जी-20 का शिखर सम्मेलन आगामी 4 से 5 सितंबर तक पूर्वी चीन के चच्यांग प्रांत की राजधानी हांगचो में आयोजित होगा। इस वर्ष चीन जी-20 का अध्यक्ष देश है। 27 मई को हांगचो जी-20 शिखर सम्मेलन के आयोजन की उल्टी गिनती का 100वां दिवस है। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 26 मई को आयोजित एक देसी-विदेशी मीडिया सम्मेलन में जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारी स्थिति और चीन के रुख का परिचय दिया और कहा कि शिखर सम्मेलन की तैयारियां अंतिम दौर में प्रवेश हो चुकी हैं, चीन इसके लिए तैयारी कर चुका है।
वांग यी के अनुसार चीन ने सृजन और जीवन शक्ति भरे समावेशी भूमंडलीय अर्थतंत्र का निर्माण मौजूदा शिखर सम्मेलन की प्रमुख थीम बनाई है। सम्मेलन में सृजनात्मक वृद्धि के तरीके, अधिक उच्च कारगर भूमंडलीय आर्थिक बैंकिंग प्रचालन, शक्तिशाली अंतरराष्ट्रीय व्यापार और पूंजी निवेश, समावेशी और संपर्क का विकास चार विषय शामिल होंगे।
वांग यी ने कहा कि जी 20 के अध्यक्ष देश के रूप में चीन विश्व आर्थिक पुनरुत्थान के लिए और अधिक सक्रिय भूमिका निभाने को तैयार है। उन्होंने आशा जतायी कि हांगचो शिखर सम्मेलन के आयोजन से विश्व अर्थतंत्र के सामने मौजूद मूल चुनौतियों और उल्लेखनीय समस्याओं पर केंद्रित होगा। चीन विभिन्न पक्षों के साथ मिलकर इन मुद्दों के निपटारे के लिए समान प्रस्ताव खोजने और अपनी बुद्धि का योगदान करने को तैयार है।
(श्याओ थांग)