Web  hindi.cri.cn
    आप की पसंद 140607
    2014-06-09 16:07:19 cri

    नमस्कार श्रोता मित्रों मैं पंकज श्रीवास्तव आपकी पसंद कार्यक्रम में आप सभी का स्वागत करता हूं। हर सप्ताह की तरह हम आज भी आपको देंगे कुछ रोचक,ज्ञानवर्धक और आश्चर्यजनक जानकारियां और साथ में सुनवाएँगे आपकी पसंद के कुछ फिल्मी गाने।

    अंजली:श्रोताओं हम आपसे हर सप्ताह मिलते हैं आपको ढेर सारी दिलचस्प जानकारियां देते हैं साथ ही आपको सुनवाते हैं आपकी पसंद के फिल्मी गीत। आज हम जिस फिल्म का गाना आपको सुनवाने जा रहे हैं उसे हमने लिया है फिल्म .... आए दिन बहार के से इसे गाया है आशा भोंसले ने संगीत दिया है लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने गीतकार हैं आनंद बख्शी और गीत के बोल हैं ----

    सांग नंबर 1. खत लिख दे ....

    पंकज:मित्रों समय के साथ साथ हमारे ऊर्जा के प्रचुर भंडार खत्म होते जा रहे हैं इसलिये वैज्ञानिक उन संसाधनों की खोज में जुटे हुए हैं जो गैर पारम्परिक तो हैं ही साथ ही वो कभी खत्म नहीं होने वाले उदाहरण के लिये सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, जल ऊर्जा, बायो गैस ये वो ऊर्जा है जिसपर हमारा भविष्य टिका हुआ है। अगर हम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले 40 से पचास वर्ष में ही विश्वभर का सारा तेल खत्म हो जाएगा और यही हाल होगा दुनियाभर के कोयला भंडारों का। आपको मालूम ही है कि आज विश्व में भारी मात्रा में जो हमें बिजली मिलती है वो कोयले और तेल से चलने वाले टरबाईनों पर निर्भर करती है। इसके बाद नंबर आता है जल ऊर्जा का, बड़ी बड़ी नदियों पर बडे़ बड़े बांध बनाकर उनसे बिजली बनाई जाती है साथ ही किसानों को और शहरों में रहने वाले लोगों के लिये पीने के पानी की व्यवस्था की जाती है। वैज्ञानिक सौर ऊर्जा से उड़ने वाले विमान पर काम तो बहुत पहले से कर रहे हैं लेकिन इसी सप्ताह स्विट्ज़रलैंड में सौर ऊर्जा से चलने वाले विमान ने अपनी पहली उड़ान भरी। विमान ने स्विट्ज़रलैंड के पेयर्न हवाई अड्डे से उड़ान भरी और दो घंटे की यात्रा के बाद वापस लौटा. इस विमान को सोलर इंपल्स 2 वीइकल कहा जा रहा है। सोलर इंपल्स 2 ने भारतीय समयानुसार नौ बजकर पांच मिनट पर उड़ान भरी। दो घंटे की इस उड़ान के बाद वैज्ञानिक योजना बना रहे हैं कि अगले वर्ष यानी वर्ष 2015 में ये विमान पूरे विश्व का चक्कर लगाएगा।

    पिछले साल पूरे अमरीका का चक्कर लगाने वाले सौर ऊर्जा से संचालित विमान का यह बड़ा और उन्नत संस्करण है। इस विमान का नियंत्रण बर्ट्रेंड पिकार्ड और आंद्रे बोर्शबर्ग ने किया था।

    इस पहली उड़ान के लिए कॉकपिट में पायलट मार्कस शेरडेल बैठे हुए थे।

    चालक विमान को छह हजार फ़ुट की ऊंचाई तक ले गए और इसकी दक्षता को परखने के लिए कई तरह की कलाबाज़ियां भी लगाईं।

