जी-20 कृषि मंत्री अधिवेशन का आयोजन शीआन में
2016-05-30 10:45:05 cri
जी-20 कृषि मंत्री अधिवेशन का आयोजन आगामी 30 मई से 4 जून तक उत्तर-पश्चिम चीन के शीआन शहर में होगा।
जी-20 कृषि मंत्री अधिवेशन जी-20 शिखर सम्मेलन के तहत चार व्यावसायिक बैठकों में से एक है , जो वर्ष 2011 में फ्रांस और वर्ष 2015 में तुर्की के बाद तीसरा जी-20 कृषि मंत्री अधिवेशन होगा ।
जी-20 सदस्य देशों, सात अतिथि देशों, छह अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों समेत कुल 180 प्रतिनिधि इसमें हिस्सा लेंगे। अधिवेशन का प्रमुख विषय कृषि विकास और कृषि मंत्री अधिवेशन की प्रगतियों पर चर्चा करना है।
30 मई से 4 जून तक जी-20 उप कृषि मंत्री, जी-20 कृषि उद्यमी फोरम और कृषि प्रमुख वैज्ञानिक बैठक का आयोजन भी किया जाएगा ।
( हूमिन )