Web  hindi.cri.cn
    टी टाइम 140610 (अनिल और वेइतुंग)
    2014-06-11 15:18:07 cri

    अनिलः टी-टाइम के नए अंक के साथ हम फिर आ गए हैं, आपका मनोरंजन करने। जी हां ..चाय की आवाज .........आपके साथ चटपटी बातें करेंगे और चाय की चुस्कियों के साथ लेंगे गानों का मजा, 35 मिनट के इस प्रोग्राम में। इसके साथ ही प्रोग्राम में श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं भी होंगी शामिल। हां भूलिएगा नहीं, पूछे जाएंगे सवाल भी, तो जल्दी से हो जाइए तैयार।...........................................

    अनिलः अनिलः दोस्तो वैसे एक सप्ताह में सात दिन होते हैं, लेकिन हमें आपके लिए प्रोग्राम पेश करने का बड़ा इंतजार रहता है। तो क्या कर रहे हैं आप लोग, रेडियो सेट ऑन किया कि नहीं, अगर नहीं तो जल्दी कीजिए। क्योंकि टी-टाइम प्रोग्राम हो चुका है शुरू।

    दोस्तो, जल्द ही फुटबाल फीवर छाने वाला है। दुनिया भर के फुटबाल प्रेमी इसका बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस वीकेंड से ब्राजील में विश्व कप की शुरुआत हो जाएगी। फुटबाल प्रेमियों के लिए शायद इससे बड़ा फुटबाल फेस्टिवल कोई और हो। आज के टी-टाइम प्रोग्राम में सबसे पहले हम फुटबाल वर्ल्ड कप से जुड़ी जानकारी और समाचारों पर नजर डालेंगे।

    यहां बता दें कि वर्ष 2014 ब्राजील विश्व कप बीसवां विश्व कप है। इसका उद्घाटन 12 जून को होगा और फाइनल मैच 13 जुलाई को खेला जाएगा। पूरे विश्व कप में कुल 64 मैच खेले जाएंगे और मैच ब्राजील के 12 शहरों में आयोजित होंगे ।यह दूसरी बार है कि ब्राजील विश्व कप का आयोजन करेगा । इससे पहले 1950 में ब्राजील ने विश्व कप आयोजित किया था ।वर्ष 1978 अर्जेंटीना विश्व कप के बाद यह पांचवीं बार दक्षिण अमेरिका में विश्व कप का आयोजन होगा । कुल 31 टीमें इस विश्व कप में हिस्सा ले रही हैं।ड्रा के जरिये इन टीमों को 8 ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप ए में ब्राजील ,क्रोएशिया ,मैक्सिको और कैमरून हैं। ग्रुप बी में स्पेन, हॉलैंड ,चिली और आस्ट्रेलिया हैं। ग्रुप सी में कोलंबिया , ग्रीस ,कोटे डिवोर और जापान शामिल हैं। ग्रुप डी में उरूग्वे ,कोस्टारिका ,इंग्लैंड और इटली । ई ग्रुप में स्विजरलैंड, इक्वाडोर,फ्रांस और होनडुरास। ग्रुप एफ में अर्जेंटीना ,बोस्निया हेसेगोविना ,ईरान और नाइजीरिया हैं। वहीं जी ग्रुप में जर्मनी, पुर्तगाल ,घाना और अमेरिका हैं। जबकि ग्रुप एच में बेल्जियम ,अल्जीरिया ,रूस और दक्षिण कोरिया शामिल हैं। डी ग्रुप डेड ग्रुप माना जा रहा है। इस ग्रुप में तीन पूर्व विश्व चैंपियन हैं यानी इंग्लैंड ,इटली और उरुग्वे ।पिछले विश्व कप में उरुग्वे चौथे स्थान पर रहा ।ब्राजील और फ्रांस का ड्रा अच्छा है । उन्हें ग्रुप मैच में गंभीर चुनौती नहीं मिलेगी ।सी ग्रुप सबसे कमजोर ग्रुप माना जाता है ।इस ग्रुप में एशिया की ओर से जापान उतरेगा । उसके अगले दौर में पहुंचने की संभावना है।

