Web  hindi.cri.cn
    शह लिन की जातीय सांस्कृतिक विशेषताओं का अनुभव
    2014-03-04 15:05:32 cri
    दक्षिण पश्चिम चीन स्थित युन्नान प्रांत के शह लिन रमणीय पर्यटन स्थल में बसी हुई अल्पसंख्यक जातियों की विशेष परम्पराओं और अद्भुत प्राकृतिक सौदर्य का परिचय कराया गया है । हो सकता है कि आप को भी पसंद आया होगा । अभी हम इसी शह लिन रमणीय पर्यटन स्थल के दौरे पर ले जा रहे हैं । पूर्वी हर्षोल्लासपूर्ण मिलन समारोह कहलाने वाला चीनी अल्पसंख्यक जातियों में से एक ई-जाति का परम्परागत मशाल दिवस उत्सव शह लिन क्षेत्र का एक अहम भव्य जातीय उत्सव माना जाता है । यदि आप हर वर्ष जून से जुलाई के शुरू तक शह लिन पर्यटन क्षेत्र के दौरे पर आएं , तो आप शह लिन पर्यटन क्षेत्र के अनोखे प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठा सकते हैं ।साथ ही ई-जाति के परम्परागत मशाल उत्सव का उत्साहवर्धक माहौल भी महसूस कर सकते हैं।

    शह लिन क्षेत्र की भूमि पर चीनी अल्पसंख्यक जातियों में से एक ई-जाति पीढियों से मेहनत, परिश्रम करने , पूजा-पाठ करने , गीत गाने और नृत्य नाट्य करने की आदी है । धीरे-धीरे उस के जातीय मशाल उत्सव ने विश्वविख्यात पूर्वी हर्षोल्लासपूर्ण मिलन समारोह का रूप धारण कर लिया है । अतः अत्यधिक लोग इस प्रसिद्ध मशाल उत्सव की वजह से ई-जाति से परिचित हुए हैं । ई-जाति प्राचीन काल से ही अग्नि की पूजा करती आयी है । शह लिन रमणीक पर्यटन स्थल के य्वे हू ई जातीय सांसारिक गांव में रहने वाली एक बूढ़ी मां ने हमें बताया कि हर वर्ष मशाल उत्सव के उपलक्ष्य में जब दिन ढलने लगता है , तो गांव वासी भभकती मशाल लिये धान के खेतों के बीच चक्कर लगाते हैं।

    हम मशाल उत्सव की खुशी में मशाल उठा कर अपने खेतों का चक्कर लगाते हैं , ताकि कीडों मकोड़ों को भगाकर शानदार फसलें काटी जा सकें ।

    ई जाति की इस बूढ़ी मां के अनुसार कीडे-मकोड़ों को मिटाने और शरद की शानदार फसलों को सुनिश्चित करने के लिये स्थानीय लोग हाथ में मशाल लिये अपने खेतों का चक्कर लगाते हैं , फिर बुजुर्ग अपने घर के गेट के पास रखी बची हुई मशाल से मशाल दाल पकाकर घर वालों को खिलाते हैं , ताकि सारा परिवार साल भर सही सलामत व निश्श्चिंत रह सके। ई जाति के युवक आंग क्वे ने हमें बताया कि शह लिन क्षेत्र में बसे ई जाति के लोग मशाल उत्सव को सब से महत्वपूर्ण त्योहार मानते हैं । उत्सव की रात परिवार के सभी सदस्य जागकर धूमधाम से खुशियां मनाते हैं ।

    मशाल दिवस के दिन हरेक परिवार मशाल लिये राक्षसों को भगाने के लिये बाहर निकलता है । चीनी पंचांग के अनुसार 24 जून की रात को चाहे बड़ें हो या छोटे , पुरूष हों या महिलाएं , सभी जागकर खुशियां मनाते हैं । दिन में घुड़-दौड़ , कुश्ती जैसी सिलसिलेवार गतिविधियों का आयोजन किया जाता है ।

    मशाल दिवस के दिन स्थानीय लोग चारों तरफ से शह लिन रमणीक पर्यटन स्थल में एकत्र होते हैं । दोपहर को जब शंख बजाया जाता है , तो शानदार पोषाकों में सुसज्जित ई जाति के युवक व युवतियां बड़े तीन तारों वाले तंतुवाद्य लिये नाचते-गाते हुए मैदान में प्रवेश करते हैं। ऐसे मौकों पर प्रौढ़ लोग मैदान के बाहर खड़े होकर स्व निर्मित छोटे तीन तारों वाले वाद्य , बांसुरी जैसे वाद्य बजाते हुए धीमी गति से बूढा डांस करने लगते हैं। क्षणभर में पूरे मैदान में त्योहार का उल्लासपूर्ण वातावरण छा जाता है ।

