Web  hindi.cri.cn
    कार्यक्रम के बारे में श्रोताओं की राय
    2014-04-14 10:28:02 cri

     


    अनिल:आपका पत्र मिला कार्यक्रम सुनने वाले सभी श्रोताओं को अनिल पांडे का नमस्कार।

    वनिता:सभी श्रोताओं को वनिता का भी प्यार भरा नमस्कार।

    अनिलः आज के प्रोग्राम में हम श्रोताओं के ई-मेल और पत्र पढ़ेंगे। इसके साथ ही हिन्दी सेवा की 55 वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर न्यू हराइजन रेडियो लिस्नर्स क्लब द्वारा तैयार आडियो सी.डी. "सभी के दिलों में सी.आर.आई.हिन्दी सेवा " का तीसरा भाग पेश किया जाएगा।

    दोस्तो, आज का पहला खत आया है दिल्ली की इंडो चाइना कल्चरल सोसायटी से। खत का विषय इस प्रकार है कि सीआरआई हिंदी सर्विस की 55 वीं वर्षगांठ पर श्रोता सभा का आयोजन फास्ट ट्रेक होटल न्यू फ्रेंड्स कालोनी दिल्ली में हुआ। जिसकी अध्यक्षता आकाशवाणी उर्दू सर्विस के प्रोग्राम इंचार्ज मोबीन खान ने की जबकि मुख्य अतिथि चाइना रेडियो इंटरनेशनल के भारत में ब्यूरो चीफ ही ज़िनगुवे(देव -हिंदी नाम) शरीक हुए। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि चीन भारत दो बड़े देश के साथ साथ दोनों देशों की मैत्री हज़ारों साल पुरानी है और हज़ारों वर्षों से चीन भारत की मैत्री के लिए दोनों देशों की जनता काम करती आई है। उन्होंने कहा कि इस साल पंचशील सिद्धांत के 60 वर्ष पूरे हो रहे हैं और इस साल भारत चीन मैत्री वर्ष भी मनाया जा रहा है साथ ही सी आर आई हिंदी सेवा की 55 वीं जयंती भी है ऐसे में इंडो चायना कल्चरल सोसायटी के आयोजन से भारत चीन मैत्री मजबूत होगी। कहा कि विश्व के लिए सी आर आई 65 भाषाओँ में कार्यक्रम प्रसारण करता है जिसका मक़सद संसार को चीन के बारे में जानकारी देना होता है।

    वनिता:आल इंडिया रेडियो उर्दू सर्विस के प्रोग्राम इंचार्ज मोबीन खान ने कहा कि आल इंडिया रेडियो और चाइना रेडियो दोनों एक समुद्र में दो नावों के समान हैं, उन्होंने कहा कि श्रोता रेडियो प्रसारण के दर्पण होते हैं श्रोताओं के बीच आकर मुझे बेहद ख़ुशी महसूस हो रही है। इंडो चाइना कल्चरल सोसायटी के महासचिव अमीर अहमद ने सी आर आई के प्रोग्रामों के बारे में जानकारी दी साथ ही सीआरआई हिंदी विभाग की निदेशक श्याओ यांग जी का बधाई सन्देश पढ़कर सुनाया। अमीर ने कहा कि इस सोसायटी का मक़सद चीन भारत मैत्री को प्रगाढ़ करना है।श्रोता सभा में बड़ी संख्या में श्रोता व नेटीजनों ने भाग लिया जिनमें ,आलोकेश गुप्ता ,राम कुमार नीरज,जख़लीक़ुज़ज़मा ,दीपक कुमार ,शकील रब्बानी ,वासिफ खान ,मोहम्मद शाहेब ,रमन,रिचा जोशी ,राधा रानी ,शरद गुप्ता आदि उपस्थित हुए।

