चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 21 नवंबर को नाडी पहुंचकर फिजी की राजकीय यात्रा शुरू की। वे चीन के साथ राजनयिक संबंध स्थापित करने वाले प्रशांत द्वीप देशों के नेताओं के साथ मुलाकात भी करेंगे।
फिजी के प्रधानमंत्री रोसेआ ओरेग बेनिमरामा ने हवाई अड्डे पर शी चिनफिंग और उनकी पत्नि फंग ली य्वान का स्वागत किया।
शी चिनफिंग ने कहा कि फिजी चीन के साथ राजनयिक संबंध स्थापित करने वाला प्रशांत द्वीप देश है। पिछले 39 सालों में दोनों देशों के बीच राजनीतिक विश्वास मजबूत हो रहा है और व्यवहारिक सहयोग की व्यापक उपलब्धियां हासिल हुई हैं। मैं फिजी के नेताओं के साथ द्विपक्षीय संबंधों के विकास के लिए योजना बनाने की अपेक्षा में हूं। नाडी में मैं आठ प्रशांत द्वीप देशों के नेताओं के साथ भी मुलाकात करूंगा। विश्वास है कि इस यात्रा से चीन और फिजी समेत प्रशांत द्वीप देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध अवश्य ही एक नए स्तर पर पहुंचेंगे।
(ललिता)