    इस विश्व कप का उद्घाटन मैच मेजबान ब्राजील और क्रोएशिया के बीच होगा। ताजा फीफा रैंकिंग में ब्राजील तीसरे स्थान पर है और क्रोएशिया 18वें स्थान पर ।ब्राजील अवश्य इस विश्व कप पर खिताब जीतने वाला सबसे मजबूत दावेदार है ।पर क्रोएशिया आसानी से हार नहीं मानेगा। क्रोएशिया के मशहूर कोच ब्लाजोविच ने वर्ष 1998 में क्रोएशियाई टीम को तीसरा नंबर दिलाया था। अब वे क्रोएशियाई राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच नहीं है ,पर वे राष्ट्रीय टीम पर कड़ी नजर रखे हैं। हाल ही में उन्होंने चीनी शिन ह्वा न्यूज एजेंसी के साथ हुई एक बातचीत में बताया कि ब्राजील के साथ होने वाले पहले मैच में क्रोएशियाई टीम के कमाल करने की संभावना है ।उन्होंने कहा कि वे मुख्य कोच कोवाक और उनके नेतृत्व वाले प्रतिभावान खिलाडियों पर पक्का विश्वास रखते हैं। हालांकि तमाम लोगों को लगता है कि क्रोएशिया ब्राजील से जरूर हारेगा। लेकिन फुटबाल के मैदान पर हर चीज संभव है ।चाहे दोनों टीमों में बड़ा फर्क है ,फिर भी कमजोर टीम के जीतने की संभावना है ।यही फुटबाल का सबसे बड़ा आकर्षण है ।उन्होंने कहा कि मेजबान के नाते ब्राजीली टीम को पहले मैच में बडे दबाव का सामना करना पडेगा ।यह उनके लिए बडी चुनौती होगी। आशा है कि क्रोएशियाई टीम इसका लाभ उठाएगी ।ब्लाजोविच ने कहा कि अगर क्रोएशियाई टीम ग्रुप से निकल कर दूसरे दौर पहुंच सकेगी, तो आगे कुछ भी हो सकता है ।मैच की भविष्यवाणी करना बहुत मुश्किल बात होगी। यह सट्टेबाजी की तरह है।

    वर्ष 2010 दक्षिण अफ्रीका विश्व कप में जर्मनी का एक जादुई आक्टोपस दुनियाभर में मशहूर हुआ था। उसे किंग आक्टोपस का नाम मिला था। किंग आक्टोपस ने जर्मन टीम के सभी सात मैचों के परिणाम की भविष्यवाणी सही की थी।।इस बार चीनी पांडा भी भविष्यवाणी में उतरेगा ।चीनी पांडा संरक्षण अनुसंधान केंद्र ने हाल ही में विश्व कप पर पांडा की भविष्यवाणी गतिविधि घोषित की ।इस गतिविधि में अनुसंधान केंद्र तीन बांस खॉचे तैयार करेगा ।खांचे में पांडा के विभिन्न पसंदीदा खाता रखा जाएगा ।ये तीन खांचे मेजबान टीम की जीत ,हार और बराबरी का प्रतिनिधित्व करेंगें ।पांडा खाने चुनकर परिणाम की भविष्वाणी करेगा ।नाकआउट दौर में दो पांडा पर दो प्रतिभागी टीमों के राष्ट्रीय झंडे फहराये जाएंगे ।पांडा पेड़ में चढ़कर जीतने वाली टीम का चुनाव करेगा ।इसके अलावा पांडा प्रतिभागी टीमों की जर्सी पहनकर दौड प्रतियोगिता से मैच के परिणाम की भविष्यवाणी भी करेंगें।

    दोस्तो, अब अब हम ब्राजील विश्व कप से जुडी कुछ रिपोर्ट पर नजर डालते हैं।

    ----------

    ब्राजील सरकार ने हाल ही में घोषणा की कि अब तक कुल 20 अंतर्राष्ट्रीय सरकारी प्रधानों और राष्ट्राध्यक्षों ने 12 जून को साओ पाउलो में आय़ोजित होने वाले विश्वकप के उद्धाटन समारोह में भाग लेने की पुष्टि की है।

