Web  hindi.cri.cn
    टी टाइम 140408 (अनिल और ललिता)
    2014-04-08 14:37:17 cri

    अनिलः टी-टाइम के नए अंक के साथ हम फिर आ गए हैं, आपका मनोरंजन करने। जी हां. आपके साथ चटपटी बातें करेंगे और चाय की चुस्कियों के साथ लेंगे गानों का मजा, 35 मिनट के इस प्रोग्राम में। इसके साथ ही प्रोग्राम में श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं भी होंगी शामिल। हां भूलिएगा नहीं, पूछे जाएंगे सवाल भी, तो जल्दी से हो जाइए तैयार।

    -------तो हो जाइए तैयार............टी-टाइम के साथ मस्ती करने.....

    अनिलः भारत में इन दिनों चुनावी हलचल शुरू हो चुकी है, चुनावी समर में नेता वोटरों को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसके चलते नेताओं के बीच जुबानी जंग भी छिड़ी हुई है, बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार मोदी हो या फिर शरद पवार, सभी जोर-शोर से दावे कर रहे हैं। इस बीच यूपी से कांग्रेस के एक उम्मीदवार ने मोदी को मार डालने की धमकी के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। जबकि कुछ दूसरे नेता भी अपने विरोधियों के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणी करने से भी नहीं चूक रहे। वैसे ये लोकसभा चुनाव अब तक के सबसे महंगे चुनाव भी साबित होने रहे हैं। भारतीय चुनाव के इतिहास में सबसे धनी उम्मीदवार कांग्रेस के उम्मीदवार और आईटी क्षेत्र के अगुवा नंदन नीलकेणी हैं। जबकि उत्तर-पश्चिम मुंबई सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहीं बॉलीवुड की आइटम गर्ल राखी सावंत ने खुद को 'अनपढ़' घोषित किया है। मजेदार बात यह है कि खुद को अनपढ़ बताने वाली राखी सावंत के पास 14.69 करोड़ की चल और अचल संपत्ति है।

    राष्ट्रीय आम पार्टी की प्रत्याशी 36 वर्षीय राखी सावंत ने अपने नामांकन पत्र के शैक्षणिक योग्यताएं वाले कॉलम में खुद को 'अनपढ़' घोषित किया है। राखी ने ही हाल में राष्ट्रीय आम पार्टी का गठन किया है। मुंबई की उत्तर-पश्चिम सीट पर राखी सावंत कांग्रेस के गुरुदास कामत और शिवसेना के गजानन कीर्तिकर को टक्कर देंगी।

    देखते हैं कि आइटम डांस से दर्शकों का दिल जीतने वाली राखी आखिर चुनावी समर में क्या कमाल दिखा पाती हैं।

    ललिताः चुनावी चर्चा के बाद बाद एक ऐसे शराबी की करते हैं, जिसने पिछले दिनों महाराष्ट्र के पुणे में खूब हंगामा काटा। दरअसल यहां एक शराबी ने फायरब्रिगेड के नौ कर्मचारियों को पूरे एक घंटे छकाया। पुणे की मेहता सोसायटी का 25 वर्षीय राहुल लक्ष्मण एक दिन सुबह के वक्त नशे की हालत में घर के नजदीक बने कुंए में कूद गया था।

    पहले लोगों ने उसे निकालने की कोशिश की, लेकिन उसने बाहर आने से इनकार कर दिया। इसके बाद फायरब्रिगेड को सूचना दी गई।

    अनिलः दिलचस्प बात यह है कि शराबी को बाहर निकालने के लिए 9 दमकलकर्मी पूरे एक घंटे तक मशक्कत करते रहे। राहुल अपनी हरकतों से इन्हें छकाता रहा। हालांकि बाद में उसे कुएं से बाहर निकाल लिया गया और सैसून अस्पताल ले जाया गया।

    स्थानीय लोगों के मुताबिक, राहुल मंगलवार सुबह 11 बजे घर से निकला और 40 फीट गहरे कुंए में नशे की हालात में छलांग लगा दी थी। फायरबिग्रेड के कर्मचारियों ने लोहे का सरिया कुंए में डालकर उसकी मदद करनी चाही, तो वह कुंए की एक चट्टान पर खड़ा हो गया। बाद में फायरबिग्रेड के कुछ कर्मचारी कुएं में उतरे और रस्सी से बांधकर शराबी को बाहर निकाल लिया।

    ललिताः वैसे शराब पीना बुरा नहीं है, लेकिन शराब पीकर होश गंवा बैठना कतई भी उचित नहीं कहा जा सकता है। दोस्तो, इस घटना पर आप क्या कहना चाहेंगे, क्या आपके आसपास भी ऐसे शराबी रहते है्, जिनकी वजह से लोगों को बेवजह परेशानी होती है।

    दोस्तो, आप ये सांग सुनिए और हम लौटते बस कुछ पलों में......

