Web  hindi.cri.cn
    मदर्स डे
    2014-05-26 09:11:41 cri

     


    अनिल:आपका पत्र मिला कार्यक्रम सुनने वाले सभी श्रोताओं को अनिल पांडे का नमस्कार।

    वनिता:सभी श्रोताओं को वनिता का भी प्यार भरा नमस्कार।

    अनिलः आज के प्रोग्राम में हम श्रोताओं के ई-मेल और पत्र पढ़ेंगे। इसके बाद एक श्रोता के साथ हुई बातचीत के मुख्य अंश पेश किए जाएंगे।

    दोस्तो, आज का पहला खत भेजने वाले हैं, झारखंड से एस बी शर्मा। वे लिखते हैं कि मदर्स डे पर बच्चोँ की भावनाएं चरम पर होती है। कोई मां के साथ अपने रिश्ते को खूबसूरत कविता के रूप मेँ बयान करता है तो किसी के लिए मां के प्रति प्यार के इजहार के लिए शब्दों की सीमा नाकाफी होती है । अपनी मां के परिश्रम और लगन की गाथा बताते हुए मैं भावुक हो उठता हूं। मेरी कुछ भावनाएं इस प्रकार : - * बागों मेँ फूल बहुत हैं , लेकिन गुलाब एक है । रिश्ते बहुत हैं , लेकिन मां सिर्फ एक है । *धरती की तरह मां भी अपने जीवन मेँ बच्चों का सुरक्षा कवच बनती है । मां की ममता को किसी परिभाषा मेँ बांधना सम्भव नही है । * दुनिया मेँ आने के बाद बच्चा सबसे पहले मां को ही पहचानता है और उनके निकलने वाला पहला शब्द मां ही होता हे । *मां है प्रीत , मां है मीत , नेह का सागर मां ही है , मां है प्रकाश , मां है आकाश , जीवन की भोर मां ही है । * मां की महिमा क्या गाऊं , मां की कहानी क्या सुनाऊं है , मां तू हे महान , तुने हमको जन्म दिया , मिले हर जन्म मेँ तेरी को, मां तुझे सलाम । अंत मेँ विश्व की सभी मांओं को मेरी सलाम । मां को सम्मान देने के लिए सिर्फ एकदिन काफी नही है , सब दिन होना चाहिए मदर्स डे । मदर्स डे की शुभकामनाएं ।

    वनिता:दोस्तो, आज का दूसरा खत भेजा है, पश्चिम बंगाल से देवाशीष गोप ने। लिखते हैं कि नी हॉउ। मुझे लगता है कि सीआरआई प्रोग्राम अच्छे होते हैं। चीन का तिब्बत सुनकर तिब्बत की सुन्दरता, संस्कृति संबंधित जानकारी मिलती हैं। टी टाइम में रोचक जानकारी और गाने अच्छे लगते हैं। आपका पत्र मिला प्रोग्राम में श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं अच्छी लगती है। आज का लाइफ स्टाइल में अच्छी जिन्दगी बिताने की जानकारी मिलती है। आपकी पसन्द में अनुरोध दिल खुश कर देते हैं। सन्डे की मस्ती में रोचक जानकारी मिलती है।

    अनिल:दोस्तो, आगला खत आया है केसिंगा ओड़िशा से, इसे भेजने वाले हैं, सुरेश अग्रवाल। लिखते हैं कि 24 अप्रैल को अन्तर्राष्ट्रीय समाचारों की शुरुआत आज 2014 भारत-चीन मित्रवत वर्ष के अवसर पर चीन के बारह शहरों में भारत की झलक नामक कार्यक्रम सम्बन्धी प्रदर्शन के खुशनुमा समाचार से की गई। इस परिप्रेक्ष्य में बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास से अखिल पाराशर की सीधी रिपोर्ट पेश किया जाना भी यह साबित करता है कि चीन में उक्त आयोजन को कितना महत्व दिया जा रहा है। आशा है कि चीन में आयोजित इस कार्यक्रम के बाद भारत में भी चीन की झलक दिखलायी जायेगी और चीन-भारत सम्बन्ध यूँ ही निरन्तर परवान चढ़ते रहेंगे। हम श्रोताओं के लिये इससे बड़ा सुखद समाचार भला और क्या हो सकता है।

