फिजी के राष्ट्रपति से मिले शी चिनफिंग
2014-11-21 19:32:10 cri
चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 21 नवम्बर को फिजी के राष्ट्रपति एपेली नाईलटिकाओ से मुलाकात की।
मुलाकात में शी चिनफिंग ने जोर दिया कि चीन फिजी को प्रशांत द्वीप देशों में सच्चा मित्र व अहम साझेदारी मानता है। अगले साल चीन-फिजी राजनयिक संबंधों की स्थापना की 40वीं जयंती है। चीन फिजी के साथ विभिन्न स्तरीय आवाजाही को प्रगाढ़ करने और यथार्थ सहयोग करने को तैयार है।
मुलाकात में नाईलटिकाओ ने कहा कि फिजी चीन द्वारा दिए गए समर्थन व मदद की सराहना करता है। फिजी देश की स्थिरता व विकास में लग्न रहता है और चीन के साथ सहयोग को मजबूत करना चाहता है।
उसी रात को फिजी के प्रधानमंत्री चोसेइआ उरेग बाइनिमारामा ने शी चिनफिंग के स्वागत में समारोह का आयोजन किया।
(श्याओयांग)