शीछांग नगरी
2014-02-14 15:44:16 cri
दक्षिण पश्चिम सछ्वान प्रांत के ई जाति स्वायत प्रिफेक्चर के मध्यम में और आननिंग नदी के किनारे में स्थित शीछांग नगरी चीन का सबसे बड़ा उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र है। वह चीनी उपग्रहों और अन्य देशों के उपग्रहों के कई बार हुए प्रक्षेपण के चलते विश्वविख्यात है।
शीछांग नगरी चीन की उच्च विज्ञान व तकनीक यात्रा का प्रथम पड़ाव है। वहां लोग न केवल बड़े रॉकेट के प्रक्षेपण स्तंभ देख पाते हैं, बल्कि उपग्रह प्रक्षेपण के बारे में सारी जानकारी भी हासिल करते हैं। शीछांग के दक्षिण में करीब 5 किमी. दूर लूशान पर्वत पर क्वांगफू नामक एक मठ स्थित है।