    शेरडेल ने कुछ शुरुआती झटकों की बात बताई, लेकिन पूरा अभियान काफ़ी सकारात्मक रहा।

    अंजली:इसका मतलब ये हुआ कि जब इस तरह के प्रयोग सफल होंगे तो भविष्य में सौर ऊर्जा से चलने वाले विमानों को विकसित किया जाएगा। हालांकि शुरुआती चरण में परीक्षण चल रहे हैं लेकिन आने वाले वर्षों में विमान में लगने वाले सौर पैनलों को विकसित किया जा सकता है साथ ही इसमें लगने वाली बैटरी को भी और हल्का और अधिक ऊर्जा इकट्ठा करने वाला बनाया जा सकता है। भविष्य में जो विमान हवा में उड़ेंगे वो तेल रहित होंगे जिससे हवाई यात्रा के सस्ती होने के साथ साथ वायु प्रदूषण भी कम होने के संकेत मिल रहे हैं। चलिये इस अच्छी खबर के साथ ही मैं अपने श्रोता का पत्र उठाता हूं ये पत्र हमें लिख भेजा है शिवाजी चौक, कटनी, मध्यप्रदेश से अनिल ताम्रकार, अमर ताम्रकार, संतोष शर्मा, रज्जन रजक, राजू ताम्रकार, दिलीप वर्मा, रविकांत नामदेव, पवन यादव, सत्तू सोनी, अरुण कनौजिया, संजय सोनी, लालू, सोना, मोना, हनी, यश, सौम्या और इनके मम्मी-पापा आप सभी ने सुनना चाहा है बंदिश फिल्म का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार और आशा भोंसले ने संगीत दिया है लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने और गीत के बोल हैं ----

    सांग नंबर 2. रंग भरे मौसम से ....

    पंकज: बर्टेंड पिकार्ड ने बताया, ''सोलर इंपल्स 2 की टीम के सभी सदस्यों के लिए यह एक यादगार दिन था।''

    उड़ान से पहले लंबे समय तक विमान का ज़मीनी परिक्षण किया गया था और पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद ही उड़ान को हरी झंडी दी गई थी।

    कार्बन फाइबर से बने इस विमान का विशाल पंख 72 मीटर का है जो एक बोइंग 747 विमान की तुलना में काफ़ी बड़ा है, लेकिन फिर भी इस विमान का वज़न केवल 2.3 टन ही है.

    पंखों के सबसे ऊपरी भाग पर 17,000 सौर बैटरियाँ लगी हुई हैं जो चार बिजली के मोटरों को 140 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से चलाती हैं।

    दिन के वक़्त सौर बैटरियों की मदद से लिथियम बैटरियों को चार्ज किया जाएगा, जिसका इस्तेमाल रात के वक्त विमान चलाने में किया जा सकता है।

    अंजली: इसका मतलब तो ये हुआ कि अभी इस विमान पर बहुत सारा काम किया जाना बाकी है, लेकिन ये इसका सकारात्मक पहलू है कि इस विमान ने पूरी तरह से सौर ऊर्जा पर आधारित होकर अपनी पहली सफल उड़ान जरूर भरी है। अभी इसमें यात्रियों के बैठने के लिये जगह बनाना, इस विमान की गति को व्यावसायिक स्तर तक बढ़ाना और साथ ही ऐसी व्यवस्था करना जिससे इस विमान को किसी भी मौसम में उड़ाया जा सके साथ ही इसे रात के समय भी विश्व के एक कोने से दूसरे कोने तक ले जाया जा सके, जब इस विमान में से सभी खूबियां आ जाएंगी तो उस समय हम वायु विचरण के एक नए युग में प्रवेश करेंगे। जहां पर वायु प्रदूषण भी नहीं होगा साथ में हवाई सरफ का लोग आनंद भी उठाएंगे। अब मैं उठाता हूं कार्यक्रम का अगला पत्र जिसे हमें लिख भेजा है मेहर रेडियो श्रोता संघ सगोरिया, जिला मंदसौर, मध्यप्रदेश से श्याम मेहर, निकिता मेहर, आयुष, संगीता, ललिता, दुर्गाबाई और पूरा मेहर परिवार, आप सभी ने सुनना चाहा है चोरी चोरी फिल्म का गाना जिसे गाया है लता मंगेश्कर और मन्ना डे ने संगीत दिया है शंकर जयकिशन ने और गीतकार हैं हसरत जयपुरी, गीत के बोल हैं ----

    सांग नंबर 3. आजा सनम मधुर चांदनी में हम....