    ब्राजील सरकार द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि संयुक्तराष्ट्र महासचिव बान की मून, रूसी राष्ट्रपति ब्लादीमिर पुतिन, जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल, अमेरिकी उप-राष्ट्रपति जो बिडेन, हॉलैंड का शाही जोड़ा, बेल्जियम का शाही जोड़ा, चिली के राष्ट्रपति बाचेलेथ, बोलीवियाई राष्ट्रपति मोरालेस समेत 20 अंतर्राष्ट्रीय सरकारी प्रधान और राष्ट्राध्यक्ष विश्वकप के उद्धाटन समारोह में हिस्सा लेंगे।

    विज्ञप्ति में यह भी कहा गया कि ब्राजील सरकार और जनता विश्वकप देखने के लिये और अधिक अंतर्राष्ट्रीय सरकारी प्रधानों और राष्ट्राध्यक्षों का स्वागत करती हैं।

    -----------------------------------

    वहीं अंतरराष्ट्रीय फुटबाल संघ फीफा के अध्यक्ष जोसेफ ब्लाटर ने 5 जून को विश्वास जताया कि ब्राज़ील में होने वाले विश्वकप का आयोजन अच्छी तरह से होगा।

    ब्लाटर ने कहा कि ब्राजील में होने वाला विश्वकप खुशियां मनाने का समय होगा। वे इस विश्वकप के मैचों को लेकर काफी आशावान हैं। उन्होंने कहा कि विश्वकप के दौरान ब्राजील में बेहतर माहौल होगा।

    उन्होंने ब्राजील की जनता से विश्वकप का समर्थन करने की अपील की है। उनका वायदा है कि ये फीफा का सबसे अच्छा विश्वकप होगा, लेकिन इसके लिये ब्राज़ील की जनता के सहयोग की आवश्यकता है।

    ब्राजील के खेल मंत्री अल्दो रेबेलो ने विश्वास दिलाया कि उद्घाटन समारोह के दौरान अगर प्रदर्शन और हड़ताल होती है तो सरकार के पास इसका भी उपाय है। उन्होंने कहा कि हमारे पास सभी योजनाएं तैयार हैं। ब्राजील एक अच्छा विश्व कप आयोजित करेगा।

    उधर पांच जून को विश्व कप उद्घाटन समारोह के आयोजन शहर साओ पाउलो में मैट्रो की हडताल हुई। इससे साओ पाउलो के बड़े इलाकों में यातायात ठप रहा। विश्लेषकों ने कहा कि विश्वकप नज़दीक आने से पैसों के खर्च का विरोध हो रहा है

    अंतरराष्ट्रीय फुटबाल संघ ने पिछले हफ्ते बताया कि इस विश्व कप की 29लाख 61हजार से 9सौ से अधिक टिकटें बिक चुकी हैं ।आम लोगों के लिए बिकने वाली टिकटों में से 60 प्रतिशत ब्राजीली फुटबाल प्रेमियों के हाथ में चली गयीं ,जो सबसे अधिक है ।उसके बाद अमेरिका ,अर्जेंटीना और जर्मनी के फुटबाल प्रेमी हैं ।फीफा के महासचिव वाल्क टिकटों की बिक्री से काफी संतुष्ट हैं ।उन्होंने बताया कि हमने पहले कभी भी इतनी ज्यादा टिकटें नहीं बेची थीं ।यह हमारे लिए बहुत अहम है ।उद्घाटन मैच और फाइनल मैच की टिकटों के आवेदन पत्रों की संख्या कुल टिकटों की संख्या से 10 गुणा अधिक है ।इससे जाहिर है कि विश्व फुटबाल प्रेमी इस विश्व कप में कितनी रूचि रखते हैं।

    दोस्तो, फुटबाल पर विस्तृत जानकारी के बाद वक्त हो गया है। दूसरी खबरों पर चर्चा करने का।

