यैनआन
2014-02-14 16:03:40 cri
यदि आप के पास चीन की क्रांति के बारे में कुछ जानकारी हो, तो आप ने जरूर यैनआन का नाम सुना था।
चीनी जनता के दिल में यैनआन एक पवित्र स्थल है। हालांकि यह जगह देश-विदेश में मशहूर है और लोगों की जुबान पर है, फिर भी आज तक यैनआन की आबादी केवल 2 लाख है। इसलिए इसे एक छोटा कस्बा कहा जाता है।
1935 के बाद एक मिर्च खाने वाले हूनानी ने यहां से आग की लपटें प्रज्वलित कर पूरे चीन को रोशनी दी। यैनआन का बाओथा पर्वत तत्कालीन युवाओं के दिलों में पवित्र स्थल बना।