जी-20 सम्मेलन की उलटी गिनती शुरू, 100 दिन बाकी
2016-05-27 18:50:42 cri
27 मई को जी20 के 11वें शिखर सम्मेलन में महज सौ दिन शेष हैं। इस बार के शिखर सम्मेलन का आयोजन स्थल चीन का हांगचो शहर है। यह भी पहली बार है कि जी20 का शिखर सम्मेलन चीन में आयोजित होगा। हांगचो में शिखर सम्मेलन के लिये अंतिम सौ दिनों की कोशिश नामक एक सभा आयोजित की गयी। हाल ही में शिखर सम्मेलन के विभिन्न तैयारी कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है।
इस सभा में विभिन्न जगतों से आए पांच हजार प्रतिनिधियों ने शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के लिये गंभीरता से काम करने की बात कही।
वर्ष 2016 के जी20 शिखर सम्मेलन 4 से 5 सितंबर तक हांगचो में आयोजित होगा। जानकारी के अनुसार इस शिखर सम्मेलन का आयोजन अच्छी तरह करने के लिये पिछले वर्ष से हांगचो में पर्यावरण में सुधार, यातायात की बुनियादी सुविधाएं, होटलों का निर्माण समेत 651 कार्यक्रम निश्चित किये गये। अब ये कार्यक्रम योजनानुसार किये जा रहे हैं।
चंद्रिमा