    अनिलः दोस्तो, आज का दूसरा खत आया है केसिंगा ओड़िशा से हमारे श्रोता सुरेश अग्रवाल ने। लिखते हैं कि साप्ताहिक "सण्डे की मस्ती" के अन्तर्गत आज भी भरपूर मनोरंजन कराया गया.कार्यक्रम में पेश चुटकुले और लतीफ़े तो गज़ब के थे.सुरेन्द्र शर्मा की चार लाइनां आज कई दिनों बाद फिर से सुनने का मौक़ा मिला, तो मज़ा आ गया.नदी में डूबते आदमी की कविता और अलग-अलग स्वाद वाली ग़ज़लों की तो बात ही कुछ और थी.गूगल मैप के ज़रिये 23 साल बाद अपने माँ-बाप से मिले 28 वर्षीय लूकांग की कहानी दिल को छू गई.सचमुच ऐसे मिलन के समय भावनाओं का समुद्र उमड़ आया होगा। यह जान कर ख़ुशी हुई कि भारतीय रेल के खाना अब आबूधाबी के नामी रेस्तरां में पहुँच गया है.मैं इस भगीरथ प्रयास के लिए श्री क़ुरैशी का शुक्रिया अदा करता हूँ.श्रोताओं की प्रतिक्रियाओं को कार्यक्रम में आज भी समुचित स्थान देने हेतु हार्दिक साधुवाद।

    दिनांक 29 मार्च को पेश साप्ताहिक "आपकी फ़रमाइश आपकी पसन्द" के तहत फड़कते हुए छह पसन्दीदा फ़िल्मी नग़मों के साथ दी गई जानकारी काफी रुचिकर और ज्ञानवर्धक लगी.यहाँ मैं आपका ध्यान फ़रमाइशी कार्यक्रम के आख़िरी गाने "तेरे जैसा यार कहाँ…… के बजते समय प्लेयर में आयी गड़बड़ी की ओर आकृष्ट करना चाहूंगा, जिसकी गति कम होने के कारण गाने की आवाज़ धीमी और बेसुरी लगने लगी.ऐसा इन दिनों अक़सर देखने में आ रहा है और मैं इससे पहले भी इस तरह की गड़बड़ी की शिकायत कई बार कर चुका हूँ, परन्तु समस्या समाप्त नहीं हुई है.

    वनिता: अगला खत आया है बिलासपुर,छत्तीसगढ़ से। भेजने वाले श्रोता हैं चुन्नीलाल कैवर्त । लिखते हैं कि सी आर आई ,हिन्दी सेवा की 55 वीं वर्षगाँठ को पश्चिम बंगाल के हूगली जिले के श्री रविशंकर बसु भाई को एवं उनके क्लब "न्यू हराइजन रेडियो लिस्नर्स क्लब" ने जिस शालीनता के साथ मनाया ,तस्वीरों में उनको देखकर बड़ी खुशी हुई | सी आर आई ,हिन्दी सेवा की 55 वीं वर्षगाँठ पर सी आर आई के समस्त स्टाफ और "न्यू हराइजन रेडियो लिस्नर्स क्लब" के सदस्यों को बधाई !

    अनिलः वहीं मुहम्मद सादिक आज़मी ने एक खत भेजकर कहा कि नमस्कार। दिनांक ३० मार्च का कार्यक्रम सण्डे की मस्ती सुना जो आशा के अनुरूप और मनोरंजन से भरपूर था आरम्भ मे ही गर्मी की बधाई और वो भी शाएराना अंदाज़ मे जिसे सुनकर हम भी यही कहेंगे कि••••••

    आपको भी बधाई अखिल भाई

    क्या खूब आपने कविता सुनाई

    गर्मी से होती है क्या कठिनाई

    उससे बचने की राह सुझाई

    लिलि जी ने भी की अगुवाई

    रोताना अबुदहबी की सैर कराई

    भारतीय ब्यंजन की बात बताई

    जिसे चारों ओर मिल रही वाह वाई

    इस प्रस्तुति पर लिली और अखिल भाई

    आप दोनों को लख लख बधाई

    वनिता:दोस्तो, अगला खत आया दक्षिण दिनाजपुर पश्चिम बंगाल से, भेजने वाले हैं देबाशीष गोप। लिखते हैं कि नि हाऊ। श्रोताओं के सुझाव आपका पत्र मिला प्रोग्राम में सुनकर बहुत अच्छा लगता है। पिछले हफ्ते सी आर आई हिन्दी विभाग के लिए नियमित न्यू हराइजन रेडियो लिसर्नस क्लब के संपादक रविशंकर बसु जी का ओडियो सी डी सुनने में बहुत अच्छा लगा। इसमें कुछ जानकारियां भी शामिल थी। बहुत बहुत धन्यवाद।