    अनिलः वैलकम बैक, तो कैसा लगा ये सांग आपको.....दोस्तो, कहते हैं जहां चाह वहां राह, अगर आपके इरादे मजबूत हो तो आप कुछ भी कर सकते हैं, राह में आने वाली चुनौतियां भी धीरे-धीरे दूर हो जाती हैं। इसी पर एक शेर याद आया कहते हैं ना 'खुदी को कर बुलंद इतना कि खुदा बंदे से पूछे, बता तेरी रजा क्या है।' यह बात मुंबई की स्वप्ना वानी पर बिल्कुल फिट बैठती है। नेवी द्वारा आयोजित सागर तैराकी प्रतियोगिता में वह अपने शहर की सबसे अधिक उम्र की प्रतिभागी बन गई हैं। उम्र के जिस पड़ाव में लोग आराम तलब जिंदगी को पसंद करते हैं, वहीं स्वप्ना वानी ने अपने लिए एक नई मंजिल तय कर रखी है।

    भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित एक समुद्री तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन ठाणे के घोडबंदर में किया जाएगा। इसमें इसी शहर की प्रतिभागी के रूप में वानी भाग लेने वाली हैं। वानी ने बताया कि उन्हें तैराकी का चस्का उस समय लगा जब उनका बड़ा बेटा मयूर छठी कक्षा में पढ़ता था और वह तैराकी सीखने जाता था। उस वक्त वे 35 वर्ष की थीं। उन्हांने उसी वक्त तय कर लिया कि वह भी तैराकी सीखेंगी। इसके साथ ही उन्होंने अभ्यास शुरू कर दिया और उनकी कड़ी मेहनत रंग लाई।

    ललिताः देशभर में आयोजित सभी तैराकी प्रतियोगिताओं में उन्हें 74 मैडल मिले, जिनमें उन्हें स्वर्ण, चांदी और कांस्य के पदक से सम्मानित किया गया। इंदौर, पुणे, अहमदनगर, केरल और नासिक में उन्होंने अपनी जीत का लोहा मनवाया। इसके साथ ही उन्होंने दसवें राष्ट्रीय मास्टर्स एक्वेटिक चैंपियनशिप में 200 मीटर की तैराकी में अकेले ही तीन स्वर्ण पदक हासिल किए। इसमें उन्होंने 200 मीटर बटरफ्लाई और 200 मीटर फ्रीस्टाइल में तैराकी करके इस मुकाम को हासिल किया।

    अनिलः कभी घुटनों के रोग से पीडि़त इस महिला ने तैराकी करके इस बात का लोहा मनवा दिया कि कोई भी काम नामुमकिन नहीं है। अपनी दिनचर्या की बात करते हुए वानी कहती हैं कि सुबह चार बजे से मैं अपना सारा घरेलू काम-काज निपटाकर हीरानंदनी सोसायटी में तैराकी सीखने के लिए जाती थी। इस सबमें मैं वह अपने पूरे परिवार के प्रोत्साहन को मानती हैं जिन्होंने इनके लक्ष्य को पूरा करने में भरपूर साथ दिया।

    ललिताः वहीं शोधकर्ताओं ने भविष्य के शहरों की परिकल्पना कुछ इस तरह की है। ये शहर रात के अंधेरे में खुद ब खुद जगमगाने लगेंगे। पेड़ स्ट्रीट लाइट्स का काम करेंगे और घरों की दीवारों पर बगीचे तैयार किए जा सकेंगे। लंदन के गार्डन ब्रिज प्रोजेक्ट पर काम कर रही एक कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में यह बात कही है। इंजीनियरिंग और डिजाइन परामर्श कंपनी अरुप के विशेषज्ञों के मुताबिक, भविष्य के शहरों में सर्दी के मौसम में फुटपाथ गर्म हो जाएंगे। सड़कों पर जाम लगने की सूरत में ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम (जीपीएस) खुद ब खुद लोगों को नया रास्ता सुझाने लगेगा। कंपनी ने अपनी रिपोर्ट सिटीज अलाइव में भविष्य के शहरों का डिजाइन तैयार किया है।