    दिन ढलने पर ई जाति के युवक फिर मशाल लिये सड़कों पर नाचते-गाते हैं । मशाल उत्सव में भाग लेने आये मेहमान भी हाथ मिला कर उन के साथ गाते हुए नाचते हैं । ऐसे हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण से कोई भी प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकता । शुरु में मशाल दिवस सिर्फ ई जाति का परम्परागत त्यौहार मात्र था । उत्सव के दौरान इसे गांव वासी केवल अपने ही गांव में मनाते थे । पर बाद में शह लिन पर्यटन स्थल के विकास के साथ-साथ मशाल उत्सव शह लिन पर्यटन स्थल का प्रतीक बन गया । इसलिये अधिकाधिक देशी विदेशी पर्यटक मशाल उत्सव मनाने के लिये विशेष तौर पर शह लिन पर्यटन स्थल आने लगे हैं ।

    इधर के सालों में मशाल उत्सव के उपलक्ष्य में शह लिन पर्यटन क्षेत्र के जितने भी अधिक स्थल हैं , वहां पर बड़ी तादाद में पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है । दिन में कुश्ती व घुड़दौड़ व गाय दौड़ जैसी गतिविधियां होती हैं । मौके पर आसपास के मशहूर बलवानों के अच्छे प्रदर्शन बेशुमार दर्शकों को अपनी ओर खींच लेते हैं । विभिन्न जातियों के हजारों लोग बड़े तीन तारों वाले वाद्यों की लय के साथ-साथ नाचते गाते हैं या हंसीं मजाक करते हैं। शह लिन रमणीक पर्यटन क्षेत्र के प्रबंधन ब्यूरो की प्रधान सुश्री चांग युन लेइ ने कहा कि जातीय संस्कृति व पर्यटन कार्य को जोड़ने से शह लिन पर्यटन क्षेत्र में नया निखार आ गया है ।

    पिछले अनेक सालों में शह लिन पर्यटन की आय केवल प्राकृतिक सौंदर्य पर निर्भर थी। ऐसा कहा जा सकता है कि शह लिन क्षेत्र का पर्यटन बाजार काफी सरल है । अब हम पर्यटन कार्य से कुछ संबंधित व्यवसायों के विकास को बढाने में संलग्न हैं । उदाहरण के लिये और अधिक देशी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिये जातीय संस्कृति को पर्यटन से जोड़ा गया है ।

    सुश्री ली युन लेई ने परिचय देते हुए कहा कि शह लिन क्षेत्र का पर्यटन कार्य विकसित होकर अब स्थानीय औद्योगिक धंधे का रूप ले रहा है । इस के साथ ही शह लिन पर्यटन क्षेत्र ने फिर एक नया लक्ष्य सामने रखा है कि इस रमणीय पर्यटन स्थल को विश्व के अव्वल दर्जे का अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल का रूप दिया जाये । उन्हों ने कहा

    हाल ही में हम ने यह योजना बनायी है कि जातीय संस्कृति को पर्यटन कार्य के साथ जोड़ने के लिये विशेषताओं वाले शहर , गांव और केंद्र का नमूना बनाया जाये । उन्हों ने आगे कहा कि शहर के नमूने का मतलब है कि एक सानी प्राचीन शहर का निर्माण किया जायेगा। योजना के अनुसार शह लिन पर्यटन ब्यूरो के दफ्तर भवन , होटल व थियेटर सानी प्राचीन शहर से बाहर स्थानांतरित किये जाएंगे , ताकि पर्यटन क्षेत्र सेवा क्षेत्र से अलग किया जा सके । इस के अलावा सानी प्राचीन शहर में खाने-पीने , रहने , मनोरंजन और शॉपिंग की सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी । पर्यटक सानी शहर में ई जाति के विविधतापूर्ण स्थानीय पकवान चखने के साथ-साथ जातीय विशेषताओं वाली प्रोसेसिंग वर्कशॉप में अपनी आंखों से कसीदा जैसी लोक कला कृतियों की पूरी प्रोसेसिंग देख सकते हैं । यही नहीं , शह लिन पर्यटन क्षेत्र विश्व के होटलों की समुन्नत डिजाइन , पूंजी निवेश व प्रबंधन के आधार पर एक पंचतारा होटल निर्मित करने को भी तैयार है , ताकि पर्यटक शह लिन पर्यटन स्थल का अद्भुत प्राकृतिक दृश्य देखने के साथ-साथ अच्छी तरह विश्राम भी कर सकें ।

    एक गांव के नमूने के रुप में इसी शह लिन पर्यटन क्षेत्र में प्रथम ई जातीय गांव का निर्माण किया जाएगा । पर्यटक अपनी इच्छा से इस गांव में ई जाति के परिवार के साथ रह सकते हैं और नजदीक से ई जाति की संस्कृति को महसूस कर सकते हैं । इस तरह पर्यटन कार्य से स्थानीय आर्थिक विकास को बढावा मिल सकेगा और स्थानीय ई जाति वासियों को आर्थिक लाभ भी प्राप्त होगा ।

    एक केंद्र का मतलब है कि एक मनोरंजन केंद्र । पर्यटक शह लिन पर्यटन स्थल में मनमोहक प्राकृतिक दृश्यों का लुत्फ लेने के बाद इस मनोरंजन केंद्र में जाकर स्थानीय ई जातीय युवाओं के साथ जी भरकर नाच गान कर सकते हैं या स्थानीय परम्पराओं को महसूस कर सकते हैं ।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040