    अनिलः दोस्तो, अगला खत आया है एसबीएस वर्ल्ड श्रोता क्लब से एस बी शर्मा ने। लिखते हैं कि ताज़ा लाइफ स्टाइल प्रोग्राम को अखिल जी और हैया जी बहुत ही रोचक और दिलचस्प बनते जा रहे हैं दिनों दिन यह कार्यक्रम उत्तम बनते जा रहा है। दिनचर्या की सभी जरूरी बातों का सटीक जिक्र एक ही स्थान पर हो जाता है यहां रोजमर्रा की सभी उपयोगी बातें एक ही जगह एक ही स्थान पर इसी प्रोग्राम में सुनने और जानने को मिल जाती हैं। जिसका नाम आज का लाइफ स्टाइल है आज मिलावट एक बहुत बड़ी समस्या है . आजकल हर चीज में मिलावट है मिलावट से बचना बड़ा ही मुश्किल काम है। पर कुछ आसान टिप्स कि जानकारियां होने से हम मिलावट को अच्छे से पहचान कर अच्छी गुणवता की चीजें चुन सकते हैं। प्रोग्राम केले खाने के फायदे बताए गए। जानकारी के लिए धन्यवाद।

    वनिता:दोस्तो आज का अंतिम खत आया है पश्चिम बंगाल से, भेजने वाली हैं मनीषा चक्रवर्ती । लिखती हैं कि सादर नमस्कार। सबसे पहले मैं आपके प्रति आभार प्रकट कर रही हूं, क्योंकि पिछले 15 मार्च हमारे क्लब में सीआरआई - हिंदी विभाग की 55 वीं जयंती मनाने के लिए हम लोग जो मिलन अनुष्ठान आयोजित किया उसका फोटो आपकी वेबसाईट पर अपलोड किए गए। साथ ही पिछले 26 मार्च "आपका पत्र मिला" प्रोग्राम में जब हमारा ऑडियो सीडी "सभी के दिलों में-सीआरआई हिंदी सेवा" के मुख्य अंश पेश किए। धन्यवाद।

    अनिलः लिखती हैं कि "चीन का भ्रमण" कार्यक्रम मेरी एक पसंदीदा प्रोग्राम है। पिछले 24 मार्च रूपा जी द्वारा प्रस्तुत प्रोग्राम सुना। इस प्रोग्राम में चीन के भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश के शिंग आन जिले में स्थित जंगल एवं घास मैदान से घिरे हुए अलशान शहर के वर्णन ने मुझे बहुत आकर्षित किया; इतना आकर्षित किया कि आज मैंने आपकी वेबसाईट भी विजिट की और इससे संबंधित सुंदर फोटो भी देखे। भूगोल की किताब में पढ़ा अल्शान का गर्म चश्मे की फ़ोटो वेबसाईट पर देखकर मेरा मन मुग्ध हो गया। अलशान थ्येनछी झील समुद्र का वर्णन मन को मोह लेता है।

    वनिता: दोस्तो, अब सुनिए न्यू हराइजन रेडियो लिस्नर्स क्लब द्वारा तैयार आडियो सी.डी. "सभी के दिलों में सी.आर.आई.हिन्दी सेवा " का तीसरा भाग।

    अनिल:दोस्तो, इसी के साथ आपका पत्र मिला प्रोग्राम यही संपन्न होता है। अगर आपके पास कोई सुझाव या टिप्पणी हो तो हमें जरूर भेजें, हमें आपके खतों का इंतजार रहेगा। इसी उम्मीद के साथ कि अगले हफ्ते इसी दिन इसी वक्त आपसे फिर मुलाकात होगी। तब तक के लिए अनिल पांडे और वनिता को आज्ञा दीजिए, नमस्कार।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040