    अनिलः लंदन के गार्डन ब्रिज प्रोजेक्ट के तहत यह कंपनी टेम्स नदी के आर-पार एक फुटपाथ बनाएगी, जिसपर घास और पेड़ उगाए जाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, इन शहरों में नागरिकों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए हरियाली को ज्यादा महत्व दिया जाएगा। मौजूदा बुनियादी ढांचों का बड़ी सूझबूझ से इस्तेमाल किया जाएगा। अखबार द टाइम्स के मुताबिक, रिपोर्ट में अनुवांशिक रूप से परिवर्तित पेड़ों के इस्तेमाल की बात कही गई है जो रात में स्ट्रीट लाइट की तरह काम कर सकेंगे। पेड़ दिन में सूर्य से ग्रहण की गई ऊर्जा को रात में छोड़ेंगे। स्टारपाथ नाम के जल प्रतिरोधी स्प्रे से सड़कों को रंग दिया जाएगा जो रात में जगमगाएंगी। ब्रिटेन की कंपनी प्रो टेक द्वारा निर्मित यह दिन में पराबैंगनी किरणों को संग्रहित करती हैं और रात में उसे परावर्तित करती हैं। इस सुविधा से सड़कों के कारण स्ट्रीट लाइट लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। भविष्य में इससे ना सिर्फ ऊर्जा की व्यापक बचत होगी बल्कि ग्लोबल वार्मिग को भी सीमित किया जा सकेगा।

    वैसे इस सप्ताह वैसे तो कई स्पोर्ट्स इवेंट हुई, क्रिकेट का टी-20 विश्व कप भी चल रहा है। फुटबाल के मैच भी हुए, लेकिन आज के प्रोग्राम में आज टेनिस पर चर्चा करेंगे।

    ललिताः दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने चिर प्रतिद्वंद्वी स्पेन के राफेल नदाल को 6-3, 6-3 से हराकर चौथी बार सोनी ओपन का ‌खिताब जीत लिया।

    26 वर्षीय जोकोविच की विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नदाल के खिलाफ यह लगातार तीसरी जीत है।

    अनिलः दुनिया के दो शीर्ष खिलाड़ियों के बीच यह रिकॉर्ड 40वीं भिडंत थी। सर्बियाई खिलाड़ी ने पहले सेट में एक बार और दूसरे सेट में दो बार नदाल की सर्विस भंग करते हुए खिताब पर क‌ब्जा किया।

    जोकोविच सर्वाधिक बार यह खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों की सूची में अब अमेरिका के पीट सैंप्रास के आगे निकल गए।

    सबसे ज्‍यादा बार यह खिताब जीतने का रिकॉर्ड अमेरिका के आंद्रे अगासी के नाम है जिन्होंने छह बार यह खिताब जीता है। खिताब जीतने के बाद जोकोविच ने कहा, "मेरे लिए यह टूर्नामेंट शुरुआत से लेकर अंत तक शानदार रहा। टूर्नामेंट के आगे बढ़ने के साथ-साथ मेरे खेल में सुधार आया।"

    दूसरी तरफ नदाल ने कहा, "कोई निराशा नहीं है। यही टेनिस की खूबी है। मैंने अपनी तरफ से अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन जोकोविच का खेल मुझसे बेहतर रहा।"

    ललिताः इस तरह सभी नौ मास्टर्स खिताबों पर इस समय नदाल और जोकोविच का कब्जा है। जोकोविच ने हाल में इंडियन वेल्स में भी खिताब जीता था।

    टेनिस सत्र अब अमेरिका के हार्ड कोर्ट से यूरोप के क्ले कोर्ट की तरफ जा रहा है जहां नदाल की बादशाहत है।इससे पहले महिला वर्ग में अमेरिका सेरेना विलियम्स ने चीन की ली ना को हराकर रिकॉर्ड सातवीं बार खिताब जीता।

