Web  hindi.cri.cn
    चीन में आकर्षण का केंद्र बना ली क्वांगयाओ का पुश्तैनी मकान
    2015-03-27 15:22:30 cri

     

    ज़ी न्यूज़ वेबसाइट के मुताबिक चीन में सिंगापुर के दिवंगत नेता ली क्वांगयाओ के पुश्तैनी मकान पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में एकत्र हो रहे हैं।

    ली का पुश्तैनी घर गुआंगझोउ शहर से 500 किलोमीटर दूर है। पर्वतीय इलाके में स्थित यह मकान बड़ी संख्या में लोगों को आकषिर्त कर रहा है। आधुनिक सिंगापुर के जनक और प्रथम प्रधानमंत्री ली ने यहां अपने बचपन का अहम हिस्सा बिताया था।

    ईंट और लकड़ियों का बना यह मकान 1884 में उनके परदादा ने बनवाया था। यह दाबू काउंटी में स्थित है। यह पारंपरिक चीनी शैली में बना है। बीते सोमवार को 91 साल के ली का निधन सिंगापुर जनरल हॉस्पिटल में हुआ। अस्पताल में उनका न्यूमोनिया का उपचार चल रहा था। ली का ताल्लुक चीन के हान समुदाय के हक्का उप समूह से है। उनका परिवार 19वीं सदी के मध्य में सिंगापुर चला गया था।

    स्थानीय सरकार ने साल 2007 में उनके मकान के नवीनीकरण का काम आरंभ किया। इस आवास को साल 2015 में सांस्कृतिक स्थल घोषित किया गया। दाबू काउंटी के प्रशासन ने इस आवास और आसपास के इलाकों को विकसित करने के लिए 64 लाख डॉलर का निवेश किया है।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040