Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2014-06-02
    2014-06-04 16:07:44 cri

    हैलो.. दोस्तों नमस्कार...नीहाओ...। स्वागत है आपका इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर। 

    आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की......इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं हंसने गुदगुदाने की डबल डोज,जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड गानों का भी।

    दोस्तों, आज कार्यक्रम को होस्ट करने में मेरा साथ दे रही है मीनू जी...।

    मीनू- हैलो दोस्तों,आप सभी को लिली का प्यार भरा नमस्कार.....।

    अखिल- चलिए..दोस्तों, अब हम अपने कार्यक्रम की शुरूआत करते हैं आपके लेटर्स के साथ। हमें पहला पत्र मिला है केसिंगा ओडिशा से भाई सुरेश अग्रवाल जी का। सुरेश जी लिखते हैं....बहरहाल, देश-दुनिया की तमाम ख़बरों के बाद पेश साप्ताहिक "सण्डे की मस्ती" में हर बार की तरह अखिल और लिलीजी ने इस बार भी खूब गुल खिलाये। भले ही नये कलेवर में श्रोताओं को सीआरआई से चीन के बारे में कम और मनोरंजन का सामान अधिक मिल रहा है, कार्यक्रम अपने मक़सद में क़ामयाब कहा जायेगा। दक्षिण स्वीडन में एंड्र्यू नामक बस चालक द्वारा बस रोक कर सड़क पर रोती दस साल की बच्ची के आँसू पोछना दिल को छू गया। कन्या भ्रूण-हत्या की रोकथाम हेतु पुणे के डॉक्टर गणेश राख द्वारा प्रसव में कन्या होने पर फीस न लेना और बेटी जन्म की ख़ुशी में अपने अस्पताल में मिठाई बंटवाना, सचमुच उनकी समृध्द सोच का परिचायक है। भगवान गणेश की कृपा डॉ. गणेश राख पर बनी रहे ! भले ही सोशल मीडिया पर चाहे जितनी बार क्लिक क्यों न किया गया हो, दिल्ली के बीस वर्षीय प्रतीक वर्मा द्वारा अपने पिता के साथ किया गया -अपनी गर्ल-फ्रैण्ड के प्रेगनेन्ट होने का झूठा मज़ाक निन्दनीय है। हाँ, होटल के बन्द कमरे में नशे में धुत अपनी प्रेमिका के साथ प्रेमी द्वारा आपत्तिजनक कृत्य न करना अनुकरणीय उदाहरण कहा जा सकता है। कार्यक्रम में अपने शुध्द भारतीय होने की बातें सच्चाई से रूबरू कराती प्रतीत हुईं।

    आगे भाई सुरेश जी लहरी के किस्से पर प्रतिक्रिया देते हुए पंजाबी में लिखा हैं.....भई, "लहरी दे दादाजी दा पूरा होण दा किस्सा वी खूब रिहा …… पता नहीं तुसीं कित्थों एहोजी गल्लां चोण-चोण के लिआउन्दे हो ! मज़े दी गल ते एह वी लगी कि हुण अपणी लिलीजी नू वी पंजाबी समझ आउण लग पई !

    आगे सुरेश जी लिखते हैं... इन सभी बातों के अलावा कार्यक्रम में आज पेश जोक "मछली जल की रानी है.... "सेल्स गर्ल और लैला का साबुन …. "आदमी झूठ बोलने की वज़ह से मशहूर हो गया, भी काफी उम्दा लगे। और हाँ, सास-बहू के प्यार वाले चुटकुले की तो बात ही क्या।

    मीनू- अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सुरेश अग्रवाल जी। अगला पत्र आया है पश्चिम बंगाल से बिधान चंद्र सान्याल जी का। सान्याल जी लिखते हैं..... संडे की मस्ती कार्यक्रम में श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं सुनवाया जाना बहुत अच्छा लगता है। आज के कार्यक्रम में दक्षिण स्वीडन में एक बस चालक द्वारा बस रोक कर सड़क पर रोती दस साल की बच्ची के आँसु पोछना, पुने के डाँक्टर गनेश राख की कन्या भ्रुण हत्या को रोकने के लिए अनोखा प्रयास आदि जानकारी बहुत अच्छी लगी।