    गंभीर त्वचा कैंसर पर दो अंतरराष्ट्रीय परीक्षणों के नतीजों को बेहद उत्साहजनक पाया गया है.विकसित मेलानोमा के लिए हुए दोनों परीक्षणों का उद्देश्य शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को इस योग्य बनाना था कि वो ट्यूमर की पहचान और निवारण कर सके। शिकागो में अमरीकन सोसाइटी ऑफ़ क्लीनिकल ऑन्कोलॉजी की कांफ्रेंस में परीक्षण के परिणामों को जारी किया गया।परीक्षण में इस्तेमाल की गई दवाएं, पेम्ब्रोलाइज़ुमैब और निवोलूमैब जैविक प्रक्रिया के उस रास्ते को बंद कर देती हैं जिसका इस्तेमाल कर के कैंसर प्रतिरोधी तंत्र को गुमराह करता है.अन्य अंगों तक फैल चुके त्वचा कैंसर, विकसित मेलानोमा, का उपचार काफ़ी मुश्किल होता है.कुछ साल पहले तक ऐसे मरीज़ औसतन छह महीने ही जीवित रह पाते थे.पेम्ब्रोलाइज़ुमैब के असर को जानने के लिए 411 मरीजों पर हुए परीक्षण से पता चला है कि 69 प्रतिशत मरीज कम से कम एक वर्ष तक जीवित रहे.एमके-3475 के नाम से भी जानी जाने वाली यह दवा दूसरे तरह के ऐसे कैंसर मरीज़ों पर भी आजमाई जा रही है, जिनमें प्रतिरक्षा प्रणाली की ओर से होने वाले प्रतिरोध को रोकने के लिए समान प्रक्रिया है.रॉयल फ्री लंदन नेशनल हैल्थ सर्विस फाउंडेशन ट्रस्ट के ऑन्कोलॉजिस्ट सलाहकार डॉक्टर डेविड शाओ दोनों प्रकार के कैंसर- मेलानोमा और फेफड़े के कैंसर पर परीक्षण कर रहे हैं.

    उन्होंने बताया, ''ऐसा लगता है कि पेम्ब्रोलाइज़ुमैब में कैंसर के इलाज में एक क्रांतिकारी बदलाव लाने की पूरी संभावना मौजूद है.''

    उनके मरीज़ों में से एक 64 वर्षीय वावरिक स्टील पिछले अक्टूबर से हर तीसरे हफ़्ते पेम्ब्रोलाइज़ुमैब की ख़ुराक लेते रहे .....

    .... लेकिन डॉक्टर सावधानी बरतने की सलाह देते हैं. जो नतीजे प्रकाशित हुए हैं वे इस रोग के प्राथमिक चरण के हैं.

    ब्रिटेन के कई अस्पतालों में अभी तीसरे चरण के कैंसर के रोगियों पर परीक्षण चल रहा है.

    एक वर्ष बाद जब इनकी रिपोर्ट आएगी तभी चिकित्सक इस बात का पता लगा सकते हैं कि इससे जीवन रहने की संभावना में कितना सुधार संभव होगा.

    सभी दवाओं की तरह ही इन दवाओं के भी दुष्प्रभाव हैं. वावरिक स्टील कहते हैं कि उन्होंने रात में पसीना महसूस किया है और दो बार वो थोड़ी-थोड़ी देर के लिए बेहोश हुए.

    लेकिन वो कहते हैं कि कैंसर के सामने ये दुष्प्रभाव मामूली हैं और डॉक्टर इन लक्षणों का इलाज कर रहे हैं.

    ......दोस्तो, अब प्रोग्राम में टायम हो चुका है, लिस्नर्स के कमेंट शामिल करने का।

    प्रोग्राम में सबसे पहले प्रतिक्रिया भेजी है, हमेशा की तरह सऊदी अरब से सादिक आजमी ने।

    लिखते हैं कि टी टाइम का नया अंक सुना, सबसे पहले मैं आपका आभार व्यक्त करना चाहता हूं कि आपने हमारे अनुरोध को स्वीकार किया और साक्षात्कार को इस कार्यक्रम से हटाते हुए पुराने रूप को कायम रखा। अब हम पहले की भांति कार्यक्रम का आनंद उठा पाएंगे।

    आजकी पहली रिपोर्ट ने गूगल की नई योजना से रूबरू करवाया। इसमें बताया गया कि पूर्णरूप से स्वचालित कार के निर्माण मे गूगल ने भी पाँव पसार दिये हैं और लगातार हो रहे आविष्कारों के बारे में जानकर बहुत अच्छा लगता है।