    अनिलः टी-टायम प्रोग्राम के साथ लिस्नर्स की भागीदारी लगातार बढ़ रही है, इसी क्रम में बढ़ते हैं लिस्नर्स के कमेंट की ओर।

    उड़ीसा से सुरेश अग्रवाल लिखते हैं कि 1 अप्रैल को साप्ताहिक "टी टाइम" के अन्तर्गत संसार के सबसे ग़रीब प्रधानमंत्री हमारे पड़ौसी राष्ट्र नेपाल के श्री सुशील कोइराला हैं, यह जान कर निराशा हुई, परन्तु उनके सादगीपूर्ण जीवन से काफी प्रेरणा भी मिली। सबसे बेहतरीन विमानतल के रूप में सिंगापुर एयरपोर्ट का नाम सुन कर हैरानी हुई क्यों कि इसने यूरोप और अमरीका को पीछे छोड़ दक्षिण एशिया का नाम रोशन किया है.कार्यक्रम में ट्रैफिक सिग्नल के लिए लाल, हरी और पीली बत्ती के ही इस्तेमाल पर दी गई जानकारी ज्ञानवर्धक लगी।

    ललिताः इसके साथ ही चीन में लाल और पीले रंग के महत्व पर भी अच्छी जानकारी हासिल हुई.ऐसे उपकरण की ईज़ाद कि जिसके ज़रिये मूक व्यक्ति भी अपनी बात औरों के समक्ष पेश कर सकेगा, के बारे में जान कर ख़ुशी हुई.मोटापा घटाने हेतु कैलोरीयुक्त भोजन को एकदम बन्द करना सेहत के लिए कितना हानिकारक हो सकता है, इस पर भी आपने अपने श्रोताओं की आँखें खोल दीं."ऐसा भी आदमी होता है" तथा "साहित्यप्रेमी दूल्हा" शीर्षक चुटकुले भी मन को खूब भाये। यह बात भी चौंकाने वाली लगी कि चिकित्सक और नर्स के रक्तचाप मापने में अन्तर हो सकता है।

    अनिलः अगला लेटर हमें भेजा है, हुगली पश्चिम बंगाल से सुदेष्णा बसु ने। लिखती हैं, मैं आप दोनों को कुछ बोलना चाहती हूं । मैं "टी टाइम" प्रोग्राम की एक नियमित श्रोता हूं और मैंने 18 एवं 25 मार्च,2014 को टी टाइम प्रोग्राम में आपके द्वारा पूछे गए सवालों का सही उत्तर दिया था ;लेकिन आपने मेरा नाम प्रोग्राम में नहीं लिया । आप क्यों मेरे साथ ऐसा भेदभाव कर रहे हैं? मैंने क्या गलती की है? मैं आपकी एक महिला श्रोता हूं; आपसे यही अनुरोध है कि मेरे जैसी एक पुरानी महिला श्रोता के साथ ऐसा व्यवहार न करें। देखिए सुदेष्णा जी, हम आपकी टिप्पणी का स्वागत करते हैं, जहां तक आपके द्वारा दिए गए सवालों के जवाब की बात है तो, मैं यहां बता दूं कि हम हर श्रोता का नाम शामिल करना चाहते हैं, जिसने भी सही जवाब दिया है। मुझे लगता है कि या तो आपने जवाब देने में देरी की होगी या फिर अपना उत्तर किसी गलत पते पर भेजा होगा। मैं यहां सभी श्रोताओं से रिक्वेस्ट करना चाहता हूं कि जवाब समय पर भेजें, क्योंकि हम हर बार नए सवाल पूछते हैं। धन्यवाद।

    ललिताः सऊदी अरब से सादिक आजमी लिखते हैं कि नेपाल के प्रधानमंत्री जी की गुर्बत और सादगी भरा जीवन या फिर सिग्नल में इस्तेमाल की जाने वाली लाइट का इतिहास या फिर सबसे बेहतरीन एयरपोर्ट की ख्याति प्राप्त करने वाले सिंगापुर का छ्यांग ई हवाईअड्डे की बात बहुत रोचक और जानकारी प्रद लगी। नेपाल के प्रधानमंत्री की चर्चा करें तो वे सादगी की मिसाल हैं, एक ओर तमाम राजनेता अपनी आय से कई गुना अधिक संपति रखने के उस्ताद होते जा रहे हैं। धन्यवाद। वहीं लिखते हैं कि डाक्टर हेमंत कुमार और सरेश अग्रवाल जी जैसे वरिष्ठ श्रोताओं से सराहना मिलना मेरे लिये एक बड़ी बात है।

