बहुत आसान हो जाएगा। चीन में एक व्यक्ति द्वारा विकसित किया गया स्कूटर भी बढ़िया खोजों में एक है। प्रोफ़ेसर सन्दीप देसाई द्वारा ग़रीब बच्चों के लिये मुम्बई की लोकल ट्रेनों में लोगों से आर्थिक मदद मांगने की कहानी भारतीय मिडिया में अक्सर सुनने को मिलता है। संदीप देसाई समाज के लिए एक दर्पण और मिसाल है जहां एक ओर लोग अपने लिए सम्पति अर्जित करने के लिए येन केन प्रकारेण सभी बैध अबैध काम करते है वही संदीप जी जैसे लोग दूसरे लोगो के लिए भीख मांग कर एक आदर्श स्थापित करते है ऐसे कर्मठ पुरुष को हम सलाम करते है। आज के सुन्दर प्रस्तुति के लिए सीआरआई की पुरी टीम को बहुत बहुत धन्यवाद।

    मीनू- अपनी प्रतिक्रिया हम तक पहुंचाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद एस.बी.शर्मा जी। दोस्तों, अगला पत्र आया हैं केसिंगा, ओडिशा से भाई सुरेश अग्रवाल जी का। भाई सुरेश जी लिखते हैं...साप्ताहिक "सण्डे की मस्ती" ने मनोरंजन के साथ-साथ आज भी हमारा काफी ज्ञानवर्धन किया। स्पेन में विकसित ऐसा सॉफ्टवेयर, जो कि भीड़ में किसी भी वांछित व्यक्ति को ढूंढ निकालने में सक्षम होगा, काफी उम्दा लगा और निश्चित तौर पर इससे आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों पर लगाम कसने में मदद मिलेगी। चीन में एक व्यक्ति द्वारा विकसित एक ऐसा स्कूटर कि जिसमें जीपीएस और अलार्म जैसी सुविधाएँ भी मौज़ूद हैं, सचमुच गज़ब की ईज़ाद लगी। भारतीय सोशल मीडिया में छायी उस ख़बर का आप द्वारा ज़िक्र किया जाना अच्छा लगा कि -कैसे प्रोफ़ेसर सन्दीप देसाई ग़रीब बच्चों की भलाई के लिये मुम्बई की लोकल ट्रेनों में लोगों से आर्थिक सहयोग माँगते और लोग इसे भीख मांगना कहते हैं। मैं उनके इस ज़ज़्बे को सलाम करता हूँ। इस समय पूरे भारत में जब कि लोग बिजली कटौती से हलकान हैं, आप उस पर भी चुटकी लेने से बाज़ नहीं आये और आपने गिना डाले पावरकट के अनगिनत फ़ायदे। बहरहाल, बात चुभने वाली नहीं, राहत प्रदान करने वाली थी। अक़बर-बीरबल के किस्सों में-अंधों की संख्या अधिक है, वाला किस्सा बीरबल की बुध्दिमत्ता और हाज़िरज़वाबी का प्रतीक है। पेड़ पर लटकते तितली के छत्ते की कहानी जीवन में संघर्ष के महत्व को प्रतिपादित करती है। हंसगुल्लों में संता-बंता के चुटकुलों के अलावा फेसबुक का क़माल तथा लिलीजी द्वारा लड़के वालों द्वारा लड़की देखने जाने वाला जोक बहुत उम्दा लगा।

    अखिल- अपने कमेंट्स देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद भाई सुरेश अग्रवाल जी। दोस्तों, अभी हम सुनते हैं एक बढिया सा गाना, उसके बाद बताएंगे कुछ मजेदार और चटपटी बातें।

    (गाना-1)

    1 2 3 4
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040