    पहले ही इंसानों की जगह लेते रोबोट ने विश्व में तहलका मचाया था अब स्वचालित कार आधुनिक जीवन की कड़ी बनने जा रही है। पर अभी भी मन मे कई तरह के सवाल हैं जिसका जवाब मिलना अभी बाकी है। जानकारी देने हेतु अनिल जी का धन्यवाद। दूसरी रिपोर्ट ने दिल मायूस किया जब आपने बताया कि मशहूर कवियेत्री, लेखक और सामाजिक कार्यकर्ता माया एंजलो अब इस दुनिया मे नही रहीं। पर साहित्य जगत में उनके योगदान को दुनिया कभी नहीं भुलाएगी। मैं भी आपके माध्यम से उनको श्रद्धान्जलि पेश करता हूं।

    सोशल नेटवर्किंग और इसके ख़तरे से सावधान रहने हेतु आपकी बातें काफी उपयोगी लगीं कम्प्यूटर और मोबाइल फोन की गर्मी के दुष्प्रभावों से बचने की सलाह भी लाजवाब लगी। साथ में हंसगुल्लों का क्या कहना ही क्या। कुल मिलाकर यह अंक भी लाजवाब रहा।

    इसके साथ ही आजमी ने एक जोक भी भेजा है, जिसे हम शेयर कर रहे हैं।

    संता-बंता एक कार में बम लगा रहे थे।

    संताः अगर बम लगाते समय यह ब्लास्ट कर गया तो?

    बंताः अरे तो क्या हुआ मेरा पास एक और बम है।

    ......हंसने की आवाज.........

    प्रोग्राम में दूसरा कमेंट भेजने वाले हैं, बहरहाल, ताज़ा अन्तर्राष्ट्रीय समाचारों के बाद पेश साप्ताहिक "टी टाइम" आज कम अवधि का होने तथा उसमें श्रोता का केवल एक कॉमेंट उठाना ठीक नहीं लगा। मेरी राय में यदि आप फ़िल्मी गाने कम कर श्रोताओं से मिली प्रतिक्रियाओं को पूरा स्थान देते तो उचित होता। वैसे गूगल द्वारा विकसित की जाने वाली स्वचालित कार की ख़ूबियों के साथ उसके नकारात्मक पहलुओं का ज़िक्र किया जाना अच्छा लगा। अमरीकी साहित्यकार और बहुमुखी प्रतिभा की धनी मारया एंजेलो का अवसान न केवल अमरीका अपितु समूचे विश्व के लिये अपूरणीय क्षति है, क्योंकि ऐसा व्यक्तित्व सभी की साझा धरोहर होती है। कार्यक्रम में नये मोबाइल ऐप्स,सोशल नेटवर्क्स के कॅरियर्स पर पड़ने वाले सम्भावित कुप्रभाव तथा अधिक तापमान में कम्प्यूटर और लैपटॉप को रखने पर उन्हें होने वाले नुकसान पर दी गई जानकारी काफी उपादेय लगी। मसालेदार भोजन से उम्र बढ़ने सम्बन्धी शोध पर शायद अभी और शोध की ज़रुरत है। आज के तीनों चुटकुले सामान्य से कुछ उपर थे।

    वहीं पश्चिम बंगाल से देवाशीष गोप और बिधान चंद्र सान्याल ने भी ई-मेल भेजकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। लिखते हैं कि टी-टाइम प्रोग्राम में दिन-ब- दिन निखार आ रहा है। कार्यक्रम में दी जाने वाली जानकारी हो या चुटकुले, हमें बड़ी बेसब्री से प्रोग्राम का इंतजार रहता है। पिछले प्रोग्राम में भी आपने बहुत कुछ बताया, गूगल कंपनी के ऑटोमेटिक कार खुद तैयार करने का फैसला हो या फिर मोबाइल एप्लीकेशन, कंप्यूटर को गर्म होने से बचाने के लिए कूलिंग फ़ैन का इस्तेमाल। जानकर बहुत अच्छा लगा। आगे भी इस तरह की जानकारी हम तक पहुंचाते रहिएगा। धन्यवाद।

    श्रोताओं की प्रतिक्रिया के बाद प्रोग्राम को आगे बढ़ाते हैं।

    जोक्स की बारी है, दोस्तो प्रोग्राम में हंसगुल्ले यानी जोक शामिल नहीं किए तो बात ही क्या। हमें पता है कि आप हंसगुल्लों का वेट कर रहे होंगे। चलिए तो इंतजार खत्म कर देते हैं।

    आज का पहला जोक है....