    पंकज: इस मधुर गाने के बाद हम एकबार फिर लौटते हैं अपनी चर्चा की तरफ़, मित्रों पहले सौर संचालित विमान ने कई तरह के रिकॉर्ड बनाए थे: 26 घंटे लंबी उड़ान, अंतरमहाद्वीपीय यात्रा का रिकॉर्ड वग़ैरह।

    स्वचालित सौर ऊर्जा संचालित ड्रोन हफ़्तों तक हवा में रह सकते हैं।

    ये रिकार्ड पिछले साल मई, जून और जुलाई में बर्ट्रेंड पिकार्ड और आंद्रे बोर्शबर्ग की अमरीका की अंतरमहाद्वीपीय यात्रा के दौरान बने थे।

    अंजली: किसी ज़माने में राईट्स बंधुओं ने बहुत परीश्रम के साथ अपने बनाए लकड़ी के विमान को धरती से कुछ मीटर की ऊंचाई तक उड़ाया था, हालांकि ये विमान थोड़ी दूर जाकर वापस धरती पर गिर गया था, लेकिन इस आविष्कार से एक दरवाज़ा खुला था जिसने मानव को परवाज़ दिया, और हमने अपना सबसे पुराना हवा में उड़ने वाला सपना पूरा किया। इसके बाद अब हम बिना किसी पारम्परिक ईंधन के हवा में उड़ेंगे। इसकी शुरुआत तो हो चुकी है लेकिन इससे भविष्य का रास्ता भी खुल गया है। इसके साथ ही मैं उठा रहा हूं अगला पत्र जिसे हमें लिख भेजा है शनिवार पेठ, बीड, महाराष्ट्र से पोपट कुलथे, हनुमंत कुलथे, समर्थ कुलथे, पी बी कुलथे, नारेगांव औरंगाबाद से दिपक और श्याम आडाणे, आपने सुनना चाहा है दो रास्ते फिल्म का गाना जिसे गाया है लता मंगेशकर ने, संगीतकार हैं लक्ष्मीकांत प्यारेलाल गीत के बोल हैं ---

    सांग नंबर 4. बिंदिया चमकेगी .....

    पंकज: लेकिन वैश्विक उड़ान को पूरा करने की कठिनाई और जटिलता ने उस प्रयास को छोटा कर दिया क्योंकि वैश्विक उड़ान के दौरान अटलांटिक और प्रशांत महासागरों को पार करना होगा. उन्नत संस्करण को इस यात्रा को पूरा करने में पांच दिन और रात लग सकते हैं।

    इस विमान के कॉकपिट में केवल एक विमान चालक ही आ सकता है. इसके अंदर आराम करने के लिए भी एक सीट है।

    पकंज: जानलेवा बीमारी कैंसर से बचने के लिये लोग तरह तरह के उपाय करते हैं लेकिन क्या कभी आपने ऐसा सुना है कि कैंसर से बचने के लिये लोग हिना यानी मेहंदी से अपने सिर पर टैटू बनवाते हैं। इसे मेहंदी का ताज भी कहते हैं। हालांकि मेहंदी का इस्तेमाल हाथ पैरों पर डिज़ाइन बनवाने के लिये किया जाता है। लेकिन एक ऐसा ग्रुप है जो महिलाओं के सिर पर मेंहदी से टैटू बनाने का काम करता है। इस ग्रुप ने दशकों पुरानी इस परंपरा और कला को नए उद्देश्य के लिए इस्तेमाल किया है।

    इस ग्रुप का नाम हिना हिल्स है। यह कनाडा बेस्ड हिना आर्टिस्टों की कम्यूनिटी है। आर्टिस्टों का यह ग्रुप उन महिलाओं के सिर पर हिना टैटू बनाते हैं, जो किमोथेरेपी और कैंसर की वजह से अपने बालों को गंवा चुकी हैं। ये हिना आर्टिस्ट महिलाओं के सिर पर ताज का डिजाइन बनाते हैं। ताज या मुकुट की आकृति के इन डिजाइनों को शुभ माना जाता है।

