Web  hindi.cri.cn
    चीन का क्वांगतुंग प्रांत का परिचय
    2015-02-02 11:11:33 cri

    सुन यातसेन का समृति भवन

    सुन यातसेन का समृति भवन क्वांगचो शहर की जनता एवं प्रवासी चीनियों

    द्वारा जुटाई गयी धनराशि से महान क्रांतिकारी अग्रदूत डाक्टर सुन यातसेन की याद में निर्मित किया गया था। इस की डिज़ाइन चीन के मशहूर वास्तुकार ल्वू यानजी ने की थी। वर्ष 1929 में इस का निर्माण शुरू हुआ और वर्ष 1931 में सभी काम पूरा हो गया।

    सुन यातसेन समृति भवन एक आलीशान अष्टकोणी महलनुमा इमारत है, इस का फर्शी क्षेत्रफल 3700 वर्ग मीटर है और ऊंचाई 49 मीटर। इस की गाढ़ी राष्ट्रीय विशेषता है, जो देखने में भव्य और गंभीर लगता है। वह चीनी परम्परागत वास्तु कला का बड़े बड़े स्मारक निर्माण में प्रयोग करने में एक सफल प्रयास है। डाक्टर सुन यातसेन के समृति भवन के सामने सुन यातसेन की कांस्य प्रतिमा खड़ी है।


    1 2 3
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040