    एक बार संता और बंता समुद्र किनारे सैर कर रहे थे कि तभी अचानक बंता के दिमाग में एक सवाल आया और उसने संता से पूछा- यार संता एक बात बता..

    संता- हां बोल।

    बंता-जब हर आदमी को शादी करने के नुकसान पता होते हैं, तब भी वह शादी क्यों करता है?

    संता- अरे वह इसलिए कि मरने के बाद अगर उसकी आत्मा स्वर्ग जाए तो वह अच्छा महसूस करे और अगर नर्क जाए तो उसे घर जैसा महसूस हो।

    अब दूसरा हंसगुल्ला.....आलसी संता और बंता

    बाहर जाकर तो देख, बारिश हो रही है क्या?

    संता- हां, बारिश हो रही है।

    बंता- बिना बाहर देखे तुझे कैसे पता?

    संता-अभी-अभी कांता बाई भीगी हुई अंदर आई थीं। मतलब बारिश हो रही है।

    फिर बंता बोला- अच्छा, जरा बत्ती तो बुझा दे यार। रोशनी में नींद नहीं आती।

    संता- आंखें बंद कर ले, अपने आप अंधेरा हो जाएगा।

    बंता फिर गुस्से से बोला-कम से कम दरवाजा तो बंद कर दे!

    संता- अब दो काम मैंने कर दिए, एक-आध तू खुद भी कर ले।

    अब अंतिम जोक.....किराए में छूट

    दोस्तो, अक्सर यात्रा करने के दौरान परिजन अपने बच्चों का टिकट नहीं लेते, उनकी उम्र कम है का बहाना कर देते हैं। यह जोक भी कुछ इसी पर है।

    रेल के डिब्बे में चिंटू की मां ने चिंटू से कहा - चुपचाप बैठे रहो | शरारत की , तो मारूंगी |

    चिंटू - तुमने मुझे मारा , तो मैं टिकट चेकर को अपनी उम्र बता दूंगा....

    हंसने की आवाज...

    ....

    दोस्तो, अगर आपके पास भी कुछ जोक्स या शायरी तो हमें भेज सकते हैं..........

    अब सवाल-जवाब की बारी है। दोस्तो हमने पिछले सप्ताह दो सवाल पूछे थे, पहला सवाल था- किस कंपनी ने ऑटोमैटिक यानी स्वचालित कार निर्मित करने का फैसला किया है। सही जवाब है गूगल....

    दूसरा सवाल था- हाल में साहित्य जगत की किस जानी-मानी हस्ती का निधन हुआ- वे किस देश के रहने वाले थे। सही जवाब है अमेरिका और उनका नाम माया एंजेलो था।

    इन दोनों सवालों का सही जवाब हमें लिखकर भेजा है, सऊदी अरब से सादिक आजमी, उड़ीसा से सुरेश अग्रवाल, पश्चिम बंगाल से बिधान चंद्र सान्याल, देबाशीष गोप, जमशेदपुर झारखंड से एस.बी.शर्मा, भागलपुर बिहार से, डॉ.हेमंत कुमार ने।

    .

    आप सभी को बधाई---- तालियों की आवाज.....आगे भी हमारे सवाल सुनते रहिए। .....

    ....म्यूजिक.....छोटा सा..

    अनिलःअब आज के सवालों की बारी है, पहला सवाल है- इस बार का विश्व कप किस देश में आयोजित होने वाला है और इसमें कितनी टीमें भाग लेंगी।

    दूसरा सवाल है- त्वचा यानी स्किन कैंसर के बारे में किस देश के वैज्ञानिकों ने दो सफल परीक्षण किए हैं।

    अगर आपको इनका जवाब पता है तो जल्दी हमें ई-मेल कीजिए या खत लिखिए।.....हमारा ईमेल है.. hindi@cri.com.cn, हमारी वेबसाइट का पता है...hindi.cri.cn.

    ...... अपने जवाब के साथ, टी-टाइम लिखना न भूलें। ........म्यूजिक........

    अनिलः टी-टाइम में आज के लिए इतना ही ...अगले हफ्ते फिर मिलेंगे.....चाय के वक्त......तब तक आप चाय पीते रहिए और सीआरआई के साथ जुड़े रहिए। नमस्ते, बाय-बाय, शब्बा खैर,चाइ च्यान.....

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040