|
चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनपींग ने 28 मार्च को प्राग में चेक के राष्ट्रपति मिलोस ज़ेमन के बीच वार्ता की ।
दोनों पक्षों ने चीन और चेक के बीच संबंधों और चीन-यूरोप संबंधों सहित अहम सवालों पर विचारों का आदान प्रदान किया । शी चिनपींग ने बल देकर कहा कि चीन और चेक के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना से अब तक के साठ से अधिक सालों में हालांकि अंतर्राष्ट्रीय मामलों में भारी परिवर्तन हुआ है , दोनों के बीच मित्रता और सहयोग का रूझान हमेशा बनाये रखा गया है । वर्ष 2015 में दोनों देशों ने रेशम मार्ग आर्थिक क्षेत्र यानी एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण संबंधी स्मृतिपत्र पर हस्ताक्षर किये । आशा है कि दोनों देश नयी शुरूआत के आधार पर चीन-चेक संबंधों के विकास में नयी शक्ति डालेंगे ।
राष्ट्रपति ज़ेमन ने कहा कि वे और उन के देश चीन के साथ संबंधों को अति महत्व देते हैं । चेक चीन के साथ संबंधों के विकास तथा दोनों देशों के बीच वास्तविक सहयोग को प्राथमिकता देता रहा है । विश्वास है कि राष्ट्राध्यक्ष शी चिनपींग की यात्रा से चेक और चीन के बीच राजनीतिक विश्वास को बढ़ावा दिया जाएगा और दोनों के बीच सहयोग को भी नया मौका मिल पाएगा ।
( हूमिन )
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved. 16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |