ये गुफाएं, जो चीन के प्राचीनतम व सब से शानदार गुफ़ा-समूहनों में से एक हैं, पूर्व से पश्चिम तक पहाड़ी के साथ साथ एक किलोमीटर के विस्तार में हैं। आज भी मौजूद 53 गुफाओं में बुद्ध, बोधिसत्त्व और परियों की 51000 से अधिक पत्थर की प्रतिमाओं के अलावा पक्षियों, जानवरों, मीनारों, पगोड़ों और सजावटी चीज़ों की अनेक मूर्तियां भी हैं। बुद्ध की सब से बड़ी प्रतिमा की ऊंचाई 17 मीटर है और सब से छोटी प्रतिमा की ऊंचाई कुछेक सेन्टीमीटर है। सभी प्रतिमाएं जीती-जागती हैं तथा एक की मुद्रा दूसरे से भिन्न है। ये प्रतिमाएं गुफाओं के बीच आकर्षक ढंग से रखी गई हैं। यद्यपि ये पौराणिक कथाओं के प्रसंगों को बताती हैं, ये रोज-रोज के जीवन की गहरी अनुभूतियों से अनुप्राणित हैं। अतः इन की प्रशंसा न सिर्फ सुन्दर व रंगीन कलाकृतियों के रूप में, बल्कि प्राचीन चीन की मूर्तिकला, वास्तुकला, संगीतकला और वेशभूषा का अध्ययन करने के लिए मूल्यवान सामग्री के रूप में भी की जाती है।
युनकांग की गुफ़ाएं
2014-04-01 11:27:43 cri