


"कानची तिब्बती संगीत मशहूर विश्वविद्यालयों में प्रवेश"नामक गतिविधि में तिब्बती कलाकारों की प्रस्तुतियों को व्यापक शिक्षकों और विद्यार्थियों का स्वागत मिला। रंगबिरंगे तिब्बती वस्त्र, विशेष रीति रिवाज़, संगीत, नृत्य, तिब्बती ओपेरा और लोक वाद्ययंत्र, इन सब से दर्शकों ने खांगपा तिब्बती बहुल क्षेत्र की विशेष संस्कृति का ज्ञान हासिल किया। छिंगह्वा विश्वविद्यालय के विद्यार्थी श्यू ने कहा:"तिब्बती कलाकार नाचते हुए गाते हैं और गाते हुए नाचते हैं। इस प्रकार का कलात्मक तरीका दूसरी प्रस्तुतियों से अलग है, जो हमने पहले स्कूल में देखा था। मुझे खासा सुन्दर लगता है। उनकी प्रस्तुतियों को देखकर मुझे आश्चर्य हुआ। प्रस्तुतियों के दौरान वीडियो भी दिखाए, जिससे मैंने देखा कि कानची के प्राकृतिक दृश्य भी बहुत सुन्दर हैं। मैं वहां जाना चाहता हूँ। कुल मिलाकर कहा जाए, तो उनकी प्रस्तुतियां शानदार रही।"









