हु
लंबेअर के हैलार क्षेत्र में अलग-अलग रेंज के होटल उपलब्ध हैं, और शहर के केंद्र में भी अच्छे रेंज के होटल उपलब्ध हैं। हुलंबेअर आने के बाद आप प्रामाणिक प्रेयरी शैली की भावना लगाने के लिये स्थानीय यर्ट में रहने का चुनाव कर सकते हैं। इसकी कीमत भी विभिन्न मौसम की वजह से अगल-अगल होती हैं।
हुलंबेअर होटल
हुलंबेअर होटल हुलंबेअर शहर के हैलार क्षेत्र के इमीन तट (चंगेज खान चौक के पास) पर है, जहां यातायात बेहद सुविधाजनक है। वर्ष 2009 में इसे इनर मंगोलिया के "सर्वश्रेष्ठ सितारा होटल (चार स्टार)" पुरस्कार से नवाज़ा गया।
हुलुंबेअर के होटलों में ठहरते समय निम्न टिप्स पर ध्यान दीजिए।
टिपः
1. जुलाई व अगस्त का महीना हुलंबेअर की यात्रा करने का पीक सीजन माना जाता है और यहां ठहरने की जगह भी मुश्किल से मिलती है। अगर आप इन दो महीनों का चुनाव करते हैं, तो आने से पहले होटल को बुकिंग जरूर करवा लेना चाहिये। आमतौर पर शहरों में होटल के स्टैंडर्ड रूम (स्नान सुविधाएं है) की कीमत लगभग 200-300 युआन होती है, लेकिन हैलार में थोड़ा अधिक महंगा होगा। साधारण बेड 20-50 युआन प्रति बिस्तर हैं।
2. प्रामाणिक प्रेयरी शैली को महसूस करने के लिये आप यर्ट में रहने का मौका न गवाएं। बताया जाता है कि इसकी स्थिति इतनी अच्छी नहीं है (कोई अलग से बाथरूम नहीं), लेकिन इसकी उचित कीमत होती है।
"यर्ट" मंगोलियाई चरवाहों के आवास के लिए एक शब्द है, इसका अर्थ "घर" जैसा ही है।
यर्ट कुछ छोटे कुछ बड़े होते हैं। बड़े यर्ट में 20 से अधिक लोग ठहर सकते हैं, जबकि छोटे यर्ट में केवल 10 लोग ही ठहर सकते हैं।