    दिनांक 14 मई को साप्ताहिक "आपका पत्र मिला" के तहत विभिन्न कार्यक्रमों पर श्रोताओं की बेशक़ीमती राय और सुझाव सुनने को मिले। मैं सऊदी अरब के श्रोता भाई सादिक़ आज़मी की इस बात से पूरी तरह सहमत हूँ कि श्रोताओं की प्रतिक्रियाओं पर आप भी टिप्पणी किया करें। इससे सीआरआई का नज़रिया भी स्पष्ट हो पायेगा। पत्रोत्तर के बाद भारतीय आम चुनावों पर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ़ चाइनीज़ स्टडीज़ की निदेशक अलका आचार्य से की गई बातचीत बहुत ही सार्थक लगी। मुझे उनका यह कहना बिलकुल सही जान पड़ा कि भारत में चाहे सरकार किसी की बने, उसकी विदेशनीति में कोई विशेष परिवर्तन नहीं आयेगा। क्यों कि भारत हो या कि कोई अन्य देश, सभी के लिये राष्ट्रहित सर्वोपरि होते हैं। जहाँ तक चीन-भारत सम्बन्धों की बात है, नई सरकार उन्हें नई ऊँचाइयाँ प्रदान करने वाली ही होगी, क्यों कि वर्त्तमान में चीन हमारा सबसे महत्वपूर्ण पड़ौसी और व्यापारिक साझेदार है। चुनावों के दौरान राजनेताओं द्वारा एक-दूसरे पर की गई अनावश्यक छींटाकशी भी भारत में खुले लोकतंत्र का प्रमाण है। वास्तव में, इस बार मीडिया जिसे मोदी लहर कह रहा है, लहर नहीं कांगेस के घपले-घोटालों के प्रति लोगों की घृणा का प्रतिबिम्बित होना है। जहाँ तक केजरीवाल की बात है, उनकी बातों में सच्चाई और ईमानदारी है और आने वाले समय में लोग उन्हें पसन्द करेंगे। धन्यवाद।

    वनिता:दोस्तो, अगला खत भेजा है पश्चिम बंगाल से देवशंकर चक्रवर्त्ती ने। वे लिखते हैं कि पूरे विश्व भर में मां का सम्मान करने का मदर्स डे बहुत ही विशेष दिन है। यह दिन सबके लिए बहुत ही महत्व रखता है। यह वह दिन है जिस दिन हम अपने प्यार का इज़हार अपनी मां के प्रति दर्शाते हैं। जब एक रोटी के चार टुकड़े हो और खाने वाले पांच तब मुझे भूख नहीँ है ऐसा कहने वाली होती है "माँ"। माँ तुझे प्रणाम,माँ तुझे प्रणाम। माँ दिवस की शुभदिन पर पूरे विश्व भर सभी माँ को मेरा प्यार भरा प्रणाम!!!

    अनिल:उन्होंने आगे लिखा है सीआरआई हिन्दी सेवा की 55 वीं वर्षगांठ पर सीआरआई को पश्चिम बंगाल के कोने कोने में प्रसारित करने के लिए 13 अप्रैल,2014 को हमारे न्यू हराइजन रेडियो लिस्नर्स क्लब की ओर से हुगली ज़िला की हरिपाल में एक रक्तदान शिविर और निःशुलक स्वास्थ्य जांच की गई। हमारे इस रक्तदान शिविर में 80 लोगों ने सीआरआई हिन्दी विभाग के नाम पर रक्तदान किया। 150 लोगों के ब्लड ग्रुप का भी परीक्षण किया गया साथ ही इस शिविर में 52 व्यक्तियों का नेत्र परीक्षण किया गया। क्लब की ओर से सबसे पहले मैं और सदस्या बहन चुमकी दास ने "हिंदी-चीनी भाई भाई" स्लोगन देते हुए रक्त दान किया। क्लब के संपादक रविशंकर बसु ने अंतिम रक्तदाता के रूप में हिन्दी विभाग के नाम पर रक्त दान किया। साथ ही क्लब की सदस्या मनीषा चक्रवर्ती ने हिन्दी में गाना गाकर रक्तदान के प्रति लोगों को प्रोत्साहित किया। हमारे क्लब के सभी सदस्यों की ओर से आपका आभार प्रकट करना चाहूंगा क्योंकि आप लोग हजारों किलोमीटर दूर पेइचिंग से "सीआरआई-हिन्दी विभाग के नाम पर आयोजित हमारे इस रक्तदान शिविर" को तहे दिल से समर्थन किया।

    वनिता:दोस्तो, अगला खत आया है पश्चिम बंगाल से बिधान चंद्र सान्याल ने। वे लिखते हैं कि मैने यहे जानके बहुत खुशि हुयी कि चीन मेँ नये भारतीय राजदूत ने चीन भारत संबंधॉ के बिकास पर जोर दिया । हमे आशा है कि उनकि अगले प्रयास जरूर सफल होगी जिस से भारत चीन आर्थिक और ब्यापारिक सहयोग और आगे बढ़ाने मेँ मदत मिलेगी।

