आर्थिक सहयोग विकास संगठन के प्रमुख और जी20 की कार्य समन्वयक गाब्रिएला रामोस ने हाल ही में पेरिस में शिनह्वा न्यूज़ एजेंसी के संवाददाता को दिए विशेष इन्टरव्यू में कहा कि वे इस पर ध्यान देती हैं कि चीन इस वर्ष के जी20 के वर्तमान अध्यक्ष देश के रूप में विश्व आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिये उपाय ढूंढ़ने की कोशिश कर रहा है।
रामोस के ख्याल से चीन ने जी20 के लिये तीन नयी सूचनाएं दीं। पहली सूचना है सृजन पर बल देना। उन्होंने कहा कि हालांकि अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट शुरू होने से अब तक आठ साल बीत चुके हैं। लेकिन विश्व बाजार की मांग व पूंजी-निवेश लगातार कमज़ोर होने के कारण आर्थिक वृद्धि मंदी में है। इस पृष्ठभूमि में चीन ने सृजन के आधार पर आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने का सलाह दिया।
दूसरी सूचना है हरित विकास। रामोस ने कहा कि चीन ने जलवायु परिवर्तन के पेरिस समझौते पर हस्ताक्षर करने का बड़ा समर्थन दिया। हाल ही में चीन ने जी20 के इतिहास में जलवायु परिवर्तन मामले से जुड़ा प्रथम अध्यक्षीय बयान जारी किया। जो पेरिस समझौते के कारगर रुप से लागू करने के लिये बढ़ावा देगा।
तीसरी सूचना है व्यवहारिक विचार-विमर्श करना। रामोस के विचार में जी20 के वर्तमान अध्यक्ष देश के रुप में चीन ने व्यापार व पूंजी-निवेश की एक साथ चर्चा करने का प्रबंध किया। ऐसे प्रबंध का व्यवहारिक महत्व होता है।
चंद्रिमा