    ये महिलाएं अपने सिर पर बनने वाले इस मेंहदी के मुकुट को धार्मिक प्रतिक और आशा की किरण मानती हैं। इनका मानना है कि ये ताज उनके दुखों को कम करेगा और उन्हें मानसिक शांति देगा।

    अंजली: हालांकि वैज्ञानिक अभी तक इस तरह की बातों को तवज्जो नहीं देते, लेकिन ये एक ऐसा उपाय है जो मन को शांति ज़रूर देता है। और मन की शांति दुनिया में सबसे बड़ी नियामत है। इस समय मेरे हाथ में हमारे पुराने श्रोता का पत्र है ये पत्र हमारे पास आया है बाबू रेडियो श्रोता संघ आबगिला, गया, बिहार से जिसे हमें लिख भेजा है मोहम्मद जावेद खान, ज़रीना खानम, मोहम्मद जामिल खान, रज़िया खानम, शाहिना परवीन, खाकशान जाबीन, बाबू टिंकू, जे के खान, बाबू, लड्डू, तौफीक उमर खान, के पी रोड, गया से मोहम्मद जमाल खान मिस्त्री, शाबिना खातून, तूफानी साहेब, मोकिमान खातून, मोहम्मद सैफुल खान और ज़रीना खातून, आप सभी ने सुनना चाहा है धुंध फिल्म का गाना जिसे गाया है महेन्द्र कपूर ने, संगीत दिया है रवि ने गीत के बोल हैं ----

    सांग नंबर 5. संसार की हर शह ...

    पंकज: मित्रों अब हम आपको ले चलते हैं यूरोप में आयरलैंड की सैर पर

    आयरलैंड के पश्चिमी तट पर, काउंटी डोनेगल साउथ से काउंटी कॉर्क तक फैला "वाइल्ड अटलांटिक वे", अपने सुंदर रास्तों के अलावा और भी कई चीजों के लिए मशहूर है। 1491 मील के इस रास्ते के हर मोड़ पर यहां के इतिहास, प्रचलित कहानियों के दृश्य झलकते है।

    हाल ही में आयरलैंड घूम कर आए यात्री ट्रेविस प्राइस ने अपने अनुभव बताते करते हुए कहा, "मेरे लिए इस रास्ते की सबसे खूबसूरत यादों में से एक मायो तटरेखा की है। जिसमें आंधियों के दृश्य, जमीन पर की जाने वाली कला, 5000 साल पुराने खंडहर और मंत्रमुग्ध कर देने वाले द्वीप शामिल है। ये वास्तव में ऐसी जगह है जो सीधे दिल को छूती है, आनंद अपने चरम पर होता है और यहां की खारी हवा में प्राचीन आयरिशो की गंध आती है।" कैसे जाएं : 'वाइल्ड अटलांटिक वे' को उत्तर से दक्षिण में पांच भागों में विभाजित किया है। ये पांच भाग काउंटी डोनेगल, काउंटी स्लिगो से काउंटी मायो,काउंटी गालवे से काउंटी क्लारे, काउंटी क्लारे से काउंटी कैरी और काउंटी कैरी से काउंटीकॉर्क है। हर भाग में आपको तीन महत्वपूर्ण अनुभव मिलेंगे। जैसे - किसी विशेष मार्ग पर साइकल चलाना, समुद्री तट (बीच) पर घूमना या तट से दूर किसी द्वीप की यात्रा करना। अगर आप काउंटी डोनेगल ही घूमना चाहते है तो आपको बेलफास्ट इंटरनेशनल एयरपोर्ट या लिमेरिक के शेनोन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरना चाहिए।

    कब जाएं : आयरलैंड जाने का सबसे अच्छा समय मार्च से मई तक है जब यहां पर कई तरह के त्योहार मनाए जाते हैं जैसे कॉर्क सेंट पैट्रिक फेस्टिवल गालवे फूड फेस्टिवल और कोनेमारा मुसेल फेस्टिवल।

