प्राचीन नगर फिंगयाओ शानशी प्रांत के मध्य में स्थित है, जिसकी स्थापना पश्चिम चो के श्वानवांग राजकाल (ईसापूर्व 827---ईसापूर्व 782) में हुई थी। वर्तमान में इस शहर में मिंग व छिंग राजवंश के जिला नगर की पुरानी चीजें बरकरार हैं।
फिंगयाओ प्राचीन चीन के वाणिज्य क्षेत्र में प्रसिद्ध"जिनशांग"यानी शानशी व्यापारियों के उत्पत्ति स्थलों में से एक है। अपने स्वर्णिम दौर में फिंगयाओ में कुल 22 बैंक थे, जो उस जमाने में चीन के बैंकिंग व्यवसाय का केंद्र था और चीन के आधुनिक आर्थिक विकास पर इसका व्यापक प्रभाव पड़ा था।
फिंगयाओ में बैंकों के अलावा चीनी मेडिकल स्टोर, ग्रॉसरी स्टोर, सिल्क शॉप आदि थी। कई सौ सालों के बाद प्राचीन फिंगयाओ की समृद्धि अब नजर नहीं आती, फिर भी पुरानी इमारतें फिंगयाओ में खड़ी हुई है। चीन के शानशी प्रांत की राजधानी थाइयुआन शहर से करीब 90 किमी. की दूरी पर स्थित पुरानी नगरी फिंगयाओ का दूसरा नाम है छोटा पेइचिंग।