27 मई को जी-20 हांगचो शिखर सम्मेलन की उलटी गिनती शुरू होने का 100वां दिन है। हांगचो स्थित सैनिकों, स्वयं सेवकों, चिकित्सकों सहित करीब 5000 लोग शपथ लेने के समारोह में भाग लिया। उन्होंने शिखर सम्मेलन के सेवा व गारंटी कार्य को अच्छी तरह करने के संकल्प व विश्वास प्रकट किया।
ध्यान रहे, जी-20 हांगचो शिखर सम्मेलन 4 व 5 सितंबर को चीन के हांगचो शहर में आयोजित होगा। योजनानुसार सभी पर्यावरण का सुधार, यातायात व बुनियादी संरचनाओं व स्टेडियमों की मरम्मत व सुधार कार्य सब जून के अंत से पहले पूरा होगा।
स्वयं सेवकों के अलावा हांगचो वासी भी जी-20 शिखर सम्मेलन की सेवा व गारंटी कार्य में सक्रिय रहे हैं। चच्यांग प्रांत की स्थायी कमेटी के सदस्य, हांगचो म्युनिसिपल के मेयर च्याओ ईते ने कहा कि आज के समारोह ने शिखर सम्मेलन को सुनिश्चित करने के लिए सीटी बजायी है। हम अवश्य ही सबसे उच्च मापदंड, सबसे तेज गति, सबसे यथार्थ शैली और सबसे अच्छे प्रभाव के अनुसार अच्छी तरह मिशन को पूरा कर सकेंगे।
(श्याओयांग)