    कहां ठहरेः

    'वाइल्ड अटलांटिक वे' से 1.2 मील दूर काउंटी गालवे के अर्दबीयर पेनिनसुला में ठहरने की सुविधा है। समुद्र की ओर जाते शांत और खूबसूरत रास्तों के बीच कुछ फार्महाउस है। ये फार्महाउस 40 एकड़ में फैले छोटे-छोटे खेतों के बीच बने है। वसंत में यहां ठहरने वाले सैलानियों को फार्म में जन्मे घोड़ों के बच्चे आकर्षित करते हैं तो वहीं अप्रैल से जून में आने वाले पयर्टकों को मैदानों की कटाई और शाम को आग सेंकने का मजा उठाते हैं। यहां ठहरने के खर्चे में खास आयरिश ब्रेकफास्ट, घर में बनी ब्राउन ब्रेड और गरमा-गरम चाय शामिल है। इसके अलावा आपको यहां पर बुरैन एंड क्लिफ ऑफ मोहर जिओपार्क घूमने के दौरान न्यू क्वै के कैफे लिनाना में ठहरना चाहिए जहां पर दुकानों में आप फ्रेश आईसक्रीम का आनंद उठा सकते हैं जो ताज़े दूध और क्रीम से बनी होती है। गाल्वे बायपास के पास मैकडोनागस और हेड स्ट्रीट रेस्टोरेंट है जहां आप बोनलेस फिश और गरमागरम चिप्स का मजा ले सकते हैं।

    मित्रों अब बात आती है कि आप यहां से क्या खरीदें।

    यहां के स्थानीय बुनकर पारंपरिक करघे बनाते हैं। ये करघे यहां के डोनागे परिवार के स्टूडियो डोनागल से आप ले सकते है। किलकर में भी ऊनी कपड़ों की दुकानें हैं। पड़ोस में मौजूद कताई मिल डोनागल यार्न में सूत का काम होता है। यहां आप सूत से बनी चीजें जैसे जैकेट, टोपी, हैंडबैग, ऊनी स्कार्फ खरीद सकते है। स्थानीय बुनकरों ने कंबलो में अयारलैंड के मौसमी रंगों को दिखाया है। ये पांच रंग "डोनेगल डे" को दर्शाते है।

    अंजली: आजकल बड़ी संख्या में लोग दुनियाभर के देशों में घूमने के लिये जाने लगे हैं जिससे पर्यटन उद्योग को बहुत फायदा पहुंचा है, आयरलैंड समेत दुनिया के कई ऐसे खूबसूरत देश हैं जहां पर बड़ी तादाद में सैलानी छुट्टियों में घूमने जाते हैं। यूरोप की सैर करना वाकई एक नई संस्कृति से परिचित होने का संयोग मिलता है, वहां के रहन सहन को देखने का अवसर तो मिलता ही है साथ ही वहां के खान पान से भी हम रू ब रू होते हैं। अब मैं उठाने जा रहा हूं कार्यक्रम का अगला पत्र जिसे हमें लिख भेजा है हमारे पुराने श्रोता अखिल भारतीय रेडियो श्रोता संघ के पंडित मेवालाल परदेसी और इनके समस्त परिजनों ने आपने हमें पत्र लिखा है महात्वाना, माहोबा, उत्तर प्रदेश से आप सभी ने सुनना चाहा है मौसम फिल्म का गाना जिसे गाया है लता मंगेशकर और भूपेन्दर सिंह ने संगीत दिया है मदनमोहन ने गीतकार हैं गुलज़ार और गीत के बोल हैं ----

    सांग नंबर 6. दिल ढूंढता है .....

    पंकज: तो मित्रों इस गाने के साथ ही हमें आपकी पसंद कार्यक्रम समाप्त करने की आज्ञा दें, अगले सप्ताह हम आज के दिन और आज ही के समय पर फिर आपके सामने आएंगे कुछ रोचक, ज्ञानवर्धक और आश्चर्यजनक जानकारी के साथ और आपको सुनवाएंगे आपकी पसंद के कुछ मधुर फिल्मी गीत तबतक के लिये नमस्कार।

    अंजली: नमस्कार।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040