    मीनू- आपका बहुत-बहुत धन्यवाद बिधान चंद्र सान्याल जी का।

    अखिल- अगला पत्र मिला हैं सउदी अरब से भाई सादिक आजमी जी का। सादिक जी लिखते हैं....नमस्कार। आज दिनांक 25 मई का अपना सबसे फेवरेट और cri का सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम "सण्डे की मस्ती" सुनकर दिल एक बार फिर खुशी से झूम उठा। starting मे हमारे पत्रों और हमारी प्रतिकृयाओं पर आपका आभार व्यक्त करना हमारे उत्साह को उस ऊँचाई पर ले जाता है जहां कोई भी ना पहुंच पाये। सादिक जी आगे लिखते हैं.... हम अपनी प्रतिकृया तो देते हैं पर जब भाई सुरेश अग्रवाल जी की प्रतिक्रिया सुनते हैं तो मन्त्रमुग्ध हो जाते हैं। मैं उनके विचारों को मार्ग दर्शन के रूप मे देखता हूं वह वाकई पत्र व्यवहारिता मे निपुण हैं। उनको इस सफलता पर बधाई।

    सादिक जी हमारे कार्यक्रम की चर्चा करते हुए लिखते हैं.... आजकी पहली रिपोर्ट सुनने से आभास हुआ कि अगर हम किसी को पल भर खुशी दें और होटो पर मुस्कान लौटाएं तो यह संसार के सबसे बड़े पुण्य काम मे शुमार होगा। कुछ इसी प्रकार का नमूना पेश किया दक्षिण स्वीडन के एक बस ड्राइवर एन्ड्रिल ने। उन्होंने सड़क पर एक 10 साल की रोती बच्ची इमिला वेरेंडेड को देख वह इस कदर भावुक हुआ कि बस रोक कर उस लड़की का साहस बढ़ाया। यह छोटी सी घटना हमें कई उपदेश देती है और हमें वाकई जरूरत है इससे सीख लेने की। एक कदम और आगे बढ़ें तो दयालुता की एक और मिशाल देखने को मिली जब आपने बताया कि पुणे के एक निजी अस्पताल मे डाक्टर गणेश राख कन्या भ्रूण हत्या रोकने हेतु लड़की के पैदा होने पर मिठाई बँटवाते हैं और अस्पताल का ख़र्च भी माफ कर देते हैं और सारा इलाज का खर्च अस्पताल उठाता है। सच कहें अगर इसी विचार धारा के हर डाक्टर हो जाएं तो वह दिन दूर नहीं जब गर्भ मे बेटियों की हत्या पूर्ण रूप से बन्द हो जाएगी।

    मीनू- आगे सादिक जी ने पत्र में लिखा हैं....दिल्ली के प्रतीक वर्मा का अपने पिता जी के साथ मज़ाक़ भले ही लोगों के मनोरंजन का माध्यम हो पर एक बात ज़रूर ऊभर कर सामने आई है कि आज भी हमारी भारतीय सभ्यता ज़िन्दा है। फेसबुक पर संदेश देने हेतु होटल के कमरे मे लड़का लड़की की घटना की प्रशंसा करना गलत न होगा। आज के युग मे बढ़ते अपराध की घटनाओं पर लगाम लगाने हेतु यह वीडियो कुछ लोगों का मार्गदर्शक साबित हो ऐसी कामना करता हूं। मज़ाक़ के तौर पर अखिल जी ने हम भारतियों की पोल खोल दी पर मेरे विचार से अब इसमे सुधार देखा जा रहा है विशेषतौर पर युवा पीढ़ी इस आरोप से बरी है। हंसगुल्लों की बारिश मे लैला और झूट बोलने वाला जोक खूब मस्त लगे। कुल मिलाकर यह अंक भी भी सुपर हिट रहा। बधाई स्वीकार करें।

    अखिल- सादिक भाई.. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहूंगा कि आपने हमारे कार्यक्रम की चर्चा करते हुए विस्तृत रूप से अपनी राय और प्रतिक्रिया दी। धन्यवाद एक बार फिर।

    मीनू- अगला पत्र भेजा है पश्चिम बंगाल से देवाशीष गोप जी ने। देवाशीष गोप जी ने संडे की मस्ती कार्यक्रम की चर्चा करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी हैं।

    अखिल- और साथ ही उन्होंने 4 लाइने भी लिखी हैं। आइए.. सुनते हैं....

    जिंदगी की इस भाग-दौड़ में, हंसते रहना चाहिए,

    हर लोगों के साथ, मजेदार बाते करते रहना चाहिए,

    यह सब कुछ पोसिबल है यारों, टेंशन किस बात की,

    हमें हर संडे के दिन, संडे की मस्ती सुनते रहना चाहिए...।।। (तालियों की आवाज)

    मीनू- दोस्तों, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद हमें पत्र भेजने के लिए और हमारा कार्यक्रम संडे की मस्ती सुनने के लिए।

    अखिल- चलिए.. अभी सुनते हैं एक जबरदस्त गाना, उसके बाद शुरू हो जाएंगी हमारी रोचक और चटपटी बातें।

    (गाना-1)

    1 2 3 4
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040