चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 22 नवंबर को नाडी में फिजी के प्रधानमंत्री जोसाइअ वोरेक बैनीमरामा से वार्ता की। शी चिनफिंग ने कहा कि चीन फिजी के साथ आदान-प्रदान व सहयोग मजबूत करते हुए दोनों देशों के संबंधों को आगे बढ़ाने को तैयार है।
शी चिनफिंग ने कहा कि चीन फिजी को प्रशांत क्षेत्र में चीन का अहम साझेदार मानता है और विकास का रास्ता चुनने में फिजी की जनता का सम्मान करता है। चीन के प्रति संबंधों के विकास को अपनी नीतियों में प्राथमिकता देने पर चीन फिजी की प्रशंसा करता है। हम फिजी के साथ उच्चस्तरीय व विभिन्न स्तरीय आदान-प्रदान बनाए रखते हुए सहयोग बढ़ाने को तैयार है।
शी चिनफिंग ने यह भी कहा कि फिजी का सुविधाजनक परिवहन है और कृषि, वन, मत्स्य पालन और खनिज के समृद्ध संसाधन हैं। पूंजी, प्रौद्योगिकी, बाजार में चीन की श्रेष्ठता है। दोनों पक्षों को अपनी श्रेष्ठता का लाभ उठाकर सहयोग का स्तर बढ़ाना चाहिए। चीन चीनी पर्यटन बाजार के विकास में फिजी का समर्थन करता है और फिजी में पूंजी-निवेश करने में चीनी कारोबारों को प्रोत्साहन देता है।
बैनीमरामा ने कहा कि फिजी के लोगों की चीनी लोगों के प्रति मैत्रीपूर्ण भावना है। फिजी समर्थन व सहायता देने पर चीन का आभारी है। फिजी-चीन संबंधों का मजबूत आधार है और दोनों देशों के बीच व्यापक सहयोग है। फिजी दोनों देशों की परंपरागत मैत्री को बहुत मूल्यवान समझता है। चीन का अच्छा साझेदार होना हमेशा फिजी के चीन के प्रति संबंधों का प्रारंभिक बिंदु होगा। फिजी को आशा है कि चीन के साथ राजनीतिक आदान-प्रदान बढ़ाते हुए आर्थिक व व्यापारिक सहयोग मजबूत किया जाएगा और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का विस्तार किया जाएगा। फिजी प्रशांत द्विप देशों के मामलों में सक्रिय भाग लेने में चीन का स्वागत करता है।
वार्ता के बाद दोनों नेताओं ने दोनों देशों के सरकारी आर्थिक व तकनीकी सहयोग समझौते और आपसी वीजा-मुक्त संबंधी दस्तावेज के हस्ताक्षर समारोह में भाग लिया।
(मीनू)