समानता व भागीदारी, सृजम व विकास थीम वाला 2016 जी-20 ग्रुप का महिला सम्मेलन यानी डब्ल्यू 20 सम्मेलन 26 मई को शीआन में संपन्न हुआ। सम्मेलन में उपस्थित प्रतिनिधियों ने लैंगिक समानता और महिलाओं के रोजगार आदि मुद्दों पर विचार विमर्श किया और डब्ल्यू 20 विज्ञप्ति जारी की।
विज्ञप्ति में दोहराया गया कि लैंगिक सम्मेलन एवं लैंगिक समानता मजबूत, अनवरत व संतुलित विकास का अनावश्यक तत्व है। विज्ञप्ति में वैश्विक आर्थिक प्रबंध में महिलाओं की भागीदारी, महिलाओं को रोजगार देने और सामाजिक गारंटी, डिजिटल अर्थतंत्र में महिलाओं की भागीदारी और महिला नेट की स्थापना आदि सुझाव पेश किये।
यह विज्ञप्ति सितंबर माह में चीन के हांगचो में आयोजित होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में पेश की जाएगी, ताकि जी-20 महिलाओं के आर्थिक विकास में भाग लेने और विकास की उपलब्धियों का उपभोग करने को और महत्व दे सके।
(श्याओयांग)