    उन्होंने आगे लिखा है कि भारत की झलक के सिलसिलेवार कार्यक्रमॉ के तहत पेईचिंग मेँ आयोजित भारतीय खाद्य महोत्सव के बारे मेँ विस्तृत जानकारी देने के लिए सी आर आई हिन्दी सेवा को बहुत बहुत धन्यवाद । शुद्ध भारतीय स्वादिष्ट भोजन के साथ भारतीय नृत्यदल के रंगारंग कार्यक्रम उपभोग करने को मौका मिला चीनी लोगो को।

    अनिल:दोस्तो, इसके बाद पेश है बिहार से हेमंत कुमार का खत। लिखते हैं कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। यहां कई पार्टियां चुनाव मैदान मेँ है। क्षेत्रीय दल भारतीय राजनीति को उथल-पुथल करने मेँ सक्षम है। इनका भारतीय राजनीति मेँ प्रमुख स्थान है। खास बात यह है कि केँद्र की सरकार बनवाने मेँ इनकी भूमिका भी अहम मानी जाती है और छोटे दलोँ की वजह से भ्रष्टाचार भी अधिक होता है। चाहे सरकार किसी की भी हो। इस बार के चुनाव प्रचार के दौरान लगभग हर गठबंधन ने व्यक्तिगत आक्रमण की सीमा पार कर दी है। चाहे राष्ट्रीय दल के नेता होँ या क्षेत्रीय दल के, सभी यह भूल गये कि उन्हेँ किन मुद्दोँ पर बहस करनी चाहिए कि उससे देश का कल्याण हो सके। हमारे यहां हजारोँ प्रत्याशी और करोड़ोँ मतदाता हैँ। लेकिन मुद्दा टुकड़ोँ मेँ बंटा है। भारत जैसे विशाल देश देश मेँ कई बड़ी समस्याएं हैँ। इनमेँ किसानोँ की समस्या, बेरोजगारी, स्वास्थ्य, सड़क आदि शामिल है। इन पर आखिर बहस क्योँ नहीँ होती?

    वनिता:दोस्तो,इसके बाद पेश है जमशेदपुर झारखण्ड से सागरिका का खत। लिखते हैं कि भारतीय खाद्य महोत्सव भारत की झलक के सिलसिलेवार कार्यक्रमों में से एक है। इस कार्यक्रम का चीन के पेचिंग में सफल आयोजन हुआ आने वाले दिनों में चीन के और चार शहरो में भी भारतीय खाद्य महोत्सव आयोजित होने वाला है भारतीय खाद्य महोत्सव आयोजित करने के किये चीन सरकार का धन्यवाद

    उन्होंने आगे लिखा है सी आर आई से पता चला की मुस्लिम पर्यटन वेबसाइट क्रिसेंट रेटिंग 7 ने 7 मई को वर्ष 2014 के विश्व के दस सर्वश्रेष्ठ मुस्लिम पर्यटन स्थलों के चुनाव का परिणाम घोषित किया। मलेशिया ने इस्लामी महासभा के सदस्यों के समूह के चुनाव में पहला स्थान प्राप्त किया। इसके लिए मई मलेसिया को बधाई देती हूँ और सी आर आई को धन्यवाद।

    अनिल:उन्होंने यह भी कहा कि 28 अप्रैल को चीनी विदेश मंत्रालय के एशिया और अफ़्रीका मामला विभाग के प्रधान छन श्याओ तुङ ने नई दिल्ली में भारतीय विदेश मंत्रालय के पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ़्रीका मामला विभाग के प्रधान के साथ चीन-भारत के बीच मध्यपूर्व मामले के दूसरे चरण का विचार-विमर्श आयोजित किया। सी आर आई के वेबसाईट पर खबर पढ़कर अच्छी जानकारी मिली।

    अनिल:दोस्तो, इसी के साथ आपका पत्र मिला प्रोग्राम यही संपन्न होता है। अगर आपके पास कोई सुझाव या टिप्पणी हो तो हमें जरूर भेजें, हमें आपके खतों का इंतजार रहेगा। इसी उम्मीद के साथ कि अगले हफ्ते इसी दिन इसी वक्त आपसे फिर मुलाकात होगी। तब तक के लिए अनिल पांडे और वनिता को आज्ञा दीजिए, नमस्कार।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040