    वहीं दक्षिण दिनाजपुर पश्चिम बंगाल से देवाशीष गोप लिखते हैं कि एक प्रधानमंत्री की सादगी भरी लाइफ के बारे में जानकर आश्चर्य हुआ, वहीं रेड, ग्रीन और येलो कलर के बारे में दी जानकारी भी कम रोचक नहीं थी। हमेशा की तरह जोक्स भी हंसाने वाले थे। धन्यवाद।

    टी-टाइम प्रोग्राम में लेटर भेजने और कमेंट करने के लिए आप सभी का धन्यवाद.

    अब प्रोग्राम में टायम हो चला है, हंसगुल्लो या जोक्स का।

    पहला जोक है...टाइटल- पति-पत्नी का झगड़ा...

    किसी पति-पत्‍‌नी में झगडा हो रहा था।

    पति- अब तुम एक शब्द भी मत बोलना वरना मेरे अंदर का पशु जाग जाएगा।

    पत्‍‌नी-जागने दो तुम्हारे अंदर के पशु को, भला चूहे से भी कोई डरता है.

    दूसरा जोक है.....ओसामा की 5 बीवी हैं और

    शिक्षक-ओसामा की 5 बीवी हैं और 20 बच्चे, और लालू की एक बीवी और 12 बच्चे तो बताओ दोनों में से बेहतर कौन है?

    छात्र (काफी सोचने के बाद)-सर, स्कोर तो ओसामा का ज्यादा है पर स्ट्राइक रेट लालू की बेहतर है।

    अब सवाल-जवाब की बारी है। दोस्तो हम पिछले हफ्ते हमने दो सवाल पूछे थे। पहला सवाल था, दुनिया के संभवतः सबसे गरीब प्रधानमंत्री किस देश के हैं और उनका नाम क्या है।

    जवाब है ..नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कुमार कोइराला, संभवत: दुनिया के सबसे गरीब प्रधानमंत्री हैं।

    दूसरा सवाल था, विश्व की सबसे पुरानी ट्रैफिक लाइट किस देश में स्थित है और इसने कब काम करना शुरू किया।

    इसका सही जवाब है विश्व की सबसे पुरानी ट्रैफिक लाइट ब्रिटेन में है । यह 10 दिसम्बर 1868 को काम करना शुरू किया ।

    इन दोनों सवालों का सही जवाब लिखकर हमें भेजा है, हुगली पश्चिम बंगाल से सुदेष्णा बसु, दक्षिण दिनाजपुर पश्चिम बंगाल से देबाशीष गोप, केसिंगा उड़ीसा से सुरेश अग्रवाल और सउदी अरब से मो. सादिक आजमी।

    आप सभी को बधाई----

    आगे भी हमारे सवाल सुनते रहिए। .....

    अब आज के सवालों का वक्त है।

    पहला सवाल है, टेनिस में हाल में किस खिलाड़ी ने सोनी ओपन का खिताब जीता और उन्होंने किस दिग्गज प्लेयर को हराया।

    दूसरा सवाल है. कौन से देश की कंपनी के विशेषज्ञों ने हाल में यह परिकल्पना की है कि शहर रात के अंधेरे में खुद ब खुद जगमगाने लगेंगे। पेड़ स्ट्रीट लाइट्स का काम करेंगे और घरों की दीवारों पर बगीचे तैयार किए जा सकेंगे।

    अगर आपको इनका जवाब पता है तो जल्दी हमें ई-मेल कीजिए या खत लिखिए।

    हमारा ईमेल है.. hindi@cri.com.cn, हमारी वेबसाइट का पता है...hindi.cri.cn.

    अपने जवाब के साथ, टी-टाइम लिखना न भूलें।

    अनिलः टी-टाइम में आज के लिए इतना ही ...अगले हफ्ते फिर मिलेंगे.....चाय के वक्त......तब तक आप चाय पीते रहिए और सीआरआई के साथ जुड़े रहिए।

    नमस्ते, बाय-बाय, शब्बा खैर, चाइ च्यान.....

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040