योई क्वैन
2014-02-14 16:10:14 cri
दक्षिण पश्चिम चीन के चीन-वियतनाम सीमा पर स्थित फिंगश्यांग चीन-वियतनाम संबंधों का ऐतिहासिक महत्व है। फिंगश्यांग के दक्षिण पश्चिम करीब 18 किमी. दूर योई क्वैन(मैत्री दर्रा) यह साबित कर सकता है। योई क्वैन का निर्माण मिंग राजवंश के अंत में शुरू हुआ, जिसका नाम था चननान क्वैन।
छिंग राजवंश में बुजुर्ग जनरल फडं जछ्यैई ने वहां फ्रांसीसी सेना से लड़ाई लड़ी और विजय पायी। नये चीन की स्थापना के बाद चीन व वियतनाम के बीच संबंधों का अच्छा विकास हुआ, इसलिए चननान क्वैन का नाम मूनान क्वैन और योई क्वैन में बदला गया। 70 के दशक के अंत में वियतनाम व चीन के बीच युद्ध हुआ और इसका नाम चननान क्वैन कर दिया गया। 80 के दशक के बाद चीन व वियतनाम के बीच राजनयिक संबंध बहाल हुए और चननान क्वैन का नाम फिर एक बार योई क्वैन हो गया।